Wifi Calling क्या है? और कैसे इस्तेमाल करें?
Wifi Calling क्या है? Wifi Calling कैसे काम करता है? और उसका इस्तेमाल किस तरह से कर सकते है?
यह सब हम इस आर्टिकल में जानेंगे।
क्या आपको भी फोन कॉल करने में नेटवर्क कवरेज की परशानी आती है?
90% घर ऐसे होते हैं जहां पर मोबाइल नेटवर्क कवरेज 100% नहीं मिलता।
जहां पर कवरेज मिलता है वहां पर 60% – 80% या 40-50% जितना ही नेटवर्क कवरेज मिलता है।
कई सारे एरिया ऐसे है जहां पर नेटवर्क बिल्कुल नहीं आता और उस वजह से फोन कॉल्स में बहुत बड़ी दिक्कत आती है।
यह भी फर्स्ट्रेशन का बहुत बड़ा कारण है और इस प्रॉब्लम को वाईफाई कॉलिंग से सॉल्व किया जा सकता है।
Wifi Calling क्या है?
Voice over Wifi यह Wifi calling का दूसरा नाम है।
फोन कॉल्स करने के लिए Wifi Calling यह एक नई टेक्नोलॉजी है।
इस टेक्नोलोजी की वजह से आपको किसी भी cellular नेटवर्क की आवश्यकता नहीं है।
cellular नेटवर्क यानि Jio, Vodafone, Idea, BSNL, Airtel, etc.
फोन कॉल्स के लिए cellular नेटवर्क की जगह Wifi के नेटवर्क का उपयोग होता है।
Wifi Calling की आवश्यकता क्यों पड़ी ?
इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कम नेटवर्क कवरेज की वजह से फोन कॉल्स करने में दिक्कत आती है। तब हमें ऐसा लगता है कि और कोई अल्टरनेट होना चाहिए जो हमारे प्रॉब्लम को सॉल्व कर पाए इसी वजह से हम अलग-अलग नेटवर्क में पोर्टेबिलिटी के जरिए दूसरे नेटवर्क का चयन करते है।
हम जिस नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं उसका कवरेज हमें अच्छी तरह से नहीं मिलता और उसकी वजह से हमारे फोन कॉल में समस्या आती है और इस वजह से Wifi Calling की आवश्यकता है।
अगर आपके फोन में नेटवर्क का कवरेज कम आता है लेकिन आपका वाईफाई नेटवर्क पावरफुल है तो आप आसानी से किसी को भी बिना रुकावट फोन कॉल्स कर सकते हो।
जब हम किसी बेसमेंट में हो या ऑफिस के अंदर हो या घर के अंदर हो जहां पर हमें अच्छा कवरेज नहीं मिलता तब हमें टेरेस में या बाहर जा कर बात करनी पड़ती है। हम अपने घर में आराम से बैठ कर बात नहीं कर पाते और यह भी एक बड़ी वजह है कि हमारे घर से या ऑफिस के अंदर से हम बात नहीं कर पाते हैं।
Wifi Calling के फायदे क्या है? (What are the benefits of Wifi Calling)
HD वॉइस क्वालिटी : व्हाट्सएप जैसी एप्लीकेशन के जरिए आपको फोन कॉल्स में जैसी वॉइस क्वालिटी मिलती है, उससे कई ज्यादा अच्छी वॉइस क्वालिटी आपको Wifi Calling में मिल सकती है।
कम नेटवर्क कवरेज में फोन कॉल : जितना हमारा घर मोबाइल नेटवर्क से दूर होगा उतना हमें कम कवरेज मिलता है। वाईफाई कॉलिंग का सबसे बड़ा फायदा यही है कि जहां पर आपका वाईफाई का कवरेज अच्छा हो वहाँसे आराम से बैठकर बात कर सकते हो।
अलग से चार्ज नहीं : वाईफाई कॉलिंग के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता है क्योंकि यहां ऑपरेटर के लिए भी फायदा है और यूजर के पॉइंट ऑफ व्यू से भी फायदा है इसलिए नेटवर्क ऑपरेटर इसके लिए कोई अलग से चार्ज नहीं लगाता है।
अलग से SIM Card नहीं : Wifi Calling के लिए आपको अलग से कोई सिम कार्ड लेने की आवश्यकता नहीं है।
नंबर change नहीं करना पड़ता : आपको फोन के किसी नंबर को चेंज करने की आवश्यकता नहीं है।
Internet data saving : Wifi calling में जो इंटरनेट data लगता है वह wifi नेटवर्क का होता है cellular नेटवर्क का नहीं।
Cellular नेटवर्क की जरिए फ़ोन कॉल्स कैसे काम करता है?
जब आप सेल्यूलर नेटवर्क के जरिए फोन कॉल्स करते हो तब आपका फोन सेल्यूलर नेटवर्क से जुड़ जाता है और सेल्यूलर नेटवर्क दूसरे सेल्यूलर नेटवर्क को कनेक्ट करता है और उसके बाद जिसको हम कॉल करते हैं उसको हमारी आवाज पहुंचती है और इस तरह से वह LTE नेटवर्क काम करता है।
Wifi Calling कैसे काम करता है?
(How Wifi Calling works?)
