Technology

Artificial Intelligence क्या है? Daily Life में AI का उपयोग

क्या आप जानते हो Artificial Intelligence क्या है?

AI कोई नई बात नहीं है बरसों से रोबोटिक्स के बारेमे हमने सुना हुआ है।

यह technology रोबोट्स के लिए नेक्स्ट लेवल की कृत्रिम बुद्धि दे रहा है।

AI (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल बहुत सारी जगहों पर होना शुरु हो चुका है।

जैसे कि हॉस्पिटलों में, रोबोट्रिक्स की फील्ड में, मार्केटिंग में, बिजनेस एनालिटिक्स और ऐसे कई सारे एप्लीकेशन में AI का उपयोग होने लगा है।

Artificial Intelligence का future क्या है?

AI (Artificial Intelligence) का उपयोग कई क्षेत्रो में होता है, जैसे की health, finance, manufacturing, transportation और कई अन्य उद्योगों में अपार संभावनाओं के साथ एक उज्ज्वल भविष्य है। AI के क्षेत्र में भविष्य में कितनी कमाई होगी इससे आप अंदाजा लगा सकते है की आने वाला भविष्य AI के लिए कितना कारगर होगा।

2018 में Artificial Intelligence से होने वाली कमाई 10.1 बिलियन US डॉलर यानी की 1000 करोड़ की थी।

नीचे AI से future में होने वाली कमाई की analytics information दी गई है।

AI future scope
AI market 2018 to 2025


Artificial Intelligence के मार्केट से होने वाली कमाई के अंकों को ध्यान से देखो।

आपको पता चलेगा कि इसका मार्केट 2018 से 2025 तक 126 billion dollar तक जाने वाला है और इसकी डिमांड पूरे विश्व में कितनी सारी है।

इस अंको को देखकर इतना तो पता चलता है कि आने वाले समय में Artificial Intelligence का मार्केट कई गुना बढ़ने वाला है।

पहलीबार Artificial Intelligence का जिक्र कब हुआ था?

1956 John McCarty एक डॉर्टमाउथ कॉन्फरेंस में पहली बार Artificial Intelligence की बात कही थी।

जिसमें उन्होंने कहा था कि साइंस और इंजीनियरिंग की बदौलत मशीन को एक कृत्रिम बुद्धि दि जाए जिससे मशीन इंसानों की तरह सोचे और काम कर पाए।

Artificial Intelligence क्या है? (What is AI (Artificial Intelligence)?)

Artificial Intelligence एक टेक्नोलॉजी है जो मशीनो के लिए कृत्रिम बुद्धि का काम करती है।

इससे मशीन इंसानों की तरह सोच सके और काम कर सके सके।

हम इंसान जिस तरह सोच कर अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करके काम करते हैं उसी तरह की काबिलियत मशीन या कंप्यूटर को देना, जिसकी वजह से मशीन सोच सके और काम कर सके इस टेक्नोलॉजी को कहते हैं AI (Artificial Intelligence).

AI (Artificial Intelligence) के साथ आपको मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग शब्द भी सुनने को मिलेंगे।

इन शब्दों के सन्दर्भ में एक गलतफहमी है की AI, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग यह एक ही है लेकिन ऐसा नहीं है।

Machine Learning क्या है?

क्या आप जानते हो Machine Learning क्या है? हमने इस टॉपिक पर डिटेल में आर्टिकल लिखा हुआ है।

Machine learnings यह Artificial Intelligence का ही एक भाग है।

जो डाटा को प्रोसेसिंग करता है और उस डाटा के आधार पर डिसीजन लेता है और काम करता है।


Deep Learning क्या है?

डीप लर्निंग यह मशीन लर्निंग का एक भाग है यह न्यूरल नेटवर्क का उपयोग करके मुश्किल समस्याओं को सुलझाने में मदद रूप होता है।


AI कैसे काम करता है? (How AI Works?)

आपको भी यह प्रश्न होता होगा की हमारे दिमाग की तरह मशीन कैसे सोच सकता हैं?

जब बचपन में हमने पहली बार किसी गर्म चीज को छुआ हो तो हमारा दिमाग इस गर्म चीज को अपने दिमाग में फिट कर लेता है जिससे यह सीखता है कि ऐसी गर्म चीज को ऐसे ही पकड़नी नहीं चाहिए।

मशीनों के लिए भी यह टेक्निक का इस्तेमाल होता है मशीन को बहुत सारे data दिए जाते हैं और उसके आधार पर, अनुभव के आधार पर वह सीखता है।

उदाहरण के तौर पर देखें तो चहेरे को पहचानने वाली टेक्नोलॉजी बनाने के लिए मशीन को बताया जाता है कि यह इंसान का चेहरा है, यह कुत्ते का चेहरा है।

ऐसा बहुत सारे चेहरो का data मशीन को दिया जाता है।

जब मशीन दिए गए data के आधार पर कोई परिणाम दिखता है और ग़लती करता है तो उसे हमें बताना पड़ता है कि यह गलत है इसको सुधारों।

