OTT Platform क्या है? OTT Platform कैसे कमाई करते है? 2023
क्या आप जानते है OTT Platform क्या है? क्या आप भी music, movies, web series का आनंद उठाने के लिए रात को television के सामने बैठने की ज़रूरत से परेशान हैं? तो आपके लिए OTT Platform है, जहाँ अपने मनपसंद content को अपने टाइम के हिसाब से देखिये जब चाहें, जहाँ चाहें!
इस में दर्शक होते हैं ‘king’ और स्वतंत्रता होती है ‘screen’ पर। यहाँ बाध्यता नहीं, सिर्फ़ आपकी पसंद और मनोरंजन की सीमा है!
जानो OTT platform से जुडी रोचक जानकारी।
OTT का full form क्या है?
OTT का full form है “Over-the-Top.”
Over-the-Top (OTT) एक ऐसा term है जो एंटरटेनमेंट में, मीडिया और कम्युनिकेशन में इस्तेमाल होता है।
इस OTT service को ऑपरेट करने के लिए broadband या high-speed internet connection का होना आवश्यक है।
OTT Platform क्या है? (What is OTT Platform? in Hindi)

OTT platform (Over-the-Top platform) एक डिजिटल कंटेंट डिलीवरी सिस्टम है जो इंटरनेट के माध्यम से मूवीज़, टीवी शोज़, वेब सीरीज़, डॉक्यूमेंटरीज़ और अन्य वीडियो कंटेंट को स्ट्रीम करने की सुविधा प्रदान करता है।
OTT platforms ट्रेडिशनल ब्रॉडकास्ट मेथड्स, जैसे केबल टीवी या सैटेलाइट टीवी, से अलग होते हैं, क्योंकि इन्हें इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस किया जाता है।
OTT को OTT क्योँ कहा जाता है? (Why OTT is called OTT?)
OTT से यह होता है की cable TV connection या सेटलाइट कनेक्शन बाईपास हो जाते है और broadcasting companies के ऑनलाइन कंटेंट को इंटरनेट के जरिए देख सकते है इसलिए इसे OTT “over-the-top” कहा जाता है।
OTT Platform क्यों Popular है?
भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी के लिए entertainment के लिए निश्चित समय निकालना मुश्किल है और इसलिए आप कहीं से भी किसी भी वक्त अपना मन पसंद movie, web-series या sports OTT platform के जरिए देख सकते है और इसलिए OTT platform ज्यादा popular है।
सिर्फ इतना ही नहीं है OTT Platform के कई फायदे है जो इस लिंक से पढ़ सकते है।
यह भी पढ़े
Best Hindi Songs Karaoke App और आसानी से गाए जानेवाले बॉलीवुड songs की लिस्ट
OTT Platform कैसे काम करता है? (How OTT Platform works?)
यह platform किस तरह से काम करता है यह step by step नीचे दिया गया है।
Video Content को collect करना
OTT प्लेटफ़ॉर्म्स कंपनी वीडियो कंटेंट को खरीदते है, जैसे कि मूवीज़, टीवी शोज़, वेब सीरीज़, डॉक्यूमेंटरीज़ और ओरिजिनल कंटेंट।
OTT Platform कंटेंट को एक्वायर करने के लिए वीडियो, मूवी, डाक्यूमेंट्री या वेब सीरीज़ बनाने वाले के पाससे या प्रोडक्शन हाउसेज़, और डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ लाइसेंसिंग समझौतों या कंटेंट एक्वीजीशन डील्स करते हैं।
कंटेंट को एक्वायर करने के बाद, OTT प्लेटफ़ॉर्म्स उसे अपने वीडियो कंटेंट लाइब्रेरी में डाल सकते हैं।
Video Content Encoding करना
OTT Platform के राइट्स खरीदने के बाद video content को विभिन्न video format और क्वालिटी में encode किया जाता है।
इससे कंटेंट का फ़ाइल साइज़ और स्ट्रीमिंग क्वालिटी अच्छी होती है, जिससे यूजर को बिना रूकावट के Video streaming अनुभव मिलता है।
एन्कोडिंग प्रक्रिया में वीडियो, ऑडियो, और सबटाइटल ट्रैक्स को अलग-अलग फॉर्मेट में कनवर्ट किया जाता है, जैसे MP4, H.264, और Dolby Digital.
