Technology

12 Tips – YouTuber Kaise Bane – सफल यूट्यूबर कैसे बने – 2023

Successful YouTuber Kaise Bane? क्या आप भी एक सफल youtuber बनना चाहते हो? लेकिन क्या आपको भी यह सवाल है कि Successful YouTuber Kaise Bane? और जो लोग सफल youtuber बने हैं उनकी स्ट्रेटेजी क्या होती है?

मैं आपसे वादा करता हूं कि पोस्ट के अंत तक मैं आप यह जान पाओगे की एक Successful YouTuber Kaise Bane?

इस आर्टिकल में दिए गए Tips और techniques का इस्तेमाल करके आप भी एक सफल youtuber बन सकते हैं।

कई सारे youtuber है जो अपने वीडियो में view और subscriber लाने में असफल रहते हैं, तो इसमें हम देखेंगे कि विडियो को ज्यादा view और channel को ज्यादा subscriber कैसे मिले।

successful youtuber बनने के लिए कोई shortcut नहीं है, लेकिन इसमें आपको ऐसी मेथड और स्ट्रेटेजी पढ़ने को मिलेगी जिसे पढ़कर आप एक सफल youtuber बन सकते हैं।

100% गेरेंटी से कह सकते है की इस आर्टिकल में दी हुई guideline का पालन करके आप एक सफल यूट्यूबर निश्चित ही बन सकते है।


एक सफल यूट्यूबर बनने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है, आपको महेनत तो करनी ही पड़ेगी। यह बात को ध्यान में रखकर ही आप आगे बढे।

सफल यूट्यूबर जिस technique का इस्तेमाल करते है उसे नीचे दर्शाया गया है।



1) आपका Niche पसंद करे (Choose your Niche)

आज के समय में यूट्यूब एक बहुत बड़ा सोशल वीडियो प्लेटफार्म है यहां पर आपको अच्छे अच्छे कंटेंट किसी भी टॉपिक पर मिल जाते हैं।

“Niche” एक specific topic, विषय, या क्षेत्र है जिसमे आपको रूचि हो और उस विषय में आपको अच्छा knowledge हो। जैसे की स्पोर्ट, एजुकेशन, टेक्नोलॉजी इत्यादि।

Niche kya hota hai - YouTuber Kaise Bane
Niche kya hota hai

अगर आप एक successful youtuber बनना चाहते हैं तो आपको पहले यह डिसाइड करना पड़ेगा कि आप कौन से Niche यानि की टॉपिक पर या कौन से सब्जेक्ट पर यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं।

एक बार आपके वीडियो का Niche (सब्जेक्ट) डिसाइड करने के बाद आप अपने सब्जेक्ट के ऊपर कितने सारे टॉपिक पर यूनिक वीडियो बना सकते हैं यह आपको पहले देखना है।

आपका ऑडियंस कौन सा है कौन सी भाषा के लिए आप वीडियो बनाते हैं इसको ध्यान में रखते हुए आपको Niche (टॉपिक) पसंद करना है।

सही Niche को पसंद करना एक महत्व पूर्ण बात है क्योंकि जिस Niche के ऊपर आप काम करते हैं वही आपकी ब्रांडिंग बनती है और लोग आपको यही ब्रांडिंग से जानते हैं और पहचानते हैं कि आप इस फील्ड में एक्सपर्ट हो।

इसलिए YouTube channel स्टार्ट करने से पहले आपको अपने Niche के बारे में अच्छी knowledge होना ज़रुरी है।

यह भी पढ़े

Computer Programming क्या है?

2) अपना Studio Setup करें

एक सफल यूट्यूबर बनने के लिए आपके पास Studio Setup यानी वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए कुछ इक्विपमेंट यानी साधन चाहिए जैसे कि कैमरा, रिकॉर्डिंग डिवाइस, लाइटिंग इत्यादि।

Youtube Studio Setup - YouTuber Kaise Bane

हर एक सफल यूट्यूबर के पास अपना पर्सनल studio setup होता है।

आजकल बहुत सारे ऐसे यूट्यूबर है जो मोबाइल फोन के कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग करते हैं और उनके चैनल भी अच्छा चलता है।

आप youtube channel स्टार्ट कर रहे हो तो इसलिए ऐसा नहीं है कि आपको महंगे वीडियो रिकॉर्डिंग कैमरा ही खरीदना है आज के समय में मोबाइल फोन में अच्छे रेजोल्यूशन वाले कैमरा मिल जाते हैं जिससे आप रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

