InternetTechno TermTechnology

LiFi technology क्या है और कैसे काम करता है?

क्या आप जानते हो LiFi technology क्या है?

LiFi technology क्या है
what is LiFi technology?

एक सर्वे के हिसाब से वर्ष 2017 में दुनियाभर में LiFi technology का market revenue 28.4 Million US Dollar था और 2028 तक का अनुमान यह कहता है कि वह बढ़कर 12.67 Billion US Dollar हो जाएगा। आप सोच सकते हो कि कितना बड़ा amount है और कितना percent growth market revenue में होने वाला है इसलिए इस टेक्नोलॉजी को जानना बहुत जरूरी है कि इस टेक्नोलॉजी में ऐसी क्या खास बात है। चलो देखते है LiFi technology क्या है? और यह lifi technology कैसे काम करती है?

LiFi का full form क्या है?

LiFi का full form Light Fidelity है। जैसे WiFi का full form Wireless fidelity है वैसे ही LiFi का फूल फॉर्म LightFidelity होता है।

fidelity यानि विश्वसनीयता, Light के आधार पर चलने वाली टेक्नोलॉजी से जो data transfer होता है वह reliable यानि विश्वसनीयता पूर्ण होता है।

LiFi technology का इतिहास (History of LiFi)

Lifi founder professor Harald Hass
Professor Harald Hass

यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग में मोबाइल कम्युनिकेशन के हेड, Professor Harald Hass जिसे LiFi technology के founder माने जाते हैं। 2011 के वर्ष में TED Global talk में इस टेक्नोलॉजी का जिक्र किया गया था।

जहां पर radio frequency पहुंच नहीं पाती ऐसी जगहों में LiFi technology setup कर सकते हैं।

जहां पर radio frequency allowed नहीं है ऐसी जगह पर Lifi के जरिए Internet access कर सकते हैं।

LiFi technology क्या है?

LiFi technology एक क्रांतिकारी technology है जिसकी वजह से data, light के जरिए transmit कर सकते हैं।

अब तक हमने सुना था की light सिर्फ रोशनी देती है लेकिन यह technology ऐसी है कि लाइट अब रोशनी के साथ इंटरनेट के data भी देगी है ना कमाल की बात!!!

LiFi एक wireless communication technology है। इसकी खास बात यह है कि यह WiFi से 100 गुना ज्यादा और fast data transfer कर सकता हैं।

इसके पीछे जो टेक्नोलॉजी काम करती है उसे VLC यानी कि Visible Light Communication technology कहते है।

इसमें data transmission के लिए LED का इस्तमाल होता है। अगर simple भाषा में कहां जाए तो LiFi यह light के आधार पर मिलने वाला wifi है।

WiFi radio wave transmission के आधार पर काम करने वाली टेक्नोलॉजी है।

जबकि LiFi यह light की रोशनी के आधार पर काम करने वाली technology है।

जिस जगह पर electromagnetic interference उपकरणों का उपयोग करना मना होता है ऐसी जगह पर LiFi से internet connectivity एक बहुत बड़ा फायदा माना जाता है जैसे कि hospital, aircraft cabin, petroleum product site, chemical manufacturing plants इत्यादि।

अभी के समय में बहुत सारी कंपनियां LiFi technology के product बनाने के लिए काम कर रही है।

यह भी पढ़े



LiFi technology के फायदे और नुकसान (advantages and disadvantages of LiFi)

LiFi के फायदे (Advantages of LiFi)

  • जहां पर भी लाइट की रोशनी मिलेगी वहां वहां आपको इंटरनेट मिलेगा।

  • ऑफिस, घर सभी में LED लाइट का इस्तेमाल हम करते हैं इसलिए नया सेटअप करने के लिए इतनी ज्यादा दिक्कतें नहीं आएगी लाईफाई को सेट अप करना सरल होगा।

  • बड़ा फायदा यह है कि जिस रूम में आप हो वहां पर ही आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हो यानी कि दूसरे कमरे के लोग आपके इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

LiFi के नुकसान (Disadvantages of LiFi)

