InternetTechnology

Cloud Computing क्या है? इस्तेमाल और फायदे-नुकसान क्या है?

सोचो अगर आपके data, songs, movies यह सब आपके phone, laptop या computer की hard disk में ना रखते हुए internet server पर रखा जाए और वहां से ही आपका सब काम हो जाए तो कितना अच्छा होगा!! तो आज हम यही देखने वाले हैं कि cloud computing के जरिए हकीक़त में यह कैसे हो सकता है। तो चलो देखते हैं, Cloud Computing क्या है? in Hindi (What is Cloud Computing in Hindi)?

आजकल Cloud Computing का इस्तेमाल काफी बढ़ता जा रहा है Cloud Computing का use किसी भी साइज के बिजनेस के लिए मददरूप है चाहे वह छोटा बिजनेस हो या फिर बड़ी कंपनी, इस technology का इस्तेमाल करके आप अपने data और software को internet पर store कर सकते हैं और internet के जरिए ही store किए हुए data का इस्तेमाल कहीं से भी, कभी भी कर सकते हैं।

अनुक्रमणिका छिपाए


Cloud Computing की Definition क्या है?

अपने local computer या personal computer में data को store करने के बजाय network के जरिए दूसरे remote server पर data को store करना, manage करना और process करने की सुविधा को cloud computing कहते हैं।

 

Cloud Computing का इतिहास (History of Cloud Computing)

Cloud computing की शुरुआत 1960 और 1970 के दौरान हुई थी। यह वक्त time sharing और mainframe computer का था।

time sharing जिसमें एक computer के processing power को multiple users के बीच में बांटा जाता है।

इसका उपयोग कंप्यूटर रिसोर्स को शेयर करने के लिए किया जाता था।

Mainframe computer बहुत बड़े और पावरफुल होते थे इसका उपयोग large scale computing task जैसे कि scientific calculation, financial services और गवर्नमेंट operation के लिए किया जाता था।

Cloud computing का modern concept 1990 में develop हुआ। जब internet और web based application प्रचलित होने लगे थे।

Amazon web service (AWS) जोकि amazon.com का ही एक भाग है।

AWS ने 2006 में Amazon Elastic Compute Cloud (EC2) और Amazon Simple Storage Service (S3) जेसी सर्विस लॉन्च की जिनमें Cloud computing का उपयोग किया जाता है।

Cloud computing के पहले किसी भी कंपनी को अपना खुद का computing infrastructure खड़ा करके उसे maintain करना पड़ता था।

इसमें बहुत ही महँगे hardware और software खरीदने पड़ते थे लेकिन Cloud computing के आने से कंपनी को अपने बिजनेस और ऑपरेशन को मैनेज करने के लिए costeffective, scalable और on demand computing resources मिलने लगे।

आजकल बहुत सारे Cloud computing service provider है जैसे कि AWS, Google Cloud, Microsoft Azure, और IBM Cloud.

यह सभी बिजनेस और ऑर्गेनाइजेशन के लिए cloud based infrastructure और services प्रदान करते हैं।

Cloud Computing क्या है? (What is Cloud Computing?)

Cloud Computing क्या है? - Cloud Computing kya hai? in Hindi

Cloud Computing एक ऐसी technology है जिसका इस्तेमाल internet के जरिए किया जाता है।

इसमें आप अपने data या software application को internet के जरिए server पर store करते हैं जिससे आप इन्हें कहीं से भी online access कर सकते हैं।

Cloud Computing के जरिए आप data को सुरक्षित रख सकते हैं और storage की चिंता भी नहीं रहती।

इसके अलावा यह technology का उपयोग अलग-अलग क्षेत्र में भी होता है जैसे कि finance है, data storage है, banking आदि में।

Cloud Computing एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें आपको इंटरनेट के माध्यम से computing resources का इस्तेमाल करने को मिलता है।

computing resources जैसे की storage device, server, database, networking, software tools इन सभी का इस्तेमाल internet (cloud) के जरिए कर सकते हैं।

इससे फायदा यह होता है की आपको computing infrastructure पर अलग से खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।

Cloud Computing की आवश्यकता क्यों पड़ी?

