Android App

Groww app kya hai? इस्तेमाल कैसे करे? 2023

2017 में लांच हुई Groww app के 40 Million यानि 4 करोड़ से भी ज्यादा कस्टमर है और यही दिखता है कि आने वाले समय में investing के जरिए सरल तरीके से Groww app का इस्तेमाल करके और भी नए क्लाइंट इसके साथ जुड़ेंगे। चलो जानते हैं यह Groww app kya hai? इसके क्या फायदे हैं किस तरह इसका इस्तेमाल किया जाता है और Groww app के जरिए कैसे हम हमारे भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं।

Groww app kya hai? Groww app ka use kaise kare
अनुक्रमणिका छिपाए



Groww App के बारे में जाने (About Groww App)

Groww app kya hai? यह App भारत के सबसे भरोसेमंद investment और financial services App में से एक है।

इसका headquarter बैंगलोर में है।

ललित केशरे (सीईओ), हर्ष जैन, नीरज सिंघ, ईशान बंसल यह चारो ने मिलकर Groww कंपनी को खड़ा किया है।

यह चारो पहले flipkart के लिए काम करते थे।

पहले 2017 में Groww ने सिर्फ website से अपना business शुरू किया था।

इस कंपनी का legal name “Nextbillion Technology Private Limited” है।

April, 2018 में Groww App launch की गई थी।

यह एक broker service Application है जो stock marketing, IPO, Direct Mutual fund में online निवेश करने की सुविधा देती है।

Groww App क्या है? (Groww App Kya Hai?)

यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है। इससे आप आसान और सुरक्षित तरीके से stock market में investment कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के जरिए आप डीमेट अकाउंट खोल सकते हैं। Mutual fund investment, stock खरीद और बेच सकते हैं।

Groww को आप दो तरह से use कर सकते है, website और मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए।

यह भी पढ़े

Whatsapp Storage कैसे खली करे? जाने 05 तरीके

Groww App की सुविधाए (Facilities of Groww App)

इस एप्लीकेशन से आप कई तरीको से investment कर सकते है। जैसे की mutual fund, Stock, FDs, ETFs इत्यादि।

1) म्यूच्यूअल फंड में निवेश (Invest in Mutual Fund)

आप बहुत सारे Mutual Funds में Investment कर सकते हैं।

अलग-अलग तरह की mutual fund category में investment कर सकते है।

स्टॉक फंड, इंडेक्स फंड, इक्विटी फंड, बॉन्ड फंड, क्लोज्ड एंड फंड, इनकम फंड, ओपन एंड फंड्स यह अलग-अलग तरह के म्युचुअल फंड की कैटेगरी है।

यूटीआई, ICICI, कोटक महिंद्रा, टाटा म्युचुअल फंड, एक्सिस म्युचुअल फंड, डीएसपी म्युचुअल फंड, बिरला सन लाइफ ऐसे कई सारे फंड हाउस से जुड़कर Mutual Fund में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

2) स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश (Investment in Stock)

आप इसके जरिए स्टॉक यानी कि Share को खरीद या बेच सकते हैं और यह एक बढ़िया प्लेटफार्म है जहां पर आप स्टॉक को आसानी से खरीद और बेच सकते हैं।

3) डिजिटल गोल्ड में निवेश (Investment in Digital Gold)

ग्रो एप के जरिए आप डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

गोल्ड ईटीएफ फंड में या sovereign gold bonds में इन्वेस्ट करने की सुविधा इस प्लेटफार्म से मिलती है।

4) आईपीओ (IPO)

IPO का फुल फॉर्म होता है Initial Public Offering.
कंपनी जब अपना शेर पब्लिक में बेच ने लिए पहेली बार stock exchange में रजिस्टर करती है उसे आईपीओ कहां जाता है।

Groww app के यूजर को आईपीओ में हिस्सा लेने का मौका मिलता है।

5) रियल टाइम ट्रेकिंग (Groww App Real Time Tracking)

यह एप्लीकेशन किए हुए इंवेस्टमेंट की और stockmarket में चल रही transaction की real time tracking आपको देती है।

आप अपने investment को, अपने पोर्टफोलियो और आपके stock परफॉरमेंस को real time में मॉनिटर कर सकते हैं।

6) फाइनेंसियल टूल (Financial Tools)