ऐसे बार बार करके मशीन अपने आप में सीखता है। और एक इंटेलिजेंट मशीन तैयार होता है।

हमारी daily life में AI का उपयोग कहाँ हो रहा है? (Applications of Artificial Intelligence)

Artificial Intelligence क्या है? in Hindi - What is artificial intelligence in Hindi
Artificial Intelligence

यह समय artificial Intelligence का है और हम daily life में कई जगहों पर Artificial Intelligence का इस्तेमाल करते है।

कुछ उदाहरण नीचे दिए गए है।

1) Google Search और Advertisement में AI

जब आप गूगल सर्च का उपयोग करते हैं और कोई सर्च करने के बाद किसी भी पेज पर जाते हो जहां पर गूगल की एडवर्टाइजमेंट आती है वह एडवर्टाइजमेंट को आप अच्छी तरह से देखोगे तो पता चलेगा कि आपने पहले जो भी सर्च किया हुआ है उसके आधार पर गूगल आपको एडवर्टाइजमेंट दिखाता है।

यह AI के द्वारा ही होता है। मशीन डाटा का एनालिसिस करता है, डाटा माइनिंग करता है और उसके आधार पर आपने जो भी सर्च किया है उस सर्च के बेस पर आपको एडवर्टाइजमेंट दिखाई जाती है।

2) Facebook Feed में AI

Facebook एक social media platform है। आप भी इसका इस्तेमाल करते होंगे तो आपने देखा होगा कि आप जो भी रसप्रद वीडियो और कंटेंट देखते हो वैसा ही दूसरा कंटेंट आपको दिखाया जाता है।

यह भी AI (Artificial Intelligence) की वजह से होता है।

3) Youtube Video में AI

Youtube एक video content provider application है। क्या YouTube में आपको क्रिकेट के संबंधित वीडियो देखने में इंटरेस्ट है?

अगर है तो दूसरी बार जब आप YouTube पर जाओगे तो आप को क्रिकेट के संबंध में जो भी वीडियो है वह आपकी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। यानी कि आपकी रुचि के आधार पर वीडियो आपको दिखाई देंगे।

4) Document verification में AI

J. P. Morgan यह एक फाइनेंसियल कंपनी है।

जो लीगल डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के लिए AI मशीन का उपयोग करती है ।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम अगर इंसानोसे करवाया जाए तो ज्यादा समय लग सकता है।

12000 डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के लिए 36000 घंटे का समय लगता है।

वही काम AI की मदद से कुछ ही पलों में हो जाता है।

5) Health Care में AI

IT फील्ड में IBM एक बहुत ही बड़ी कंपनी है।

जिसने हेल्थ केयर के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया हुआ है। यह सॉफ्टवेयर AI (Artificial Intelligence) का उपयोग करता है।

यह सॉफ्टवेयर वर्ल्ड वाइड 200 से भी ज्यादा हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन में इस्तेमाल होता हैं।

इस सॉफ्टवेयर की खास बात यह है कि वह डॉक्टर को दर्दी की बीमारी का उपचार करनेमे मदद रूप होता है।

6) AI Eye Doctor

डायबिटिक रेटिनोपैथी यह आंखों की ऐसी कंडीशन है जो अंधापन ला सकती है।

ऐसे में गूगल का AI Eye Doctor पेशेंट के आंखों की रेटिना के डायबिटिक रेटिनोपैथी कंडीशन को चेक करने में 90% तक की एक्यूरेसी रखता है।

पेशेंट को अंधा होने से बचाने में यह सिस्टम काम में आता है।


7) Social Media में AI का उपयोग

फेसबुक फेस रिकॉग्निशन सिस्टम का इस्तेमाल करके लोगों की पहचान करके उसके ऊपर टेग लगाने का काम अपने आप AI की मदद से होता है।

टि्वटर भी AI सिस्टम का इस्तेमाल करता है।

अगर कोई व्यक्ति गाली गलौच या आतंकवादी गतिविधियों के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करता है तो ट्विटर का AI सिस्टम उसे ढूंढ कर उसका अकाउंट बंध कर देता है।

इस सिस्टम में मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग का इस्तेमाल होता है।

8) Augmented Reality में AI का उपयोग

Augmented Reality क्या है? यह हमने पहले देखा हुआ है। आप उसका उपयोग आपके घर में भी आपके फोन से कर सकते हो।

ऑगमेंटेड रियलिटी के लिए सॉफ्टवेयर में AI (Artificial Intelligence) का उपयोग होता है।

यह सॉफ्टवेयर आपके कैमरे के माध्यम से आसपास के एरिया को स्कैन करके ऑब्जेक्ट को डिटेक्ट करने का काम करता है।

