Techno TermTechnology

NFC in Mobile क्या है? कैसे काम करता है? NFC का उपयोग 2024

इस टेक्नोलॉजी का चलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और ज्यादातर करके अभी के लेटेस्ट फोन में NFC की सुविधा मिलती है। आनेवाले समय में हर एक स्टोर, रेस्टोरेंट, एयरपोर्ट, बस स्टैंड सभी जगह NFC के टैग लगे दिखाई देंगे। चलो देखते है Mobile में NFC क्या है? (What is NFC in Mobile?)


NFC क्या है? NFC का फुल फॉर्म क्या है? (What is NFC? Full form of NFC)

NFC क्या है? What is NFC in Mobile?
NFC क्या है? कैसे काम करता है?

यह एक वायरलेस टेक्नोलॉजी है जिसका full form होता है Near Field Communication. Near Field Communication जैसा की इसके नाम से ही हमें पता चल रहा “Near Field ” मतलब आस पास या जो ज्यादा दूर न हो वंहा तक कम्युनिकेशन करना।

यह डिवाइस के नजदीक में छोटा सा नेटवर्क बनाता है, डाटा की लेनदेन के लिए। डाटा ट्रांसफर करने के लिए Electromagnetic field का इस्तेमाल होता है। डाटा ट्रांसफर करने के लिए दोनों NFC डिवाइस को एक दूसरे के नजदीक लाना होता है उसके बाद ही डाटा भेज सकते हैं या ले सकते हैं। इसमें करीबन 106 Kbps से लेकर 424 Kbps तक की स्पीड मिलती है।

Mobile में NFC क्या होता है? (What is NFC in Mobile)

कई mobile phone में NFC टेक्नोलॉजी मिलती है। दो smartphone या mobile device के बिच में data या information को एक दूसरे में भेजने के लिए दोनों smartphone को एक दूसरे से बिलकुल नज़दीक रखा जाता है। mobile में NFC का इस्तेमाल कई जगहों पर कर सकते है जैसे की photos, videos भेजना, mobile payment करना इत्यादि। NFC का इस्तेमाल कई जगहों पर होता है।

NFC कैसे काम करता है? (How NFC works in Mobile?)

आपके फोन में NFC की सुविधा है तो आपको इसे enable करना होता है। जैसे ही आप enable करते हो तो आपके फोन के आसपास एक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड क्रिएट हो जाती है और ऐसे में दूसरा कोई फोन जिसमें NFC enabled किया हुआ है उस डिवाइस या फोन को आपके फोन के नजदीक में लाया जाता है तो दोनों के बीच कम्युनिकेशन लिंक क्रिएट हो जाती है। उसके बाद आप कोई भी डाटा को रिसीव कर सकते हो या फिर डेटा भेज सकते हो।

NFC की रेंज कितनी होती है? (What is the range of NFC?)

इसकी रेंज 3 से 5 सेंटीमीटर तक की होती है इसलिए दो डिवाइस के बीच में कम्युनिकेशन करने के लिए आपको दोनों डिवाइस को दो से 5 सेंटीमीटर की रेंज में लाना होता है उसके बाद ही कम्युनिकेशन संभव हो सकता है।

NFC mode क्या होता है? (What is NFC Mode?)

इसमें तीन प्रकार के मोड होते हैं पहला है

Peer to Peer mode
इस मोड में दोनों ही डिवाइस को NFC enabled किया हुआ होना चाहिए तो ही आप डाटा को रिसीव कर सकते हो या भेज सकते हो।

Read and write mode
इसमें one way (एक तरफा) डाटा ट्रांसफर हो सकता है और इसके लिए NFC टैग का इस्तेमाल होता है डाटा को ट्रांसफर करने के लिए।

Card emulator mode
जब आप Card emulator mode एक्टिव करते हो तो आपका फोन क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की तरह काम करेगा।

एनएफसी नेटवर्क में ऑपरेशन के दो बुनियादी तरीके हैं जिन्हें Active और In-Active के रूप में जाना जाता है।

Active मोड में, transmitter और receiver उपकरणों दोनों के पास संचालन के लिए अपनी electricity या बैटरी होगी।

In-Active मोड में, NFC डिवाइस में से एक की अपनी खुद की power यानि इलेक्ट्रिसिटी होगी जबकि अन्य डिवाइस पूर्ण निष्क्रिय है और active डिवाइस से अपनी power प्राप्त करेगा। है ना यह कमाल की बात!!!

