About Us

आप सभी का स्वागत है techd100.in पर, यह एक Technology Blog है। इस वेबसाइट का लक्ष्य सभी लोगों को Technology का सही और सरल तरीके से इस्तेमाल किस तरह से कर सकते है उसके बारे में है।

में technology field से हु और technology का daily life में सरल तरीको से इस्तेमाल करना मुझे अच्छा लगता है। इसतरह से techd100.in का जन्म हुआ.

शुरू से ही techd100.in में हम चाहते हैं की सभी तरह की टेक्नोलॉजी जैसे की फ़ोन, लैपटॉप, टेबलेट, ओपेरटिंग सिस्टम, इंटरनेट जैसे टेक्निकल विषयों को सरल तरीके से उपस्थित किया जाये, जिसे कोई भी आम इंसान आसानी से समझ सके।

हम इस वेबसाइट पर Technology दुनिया में घट रही वो सभी चीज़ों से लोगों को वाक़िफ़ करते हैं जिन्हें उन्हें आज के technology दुनिया में जानना चाहिए। हम मुख्य रूप से cover करते हैं latest news, technology terminology, product reviews, game review, phone application, फोटोग्राफी उन सभी चीज़ों की जो की किसी न किसी प्रकार से technology से सम्बंधित हो।

अगर आप भी एक tech savvy हैं और खुद को हमेशा updated रखना चाहते हैं Technology दुनिया में घट रही घटनाओं से तब हमारी यह Techonlogy वेबसाइट आपकी काफी मदद कर सकती है।

techd100.in की सबसे ख़ास बात यह है की यहाँ पर स्थित सभी articles आपको detailed में मिलेंगे. इससे होता ये है की आपको कहीं दूसरी जगह जाने की कोई भी जरुरत नहीं पड़ती है. वहीँ आप अपने सवाल भी comments में पूछ कर उनका सही जवाब प्राप्त कर सकते हैं.

इस website पर आपको Technology दुनिया की जानकारी भी मिलती रहती है. वहीँ हम समय समय पर उन articles को update भी करते रहते हैं जिससे की हमारे द्वारा लिखी गयी कोई भी content Outdated न हो जाये। हमारा यही प्रयास रहता है की यूज़र को अच्छा quality content प्रदान करें।

हम एक ऐसी team हैं जो दिल से चाहते हैं की लोगों की technology के संदर्भ में मदद करें!


स्थापना : December 2020
ई-मेल : techd100@gmail.com

आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद् यहाँ techd100.in पर आने के लिए, हम उम्मीद करते हैं आपको ये site पसदं आ रहा है।