Technology

Machine Learning क्या है? Machine Learning Examples in Real Life in Hindi

Machine Learning Examples in Real Life. यह एक ऐसा विषय है जिसमे Machine Learning का उपयोग हमारी daily life में कहाँ कहाँ होता है और कैसे होता है यह जानेंगे। आजकल Machine Learning के उपयोग से हमारे जीवन के कई क्षेत्र जैसे की helathcare, finance, transportation, और communication में काफी बदलाव किये जा रहे है।

इस आर्टिकल में हम Machine Learning के बारे में जानेंगें। Machine Learning एक ऐसी technology है जो कंप्यूटर को अपने आप से सीखने और सुधारने की शक्ति प्रदान करती है। ये आपके द्वारा दिए गए डेटा से सीखता रहता और अपने result को improve करता रहता हैं।

Machine Learning Examples in Real Life यानि Machine Learning के ऐसे कौन से उदाहरण है जो हमारी real life के साथ जुड़े हुए है? चलो पहेले देखते है की Machine Learning क्या है?

Machine Learning का अर्थ क्या होता है?

“Machine Learning” शब्द Machine और learning शब्दों के मेल से बना है। Machine का मतलब है एक कंप्यूटर या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जिसे हम इस्तेमाल करते हैं, और Learning का मतलब है सीखना। Machine Learning का अर्थ होता है कि एक मशीन को सिखाया जाता है कि कैसे किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करना है, और इसके लिए उसके algorithm के जरिए बार-बार सिखाया जाता है और वह algorithm खुद सीखता रहता है। यह होता है Machine Learning.

Machine Learning कैसे काम करता है? example

एक बार एक startup कंपनी ने Machine Learning का प्रयोग करके एक intelligent chatbot बनाया, chatbot मतलब ऐसा computer program जो इन्सान के जैसे ही आपके प्रश्नों के उत्तर दे। इस chatbot का इस्तेमाल customer care के लिए किया जाता था। Chatbot बहुत ही अच्छे से काम कर रहा था ओर ग्राहकों की समस्याओं का समाधान करने में सहायता कर रहा था। इससे, कंपनी के customer satisfaction का स्तर बहुत तेज बढ़ाना शुरू किया।

एक दिन, एक customer ने बहुत बड़ा order place करने से मना कर दिया क्योंकि उसे payment के लिए अपने account से बहुत सारे steps follow करने पड़ते थे। कंपनी ने फिर अपने chatbot को train किया कि वो ग्राहक के ऑर्डर के साथ-साथ payment process को भी आसान बना सके। इससे chatbot, payment process के तरीके बताकर customer को आसानी से गाइड करने लगें। इससे, कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक सहज और उपयोगी अनुभव प्रदान किया और अपनी बिक्री को भी बढ़ाया। इससे पता चलता है कि Machine Learning का प्रयोग करके अपने ग्राहकों के अनुभव को बेहतर कर सकते हैं और अपने बिजनेस को भी ऊँचाइओ तक पहुचा सकते हो।

Machine Learning Examples in Real Life in Hindi

Machine learning examples in real life

Machine Learning में अलग-अलग उद्योगों को बदलने और हमारे जीवन को बेहतर बनाने की अपार क्षमता है। जैसे-जैसे machine को मिलने वाले data बढ़ता जाता है वैसे-वैसे मशीन के सीखने की संभावना बढ़ती रहती है, और आप भविष्य में इस technology के अधिक नये उपयोगों को देखने की उम्मीद कर सकते हैं। नीचे Machine Learning के real life example दिए है।



1) Perfect prediction (सही अनुमान लगाना)

Machine Learning का मॉडल बहुत सारे डाटा का विश्लेषण (analyze) कर सकता है और सही अनुमान (guess) लगाकर data का वर्गीकरण (classification) कर सकते हैं।

उदहारण : पिछले सालों मे जितनी बिक्री (sales) हुई उसके आंकड़ों का विश्लेषण किया जाता है और भविष्य की बिक्री के लिए सही से अनुमान (prediction) किया जाता है। इससे यह फायदा होता है की आप inventory और संसाधन (resources) को बेहतर तरीके से manage कर सकते हैं।