  • एलईडी लाइट का चलते रहना आवश्यक है तब ही आप इंटरनेट डेटा का उपयोग कर सकते हो।

  • लाइट की रोशनी की रेंज दीवारों के आर पार नहीं जा सकती इसलिए यह एक फिजिकल अवरोध है डाटा को ट्रांसफर करने के लिए और इसकी रेंज भी कम होती है।

  • एक लाइट के साथ दूसरी लाइट फोटोडायोड पे पड़ने पर डेटा में गड़बड़ी होने की संभावना रहती है।

  • LiFi के लिए पूरा नया इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना पड़ता है।



Li-Fi और WiFi में क्या अंतर हैं? Difference Between Li-Fi & WiFi In Hindi

LiFi (Light Fidelity) और WiFi (Wireless Fidelity) दोनों वायरलेस कनेक्टिविटी के विभिन्न प्रकार हैं, लेकिन उनमें कुछ अंतर होते हैं।

डेटा ट्रांसमिशन स्पीड (Data Transmission Speeds)

LiFi 

Prof. Roland Haas ने एक एक्सपेरिमेंट किया था डाटा ट्रांसमिशन स्पीड को लेकर जिसमें उन्होंने पाया कि LiFi के जरिए 100 Gbps तक की डाटा ट्रांसमिशन स्पीड मिलती है। कुछ जस्ट में ऐसा पाया गया कि 224 Gbps तक data transmit  कर सकते हैं।  

WiFi

वाईफाई के जरिए ज्यादा से ज्यादा हमें 100 Mbps तब कि स्पीड मिलती है।  

Energy Efficiency

LiFi 

लाइफ में एलईडी लाइट का इस्तेमाल होता है एक तरफ और दूसरी तरफ हो तो डायन का इस्तेमाल होता है जो कम एनर्जी पर काम करता है। 

WiFi

वाईफाई में दो रेडियो का इस्तेमाल होता है रोज जिओ ब्राउज़र को ट्रांसफर करने के लिए और इसलिए ज्यादा एनर्जी का इस्तेमाल होता है।

 

Coverage

LiFi 

वाई फाई की रेंज एक कमरे तक सीमित होती है। LED लाइट की रौशनी दीवाल के आर-पार जा नहीं सकती। 

WiFi

वाईफाई में रेडियो वेव्स का इस्तेमाल होता है डाटा ट्रांसफर करने के लिए और इसकी रेंज 32 मीटर तक होती है। 

Security 

LiFi 

LED light दीवाल के आर-पार जा नहीं सकती है इसलिए सिक्योरिटी के लिहाज से यह एक अच्छी बात है जिससे दूसरे कोई लोग आपके इंटरनेट का गलत इस्तेमाल कर नहीं पाए। सेंसेटिव एरिया में भी LiFi का इस्तेमाल कर सकते हो और आपको हैकर से डरने की कोई जरूरत नहीं है। 

WiFi

वाईफाई सिगनल दीवाल के आर-पार जा सकता है इसलिए कोई भी व्यक्ति आपके वाईफाई का इस्तेमाल कर सकता है।  

Data Density

LiFi 

जितने ज्यादा लाइट होती हैं उतना अच्छा होता है और उतनी ही अच्छी स्पीड से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं 

WiFi

वाईफाई का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले लोग होने पर वाईफाई की स्पीड कम हो जाती है।

LiFi technology कैसे काम करता है? (How LiFi Works? step by step)

How Lifi Works

Data transmission के लिए VLC (Visible Light Communication) System उपयोग होता है।

VLC के दो component है जो निचे दिए गए है।

१) Photodiode : जो Signal receive करने का काम करता है

२) LED : Light source जो सिग्नल ट्रांसमिशन का काम करता है।

लाईफाई टेक्नोलॉजी VLC (Visible Light Communication) सिस्टम के ऊपर के आधार पर काम करती है इसमें लाइट का उपयोग होता है।

data transmission करने के लिए लाइट की तीव्रता और गति काफी ज्यादा होती है।

data transmit करने के लिए इसकी कार्यप्रणाली बहुत ही सरल है।

हमारे घर या ऑफिस का इंटरनेट कनेक्शन लाइट ड्राइवर के साथ जुड़ा हुआ होता है और लाइट ड्राइवर एलईडी लाइट के साथ जुड़ा हुआ होता है।