यह भी पढ़े

UPI ID क्या है? और कैसे काम करता है?

NFC टैग क्या है? what is NFC tag? in Hindi

NFC tag kya hai
Image Credit: Wikimedia

एनएफसी टैग एक छोटा सा डिवाइस होता है जिसमें माइक्रोचिप लगी हुई होती है। हम उसमें अपने काम के अलग-अलग कमांड स्टोर करके रख सकते हैं। tag में कमांड इनस्टॉल करने के लिए एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है। जिसका नाम है Tasker और trigger app.

दोनों की लिंक निचे दी गई है।

Tasker app

NFC writter by Trigger

Mobile में NFC का उपयोग क्या है? (What are uses of NFC in Mobile?)

एनएफसी के कई सारे उपयोग है उनमे से कुछ चुने हुए उपयोग निचे दिए गए है।

NFC Data Transfer

आप अपना बिजनेस कार्ड बना सकते हो इससे आप अपनी पूरी डिटेल जैसे कि ईमेल एड्रेस, फोन नंबर, आपका घर का एड्रेस, आपका नाम यह सब दूसरे एनएफसी enable फोन में business कार्ड के रुप में भेज सकते हो। एनएफसी का इस्तेमाल अभी DSLR कैमरे में होने लगा है इससे आप तुरंत ही फोटो को अपने फोन में transfer कर सकते हो।

NFC Payment

NFC Payment
NFC Payment

एनएफसी के जरिए बहुत ही सरल तरीके से स्मार्टफोन के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए फोन वॉलेट ओपन करने की आवश्यकता नहीं रहती।

NFC Ticket booking

एनएफसी के जरिए आप टिकट बुक कर सकते हो। आपको यह आश्चर्यचकित करेगा कि एनएफसी के जरिए टिकट कैसे बुक कर सकते हैं? यह बहुत ही सरल प्रक्रिया होती है।

एनएफसी टैग रेलवे स्टेशन पर लगाए हुए होते हैं। आपके फोन में एक एप्लीकेशन होती है आपको आपके फोन में एनएफसी ऑन करना है। टैग के पास टेप करना है टेप करने के तुरंत बाद आपके फोन की टिकट रिजर्वेशन की एप्लीकेशन खुल जाएगी। आपको destination पूछा जाएगा आपको destination सिलेक्ट करना है। सेकंड स्टेप में आपको कितना ट्रेवल चार्ज देना है वह दिखाई देगा। ओके करते ही आपके स्क्रीन में टिकट आ जाएगी यह बहुत ही सरल प्रक्रिया होती है। इससे एक बहुत बड़ा फायदा यह होता है कि आपको किसी भी प्रकार की लाइन में खड़े रहने की आवश्यकता नहीं रहती।

NFC in Restaurant

एनएफसी का उपयोग रेस्टोरेंट में भी होता है। उदहारण के लिए देखे तो हर एक टेबल के ऊपर एनएफसी टैग लगाया हुआ होता है। आपको आपके फोन में एनएफसी का ऑप्शन एनेबल करना है। टेबल पर चिपकाए हुए एनएफसी टैग के ऊपर फोन को रखना है। आपके फोन में रेस्टोरेंट का पूरा मैन्यू देखने को मिलेगा।


यह भी पढ़े

Youtube Premium क्या है? और उसके फायदे जाने।

Artificial Intelligence kya hai? Example से जानो।

Mobile में NFC के फायदे क्या है? (What is the advantages of NFC in Mobile?)