Video Content Server पर Store करना
कंटेंट को इनकोडेड करने के बाद उसे सुरक्षित स्टोरेज सिस्टम में स्टोर करना आवश्यक है इसलिए high-performance देने वाले सर्वर में या क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल किया जाता है। इससे बड़ी मात्रा में कंटेंट को स्टोर और मैनेज किया जाए और अच्छी तरह से यूजर के लिए स्ट्रीम किया जा सके।
Content Delivery Network (CDN) खड़े करना
ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट को यूजर तक सरलता से और फास्ट पहुंचाने के लिए CDN technology का इस्तेमाल किया जाता है।
CDN एक तरह का सर्वर का काम करता है जो ओरिजिनल OTT सर्वर के कंटेंट की कॉपी को उठाकर अपने सर्वर में स्टोर करके रखता है और नजदीकी यूजर जब भी कंटेंट के लिए डिमांड करता है तो वह नजदीकी CDN सर्वर के जरिए कंटेंट को कम समय में फास्ट तरीके से स्ट्रीम किया जा सकता है।
उदाहरण : सोचो अमेरिका का एक OTT Platform है जिसमें एक वेब सीरीज है। एक मुंबई के यूजर को उस वेब सीरीज को देखना है तो मुंबई का यूजर जब उस वेब सीरीज के लिए रिक्वेस्ट भेजता है तो मुंबई के लोकेशन में established किए हुए CDN network में से वह कंटेंट उसे स्ट्रीम किया जाता है नहीं कि अमेरिका के सर्वर से। इस तरह CDN नेटवर्क काम करता है।
OTT Platform का user interface Provide करना
ओटीटी प्लेटफॉर्म अपना यूजर इंटरफेस प्रोवाइड करता है। user interface यानि जिसके जरिए उस OTT Platform के वीडियो कंटेंट को देखा जा सके। user interface जैसे की Disney Hotstar, Amazon Prime, Netflix ये कोई वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन हो सकती है।
आप OTT Platform की वेबसाइट या एप्लीकेशन के जरिए कंटेंट को सर्च कर सकते हैं और देख सकते हैं।
Video Streaming करना
ऊपर के सभी steps follow करने के बाद video streaming start होता है। इसमें adaptive technology का इस्तेमाल होता है। जैसे की आपकी internet speed होगी वैसे ही कंटेंट क्वालिटी का वीडियो आपको देखने को मिलेगा। इससे आप बिना रूकावट के वीडियो का मज़ा ले सकते है।
यह भी पढ़े
फ़ोन खोने या चोरी होने से पहले करले ये काम वरना पछताना पड़ सकता है।
OTT Platform के फायदे क्या है?
इस OTT Platforms के कई फायदे हैं। यहाँ कुछ प्रमुख फायदे नीचे दिए गए है।
1) विशाल Content
यह OTT Platforms पर आपको एक विशाल content मिलते हैं, जैसे movies, TV shows, web series, documentaries, और original content. आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी genre, language, और category की content को पसंद कर के देख सकते है।
2) किसी भी प्लेटफार्म से देखने की सुविधा
OTT Platforms आपको अपनी पसंदीदा content को स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्ट टीवी, या कंप्यूटर पर देखने की सुविधा देते हैं। आप अपने घर से बाहर या कहीं भी अपनी favorite content को देख सकते हैं। इसे आप अपनी सुविधा और समय के हिसाब से देख सकते है।
3) कम खर्च में ज्यादा का मज़ा
OTT Platforms पर आप subscription plan के तहत मासिक या वार्षिक फीस देकर content को access कर सकते हैं। इससे traditional cable या satellite TV से आपको कम खर्च होता है। आप अपनी पसंद के content को कम खर्च में देख सकते हैं।
4) ऑफ़लाइन देखने की सुविधा
कुछ OTT Platforms offline viewing का विकल्प प्रदान करते हैं। आप movies या TV episodes को डाउनलोड करके उन्हें बाद में बिना इंटरनेट कनेक्शन के देख सकते हैं। यह फीचर उन users के लिए बहुत उपयोगी है जो सफर में या कम कनेक्टिविटी वाले इलाकों में भी entertainment का आनंद लेना चाहते हैं।
ये थे कुछ OTT Platforms के फायदे। यहाँ आप अपनी पसंद के OTT Platform को चुनकर अपने entertainment experience को और भी बेहतर बना सकते हैं।”
कौनसा OTT Platform best है? (Which OTT Platform is best?)
बहुत सारे OTT प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं और इनमें से हर एक की अपनी खासियतें हैं। कौन सा OTT प्लेटफॉर्म आपके लिए सर्वोत्तम है, यह आपकी प्राथमिकताओं, पसंदों और आवश्यकताओं पर निर्भर करेगा। नीचे इंडिया के कुछ प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म्स के नाम दिए गए है।
1) Netflix
2) Amazon Prime Video
3) Disney+ Hotstar
4) SonyLIV
5) Zee5
6) Voot
7) MX Player
8) Alt Balaji
9) JioCinema
10) Apple TV+
आपको बेस्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म को चुनने के लिए इन प्लेटफॉर्म्स की सुविधाओं, सामग्री की विविधता, ब्रांड वैल्यू, मूवीस की उपलब्धता, उपयोगिता और बजट की सुविधा को मध्यस्थता में रखते हुए अपनी व्यक्तिगत प्राथमिकताओं के आधार पर निर्णय लेना होगा।
OTT Platform अपनी कमाई कैसे करते है?