वीडियो और ऑडियो की क्वालिटी के लिए अच्छी क्वालिटी वाला कैमरा और अच्छी वॉइस क्लेरिटी वाला ऑडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम होना आवश्यक है और यह सभी काम आप अपने मोबाइल फोन से भी कर सकते हैं।

वीडियो की क्वालिटी अच्छी रहे इसलिए सही लाइटिंग का इस्तेमाल भी करना चाहिए।

3) YouTube Channel होनी चाहिए

एक सफल यूट्यूबर बनने के लिए YouTube पर YouTube Channel का होना एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है।

यह चैनल आपके वीडियो कंटेंट को store करने का माध्यम होता है, और YouTube Viewer आपके channel के जरिए वीडियो देख सकते है।

YouTube Channel के बिना आप YouTube पर वीडियो अपलोड नहीं कर सकते।

इसलिए आप एक YouTube Channel बनाए

4) High-Quality Content बनाए

“High-quality content बनाए” मतलब आप अपने YouTube videos को ऐसे तरीके से तैयार करे की वो देखनेवालो में और सुनने में आकर्षक, जानकारीपूर्ण और देखने में Viewer को पकडे रखे।

viewers को आपके videos देखकर या सुनकर ऐसा लगना चाहिए की उनको ऐसा लगे की उनहोने कुछ नया सीखा या मनोरंजक लगे ऐसा होना चाहिए।

high quality video में video और audio quality, आपके Niche से related content, बढ़िया presentation, informative content, attractive एडिटिंग, बढ़िया टाइटल यह सभी high quality video में होना चाहिए।

5) रेगुलर वीडियो अपलोड करें (Upload Video Consistently)

एक सफल यूट्यूबर बनने के लिए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप रेगुलर बेसिस पर नए video बनाकर डालते रहे।

यह इसलिए जरूरी है कि आपका YouTube channel अच्छी तरह से rank करता रहे।

जब आप वीडियो बनाना बंद कर देते हैं तो धीरे-धीरे यूट्यूब का एल्गोरिथम ऐसा है कि इनएक्टिव यूट्यूब चैनल को धीरे-धीरे रैंकिंग मिलना कम हो जाता है।

इसका परिणाम यह होता है की आपको यूट्यूब चैनल पर व्यूवर्स कम मिलते हैं।

यह ध्यान दें कि अगर आप एक सफल यूट्यूबर बनना चाहते हैं तो आपको मेहनत करती रहनी चाहिए। इससे आप सुनिश्चित ही सफल यूट्यूबर बन सकते हैं।

6) सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करें (implement SEO)

YouTube Video को सबसे ज्यादा Viewers तक ले जाने का काम यूट्यूब का एल्गोरिधाम करता है और यह एल्गोरिथम यूट्यूब के सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन टेक्निक के आधार पर काम करता है।

इसलिए यह जरूरी है कि आपका वीडियो का Title, Thumbnail, description, tag यह सभी यूट्यूब सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के आधार पर किया हुआ होना चाहिए तो आपके वीडियो को अच्छे Views और Subscriber मिलने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए YouTube SEO ऊपर ज्यादा ध्यान दे।

7) सोशल इंटरेक्शन रखें (do social Interaction with People)

जब भी आप अपना YouTube Channel स्टार्ट करते हो और वीडियो पोस्टिंग करते हो तो उस वीडियो के आधार पर आपके वीडियो में कई सारी अच्छी और बुरी कमेंट आ सकती है।

कई सारे प्रश्नों के जवाब भी आपको देने होंगे, आप Viewers के प्रश्नों को और लोगों की कमेंट को पढ़े और ज्यादा से ज्यादा उनके प्रश्नों और कमेंट का जवाब देने की कोशिश करें और अपने व्यूवर्स के साथ सोशल इंटरेक्शन बनाएं रखें।

Social interaction के लिए आप अलग-अलग सोशल प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक बार आपके यूट्यूब चैनल की ब्रांडिंग बन जाने के बाद आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंकडइन जैसे सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपने व्यूवर्स के साथ इंटरेक्ट करें।

इससे आपके बीच और आपके व्यूवर्स के बीच एक सोशल इंटरेक्शन बढ़ता है और इससे जब भी आप नया वीडियो अपलोड करते हैं तो आपके व्यूवर्स उसे देखना पसंद करते है। इसलिए सोशल इंटरेक्शन यह बहुत ही जरूरी बात है।

8) दूसरे युटयुबर्स के साथ कोलैबोरेशन करें (Collaboration with other Youtubers)