यह ऑब्जेक्ट डिटेक्शन का काम न्यूरल नेटवर्क की वजह से पॉसिबल हो सकता है।

न्यूरल नेटवर्क AI (Artificial Intelligence) का एक बहुत बड़ा हिस्सा है।

9) Google Photos App में AI का उपयोग

Google Photos App आपके फोटो को स्मार्ट तरीके से ऑनलाइन स्टोर करता है।

इस app में आपको people की फैसिलिटी दी जाती है। इसमें आपको सिर्फ एकबार बताना होता है की यह अमिताभ बच्चन है।

उसके बाद सॉफ्टवेर का AI आपके सभी फोटो में से अमिताभ बच्चन को अपने आप ढूंढ़ लेता है।

यह फेस डिटेक्शन टेक्नोलॉजी AI की वजह से संभव होती है।

AI के कौन से प्रकार है? (Types of Artificial Intelligence)

क्या AI के भी प्रकार है? जी, हां। AI के मुख्य तीन प्रकार नीचे दिए गए है।

1) Artificial Narrow Intelligence

इसे Weak AI भी कहा जाता है क्योंकि इसका उपयोग सिर्फ निश्चित किए हुए छोटे कामो को पूरा करने के लिए ही किया जाता है।

इसका उपयोग छोटे पैमाने पर किया जाता है।

उदाहरण : Chatbot एक कंप्यूटर प्रोग्राम होता है। आप कोई भी प्रश्न पूछते हो तो chatbot इंसान की तरह आपको आपके प्रश्न के योग्य जवाब देता है।

chatbot का best example chatGPT है। chatGPT से प्रश्न पूछे आर आपको सही जवाब भी मिलेगा

उदाहरण : Amazon Alexa, Apple Siri, Google Voice Assistant इसका बढ़िया उदाहरण है।

यह सभी वर्चुअल असिस्टेंट को स्पेसिफिक टास्क के लिए बनाया गया है।

उदाहरण : टेस्ला कंपनी की ऑटो पायलट की सुविधा यह भी यह भी Narrow इंटेलिजेंस में आता है।

उदाहरण : Google Map के द्वारा हमें छोटे रास्ते का सूचन करना वह भी Weak AI है।

2) Artificial General Intelligence

इसे Strong AI भी कहा जाता है। इसमें मशीन इंसानों की तरह सोच सकता है और काम कर सकता है।

उदाहरण : इंसानो की तरह common sense होना, जैसे हम किसी समस्या को सुलझाते है ऐसे सुलझाना यह strong AI है।

3) Artificial Super Intelligence

इसकी काबिलियत इंसान की काबिलियत से भी ज्यादा होगी।

अभी के समय में हमने मूवी में ऐसा देखा है कि AI (Artificial Intelligence) वर्ल्ड को अपने हाथों में ले लेता है।

अभी तक ऐसा आर्टिफिशियल सुपर इंटेलिजेंस बना नहीं है। इसलिए अभी के लिए डरने की आवश्यकता नहीं है।

निष्कर्ष (Conclusion)

Artificial Intelligence क्या है? यह एक मशीन को दी हुई कृत्रिम बुद्धि है।

AI (Artificial Intelligence) एक बहुत ही बड़ा मार्केट रेवेन्यू जेनरेट कर रहा है।

आने वाले समय में यह टेक्नोलॉजी ट्रेंडिंग में रहने वाली है।

AI का पहली बार जिक्र 1956 में John McCarty ने किया था।

मशीन या कंप्यूटर को कृत्रिम बुद्धि देना इसे AI (Artificial Intelligence) कहते हैं।

बहुत सारे डेटा के आधार पर मशीन सीखता है उसे मशीन लर्निंग कहते है।

डीप लर्निंग यानि नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग जैसे कामों को करने के लिए इस्तेमाल होने वाला प्रोग्राम जिसे डीप लर्निंग कहते हैं।

हम इंसान अनुभवों से सीखते हैं लेकिन मशीन को बहुत सारा डेटा देना पड़ता है।

उस डाटा को बार-बार एनालिसिस करने की सिस्टम तैयार की जाती है जिससे मशीन की इंटेलिजेंस बढ़ती है।

गूगल सर्च, यूट्यूब, फेसबुक गूगल मैप्स, गूगल असिस्टेंट, एप्पल का सीरी, रोबोट्स यह सारे AI (Artificial Intelligence) के उदाहरण है।

AI (Artificial Intelligence) के तीन प्रकार है आर्टिफिशियल नैरो इंटेलिजेंस, आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस और आर्टिफिशियल सुपर इंटेलिजेंस।

आपके विचार और सुझाव

Artificial Intelligence क्या है? इसके बारे में आपने इस आर्टिकल में बहुत कुछ नया पढ़ा होगा। क्या AI (Artificial Intelligence) फायदा देने वाली technology है? या भविष्य मे उससे नुकसान होने वाला है? आपको क्या लगता है? आपके विचार कमेंट करके बताओ। यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो share और subscribe अवश्य करे। धन्यवाद!!!