यह एप्लीकेशन आपको कई तरह के फाइनेंशियल टूल्स प्रोवाइड करता है।

जिससे आप अपने इन्वेस्टमेंट के लिए निर्धारित निर्णय ले सकते हैं।

इसमें कितनी अमाउंट कितने सालों के लिए म्यूचुअल फंड में रखने के बाद कितना फायदा मिलता है और भूतकाल में कितना पर्सेंट फायदा हुआ है ऐसे कई सारे टूल्स आपको इस एप्लीकेशन के जरिए use करने को मिलते हैं।

यह भी पढ़े

Students के लिए उपयोगी एंड्राइड एप्लीकेशन

Groww App Charges कितने है? 2023

स्टॉक transaction, mutual fund, US Stock transaction के अलग अलग चार्ज नीचे दिए गए है।

1) स्टॉक चार्जेज (Stock Charges)

अकाउंट ओपनिंग चार्ज : ₹0

अकाउंट एनुअल मेंटेनेंस चार्ज : ₹0

स्टॉक खरीदना और बेचना : ₹20 या 0.05% (इन दोनों में से जो कम होगा वह लिया जाता है)

फ्यूचर एंड ऑप्शंस : ₹20 (हर ट्रांजैक्शन पर ₹20 चार्ज किए जाते हैं)

2) म्यूच्यूअल फंड (Mutual Fund)

अकाउंट ओपनिंग चार्ज : ₹0

अकाउंट एनुअल मेंटेनेंस चार्ज : ₹0

2) यूएस स्टॉक (US Stock)

अकाउंट ओपनिंग चार्ज : ₹0

अकाउंट एनुअल मेंटेनेंस चार्ज : ₹0

ब्रोकरेज चार्ज : ₹0

इनके अलावा कई सारे ट्रांसक्शन है जिस के ऊपर अलग अलग तरह के चार्जेज होते है। आप Groww के charges की जानकारी Groww की वेबसाइट से ले सकते है।

यह भी पढ़े

11 तरीको से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

Groww App कैसे काम करता है?

Groww app kya hai? यह तो आपने जाना लेकिन एक छोटे से trading transaction से जानते है की Groww App की process कैसे काम करती है।

इन्वेस्टमेंट (Investment)

आपको Groww App open करना है।
किसी स्टॉक या म्युच्यल फंड को चुने।

ऑर्डर प्लेस करे (Place Order)

चुने हुए स्टॉक के लिए आपकी प्राइस डाले या फिर मार्केट प्राइस डाले।

प्राइस डालने के बाद आर्डर प्लेस करे।

Groww ऑर्डर प्रोसेसिंग (Groww Order Processing)

आपके आर्डर को Groww internally process करता है।

ऑर्डर को प्रोसेस करने के बाद Groww आपके order को Stock exchange तक पहुंचाता है।

स्टॉक एक्सचेंज के साथ कम्युनिकेशन (Communication with Stock Exchange)

आपके चुने हुए स्टॉक या म्यूच्यूअल फण्ड को आपके चुने हुए स्टॉक एक्सचेंज तक पहुंचाया जाता है।

इसके बाद आपके आर्डर को स्टॉक एक्सचेंज के सर्वर में प्रोसेस किया जाता है।

स्टॉक एक्सचेंज मैचिंग सिस्टम (Stock Exchange Matching System)

स्टॉक एक्सचेंज आपके खरीदे हुए या बेचे हुए स्टॉक के ऑर्डर को मैचिंग सिस्टम में ट्रैक करता है।

जहां पर प्राइस को चेक किया जाता है और आपकी डिमांड के आधार पर स्टॉक की सप्लाई की जाती है।

ऑर्डर एक्सेक्युशन (Executing the order)

Stock exchange आपके आर्डर को एक्सेक्यूटे करता है।

ऑर्डर एग्जीक्यूट होने के बाद share को seller के अकाउंट से buyer के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

स्टॉक खरीने के बाद आप चुने हुए कंपनी के शेयरहोल्डर बन जाते हो।

stockexchange ट्रेडिंग Groww App को भी ऑर्डर cancelled, Pending या Success के बारे में status देता है।

CDSL के साथ communication (Communication with CDSL)

CDSL (Central Depository Security Limited) यह stock की digital repository maintain करता है।

stock exchange CDSL से communicate करता है।

CDSL आपके demat account को update करता है, stock की मलिकी को बदलता है।

RTA को Notify करना (Notification to RTA)

RTA का full form होता है Registrar and Transfer Agent

यह अपनी company के शेयरहोल्डर की डिटेल को मेन्टेन करता है।


एक ट्रेडिंग प्रोसेस पूरी करने में इतना सारा इंटरैक्शन groww app, stock exchange, CDSL और RTA के बिच होता है।

यह भी पढ़े

सफल Youtuber कैसे बने?