Cloud Computing की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि पुराने IT infrastructure को देखे तो खुद का अलग से server, storage device जैसे की hard disk इसकी जरूरत पड़ती थी।

इसके साथ में networking equipment की भी आवश्यकता रहती थी और यह सब technology बहुत महंगी और complex होती है।

सिर्फ यही नहीं, इसके अलावा infrastructure setup और maintenance करने के लिए अच्छे अनुभव वाला IT staff की भी जरूरत पड़ती है।

Cloud Computing के लिए मुख्य आवश्यकता internet की होती है और इसकी वजह से आप को hardware, software के maintenance की आवश्यकता रहती नहीं है।

maintenance करने के लिए infrastructure setup और maintenance का खर्च पूरा निकल जाता है।

Cloud Computing की वजह से Cloud Computing के जरिए आप अपना डाटा और एप्लीकेशन रिमोट सर्वर पर स्टोर करके रख सकते हैं।

इसमें इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर हार्डवेयर नेटवर्किंग क्विपमेंट इस सभी की मेंटेनेंस की जिम्मेदारी सिर्फ सर्विस प्रोवाइडर के ऊपर ही रहती है।

Cloud computing के लिए क्या-क्या होना आवश्यक है?

Cloud computing के लिए, नीचे दी गई कुछ requirements है जिनसे हम यह पहचान सकते है की यह cloud computing है।

  • High-speed internet connectivity
  • Remote servers और data centers
  • Virtualization और containerization technology
  • Cloud storage और cloud database
  • Cloud computing platform (जैसे की Amazon Web Services, Google Cloud, और Microsoft Azure)
  • Scalable और reliable infrastructure

इन सभी components के presence से ही हम यह कह सकते है की यह technology cloud computing है।



यह भी पढ़े

Internet क्या है? Internet कैसे काम करता है? (in Hindi)

Cloud Computing के 06 real life example

क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल आजकल बहुत सारे क्षेत्र में हो रहा है नीचे कुछ real life example दिए हैं।

जिनमें क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल daily life में होता है और हम इसका इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन शायद हमें पता भी नहीं होगा कि यहां Cloud Computing के जरिए काम करता है।

1) Google Drive

Google Drive एक cloud computing का बढ़िया उदाहरण है। Google Drive एक Cloud based storage service है। इससे आप अपने documents, image, video और अन्य files को स्टोर कर सकते हैं।

आप अपने google account के जरिए गूगल ड्राइव को एक्सेस कर सकते हैं और अपनी फाइल्स को किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं।

इसमें आप अपनी files को google के सर्वर पर स्टोर करते हैं, जो कि एक cloud computing infrastructure है।

2) Netflix

Netflix के बारे में तो आप जानते ही होंगे यह एक online video streaming platform है।

इसके जरिए आप movie या TV Shows देख सकते हैं।

नेटफ्लिक्स अपने Video content को AWS Cloud Computing platform के जरिए streaming करता है।

जिससे कंपनी को यह फायदा होता है की खुद से अपना data server maintain करने की आवश्यकता नहीं है।

यह सब ज़िम्मेदारी सिर्फ AWS Cloud Computing service provider की रहती है।

3) Dropbox

Dropbox एक cloud storage और file sharing service है

इसमें आप अपनी file और document को store करके रख सकते हैं और किसी भी व्यक्ति को इसे शेयर भी कर सकते हैं।

company के पास खुद का infrastructure नहीं है बल्कि वह third party cloud computing का उपयोग करता है।

4) Zoom

Zoom के बारे में आप जानते ही होंगे क्योंकि कोरोना के समय में आपने भी जमकर meeting की होगी।

यह एक video conferencing और web conferencing platform है।

इसके माध्यम से आप video calls, meetings, webinar कर सकते हैं। इसके पास भी खुद का infrastructure नहीं है बल्कि वह cloud computing का उपयोग करता है जैसे की AWS और oracle.