1) क्रेडिट कार्ड की तुलना में एनएफसी enabled पेमेंट सिस्टम ज्यादा safe और secure माना जाता है।
2) यह versatile है यानी एनएफसी से बहुत सारे काम हो सकते है। जैसे की पेमेंट, टिकट बुकिंग, डेटा ट्रांसफर इत्यादि।
3) इसमें Bluetooth की तरह search और pair करने की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ फ़ोन को नजदीक ले जाने से कनेक्शन बन जाता है।
4) In-Active एनएफसी में आपको इलेक्ट्रिसिटी की आवश्यकता नहीं रहती।


Mobile में NFC के नुकशान क्या है? (What is the disadvantages of NFC in Mobile?)

1) अभी यह टेक्नोलॉजी ज्यादा प्रचलन में नहीं है इसलिए थोड़ी महंगी है।
2) इसको इंस्टॉल करने के लिए आपको hardware और software technician की आवश्यकता रहती है।
3) इसकी कम्युनिकेशन रेंज 3 से 5 सेंटीमीटर की ही होती है।
4) Data transfer rate 200 से 400 Kbps तक ही है जो बहुत कम है।



03 तरीको से जाने आपके phone में NFC है या नहीं?

NFC in Android phone
NFC in Top bar

Android Smartphone में NFC चेक करने के तीन तरीके है।

Method 1)
आप NFC को अपने top bar में चेक कर सकते हो ऊपर Oneplus की इमेज दी गई है।

Method 2)
आपको setting में जाना है, उसमें Wireless & Networks मेनू होगा या फिर Bluetooth & Connection मेनू होगा इसमें आपको NFC चेक करना है।

Method 3)
Setting में ऊपर की और Search का बॉक्स होगा उसमे आपको सिर्फ NFC लिख कर सर्च करना है।

अगर आपके फ़ोन में NFC का सेटिंग होगा तो तुरंत ही दिखाई देगा।

इन तीन तरीको से ना मिले तो मुझे आपके फ़ोन का मॉडल कमेंट बॉक्स में लिख कर बताई तो में आपको बताऊंगा की आपके फ़ोन में NFC है या नहीं।


iPhone में NFC

अगर आपके पास iPhone 6 या उसके आगे के मॉडेल जैसे के iPhone 7, 8, 10 इत्यादि है तो उन सभी फोन में आपको NFC की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़े

मशीन लर्निंग क्या है? मशीन लर्निंग रियल लाइफ example

e-Sim क्या है? कैसे काम करता है?



निष्कर्ष

Mobile में NFC क्या है? (What is NFC in Mobile?) यह आपने जाना। सभी लेटेस्ट फोन में एनएफसी की सुविधा मिलती है। NFC (Near Field Communication) सिस्टम है। जो पेमेंट, डाटा ट्रांसफर, टिकट रिजर्वेशन, इनफॉरमेशन शेयरिंग के लिए और ऐसे कई सारे इनके उपयोग है।
एक एनएफसी डिवाइस को दूसरे NFC डिवाइस के बहुत ही नजदीक में लाने के बाद दोनों के बीच में कम्युनिकेशन शक्य हो सकता है। इसकी रेंज 3 से 5 सेंटीमीटर की होती है।


NFC के 03 mode है Peer-to Peer यानी एक फोन से दूसरे फोन में communication. दूसरा है read and write mode यह सिर्फ वन वे ट्रांसफर होता है। तीसरा है card emulator mode इसमें आप payment करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हो। एनएफसी टैग जिसमें आप अपने पसंदीदा कमांड स्टोर करके आपके फोन के द्वारा कोई भी टास्क कर सकते हो। इसके लिए आपको Tasker और Trigger एप्लीकेशन का उपयोग करके NFC टैग में कमांड इंस्टॉल कर सकते हो।

सुझाव (Suggestion)

NFC क्या है और इसका इस्तेमाल कहाँ कर सकते हो यह आपने जाना। यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो NFC क्या है? इसके बारे में जो जानना चाहता है उनको अवश्य शेयर करे जिससे वह NFC का उपयोग अच्छी तरह से समझ सके और इस्तेमाल कर सके। NFC के बारे में आपका कोई प्रश्न या सुझाव हो तो अवश्य बताइए। धन्यवाद !!!