Photos

Google Photos क्या हैं? Photo कैसे upload करे?

वर्ष 2019 में Google ने अनाउंस किया था कि पूरी दुनिया में Google Photos के एक बिलियन (100 करोड़) यूजर्स इस्तेमाल करते हैं।

हर रोज 1.2 बिलीयन फोटोज अपलोड होते हैं।

वर्ष 2020 में Google ने अनाउंस किया था कि Google Photos में 04 ट्रिलियन (04 लाख करोड़) फोटोस अपलोड हो चुके हैं।

हर सात दिन में 28 बिलियन नए फोटोस और वीडियोस अपलोड होते हैं।


आपके photos को सँभालने के लिए Google Photos एक अच्छा विकल्प है।

ये में इसलिए कह रहा हु की आपके photos आप खो दे उससे पहले संभल ले।

क्या आपने भी ऐसा अनुभव किया है की आपकी खिंची हुई फोटो delete हो गई हो ?

क्या हमारे मोबाइल में या केमेरेमें खींची हुई digital  Photos सुरक्षित हैं?

इस प्रश्न का उत्तर देना बहुत मुश्किल है।

क्योंकि ऐसी कई परिस्थितियाँ हैं जहाँ हम अपनी तस्वीरों को खो सकते हैं।

phone खो जाना, pen drive या hard disc का corrupt हो जाना आदि द्वारा आपने अपनी खींची हुई digital photos के नुकसान का अनुभव किया होगा।

तो मेरे कहने का मतलब है कि digital photos को संभालना हमारे लिए बहुत मुश्किल है।

तस्वीरों को संग्रहीत करने की पुरानी टेक्निक कौन सी थी?

analog camera अब उपयोग में से लगभग चला गया है और डिजिटल कैमरे ने उसकी जगह लेली है।

वर्तमान समय में एनालॉग कैमरा देखना मुश्किल है। ऊपर की तस्वीर में एनालॉग केमेरा देख सकते हो ।

वर्तमान समय में एनालॉग कैमरे उपयोग से बाहर हैं।

लेकिन अगर हम पच्चीस या  तिस साल पहले की बात करें तो उस समय डिजिटल कैमरों का व्यापक रूप से उपयोग नहीं किया जाता था, तब केवल एनालॉग कैमरों का ही उपयोग किया जाता था।

Analog Camera और उसकी Process   

हम तस्वीरों को कैप्चर करने के लिए एक एनालॉग कैमरे में फिल्म रोल का उपयोग कर रहे थे।

Analog camera roll

एनालॉग कैमरा रोल उपरोक्त तस्वीर में दिखाया गया है।

पिछले दशक में सभी फोटोग्राफर और जिन लोगों के पास एनालॉग कैमरे हैं, वे इस प्रकार के कैमरा फिल्म रोल का उपयोग अपने कैमरे में कर रहे थे।

एनालॉग कैमरे का उपयोग करते समय फोटो खिंच लेने के बाद जब अंत में हम फिल्म के रोल को कैमरे से सावधानी से उतारते हैं और इसे फोटो स्टूडियो वाले को हमारी तस्वीरो को कागज पर छापने के लिए देते हैं।

फोटो स्टूडियो वाला फोटो को कागज पे उतारके एक अच्छा एल्बम तैयार करके हमें देता था।

Old black and white photo

 चित्र : पुराना अल्बम 

ऊपर की तस्वीर में पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी आप देख सकते हो।

उपरोक्त फोटो मेरे परिवार की है।   जो 50 साल से अधिक समय पहले खींची गई है।

आप के घर में भी ऎसी प्रिंटेड फोटो के साथ एल्बम उपलब्ध होंगे।

आज भी मेरे पास इस तरह के प्रिंटेड फोटो एल्बम उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़िए

HDR Photography क्या है?

Cryptocurrency क्या है?

UPI ID क्या है? UPI कैसे काम करता है?

भारत में डिजिटल केमेरा की शुरुआत 

Digital camera and Analog camera

भारत में, डिजिटल कैमरों को वर्ष 1988 के आसपास launch किया गया था।

उस समय Analog कैमरों का उपयोग अधिक किया जाता था।

क्योंकि एनालॉग कैमरों की तुलना में डिजिटल कैमरे अधिक महंगे थे।

आप एनालॉग फोटोग्राफी क्या है, इसके बारे में पढ़ सकते हैं।

आप डिजिटल फोटोग्राफी क्या है के बारे में पढ़ सकते हैं?

क्या हम डिजिटल फोटोग्राफी को सही ढंग से सँभालते है?