5) Airbnb

यह एक online marketplace है जो दुनियाभर में फैला हुआ है।

अगर आपके पास tourist के लिए देने योग्य कोई room, swimming pool, house, villas, palace है तो आप इसे Airbnb website के जरिए rent पर रख सकते है।

Airbnb के user website पर दिखाए गए कमरे, अपार्टमेंट, घर, विला, या palace को book कर सकते हैं।

company के पास खुद का infrastructure नहीं है बल्कि वह Google Cloud platform का उपयोग करता है इससे उन्हें scalable और reliable infrastructure मिलता है।

6) Slack

Slack एक cloud based messaging और collaboration platform है

जिसके माध्यम से आप voice messages और video conferencing कर सकते हैं।

इसके पास खुद का infrastructure नहीं है बल्कि वह AWS cloud computing platform का उपयोग करता है।

इस तरह की कई cloud based services है जो cloud computing का उपयोग करते है।

जिसके माध्यम से आप वॉइस मैसेज और वीडियो कम्युनिकेशन कर सकते हैं इस लेख के पास खुद का इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है बल्कि वह ईडब्ल्यूएस क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करता है।

Cloud Computing के फायदे (Advantages of Cloud Computing)

क्लाउड कंप्यूटिंग एक ऐसी technology है जिसमें आप अपने data और application को internet के जरिए remote server पर store और access कर सकते हैं।

Cloud Computing के कुछ फायदे नीचे दिए हैं।

पैसो की बचत (Cost Savings)

Cloud computing मैं आपको resources के लिए infrastructure को maintain करने की जरूरत नहीं रहती।

आप सिर्फ अपने जरुरत के मुताबिक resources को cloud computing के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इससे capital expenses और maintenance costs की बचत होती है।

आवश्यकता के आधार पर Resources को बढ़ाना-घटाना (Resource Scalability)

cloud computing में scalability का मतलब है कि आप अपने business की मांग के हिसाब से अपने computing resorces को बढ़ा या घटा सकते हैं।

इसका मतलब है कि आप अगर आपके business में अचानक तेजी आती है तो आप आसानी से अपने computing resources को बढ़ा सकते हैं ताकि आपके users की जरूरतों को पूरा कर सकें।

scalability example : एक सरल उदाहरण के माध्यम से समझते है की scalability का meaning क्या होता है, मान लीजिए कि आप एक e-commerce website चला रहे हैं।

आपकी website पर festival season में ट्रैफिक बढ़ता है, आपके website पर बहुत सारे users online आते हैं, जिससे website slow हो जाति है और crash भी हो जाती है।

इस स्थिति को संभालने के लिए आप cloud computing की scalability feature का इस्तेमाल करके, अपनी वेबसाइट के computing resources को temporarily तौर पर बढ़ा सकते हैं। इससे वेबसाइट की performance में सुधार होगा और user experience भी बेहतर होगा।

इसी तरह से, scalability आपकी website और application को stable और responsive रखने में मदद करता है।

कहीं से भी access करना (Accessibility)

Cloud Computing में accessibility का मतलब होता है कि आप अपने data और application को किसी भी device से, किसी भी location से, जब भी आपको जरूरत हो तब आप access कर सकते हैं।

Accessibility example : एक सरल उदाहरण के माध्यम से समझते है, मान लीजिए कि आप अपने महत्वपूर्ण file और documents को अपने personal computer में store करते हैं। अगर आप अपने computer के पास नहीं है और किसी दूसरे स्थान पर हैं, तो आप अपनी file और documents को access नहीं कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप अपनी files और documents को cloud computing की मदद से store करते हैं, तो आप किसी भी device से और किसी भी location से access कर सकते हैं।

इसी तरह से, cloud computing की accessibility feature आपको flexibility provide करता है, आप किसी भी device से, किसी भी location से अपने data और application को access कर सकते हैं। ये सुविधा बहुत उपयोगी होती है, विशेष रूप से जब आप दूर हो या फ़िर यात्रा करते समय।