OTT (ओवर-द-टॉप) प्लेटफ़ॉर्म, जैसे Netflix, Amazon Prime Video, और Disney+ Hotstar, अपनी कमाई को कुछ तरीकों से करते हैं।
यहां कुछ तरीके बताए गए हैं जिनसे ये प्लेटफ़ॉर्म पैसे कमाते हैं।
1) Subscription Fees
अधिकांश ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म अपने यूजर्स से subscription fees लेकर कमाई करते हैं। यूजर्स को महीने या साल के लिए एक फिक्स amount का भुगतान करना होता है ताकि वे प्लेटफ़ॉर्म के सामग्री को देख सकें।
2) Advertisement
कुछ OTT प्लेटफ़ॉर्म advertisement से भी कमाई करते हैं। इन प्लेटफ़ॉर्म्स पर फ्री या कम कीमत वाले प्लान होते हैं, जिनमें यूजर को advertisement देखना पड़ता हैं। advertisement देनेवाले, इन advertisement के लिए OTT प्लेटफार्म कंपनी को पेमेंट करते हैं।
3) Content Licensing
OTT प्लेटफ़ॉर्म्स प्रोडक्शन कंपनी या कंटेंट क्रिएटर्स के साथ लाइसेंसिंग डील्स करते हैं। OTT Platforms को video content अपने OTT प्लेटफार्म पर चलाने के राइट्स प्राप्त होते हैं। लाइसेंसिंग डील्स के माध्यम से, प्लेटफ़ॉर्म्स अपनी लाइब्रेरी को विस्तारित करते हैं और अपने यूज़र्स बढ़ाते है और subscription को भी बढ़ाते है।
4) Original Content
OTT प्लेटफ़ॉर्म्स अपने यूज़र्स को एक्सक्लूसिव और ऑरिजिनल कंटेंट भी ऑफ़र करते हैं। इन प्लेटफ़ॉर्म्स के पास खुद के प्रोडक्शन टीम होते हैं जो मूवीज़, शोज़, डॉक्यूमेंटरीज़, या वेब सीरीज़ प्रोड्यूस करते हैं। ऑरिजिनल कंटेंट को लेकर प्लेटफ़ॉर्म्स व्यूअरशिप बढ़ाते हैं और इससे subscription और एंगेजमेंट को बढ़ाते हैं।
5) Partnership
ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स partnership और टाई-अप्स भी करते हैं। इसमें, वे दूसरे ब्रांड्स, मीडिया कंपनियों के साथ कॉलेबोरेशन करते हैं। इससे प्लेटफ़ॉर्म को कमाई होती है और यूज़र बेस मिलता है।
ये तरीके ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स की कमाई में मदद करते हैं। लेकिन हर प्लेटफ़ॉर्म अपने बिज़नेस मॉडल और कमाई के स्रोतों में विविधता रखता है।
OTT Platform and censorship
OTT platform के लिए censorship के रूल्स और गाइडलाइन भारत सरकार द्वारा बनाए गए हैं।
आप भारत सरकार के Information and Broadcasting Ministry (सूचना और प्रसारण मंत्रालय) की official website पर जा कर इन रूल्स और गाइडलाइन को पढ़ सकते हैं। नीचे दिए गए website link से आप सीधे उन गाइड लाइन तक पहुंच सकते हैं:
Website: https://mib.gov.in/
ध्यान रहे कि censorship के रूल्स समय-समय पर बदलते रहते हैं, इसलिए website पर जाकर updated guidelines को पढ़ना आवश्यक है।
OTT Platform Conclusion
ओटीटी का फुल फॉर्म होता है over-the-top।
ओटीटी प्लेटफॉर्म वीडियो कंटेंट देखने के लिए ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप किसी भी समय अपना मनपसंद वीडियो कंटेंट देख सकते हैं।
कहीं पर, किसी भी समय, कोई भी कंटेंट देखने की आजादी के लिए ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पॉपुलर है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म अपना खुद का कंटेंट क्रिएट भी करते हैं और दूसरे कंटेंट क्रिएटर के पास से खरीद कर अपने प्लेटफार्म पर लगाते हैं और उससे होने वाली कमाई में ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी हिस्सा होता है और कंटेंट क्रिएटर का भी हिस्सा होता है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म के फायदे यह है कि इसमें बहुत सारी वीडियो कंटेंट देखने को मिलते हैं।
अपने स्मार्टफोन टीवी, टैबलेट किसी भी प्लेटफार्म से देख सकते हैं।
केबल कनेक्शन के खर्चों से कम खर्च में ज्यादा का मजा ले सकते हैं।
इसमें डाउनलोड करके ऑफलाइन देखने की भी सुविधा मिलती है।