कागज पर प्रिंटेड तस्वीरें अभी भी हमारे घर में उपलब्ध हैं।

जो 40 या 50 साल पहले खींची हुई हैं।

लेकिन आज के डिजिटल फोटोग्राफी के युग में, हम कुछ विशेष घटनाओं जैसे जन्मदिन की पार्टियों, शादी आदि के अलावा कागज के ऊपर प्रिंटेड रूप में फ़ोटो लेने में रुचि नहीं रखते हैं।

हम DSLR कैमरा, कैमकोर्डर या मोबाइल फोन जैसे डिजिटल उपकरणों से असीमित फोटो और वीडियो क्लिक कर रहे हैं लेकिन उसे संभालना और सुरक्षित रखना हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है।

 सोचो क्या होगा अगर आपने backup नहीं लिया हो?

आपकी व्यक्तिगत तस्वीरें आपके मोबाइल फोन में उपलब्ध हैं, और आपने उन तस्वीरों का कोई बैकअप नहीं लिया है !!!

कुछ समय के लिए सोचिए कि आपने अभी-अभी अपना मोबाइल फोन खो दिया है। यह आपके लिए अफ़सोस करने वाला समय होगा !!!! सही?

Google Photos क्या है?

Google Photos यह गूगल की एक सर्विस है जिसके माध्यम से हम हमारे फोटोस और वीडियोस को गूगल के सर्वर में संभाल कर रख सकते हैं।

जून 1, 2021 के पहले Google Photos में फोटोस स्टोर करना बिल्कुल फ्री और अनलिमिटेड था लेकिन जून 1, 2021 के बाद अब यह फैसिलिटी अनलिमिटेड नहीं रही है।
आप 15 GB तक फोटोस और वीडियोस अपलोड कर सकते हो उससे आगे के लिए आपको क्लाउड स्टोरेज खरीदना पड़ता है।

आपने खिंची हुई फोटो कहा रखी है? क्या हम वापिस ढूंढ़ सकते है?

हम अपने मोबाइल या डिजिटल कैमरे से बहुत सी तस्वीरें लेते हैं।

 हमने  खींची हुई तस्वीरों को हार्ड डिस्क या पोर्टेबल डिवाइसेस में संग्रहीत करते हैं लेकिन जब हमें इसकी आवश्यकता होती है, तो इसे तुरंत प्राप्त करना मुश्किल होता है।

google photos
Google Photos

तो, यहां Google Photo द्वारा हमारी तस्वीरें Google सर्वर पर संग्रहीत करने और आवश्यक फ़ोटो को तुरंत वापस लाने की सुविधा Google  Photos की service से हमें मिलती है।

इसलिए हम अपनी क्लिक की गई तस्वीरों को स्वचालित रूप से Google फ़ोटो का उपयोग करके Google सर्वर पर संग्रहीत करने के बारे में बात कर रहे हैं।

Google Photos पर फ़ोटो कैसे अपलोड करें?

Google फ़ोटो क्लाउड पर फ़ोटो अपलोड करने के लिए तीन विकल्प (option ) उपलब्ध हैं।

1) Web  Site  के माध्यम से (www.photos.google.com)

2) Google फ़ोटो मोबाइल एप्लिकेशन

3) डेस्कटॉप एप्लिकेशन

इस आर्टिक्ल में हम वेबसाइट से फोटो किस तरह अपलोड कर सकते है यह देखेंगे।

1) Web  Site  के माध्यम से google Photos पर upload करें

Google फ़ोटो का वेब संस्करण photos.google.com है, इस url को कॉपी करें और url बार में पेस्ट करें ताकि आप Google फ़ोटो वेब साइट पर जा सकें।

फ़ोटो अपलोड करने के लिए आपके पास आपका Google Account होना आवश्यक है।


कंप्यूटर से फ़ोटो अपलोड करे step by step

Step 1: अपना ब्राउज़र खोलें और photos.google.com लिखें और enter key दबाएं। लॉगिन स्क्रीन दिखाई देगी। अपने Google का ईमेल पता और पासवर्ड enter करें।

google photos upload

Step 2: नीचे दिए गए चित्र में दिखाए अनुसार अपलोड पर क्लिक करें।

google photos upload

ऊपर दिए गए अपलोड लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे के दो विकल्प दिखाई देंगे

 से अपलोड करें

i) कंप्यूटर

ii) Google ड्राइव

google photos upload

ऊपर की तस्वीर के अनुसार, कंप्यूटर फ़ोल्डर स्थान का चयन करें जहाँ आपने अपनी photos फ़ाइलों को रखा है।

Step 3: उन फ़ोटो का चयन करें जिन्हें आप अपलोड करना चाहते हैं और Open बटन पर क्लिक करें।

google photos upload

इस तरह से आप आसानी से अपने फोटो कम्पूटर के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं।

अगर आप कम्प्यूटर के माध्यम से फोटो अपलोड करना चाहते हो तो दूसरा एक तरीका है की आप अपने फोटो को drag & drop करके भी अपलोड कर सकते हो।