Data loss से बचना (Disaster Recovery)

Cloud computing मे resources को बहुत सारी अलग-अलग जगहों पर store किया जाता है, जिससे user अपने data loss से बच सकते है।

अगर एक जगह पर data loss हो जाता है तो दूसरी जगह से user data को वापिस ले सकता है और data loass होने से बच सकते है।

साथ में काम करना (Collaboration)

Cloud computing में collaboration का मतलब होता है कि एक से ज्यादा users किसी भी जगह से एक साथ काम कर सकते हैं और अपने data और जानकारी को शेयर कर सकते हैं।

Collaboration example : एक उदाहरण के माध्यम से समझते है, मान लीजिए कि आप एक टीम के साथ काम कर रहे हैं और आप सभी अलग-अलग जगह पर हैं। अगर आप अपने डॉक्युमेंट्स और डेटा को email या फिर फिजिकल ड्राइव के जरिए शेयर करेंगे, तो कन्फ्यूजन और ग़लतफ़हमी होने की संभावना हैं।

लेकिन अगर आप अपने documents और data को क्लाउड कंप्यूटिंग की मदद से शेयर करते हैं, तो आपकी टीम के मेंबर्स किसी भी जगह से उसमें बदलाव और अपडेट कर सकते हैं। ये रीयल-टाइम collaboration का विकल्प प्रदान करता है, जिससे आप अपनी टीम के साथ एक साथ काम कर सकते हैं और अपने काम को बेहतर कर सकते हैं।

इसी तरह से, cloud computing के collaboration सुविधा से आपकी टीम के सदस्यों को अपने काम को कारगर बनाने में मदद करता है और एक साथ काम करने के फायदे प्रदान करता है।

सुरक्षा (Security)

क्लाउड कंप्यूटिंग में सुरक्षा उपाय बहुत अच्छे तरीके से लागू किए जाते हैं। इसमें data encryption, access control, firewall, और disaster recovery जैसी security की सुविधा मिलती है।

ये कुछ फायदे जो कि cloud computing के मुख्य फायदे हैं।

Cloud Computing के गैर फायदे (Disadvantages of Cloud computing)

हर एक चीज़ का फायदा होता है तो उसका गैर फायदा भी होता है। नीचे कुछ cloud computing के गैर फायदे (disadvantages) दिए गए है।

Internet के आधार पर चलने वाली technology (Internet Dependence)

Cloud Computing का उपयोग करने के लिए आपको internet की सुविधा की आवश्यकता होती है।

जब आप cloud computing की सुविधा का प्रयोग करते हैं, तो आपका data और application cloud provider के server पर host किए जाते हैं और आपको इन data का उपयोग करने के लिए internet की जरूरत होती है।

इसलिए, internet की कमी या internet से दूर होने पर, आप अपने data और application तक पहुंच नहीं सकते हैं।

अगर आप का internet connection slow है फिर connect ही नहीं हो रहा है तो resources को access करने में दिक्कत आ सकती है।

इसलिए, cloud computing के लिए इंटरनेट की उपलब्धता और connectivity बहुत महत्व पूर्ण है। आपको एक हाई-स्पीड और विश्वसनीय internet connection की जरूरत होती है, जिससे आप अपने data और application को आसानी से access कर सकें।


यह भी पढ़े

Internet को fast कैसे किया जाए? tips & tricks

Data hack हो सकता है (Security Risks)

Cloud computing में आपके के data को third party server पर store किया जाता है।

अगर ये server सुरक्षित नहीं है तो आपके data को hack करने का ख़तरा रहता है।

यह भी पढ़े

Facebook को hack होने से कैसे बचाए?