Groww App का उपयोग कैसे करें?

Groww की सर्विस को दो तरह से उपयोग कर सकते है। वेबसाइट के जरिए और मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए।
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप Groww App का उपयोग कर सकते है।
नीचे आप देखेंगे कि मोबाइल के द्वारा किस तरह से Groww App का उपयोग किया जाता है।

स्टेप-1 : पहले आपके फोन में Groww App को डाउनलोड और इंस्टॉल करें
स्टेप-2 : अब आपको अपना डिमैट अकाउंट खोलना होगा इसके लिए आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर के साथ लिंक किया हुआ होना चाहिए।

स्टेप-3 : अगर आपका आधार कार्ड आपके फोन नंबर के साथ लिंक नहीं है तो आपको पहले इस प्रक्रिया को पोस्ट ऑफिस या आधार सर्विस पर जाकर अपना मोबाइल लिंक करवाना होगा।

स्टेप-4 : अगर आपका आधार कार्ड आपके फोन नंबर के साथ लिंक है तो फिर आपको आपका ईमेल आईडी, बैंक अकाउंट नंबर और पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।

अगर आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड है तो आप आसानी से डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं।

एक बार डिमैट अकाउंट खुल जाने के बाद आप Groww App की सेवाओं का उपयोग करके इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

Youtube Creator Studio का इस्तेमाल कैसे करें?

Groww App Download कैसे करे?

यह app Android और iOS दोनों में available है।

Groww app को आप अपने iPhone या android device में नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Android Download : Google Play store से Android phone Groww App Download कर सकते है।

iPhone Download : iPhone में download करने के लिए Apple store से Groww app download करे।

Groww App का Customer Care Number क्या है?

Groww की web site पर कॉन्टेक्ट डिटेल मिल जाएगी। नीचे हमने यह डिटेल दी हुई है।

Email : support@groww.in

customer care number : +91-9108800604

Groww app से share कैसे ख़रीदे? (How to buy share on Groww app step by step?)

नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप share खरीद या बेच सकते है।

Step-1 : पहले आपको Groww App ओपन करना है।

Step-2 : ऊपर की ओर सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है।

Step-3 : सर्च बॉक्स में आप जिस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं उसे कंपनी का नाम डालें।

Step-4 : आपने चुनी हुई कंपनी का करंट प्राइस के साथ स्क्रीन दिखाई देगी।

Step-5 : नीचे की ओर दो बटन दिए हुए होंगे Sell और Buy का, आपको Buy पर क्लिक करना है।

Step-6 : अगली स्क्रीन में आपको शेयर की कितनी क्वांटिटी चाहिए और अपना मनपसंद प्राइस डालकर Buy बटन पर क्लिक करना है।

Step-7 : आपका ऑर्डर प्लेस हो जाएगा।

जब आपने डाली हुई क्वांटिटी और प्राइस मेचिंग हो जाएगी तो आपका ऑर्डर सफलता पूर्वक मान्य किया जाएगा और आप उस कंपनी के शेयर होल्डर बन जाएंगे।

आपकी अमाउंट उस कंपनी में इन्वेस्ट हो जाएगी।


Groww app से share कैसे बेचें? (How to Sell share on Groww app step by step?)

नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप share बेच सकते है।

Step-1 : पहले आपको Groww App ओपन करना है।

Step-2 : नीचे Stock और Mutual Fund मेनू में से stock पर टैप करे।

Step-3 : जिस कंपनी के share बेचने है उसपर टैप करें।

Step-4 : नीचे की ओर दो बटन दिए हुए होंगे Sell और Buy का, आपको Sell पर क्लिक करना है।

Step-5 : अगली स्क्रीन में आपको कितने शेयर बेचने है उसकी quantiy डाले और कितनी price में बेचना है वह प्राइस डाले।

Step-6 : नीचे Verify Sell बटन पर टेप करें।

Step-7 : अगली स्क्रीन में Verify using TPIN and OTP बटन पर टेप करें।

Step-8 : TPIN generate करके डालें।

Step-9 : Sell Order placed हो जाएगा।

जब आपने डाली हुई प्राइस मेचिंग हो जाएगी तो आपका ऑर्डर सफलता पूर्वक मान्य किया जाएगा।

सफलता पूर्वक के ऑर्डर के बाद आपकी अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।

Groww App पर पैसे कैसे Add करें?