2) Automation

मशीन लर्निंग कुछ बार बार होने वाले काम और बोरिंग काम को automat कर सकता है, जिससे आप अपने समय को मुश्किल काम और क्रिएटिव काम पर फोकस कर सकते है।

उदहारण : कई customer care center में आपने देखा होगा की एक ही तरह के प्रश्नो को कई customer के द्वारा बार बार पूछा जाता है ऐसे दोहराए जाने वाले कार्यों को chatbot या अन्य Artificial Intelligence संचालित उपकरणों का उपयोग करके automate किया जा सकता है।

यहभी पढ़े

Artificial Intelligence वास्तविक जीवन को बदल रहा है। कैसे यह हमारी daily life का हिस्सा हो रहा है?

3) Suggestion system or Recommender system

Machine Learning suggestion system एक intelligent programing algorithm है। जो user को recommend या सुझाव देने के लिए data का analysis करता है और suggetion देता है। इस प्रकार की प्रणाली का उपयोग आमतौर पर विभिन्न प्रकार के क्षेत्रो में किया जाता है, जैसे की e-Commerce, social media और online video content प्लेटफॉर्म में किया जाता है।

उदाहरण : Youtube से हम सभी परिचित हैं लेकिन क्या आपको पता है यह Machine Learning का इस्तेमाल करता है? जैसे कि आपने किसी video को देखा तो आपने जिस video को देखा उसके आधार पर आपको उसी video के टाइप के दूसरे video ज्यादा देखने को मिलते हैं।

यहभी पढ़ें

Youtube Premium क्या है और उसके फायदे क्या है?

उदाहरण : अगर आप professional field से है और LinkedIn का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें भी Machine Learning का इस्तेमाल होता हुआ आपने देखा होगा जैसे कि आपको आपके interest के आधार पर jobs, group, connection के suggestion दिए जाते हैं।

उदाहरण :Netflix, Amazon और Youtube जैसी websites अपने user को उनके पिछले receord के आधार पर फिल्मों, products और video के suggestion करने के लिए मशीन लर्निंग का उपयोग करते हैं।

उदाहरण : Google Photos क्या है? यह तो आप जानते ही होंगे और इसमें भी मशीन लर्निंग का इस्तेमाल होता है। Google Photos में ‘People‘ नाम से एक सुविधा दी गई है जिसमें आप किसी भी एक व्यक्ति को सिलेक्ट करने के बाद वही व्यक्ति के सभी photos आपको दिखाए जाते हैं। यह भी मशीन लर्निंग का एक कमाल है।

ऐसे कई सारे प्लेटफार्म है जो machine learning के आधार पर susggetion देता है।

4) Voice Assistant

Voice assistant के बारे में बात करे तो Machine Learning का प्रयोग करके voice assistant हमारी भाषा को समझे और हमारे सवालों के उत्तर बिना किसी इंसान की मदद के दे सके।

उदाहरण : Amazon Alexa है, Apple का Siri है, Android का Google voice Assistant है, यह सब machine learning का इस्तेमाल करके हमारी भाषाओं को समझकर हमारे प्रश्नों के उत्तर देने में सक्षम होते हैं।

यह भी पढ़े

आपने सोचा भी नहीं होगा ऐसे काम आप Google Voice Assistant से कैसे करवा सकते है?

5) Fraud Detection System

fradu detection system अलग-अलग तरह के होने वाले fraud को पकड़ने का काम करने के लिए Machine Learning के आधार पर चलने वाली automatic सिस्टम है। यह सिस्टम पुराने और नये data का इस्तेमाल करके अलग अलग पैटर्न के आधार पर fruad को पकड़ने का काम करता है।

उदाहरण : कई सारी बैंक Machine Learnin के आधार पर बनाई हुई analysis system का इस्तेमाल करते हैं इसमें customer ने कौन से location से transaction किया है उसके आधार पर record को track किया जाता है और बहुत बड़ी रकम के लिए अगर अनजाने location से transaction हुआ है तो यह सिस्टम बैंक के जिम्मेदार ऑफिसर को इस transaction के बारे में बताता है। इससे बैंक अपने customer की संपत्ति की सुरक्षा प्रदान कर सकता है।