इंटरनेट कैसे काम करता है? यह अगर आपको पता हो तो Wifi Calling कैसे काम करता है यह समज़ना आसान हो जायेगा।
Wifi Calling के लिए आपका फोन वाईफाई कॉलिंग स्पोर्ट होना चाहिए। और आपका फोन wifi के साथ कनेक्ट होना चाहिए। फोन कॉल्स जब wifi calling के जरिए जाता है तब हमारा कॉल VoIP के द्वारा हमारे सिमकार्ड सपोर्टेड सेल्यूलर नेटवर्क को न जाते हुए हमारे wifi राऊटर के जरिए इंटरनेट प्रोवाइड करने वाली कंपनी के पास जाता है और वहाँसे जिसे व्यक्ति को आपने फ़ोन किया हो उसके सेल्यूलर नेटवर्क पर डाटा ट्रांसफर होता है और वहां से जिसको हमने कॉल किया है उनको डाटा पास होता है और इस तरह से वाईफाई कॉलिंग काम करता है।
VoLTE का इस्तेमाल और उसका रोल Wifi Calling में क्या है?
Vo Wifi और VoLTE दोनों ही VOIP (Voice Over IP) बेस्ड टेक्नोलॉजी के आधार पर काम करता है।
वॉइस कॉलिंग के इस्तेमाल के लिए VoLTE का होना आवश्यक है।
क्यों आवश्यक है वह निचे दिए गए प्रश्न से पता चल जायेगा।
क्या VoLTE को enable किए बिना Wifi Calling हो सकता है?
(Can Wifi Calling possible without enable VoLTE?)
हां, बिल्कुल हो सकता है लेकिन VoLTE enable रखने के पीछे का एक कारण है।
अगर आप फोन कॉल करते हुए Wifi एरिया के बाहर निकल जाते हो तो ऑटोमेटिक आप VoLTE नेटवर्क पर स्विच हो सकते हो, जिससे कि आपका कॉल ड्रॉप ना हो पाए और इस वजह से VoLTE और Vo Wifi दोनों को enable रखना आवश्यक होता है।
VoLTE और Vo Wifi दोनों को ऑन रखना आवश्यक है?
हां, यह दोनों अगर enable है तो आपको वाईफाई कॉलिंग का अच्छा एक्सपीरियंस रहेगा।
यह भी पढ़े
१) HDR Photography क्या है?
२) इंटरनेट कैसे काम करता है?
Wifi Calling के लिए फ़ोन में क्या आवश्यक है?
सभी 5G फ़ोन में Wifi Calling की सुविधा आपको मिल जाएगी। Wifi Calling के लिए आपको कोई अलग से एप्लीकेशन डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है।
Wifi Calling के लिए निचे दी गई तीन बाते होनी चाहिए।
१) Wifi Router : अच्छी स्पीड वाला Wifi internet कनेक्शन होना चाहिए।
कम से कम इंटनरेट की स्पीड 2 से 10 Mbps की होनी चाहिए।
slow इंटरनेट स्पीड होने पर Wifi Calling का अच्छा अनुभव नहीं मिलता है।
अगर आप घर या ऑफिस से Vo Wifi का इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपके घर के सारे एरिया में अच्छा वाईफाई का कनेक्शन नेटवर्क मिलना चाहिए।
२) Vo Wifi : आपके फ़ोन में Vo Wifi का होना आवश्यक है।
३) VoLTE : फ़ोन कॉल ड्राप ना हो इसलिए VoLTE का होना आवश्यक है।
Phone में Wifi Calling enable कैसे करें? step by step in hindi
आपको VoLTE और Vo Wifi को enable करना होता है और आप वाईफाई कॉलिंग का इस्तेमाल कर सकते हो।
अगर आपका फोन Vo Wifi सपोर्टेड फोन है तो आप उसे enable करने के लिए निचे दिए गए step follow करे।
Vo Wifi enable करने के लिए step by step गाइड
Step 1) फ़ोन सेटिंग्स
आपके फोन में फ़ोन सेटिंग्स में जाए
Step 2 : Wifi & Network
सेटिंग्स में जाने के बाद Wifi & Network ऑप्शन सिलेक्ट करना है।
Step 3 : Sim & network settings
Wifi & netowrk के अंदर आपको Sim & network settings सिलेक्ट करना है।
Step 4: SIM
आपका एक्टिव Sim सिलेक्ट करना है। मेरे केस में Sim1 है।
Step 5 : VoLTE और Wi-Fi calling
VoLTE और Wi-Fi calling दोनोकों enable करना है।
ऊपर दिए गए स्टेप Oneplus Nord CE 5G फ़ोन के है। आपके फ़ोन में अलग हो सकते है।
निष्कर्ष
Wifi calling क्या है? फोन कॉल्स के लिए cellular नेटवर्क की आवश्यकता नहीं है।
आप कम या जीरो नेटवर्क कवरेज में HD voice कॉल कर सकते हो।
आपके पास अच्छा internet wifi कनेक्शन होना चाहिए।
आपका फ़ोन Wifi calling सपोर्टेड होना चाहिए।
Wifi calling कैसे काम करता है ? : फ़ोन कॉल्स cellular नेटवर्क की जगह इंटरनेट प्रोविड करने वाली कंपनी के जरिए जिसको फोन किया है उस कंपनी के सेलुलर नेटवर्क को VoIP के जरिए data packet ट्रांसफर होता है।
सुझाव
इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सुझाव हो तो अवशय कमेंट करे। आपके सुझावो का इंतज़ार रहेगा। यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो सब्सक्राइब करें और शेयर करें। धन्यवाद।