GameSocialTechnology

11 तरीकों से घर बैठे Online Paise Kaise Kamaye – 2023

घर बैठे Online Paise Kaise Kamaye? यह प्रश्न का जवाब आपको इस आर्टिकल से मिलेगा।

घर बैठे पैसे कमाने के लिए कई सारे तरीके हैं जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको मोबाइल फोन, लैपटॉप और एक अच्छे इंटरनेट की आवश्यकता रहेगी।

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके हैं। पूरा आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको सभी तरीकों के बारे में जानकारी मिलेगी।


इस डिजिटल युग में घर बैठे Online Paise Kaise Kamaye यह जानने के बाद आप कई सारे पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन आप कितना कमाएगे? यह आपकी skill, अनुभव और आपकी काम करने की तीव्रता पर आधारित है।

कई सारे लोग सिक्स फिगर वाली इनकम भी जनरेट कर पाते हैं। उम्मीद है इसमें दिए गए तरीके आपको भी सफलता की राह पर ले जाएं।

यहाँ नीचे घर बैठे Online Paise Kaise Kamaye? इसके तरीके दिए गए है।

फ्रीलांसिंग (Freelancing)  से Online Paise Kaise Kamaye?

Minimum earning : $500 (per month)

Maximum earning : $10,000+ (per month)

जिस skill की demand ज्यादा होती है उस skill पर आपको ज्यादा earning होती है और कम demand वाली skill पर आपकी earning भी कम होती है।

Freelancing में जितना आपका experience होता है, उतना ज्यादा work मिलता है।

अगर आपके पास अच्छी writing, editing, designing, computer, android या iOS programming के बारे में जानकारी है और अच्छी नॉलेज है तो आप घर बैठे आप online earning कर सकते हैं।

online website के जरिए आपको दुनिया भर से काम मिल सकता है। इसके लिए online कई सारी website available है। जैसे की Upwork, Fiverr, और Freelancer.

यदि आप ऊपर दिए गए किसी कौशल में माहिर हैं, तो आप ऑनलाइन करियर की शुरुआत कर सकते हैं और online earning कर सकते है।

ब्लॉग्गिंग (blogging) से Online Paise Kaise Kamaye?

blogging se online paise kaise kamaye

Minimum earning : $0 (per month)

Maximum earning : $5,000+ (per month)

अगर आपको किसी विषय पर अच्छी नॉलेज है जैसे की हेल्थ, एजुकेशन, टेक्नोलॉजी, इंटरनेट, कंप्यूटर, स्टॉक मार्केटिंग, सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन ऐसे किसी भी टॉपिक को चुनकर आप अपने विचारों को ब्लॉगिंग के जरिए लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

आपके ब्लॉग को मोनेटाइज करके उसे पर एडवर्टाइजमेंट या affiliate marketing के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

ब्लॉगिंग से होने वाली earnings कई factors पर depend करती हैं।

जैसे कि आपका चुना हुआ topic, लिखे गए content की quality, और आपके ब्लॉग पर आने वाले traffic पर।

कुछ ब्लॉगर blogging के माध्यम से अपनी income generate करने के लिए संघर्ष करते है, जबकि कुछ लोग इससे full-time income बना लेते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) से Online Paise Kaise Kamaye?

Minimum earning : $0 (per month)

Maximum earning : $10,000+ (per month)

Affiliate marketing online पैसे कमाने का एक ऐसा माध्यम है, जिसमें आप दूसरों के products और services को अपने friends, family, or viewers को promote करते हैं।

अगर कोई भी व्यक्ति आपके दिए गए link से उस product और service को खरीदते है तो बदले में product companies आपको promotions के आधार पर sales का कुछ percentage देती हैं इसे ही affiliate marketing कहा जाता है।

यह भी पढ़े

05 बेस्ट तरीके से Whatsapp Storage खाली कैसे करें?

ऑनलाइन कोर्स (online courses)

Minimum earning : $0 (per month)

Maximum earning : $10,000+ (per month)

अगर आप को किसी भी विषय में अच्छा knowledge है और आप उस विषय को अच्छी तरह से समझा सकते है तो आप उस विषय पर कोर्स बनाकर ऑनलाइन बेच सकते है। यह एक अच्छा तरीका है आपके ज्ञान और स्किल को दूसरे लोगो तक पहुंचाने के लिए। यह एक बढ़िया तरीका है online earning का।

इसके लिए आप Udemy, Skillshare, और Teachable जैसी वेबसाइट पर कोर्स बनाकर बेच सकते हैं।

Online courses बनाने और बेचने से आप कितने पैसे कमा सकते हैं, यह आपके courses की गुणवत्ता, आपके courses के लिए आपके द्वारा लगाए गए मूल्य, और आपकी वेबसाइट पर प्राप्त ट्रैफिक की मात्रा पर निर्भर करेगा।