सीमित नियंत्रण (Limited Control)

Cloud Computing में infrastructure का control आपके पास नहीं होता है। आप सिर्फ infrastructure के resources का उपयोग कर सकते है लेकिन infrastructure के नियंत्रण के लिए आपको Cloud computing service provider पर निर्भर रहना पड़ता है।

इस्तेमाल बंध (Downtime)

Cloud Computing में downtime एक disadvantage है क्योंकि जब आप Cloud Computing का प्रयोग करते हैं, आपका data और application cloud provider के server पर host किए जाते हैं।

जब cloud provider के server down हो जाते हैं या किसी technical गड़बड़ी के कारण आप अपने data का उपयोग नहीं कर पाते हैं, तो इस तरह की स्थिति को downtime कहा जाता है।

downtime के कारण, आप अपने data और application तक पहुंच नहीं पाते हैं, जिस से आपके business पर बुरा असर पड़ सकता है।

downtime के समय, आप अपने ग्राहकों से संपर्क भी नहीं कर पाते हैं, जो आपके business के लिए बहुत महत्व का होता है।

cloud computing provider downtime को कम करने की कोशिश तो करते हैं, लेकिन इसका पूरा रोकना संभव नहीं है।

इसलिए, जब भी आप cloud computing का प्रयोग करते हैं, आपको downtime से बचने के लिए योजना बनाई रखनी चाहिए।

Data खो जाना (Data Loss)

cloud computing में “data lose” होने का ख़तरा भी होता है। जब आप अपने data और application को cloud provider के server पर host करते हैं, तो आप अपने data की सुरक्षा और backup के प्रति पूरी तरह से निर्भर हो जाते हैं।

अगर आपका cloud provider अपने security protocol को सही से लागू नहीं करता है या फिर किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण आपके data का backup खो जाता है, तो आपको data loss का ख़तरा उठाना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े

03 best Android phone data recovery application

किंमत (Cost)

Cloud computing में cost एक disadvantage है, क्योंकि cloud computing की सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको monthly या yearly subscription fees का भुगतान करना पड़ता है। इसके अलावा, आपको अतिरिक्त संसाधनों के लिए भी भुगतान करना होता है, जैसे कि storage space, processing power, bandwidth, और user licence, जिस से आपका खर्च बढ़ जाता है।

cloud computing के खर्चे आपके बिजनेस के साइज और जरूरत के हिसाब से बढ़ सकते है।

अगर आप अपने business के लिए बहुत सारे resources का प्रयोग कर रहे हैं, तो आपको ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं।

अगर आपके business के लिए कम resources का उपयोग करने के लिए सुविधा का प्रयोग करते हैं, तो आपका खर्च भी कम हो सकते हैं।

Cloud Computing के प्रकार (Types of cloud computing)

Cloud computing के मुख तीन प्रकार है। जो नीचे दिए गए है।

1) Public Cloud

Public cloud एक तरह का cloud computing है। जिस्मे cloud provider की सुविधा को अलग-अलग users और organization शेयर करते हैं।

इसमें cloud provider अपने computing infrastructure, platform और software को public internet की मदद से access कर सकते है।

Example Public Cloud : आप Google Drive का इस्तेमाल तो करते ही होंगे, जिससे आप अपने डेटा को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं।

जब आप Google drive का उपयोग करते हैं, तो आप अपने document, photo, video और data को Google के server पर store करते हैं, जिसको आप किसी भी device से access कर सकते हैं।

Google drive जैसी public cloud services को कुछ limit तक free में इस्तेमाल कर सकते हो उसके बाद आपको fees देनी पड़ती है।

लेकिन इसमें आपको अपने data की security और backup के लिए चिंता नहीं होती है, क्योंकि आपका data cloud provider के server पर secure होता है।

public cloud की सुविधा बहुत से लोगों के लिए फ़ायदेमंद है, क्योंकि इसमें आप अपने data को किसी भी device से access कर सकते हैं।

इसमें आपके अपने data और application की सुरक्षा और backup के लिए चिंता नहीं करनी पड़ती है।

2) Private Cloud

Private cloud infrastructure को एक संस्था या कंपनी अपने data center में रख कर इस्तेमाल करता है।

private cloud infrastructure के resources सिर्फ एक ही organization के लिए होते हैं और इसका कंट्रोल भी organization के पास होता है।

