Computer

फाइल एक्सटेंशन क्या होता है ? (What is File Extension?)

फाइल एक्सटेंशन क्या है? अगर मैं आपसे कहूं की क्या आप रोहन केमलकर को जानते हो तो शायद कोई भी इसका जवाब दे नहीं पाएगा लेकिन अगर मैं कहूं सचिन तेंदुलकर या ए. आर. रहमान तो तुरंत ही दिमाग की बत्ती जलेंगी क्योंकि सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के साथ जुड़े हुए हैं वैसे ही ए. आर. रहमान म्यूजिक के साथ जुड़े हुए हैं।

इसी तरह कंप्यूटर में हर एक फाइल की अपनी खुद की आइडेंटिटी होती है और उस आइडेंटिटी के आधार पर ही फाइल की पहचान होती है।

चलो File Extension की गहराई में जाते हैं और देखते हैं File Extension क्या होता है?



फाइल एक्सटेंशन क्या होता है? (What is File Extension?)

फाइल एक्सटेंशन यह किसी भी फाइल के पीछे लगने वाला एक छोटा सा नाम होता है जिससे हम और ऑपरेटिंग सिस्टम पता कर सकते हैं कि यह फाइल किस सॉफ्टवेयर के लिए बनी है या यह फाइल किस सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन में खुलेगी।

फाइल एक्सटेंशन किसी भी फाइल के नाम के पीछे डॉट के बाद लिखा हुआ कुछ अक्षरों से बना हुआ छोटा सा कोड होता है।

जैसे ही किसी फेमस पर्सनालिटी को याद करते ही उसकी फील्ड के बारे में तुरंत ही पता चलता है।
इसतरह फाइल एक्सटेंशन हमें कंप्यूटर को अलग-अलग तरह की फाइल की पहचान के लिए मददरूप होता है।

कंप्यूटर में या मोबाइल में हर एक फाइल की अपनी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर होता है लेकिन ऑपरेटिंग सिस्टम को कैसे पता चले कि कौन सी फाइल को कौन सी एप्लीकेशन या कौन से सॉफ्टवेयर में खोलनी है और इसके लिए ही फाइल एक्सटेंशन का इस्तेमाल किया जाता है।

File Extension से ऑपरेटिंग सिस्टम उस फाइल को खोलने के लिए इंस्टॉल किए हुए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके फाइल को खोल ने में सक्षम होता है।

फाइल एक्सटेंशन example

सिर्फ ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ही नहीं लेकिन हमारे लिए भी यह महत्वपूर्ण हे कि कौन सी फाइल का एक्सटेंशन क्या है। अगर हमें फाइल का एक्सटेंशन हटाकर फाइल दी जाए तो हम भी कंफ्यूज हो जाएंगे कि फाइल को कौन से सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन में खोलनी है?

उदाहरण : myDocuments.docx

myDocuments.docx इसमें .docx यह myDocuments फाइल का एक्सटेंशन है।
इससे हमें यह पता चलता है की यह फाइल Microsoft Word में खुलेगी।

फाइल एक्सटेंशन क्या होता है?

जैसे की किसी फाइल के पीछे .jpeg लिखा है यानी कि यह फाइल एक image file है।
आप इस फाइल को किसी भी image software में खोल सकते हैं।
.mp3 फाइल यानी यह एक audio file है इसे आप किसी भी audio player में खोल सकते हैं।
वैसे ही .docx फाइल Microsoft Word की फाइल है।

यह भी पढ़े

लैपटॉप खरीदने से पहले इसे जान ले.

Deep Learning क्या है?

फाइल एक्सटेंशन का महत्व क्या है? (Importance of File Extension)


बिना File Extension के हमें और operating system के लिए फाइल को पहचानने में दिक्कत आती है। File Extension के कई सारे महत्वपूर्ण उपयोग हैं, चलो उसे देखते हैं।

फाइल एक्सटेंशन से फाइल की पहचान (File Identification by File Extension)

फाइल एक्सटेंशन से फाइल की पहचान होती है और ऑपरेटिंग सिस्टम को पता चलता है की यह फाइल किस एप्लीकेशन के लिए बनी हुई है।
एक्सटेंशन से ही पता चलता है की फाइल डॉक्यूमेंट फाइल है, इमेज फाइल है, वीडियो, ऑडियो या कोई execute फाइल है।

फाइल एक्सटेंशन से डिफॉल्ट प्रोग्राम खुलता है (Open default program by File Extension)


ऑपरेटिंग सिस्टम फाइल एक्सटेंशन का उपयोग डिफॉल्ट प्रोग्राम में उसे फाइल को ओपन करने के लिए करता है।
जब आप किसी फाइल पर डबल क्लिक करके ओपन करते हो तब ऑपरेटिंग सिस्टम यह डिसाइड करता है कि यह फाइल किस सॉफ्टवेयर के साथ जुड़ी हुई है। जैसे कि .pdf फाइल यह PDF Reader से जुड़ी हुई है इसलिए .pdf का डिफॉल्ट प्रोग्राम PDF Reader होगा।

फाइल एक्सटेंशन से कंपैटिबिलिटी पता चलती है (Compatibility of File by File Extension)

अलग-अलग सॉफ्टवेयर इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं कि जिस सॉफ्टवेयर में बनी हुई फ़ाइल उसी सॉफ्टवेयर में ही चल पाए।
इसके लिए आप किसी भी फाइल को किसी भी सॉफ्टवेयर में ओपन नहीं कर सकते उसके निर्धारित किए हुए सॉफ्टवेयर में ही उसे खोला जा सकता है इसलिए फाइल एक्सटेंशन से पता चलता है कि कौन सी फाइल कौन से सॉफ्टवेयर के साथ कंपैटिबल है।