कुछ course बनाने वाले कुछ भी नहीं कमा पाते, जबकि दूसरे full-time आय कमाते हैं।

ड्रॉपशिप्पिंग (Dropshipping)

Minimum earning : $0 (per month)

Maximum earning : $10,000+ (per month)

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के लिए एक ऑनलाइन स्टोर यानी वेबसाइट आपकी होनी चाहिए।

इस ऑनलाइन स्टोर पर आप अलग-अलग सप्लायर के प्रोडक्ट को दिखा सको।

जैसे ही कोई कस्टमर आपकी वेबसाइट पर आर्डर प्लेस करता है आप अपने सप्लायर को कांटेक्ट करके अपने कस्टमर तक उसे प्रोडक्ट को पहुंचाने के लिए कहते हो या आप खुद उसे पहुंचाने की व्यवस्था करते हो।

कस्टमर के पेमेंट करने के बाद आपने जो प्रॉफिट मार्जिन अपने ऑनलाइन स्टोर पर किया होगा उतना आपको मिलेगा।

इस मॉडल को ड्रॉपशिपिंग मॉडल कहा जाता है।

Dropshipping एक eCommerce business का प्रकार है जहाँ आप products को किसी inventory या store के बिना बेचते हैं।

ड्रॉपशिपिंग से होने वाली कमाई का आधार आपके बेचे जाने वाले products, साथ में profit margins और आपके online store पर आने वाले traffic पर depend करेगा।

कुछ dropshippers कुछ नहीं कमा पाते, जबकि दूसरे बहुत बढ़िया earning करते है।

सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)

Minimum earning : $0 (per month)

Maximum earning : $10,000+ (per month)

सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिए आप Online earning कर सकते हैं।

अगर आपका Twitter, Facebook, Instagram जैसा कोई ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और वहां आपके हजारों की संख्या में व्यूवर्स, सब्सक्राइबर है तो आप किसी बिजनेस की ब्रांडिंग या प्रोडक्ट प्रमोशन के जरिए कमाई कर सकते हैं और इसे ही सोशल मीडिया मार्केटिंग कहते हैं।

आपने इंस्टाग्राम पर कोई फेमस पर्सनालिटी को किसी ब्रांडिंग या प्रोडक्ट की प्रमोशन करते हुए देखा होगा यह सोशल मीडिया मार्केटिंग है। “जिस के पास जनता है, लोग उनकी सुनते है” यह सूत्र इसमें काम करता है।

सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए आपके follower, viewer या subscriber ज्यादा होने चाहिए।

यह भी पढ़े

Facebook hack होने से कैसे बचे?

Metaverse क्या है? कैसी होगी वर्चुअल दुनिया?


ऑनलाइन सर्वे (Online Surveys)

Minimum earning : $50 (per month)

Maximum earning : $500+ (per month)

आप कंपनियों के product और service के बारे में अपनी राय देने के लिए ऑनलाइन सर्वेक्षण करके पैसे कमा सकते हैं।

हम जो भी सुझाव प्रोडक्ट और सर्विस पर देते है उससे कंपनियों को उनके प्रोडक्ट और सर्विस को बेहतर बनाने में मदद मिलती है और इसीलिए बहुत सारी कंपनी पैसा देकर online platform के जरिए सर्वे कराती है। हमें ऐसी वेबसाइट पर लॉगिन करके सर्वे पूरा करने पर वेबसाइट कंपनी हमें बदले में मुआवजा देती है।

अगर आपको एडोब इलस्ट्रेटर फोटोशॉप इन डिजाइन कोरल्ड्रॉ जैसे सॉफ्टवेयर में अच्छी खासी पकड़ है तो आप ऑनलाइन अर्निंग घर बैठ कर सकते हैं इसके लिए कई सारे प्लेटफार्म है जिससे आप ग्राफिक डिजाइन रिलेटेड काम ले सकते हैं वहां से आपको काम मिल सकता है।

ग्राफ़िक डिजाइनिंग (Graphic design)

Minimum earning : $50 (per month)

Maximum earning : $500+ (per month)

Graphics Designing यानी विजुअल कंटेंट के जरिए आपके मैसेज को इफेक्टिवली दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाने का एक जरिया होता है जैसे हम शब्दों से अपने विचारों को व्यक्त करते हैं वैसे ही चित्र और एनिमेशन के जरिए मैसेज को दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाना इसे कहते हैं ग्राफिक डिजाइनिंग।

ग्राफिक डिजाइनिंग एक ऐसी skill है जिसके जरिए आप कंप्यूटर में किसी कंपनी का logo, बैनर, मार्केटिंग मटेरियल या सोशल मीडिया ग्राफिक्स बना कर बेच सकते हैं। ग्राफिक डिजाइनिंग करने के लिए कई सारे फ्री और पद टूल मार्केट में अवेलेबल है जैसे की।

वेब डेवेलपमेंट (Web development)

Minimum earning : $0 (per month)

Maximum earning : $10000+ (per month)