Groww App पर पैसे add करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

Step-1 : Groww App खोले।

Step-2 : अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।

Step-3 : Stock, F&O balance के सामने Add Money पर क्लिक करें।

Step-4 : अमाउंट डाले, बैंक अकाउंट सेलेक्ट करे और Add Money बटन पर टैप करें।

Step-5 : यूपीआई और दूसरे मनी ट्रांसफर को select करके अपने बैंक अकाउंट से Groww App में पैसे Add कर सकते हैं।

Groww App से पैसे कैसे कमाए (Groww App Se Paise Kaise Kamaye)

Groww App से पैसे कमाने के कई सारे विकल्प इसमें मौजूद है।

जैसे की stock में पैसे इन्वेस्ट करना, intraday trading, Future&Option trading, Mutualfund में invest करना, Sovereign gold bond, Fix deposite इन सारे तरीकों से आप Groww के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

सावधान (Disclaimer!): शेयर बाजार के ज्ञान या उचित जांच के बिना निवेश या व्यापार करना जोखिमपूर्ण हो सकता है। हम सभी उपयोगकर्ताओं से अपील करते हैं कि वे अपने निवेश से पहले वित्तीय सलाह लें और अपनी आवश्यकताओं, लक्ष्यों, और वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखें। इसके अलावा, उपयोगकर्ताओं को अपने ब्रोकर से संपर्क करके विस्तृत जानकारी प्राप्त करनी चाहिए और उन्हें विवेकपूर्ण और जिम्मेदार निवेश के लिए उनकी सलाह लेनी चाहिए।

Groww App से पैसे कैसे Withdraw करें? (How to withdraw money from Groww App)

Groww App से पैसे निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

Step-1 : Groww App खोले।

Step-2 : अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।

Step-3 : Stock, F&O balance पर टेप करें।

Step-4 : ‘Withrdraw >’ पर टैप करें।

Step-5 : जितना अमाउंट निकालना है उतना डाले और Withrdarw button पर टेप करे।

Step-6 : आपकी अमाउंट आके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।

क्या Groww App सुरक्षित है? (is Groww App Safe?)

Groww SEBI (Security and Exchange Board of India) में रजिस्टर्ड एप्लीकेशन है इसलिए उसके हर ट्रांजैक्शन को SEBI के द्वारा नियंत्रित और मॉनिटर्ड किया जाता है इसलिए इसके द्वारा किए जाने वाले ट्रांजैक्शन बिलकुल सेफ होते हैं।

SEBI के द्वारा गलत गतिविधियों को चेक किया जाता है और उसे पर मॉनिटरिंग रखी जाती है।

Security and exchange board of India भारत के कैपिटल मार्केट को नियंत्रित करने का काम करता है।

PC में Groww App (Groww App in PC)

Groww App को PC में इस्तेमाल करने का यह फायदा है कि आप बड़ी स्क्रीन पर सभी कंटेंट को अच्छी तरह से देख सकते हैं।

हालांकि इसका इंटरफेस इतना सरल और साफ सुथरा है कि आपको सभी चीज सही जगह पर देखने को मिलेगी इसलिए आप इसको मोबाइल में भी अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि Groww App को computer, laptop या PC में इस्तेमाल करना है तो आप इसे अपने web browser के जरिए Groww की web application के जरिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

Groww App kya hai? इस टॉपिक पर आपने जाना की Groww App एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं।

इसमें आप स्टॉक ट्रेडिंग, म्युचुअल फंड, डिजिटल गोल्ड में निवेश करना, आईपीओ में हिस्सा लेना, रियल टाइम ट्रैकिंग, फाइनेंशियल टूल्स इन सभी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ग्रो अप को इंस्टॉल करना बिल्कुल फ्री है लेकिन म्युचुअल फंड और स्टॉक खरीदने में और बेचने में आपको उसका ब्रोकरेज चार्ज देना होता है।

इसको SEBI के द्वारा नियंत्रित किया जाता है इसलिए इसके द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन बिलकुल सेफ माने जाते हैं।

Groww App का खुद का एक वॉलेट है जहां पर आप अपने बैंक अकाउंट में से पैसे ऐड कर सकते हैं और कभी भी आप इसमें से निकालकर आपकी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

Groww App kya hai? यह एक मोबाइल एप्लीकेशन भी है और इसका आप इस्तेमाल वेब एप्लीकेशन के जरिए PC में भी कर सकते हैं।