उदाहरण : अगर आप किसी इमेज फाइल को text document में खोलेंगे तो वह सही तरीके से रिजल्ट नहीं देगा क्योंकि इमेज फाइल यह टेक्स्ट रीडर सॉफ्टवेयर से कम्पेटिबल नहीं है।

डाटा की विश्वसनीयता के लिए फाइल एक्सटेंशन (File Extension for Data Integrity)

अगर आप बिना किसी एक्सटेंशन वाली फाइल को खोलने का प्रयास करेंगे तो आपको यह डिसाइड करना पड़ेगा कि यह फाइल मुझे कौन से सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन में खोलनी है क्योंकि जीस सॉफ्टवेयर के लिए बनी हुई फ़ाइल है उसे आप दूसरे सॉफ्टवेयर में खोलेंगे या उसे खोलकर एडिट करेंगे तो उस फाइल की इनफॉरमेशन को आप खो सकते हैं इसलिए फाइल का सही एक्सटेंशन होना आवश्यक है।

यह भी पढ़े

RAM और ROM क्या है?

Machine Learning क्या है? Example से जाने

कॉमन फाइल एक्सटेंशन की लिस्ट (List of Common File extension)

नीचे कुछ file extension का लिस्ट दिया हुआ है जो ज्यादातर इस्तेमाल होता है।

.docx

text डॉक्यूमेंट के लिए Microsoft Word document फाइल होती है।

.xlsx

टेबल फॉर्मेट में डाटा repreprent करने के लिए Microsoft Excel spreadsheet format की फाइल होती है।

.pptx

.pptx slideshow के लिए बनी हुई Microsoft PowerPoint presentation फाइल होती है।

.pdf

.pdf type की फाइल document फाइल होती है।
जिसे आप सिर्फ पढ़ सकते है, इसमें आप कुछ लिख नहीं सकते और बदलाव नहीं कर सकते।
pdf reader के जरिए इसे खोल सकते है।

.jpg/.jpeg

.jpg और। jpeg दोनों ही इमेज फाइल होती है। इमेज फाइल यानि पिक्चर और फोटोग्राफ फाइल।

.png

.png यह Portable Network Graphics format फाइल है।
यह भी एक इमेज फाइल होती है लेकिन इस तरह की फाइल में आप इमेज के पीछे का background हटा कर स्टोर कर सकते है यानि आप इमेज को ट्रांसपेरेंट बना सकते है।

.mp3

यह फाइल एक्सटेंशन कंप्रेस्ड ऑडियो फाइल के लिए होता है और इसका फुल फॉर्म है MPEG Audio Layer III format.

.mp4

ये एक वीडियो फाइल का फाइल एक्सटेंशन है।
इस तरह की फाइल को आप mp4 सपोर्टेड वीडियो प्लेयर में खोल सकते है।

.txt

सिंपल प्लैन टेक्स्ट फाइल के लिए .txt फॉर्मेट का इस्तेमाल होता है।
यह फाइल notepad जैसे सॉफ्टवेयर में खोल सकते है।

.html

internet के लिए static web page Hypertext Markup Language से बनाये जाते है और इसका फाइल एक्सटेंशन .html होता है।

.zip

किसीभी फाइल को कंप्रेस करके सँभालने के लिए file कंप्रेसर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है और .zip फाइल कंप्रेस्ड फाइल का एक्सटेंशन है।

.exe

कंप्यूटर में किसीभी सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए एक Executable program file होती है उसका फाइल एक्सटेंशन .exe होता है।

.gif

यह इमेज फाइल और एनीमेशन वाली इमेज फाइल का फाइल एक्सटेंशन होता है।
gif का full form है Graphics Interchange Format.

.csv

यह कॉमा सेपरेटेड टेक्स्ट फाइल होती है इस फाइल को आप microsoft excel में भी खोल सकते है।
.csv का फुल फॉर्म है Comma-Separated Values.

यह भी पढ़े

UPI ID क्या है? कैसे काम करता है?

Youtube Premium के फायदे क्या है?

निष्कर्ष (Conclusion)

फाइल के नाम के पीछे डॉट के बाद लिखे जाने वाले छोटे से कोड को फाइल एक्सटेंशन कहा जाता है।

फाइल एक्सटेंशन हमारे लिए और ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह फाइल की आइडेंटिटी को दर्शाता है।

डिफॉल्ट प्रोग्राम ओपन करने के लिए फाइल एक्सटेंशन होना जरूरी है।

किसी सॉफ्टवेयर में बनी हुई फ़ाइल उसी सॉफ्टवेयर में ही खुल सकती है इसलिए एक्सटेंशन कंपैटिबल होना आवश्यक है।

फाइल एक्सटेंशन चेंज करके आप डाटा में कुछ एडिट करने के बाद आपके डेटा lost कर सकते हैं।

सुझाव

आपको यह आर्टिकल File Extension क्या है? अच्छा लगा हो तो टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए लोगो को अवश्य शेयर करे। ईमेल के जरिए आप सब्सक्राइब कर सकते हो, जिससे आपको नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन ईमेल के जरिए आएगा। आपका कोई सुझाव हो तो अवश्य कमेंट करे। धन्यवाद!!!

2 thoughts on “फाइल एक्सटेंशन क्या होता है ? (What is File Extension?)

  • Sachinkumar ratilal Solanki

    Nice bro. It is so useful knowledge for me. Thanks..

    • techd100

      Thank you very much…

Comments are closed.