वेब डेवलपमेंट एक skill है जिससे आप किसी भी वेबसाइट को बना सकते हैं या बनी हुई वेबसाइट को मेंटेन कर सकते हैं।

इसके लिए आपके पास प्रोग्रामिंग, डिजाइनिंग और मल्टीमीडिया रिलेटेड विजुअल कंटेंट क्रिएट करने की स्किल होना जरूरी है।

वेब डेवलपमेंट में दो प्रकार होते हैं frontend development और backend development.

frontend यानी प्रोग्रामिंग और designing skill से यूजर इंटरफेस बनाना। इसके लिए आपके पास HTML, CSS, Javascript वेब डेवलपमेंट स्किल का होना जरूरी है।

दूसरी और backend development के लिए PHP, Python, Node.js, C#.NET, VB.NET, database management जैसी skill होना आवश्यक है।

Upwork, Fiverr, और Freelancer जैसी वेबसाइट के जरिए आप online earning कर सकते है।

यह भी पढ़े

Computer Programming क्या है?

वीडियो एडिटिंग (Video editing)

Minimum earning : $500 (per month)

Maximum earning : $5000+ (per month)

वीडियो एडिटिंग ऐसी skill है जिससे अलग-अलग वीडियो को एडिट करके एक इंप्रूव्ड वीडियो कंटेंट क्रिएट किया जाता है।

इसमें वीडियो कटिंग, स्प्लिसिंग, ट्रांजिशन ऐड करना, इफेक्ट ऐड करना, ऑडियो ऐड करना, स्मूथ करना, वीडियो एनहांस करना और विजुअल अपीलिंग वीडियो बनाना।

यह सब वीडियो एडिटिंग skill में आता है।

Upwork, Fiverr, और Freelancer जैसी वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाएं।

आपकी एडिटिंग स्किल को दिखाएं।

यहां पर बहुत सारे वीडियो एडिटिंग रिलेटेड काम कस्टमर को चाहिए होते हैं।

वहां पर जाकर आपके हिसाब से उस प्रोजेक्ट के लिए bid लगाए।

प्रोजेक्ट मिलने पर आप काम करके वीडियो एडिटिंग करके online earning कर सकते हैं।

दूसरा तरीका है कि आप बढ़िया वीडियो क्रिएट करके Shutterstock, Adobe Stock, और Pond5 वेबसाइट पर अपना हाई क्वालिटी वीडियो कंटेंट बेच सकते हैं।

तीसरा तरीका है की अगर आपके पास अच्छी वीडियो एडिटिंग skill है और आप उसे दूसरे लोगों को अच्छी तरह से समजा सकते है तो आप video editing के ऊपर ही वीडियो बनाकर उसे Udemy, Skillshare, और Teachable जैसी वेबसाइट पर कोर्स बनाकर बेच सकते हैं।

ऑनलाइन गेम (Online Game) से Online Paise Kaise Kamaye?

ऑनलाइन गेम खेल के पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए भी आपके पास कुछ स्किल की आवश्यकता है।

यहां नीचे कुछ तरीके दिए हैं जिससे आप ऑनलाइन खेल कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
Esport एक वेबसाइट है जहां पर आप टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर कई सारी गेम खेल कर उसमें प्राइस जीत सकते हैं।

दूसरा तरीका है कि आप गेम टेस्टिंग के जरिए भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए Playtestcloud एक वेबसाइट है जो गेम को टेस्टिंग करने के लिए आपको पैसा देती है। लेकिन इस वेबसाइट की कुछ कंडीशन है अगर इसमें आप फिट होते हैं तो आपको गेम टेस्टिंग का काम मिल सकता है।

तीसरा तरीका है की यूट्यूब पर आप अपनी चैनल बनाकर ऑनलाइन गेम को खेल कर उसका वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करवा के ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

ऑनलाइन पैसे कमाने का के कई सारे तरीके है।

कितना अमाउंट आप ऑनलाइन कमा सकते हैं यह आपकी skill, अनुभव और आप कितना समय देते हैं इसके ऊपर आधारित है।

जबकि आप ऑनलाइन घर बैठे बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको किसी भी एक फील्ड में एक्सपर्ट होना चाहिए।

अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो पहले आप किसी एक विषय को चुने।

जिसके ऊपर आप पैशनेट है, जिस काम को करने में आपको मजा आता है ऐसा कोई विषय चुने।

उस विषय पर काम करने के लिए एक प्लान बनाएं।

आपके बनाए हुए प्लान पर एक्शन लेना शुरू करें।

धीरे-धीरे अपने निर्धारित गोल को पूरा करने का प्रयास करें तो आप ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं।

सुझाव (Suggestion)

इस आर्टिकल के बारे में आपको कोई भी प्रश्न है तो आप बेझिझक पूछ सकते हैं। इस आर्टिकल के बारे में आपका सुझाव दे सकते हैं। यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो share अवश्य करें, सब्सक्राइब करें। धन्यवाद !!!