लाइट ड्राइवर इंटरनेट के डेटा को light form में convert करता है। binary data को on और off के रूप में LED light तक पहोचाया जाता है।

जब LED की light ON होती है तो फोटो डिटेक्टर या फोटो सेंसर उसे binary 1 (वन) में समझता है और LED जब बंद होती है तो उसे binary 0 (जीरो) में समझ ता है।

इस तरह से पूरा डाटा ट्रांसफर होता है। डाटा ट्रांसमिशन के वक्त लाइट इतनी जल्दी से चालू बंद होती है की हमारी आँखे इन्हें देख नहीं पाती।

LED की रौशनी जब photodiode पर पड़ती है और photodiode का काम होता है लाइट को इलेक्ट्रिक्ट करंट में कन्वर्ट करने का।

Photodiode एक छोटेसे amplifier के साथ जुड़ा हुआ होता है। amplifier इलेक्ट्रिक करंट को demodulate करके उसे वापिस binary डेटा में कन्वर्ट करने का काम करता है। एम्पलीफायर के साथ कंप्यूटर या फोन को connect करके हम इंटरनेट का उपयोग कर सकते है।

LiFi light source कैसी होनी चाहिए?

Light source कोई भी प्रकार की हो सकती है चाहे वह फ्लोरोसेंट लाइट हो या LED light हो।

दोनों में यह टेक्नोलॉजी काम करती है लेकिन ज्यादातर करके white brightness LED light का इस्तेमाल होता है।

LiFi का अच्छा रिजल्ट मिले इसलिए हाई रेट वाले LED का इस्तेमाल होता है।

क्या LiFi नुकसानदायक है? (Is LiFi harmful?)

लाइट की रोशनी के द्वारा इंटरनेट का डाटा ट्रांसफर होता है और light waves डाटा को ट्रांसमिट करता है।

ऐसे में लाईफाई टेक्नोलॉजी बिल्कुल नुक्शानदायक नहीं है।

LiFi की मर्यादा क्या है – What is limitations of LiFi?

इंटरनेट का उपयोग वहां पर ही हो सकता है जहां पर अच्छी रौशनी मिल पाए।

लाइट दीवाल के आर-पार जा नहीं सकती इसलिए लाइट की दिशा में ही आपको इंटरनेट का इस्तेमाल करना होता है। 

LiFi technology क्या है? निष्कर्ष (Conclusion)

  • इसमें आपने जाना की LiFi technology क्या है? और यह कैसे काम करती है।

  • यह वायरलेस कम्युनिकेशन की एक टेक्नोलॉजी है जिसके माध्यम से हम इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।

  • LiFi technology तेजी से बढ़ रही टेक्नोलॉजी है।

  • LiFi का फुल फॉर्म Light Fidelity होता है।

  • इस टेक्नोलॉजी के फाउंडर प्रोफेसर Harald Hass जिन्होंने 2011 में Lifi को introduce किया था।

  • यह लाइट के जरिए डेटा को ट्रांसफर करने वाली टेक्नोलॉजी है जो Visible Light Communication (VLC) के आधार पर काम करती है।

  • इस LiFi के कई सारे advantages भी है और disadvantages भी है।

  • लाईफाई और वाईफाई दोनों वायरलेस कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी पर काम करती है लेकिन दोनों में बहुत सारे डिफरेंस है लाईफाई की स्पीड ज्यादा होती है, कम एनर्जी पर काम करता है, एक ही कमरे तक सीमित रेंज में लाइट होती है, और सिक्योरिटी के लिहाज से LiFi बेस्ट है।

  • लाइट यानी रोशनी के आधार पर यह टेक्नोलॉजी काम करती है इसलिए lifi यह बिल्कुल भी नुकसानदायक नहीं है



सुझाव (Suggestion)

यह आर्टिकल आपको कैसा लगा? आपका सुझाव अवश्य दे।

टेक्नोलॉजी के बारे में और कोई जानकारी के बारे में आप जानना चाहते हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हो।

धन्यवाद!!!