सफल यूट्यूबर बनने के लिए एक यह क्वालिटी होनी चाहिए कि Win-Win सिचुएशन में काम किया जाए।

Win-Win सिचुएशन यानी कि आपके ही फील्ड के दूसरे यूट्यूबर के साथ कोलैबोरेशन करें और साथ में वीडियो के बीच में इंटरेक्शन कर सकते हैं।

जैसे कि अगर आपकी यूट्यूब चैनल एक गेमिंग चैनल है तो दूसरे गेमिंग यूट्यूबर के साथ आप कोलैबोरेशन करके ऑनलाइन गेम खेल सकते है और दोनों ही अपना अपना वीडियो शेयर कर सकते हैं।

इससे एक दूसरे के व्यूवर्स और सब्सक्राइबर मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

यह Win-Win सिचुएशन में काम करने की एक कला आपके पास होनी चाहिए तो आप सफल यूट्यूबर बन सकते हैं।

9) धैर्य रखें (be patient)

यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने के बाद जब आप स्टार्टिंग में YouTube पर वीडियो डालना शुरू करते हैं तो स्टार्टिंग के 10 12 वीडियो तक आपको ऐसा लगेगा कि आपके चैनल पर कोई व्यूज नहीं आ रहे हैं।

ऐसे में अगर आप वीडियो बनाना बंद कर देते हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल हो सकती है क्योंकि आपके वीडियो को यूट्यूब पर रैंकिंग में आने के लिए थोड़ा समय लगता है।

इसलिए आप धैर्य रखें और कंसिस्टेंसी से वीडियो बनाएं और अपलोड करने का शेड्यूल सुनिश्चित करके वीडियो अपलोड करते रहे।

काम करते रहे और धैर्य बनाए रखने से आप एक सफल यूट्यूबर बन सकते हैं।

10) सीखते रहे और updated रहे (Learn and Updated)

दिन प्रतिदिन नई-नई टेक्नोलॉजी आती रहती है इसलिए नई टेक्नोलॉजी को सीखने का प्रयास करें और अपने यूट्यूब वीडियो बनाने में उसका इस्तेमाल करें।

इससे आप अपने व्यूवर्स को जुड़ कर रख सकते हैं नई टेक्नोलॉजी को सीखे और अपने नए वीडियो में उस टेक्नोलॉजी का उपयोग करे और कंटेंट को सुधार कर अपलोड करें।

11) Channel को Monetize करें

सफल यूट्यूबर बनने का एक मतलब यह भी है की आप YouTube से अच्छी income बनाए।

YouTube से इनकम जनरेट करने के लिए YouTube Partner Program में दि हुई guidelines का पालन करे और YouTube Partner Program से जुड़े।

आपकी YouTube Channel YouTube Partner Program में दिए हुए बेसिक क्राइटेरिया को फुलफिल करते होने चाहिए।

12) YouTube की Guidelines का पालन करे

एक सफल Youtuber बनने के लिए आप महेनत तो ज्याद करोगे लेकिन इससे पहले आपको YouTube की terms and conditions को अच्छी तरह से समझलेना चाहिए।

इसमें गलती करने पर आपकी चैनल पर पाबंदी लग सकती है। कॉपीराइट वायोलेशन से बचे और एथिकल कंटेंट बनाए।

निष्कर्ष (Conclusion)

Successful Youtuber kaise bane? इस आर्टिकल में दिए गए मार्गदर्शन से आप एक सफल youtuber बन सकते है।

आपको पहले निर्धारित किए हुए Niche के ऊपर ही वीडियो बनाना है और यह यूनिक वीडियो होना चाहिए, कॉपी पेस्ट वाला वीडियो नहीं होना चाहिए।

यूनिक वीडियो से आपके चैनल की ब्रांडिंग बढ़ती है और जैसे-जैसे ब्रांडिंग बढ़ती है वैसे वीडियो पर व्यूज और सब्सक्राइबर अपने आप मिलना शुरू हो जाते हैं।

आपको सही जानकारी अपने वीडियो में देनी है और यही एक तरीका है जिससे आप अपने व्यूवर्स के प्रति विश्वसनीयता कायम कर सकते है।

सुझाव (Suggestion)

यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो Share करे और इस blog को ईमेल के जरिए subscribe करें। आपका कोई सुझाव हो तो अवश्य दे। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!!!

One thought on “12 Tips – YouTuber Kaise Bane – सफल यूट्यूबर कैसे बने – 2023

  • Grishma

    very useful information

Comments are closed.