प्राइवेट क्लाउड को organization की ज़रूरतों के हिसाब से design किया जाता है।

इसमें cloud infrastructure, platform, और software की सुविधा को एक organization के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस्मे क्लाउड प्रोवाइडर इंफ्रास्ट्रक्चर और रिसोर्सेज को प्राइवेट नेटवर्क की मदद से एक्सेस करता है, और इस्मे ऑर्गनाइजेशन को फुल कंट्रोल और कस्टमाइजेशन का मौका मिलता है।

Example of Private cloud

बड़े organization और business अपने संचालन के लिए private cloud का प्रयोग करते हैं, जिनके कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं।

i) Reliance Industries Limited

Reliance Industries Limited (RIL) को हर कोई जानता है? भारत की बहुत बड़ी कंपनी है, जिसका व्यवसाय तेल और गैस, पेट्रोकेमिकल्स, रिफाइनिंग, और दूरसंचार क्षेत्रों में है।

Reliance ने अपने data और application को कंट्रोल करने के लिए अपना private cloud infrastructure बना रखा है, जिसका नाम Jio GenNext Cloud है।

ii) भारतीय स्टेट बैंक (State bank of India)

भारतीय स्टेट बैंक एक बड़ा organization है, जिसका business banking और financial services पर टीका है।

SBI अपने customer के data और confidential financial information को सुरक्षित रखने के लिए अपने private cloud infrastructure का उपयोग करता है, जिसका नाम SBI Cloud है।

iii) Tata Consultancy Service

Tata Consultancy Service (TCS) एक प्रमुख IT service कंपनी है। जिसका business consulting, IT services और digital transformation पर है। TCS अपने client के लिए customized private cloud solution provide करती है, जिससे वो अपने data और application को secure रख सकते हैं।

private cloud की सुविधा में organization को अपनी जरूरतों के आधार पर infrastructure और resources की flexibility और scalability का फायदा मिलता है। इसमें organization के data और application को सुरक्षित रखना बहुत ही आसान होता है।

private cloud की सुविधा का प्रयोग आमतौर पर बड़े organization, financial company, और सरकारी एजेंसियां जैसी संस्थाओं के लिए किया जाता है, जिनके पास अपने data और application को सुरक्षित रखने के लिए high security or policy को follow करना होता है।

3) Hybrid Cloud

Public और private cloud के combination को Hybrid Cloud कहा जाता है। hybrid cloud infrastructure में organization के कुछ resource private cloud में होते हैं और कुछ resources public cloud में होते हैं।

Hybrid Cloud एक तरह का क्लाउड कंप्यूटिंग है, जिस्म एक organization अपने data और application को public cloud और private cloud का उपयोग करके store और access करता है। इस्मे organization अपने संवेदनशील data और critical application को private cloud में store कर सकते हैं, जबकी non-sensitive data और less critical application को public cloud में store कर सकते हैं।

Example of Hybrid Cloud Computing : सोचो, एक e-Commerce company अपने customer data और financial information को निजी cloud में store कर सकते है, जिससे उन्हें full control और security मिले।

जबकी इसी कंपनी के non-sensitive data, जैसे की website content, product image, और अन्य non critical application को public cloud में store किया जा सकता है, जिस से कंपनी को scalability और cost efficiency का फायदा मिलता है।

Cloud Computing Service के प्रकार (Type of Cloud computing services)

Cloud computing services के मुख्य तीन प्रकार होते है। जो नीचे दिए गए है।

1) Infrastructure as a Service (IaaS)

2) Platform as a Service (PaaS)

3) Software as a Service (SaaS)

1) Infrastructure as a Service (IaaS)

Infrastructure as a Service (IaaS) एक cloud computing service है, जिसमें आपको virtual infrastructure, जैसे server, storage, और networking hardware की flexibility मिलती है। इसका मतलब है कि आपको अपनी जरूरत के हिसाब से resources को customize करने की flexibility मिलती है, जैसे कि कितने server, कितनी storage, और किस तरह का networking infrastructure आपको चाहिए।