6) Autonomous Vehicle

Autonomous vehicle यानी ड्राइवर बिना के चलने वाली कार या इसे स्वचालित वाहन के रूप में भी जाना जाता है। यह कार sensor, camera, और यह system कई सारी programing code के साथ बनाई हुई होती है। यह सब सिस्टम वह कल को ऑटोमेटेड बनाने में मदद रूप होता है ऑटोनॉमस व्हीकल ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री में बहुत बड़ा बदलाव लाने की एक कोशिश हो रही है इससे लोगों को इससे आपको खुद से ड्राइविंग करने की आवश्यकता नहीं रहती है ना कमाल की बात।

7) Healthcare

Machine Learning का इस्तेमाल healthcare के बारे में भी हो रहा है। इससे helthcare के क्षेत्र में बहुत बड़ा फायदा पहुँचाता है। नीचे कुछ उदाहरण दिए हैं जो हेल्थ केयर के क्षेत्र में इस्तेमाल होता है।

उदाहरण : रोगों के निदान में मशीन लर्निंग का इस्तेमाल होता है यह सिस्टम दर्दी के पुराने रिकॉर्ड को विश्लेषण करता है और सही रोग को ढूंढने में मददगार होता है।

उदाहरण : मशीन लर्निंग की मदद से भविष्य में होने वाले रोग जैसे कि cancer, diabetes, हृदय की तकलीफ आदि के बारे में कुछ लक्षणों से पता लगाया जा सकता है। इससे यह फायदा होता है कि समय के पहले हम ट्रीटमेंट करवा सकते हैं।

8) Social Media

सोशल मीडिया हमारी रोजिंदा जीवन का एक भाग बन चुका है और लाखों-करोड़ों लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल हर रोज़ करते हैं और इससे ganerate होने वाला डाटा बिलियन में होता है और इस डाटा का विश्लेषण (analyze) करने के लिए सोशल मीडिया कंपनी Machine Learning का उपयोग करती है।

उदाहरण : facebook भी आपको अलग अलग friend suggest करता है उसमे भी machine learning का इस्तेमाल होता है।

यहभी पढ़ें

facebook को hack होने से कैसे बचाए?

उदाहरण : मशीन लर्निंग का उपयोग फ़र्ज़ी account के द्वारा social media पर चलने वाली activity को पकड़ने के लिए होता है। Fake account और spam message को Machine Learning detect कर सकता है।



9) e-Commerce

Machine Learning की मदद से, e-Commerce business अपने ग्राहकों की गहरी समझ हासिल कर सकते हैं और अपने समग्र business में सुधार कर सकते हैं और सक्षम बन सकते है।

उदाहरण : हमारी पुरानी खरीदी के आधार पर system Machine Learning का उपयोग करके यह पता लगाता है कि कौन सी product हमें ज्यादा पसंद है और उसके आधार पर वेबसाइट हमें हमारी पसंद के product दिखाती है।

Conclusion

“Machine Learning Examples in Real Life” इस आर्टिकल में आपने देखा की Machine Learning हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है, और इसका प्रभाव विभिन्न क्षेत्रों में देखा जा सकता है। social media, ecommerce platform, speech recognition, virtual assistant और बैंकिंग में धोखाधड़ी का पता लगाने तक, मशीन लर्निंग technology ने क्रांति ला दी है।

Machine Learning Algorithm का उपयोग उन जटिल समस्याओं को हल करने के लिए किया जाता है जिन्हें पहले इंसान खुद करता था। जैसे-जैसे मशीन लर्निंग विकसित होती जा रही है, हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसका हमारे जीवन पर और भी अधिक प्रभाव पड़ेगा।

सुझाव (Comment)

यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो comment box में अवश्य बताइए की आपको इसमें क्या पसंद आया? Machine Learning के बारे में अपने दोस्त, students को यह आर्टिकल अवश्य share करे। धन्यवाद!!!