एक उदाहरण के तौर पर, सोचिए कि आपको अपने business के लिए एक नया application develop करना है। आपको application को host करने के लिए server, storage, और networking infrastructure की जरूरत होगी। पुराने तरीके से, आपको खुद से server और infrastructure को manage करना होगा और इसके लिए physical hardware, space और maintenance की जरूरत पड़ेगी।

लेकिन Infrastructure as a Service (IaaS) का इस्तेमाल करके, आपको virtual server और infrastructure की जरूरत होती है जिसे आप cloud provider से ले सकते हैं। आपको केवल अपनी जरूरत के हिसाब से संसाधनों का चयन करना होता है, जैसे कि कितने virtual server, कितने storage, और किस तरह का networking infrastructure आपको चाहिए। इस तरह से, आप infrastructure के मैनेजमेंट से मुक्त हो जाते हैं और अपने application development और deployment पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं।

2) Platform as a Service (PaaS)

Platform as a Service (PaaS) एक cloud computing service है, जिसमें आपको development और deployment के लिए pre-configure software और hardware platform मुहैया कराया जाता है।

इसका मतलब है कि आपको operating system, database, programming language और development tools के pre-configure platform की जरूरत नहीं है।

एक उदाहरण के तौर पर सोचो की आपको एक web application develop करना है। आपको web application के लिए operating system, database, और programming language की जरूरत होगी। पुराने तरीके से, आपको खुद से resources को manage करना होगा, जिससे आपकी development process में समय और cost की कमी हो सकती है।

लेकिन Platform as a Service (PaaS) का इस्तेमाल करके, आपको pre-configure platform की जरूरत होती है जिसे आप cloud provider से ले सकते है। आपको केवल अपनी जरूरत के हिसाब से प्लेटफॉर्म का चयन करना होता है, जैसे कि operating system, database, और programming language.

Example of Platform as a Service (PaaS) providers जैसे की Google App Engine, Heroku, और Microsoft Azure.

इस तरह से, आप development और deployment के process में समय और पैसों की बचत कर सकते हैं।

3) Software as a Service (SaaS)

Software as a Service (SaaS) cloud computing की एक service है। जिसमे आपको fully functional software application का उपयोग इंटरनेट के जरिए कर सकते है।

इसका मतलब है कि आपको software की installation, maintenance, और upgrades की चिंता नहीं होती है।

एक उदाहरण के तौर पर सोचिए कि आपको accounting software का उपयोग करना है अपने व्यवसाय के लिए। अगर traditional (पारंपरिक) तरीके से, आपको accounting software को खरीदना होगा और इसके लिए खुद से installation, maintenance, और upgradation करने की जरूरत होगी।

इसके अलावा, आपको software के लिए hardware और storage space की जरूरत भी पड़ेगी।

लेकिन Software as a Service (SaaS) का इस्तेमाल करके, आप accounting software का इस्तेमाल इंटरनेट के जरिए कर सकते है। इसके लिए आपको cloud provider की service fee देनी होती है।

आपको केवल अपनी जरूरत के हिसाब से software का चयन करना होता है और इसके लिए भुगतान करना होता है।

इस तरह से, आप अपने business के accounting process पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं।

Examples Software as a Service (SaaS) : इसमें Google Workspace और Microsoft Office 365.

निष्कर्ष (Conclusion)

Cloud Computing क्या है? in Hindi. इस आर्टिकल में जाना की इंटरनेट के जरिए हम IT infrastructure, storage space, software, hardware का इस्तेमाल कर सकते है।

खुद का server, infrastructure maintain करने की आवश्यकता न रहे इसलिए cloud computing की आवश्यकता हुई।

Cloud Computing क्या है? Cloud Computing एक ऐसी technology है जिसका इस्तेमाल internet के जरिए किया जाता है।

सुझाव (Suggestion)

यह आर्टिकल आपको कैसा लगा? comment में ज़रूर बताइए। अगर यह अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों में share करे और ईमेल की जरिए subscribe करे। धन्यवाद!!!