Google Drive Folder Lock कैसे करें? Step by Step in Hindi 2023
क्या आप जानते है Google Drive Folder Lock कैसे करें? आज के बढ़ते हुए डिजिटल युग में, online security की आवश्यकता है। खासकर Google Drive जैसे सेवाएं आपको अपने डेटा और फ़ाइलों को सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Google Drive Folder को भी लॉक किया जा सकता है? हां, यह संभव है।
इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको इसके बारे में बताएंगे। इससे पहले कि हम शुरू करें, जान लें कि “Google Drive Folder को डायरेक्टली लोक नहीं कर सकते।” लेकिन डॉक्यूमेंट फाइल, excel sheet, presentation और किसी भी zip folder को लॉक किया जा सकता है।
Google Drive क्या है? (What is Google Drive?)
Google Drive एक online Cloud based Service है जो Google द्वारा प्रदान की जाती है। इस service के माध्यम से आप अपने document, photos, videos और अन्य फ़ाइलें को इंटरनेट के माध्यम से स्टोर और एक्सेस कर सकते हैं।
इस Google Drive के साथ, आप अपने डेटा को विभिन्न devices में सिंक्रनाइज़ कर सकते हैं, जैसे कि computers, Smartphones, और tablets, जिससे आप अपने फ़ाइलों का किसी भी समय और कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं।
Google Drive में MS Word file lock कैसे करें? (How to Lock MS Word Files in Google Drive?)
Google drive में किसीभी फाइल को डायरेक्टली लॉक नहीं कर सकते। फाइल लॉक करने के लिए पहले हमें उसे Microsoft Word में लॉक करना पड़ेगा और उसके बाद उसे गूगल ड्राइव में अपलोड करके लॉक फाइल रख सकते है।
MS Word 2016 में document Password Protected कैसे करें?
नीचे की प्रोसेस को follow करने के लिए आपको laptop या computer की आवश्यकता होगी।
Step-1: MS Word document को खोलें जिसे आप Password protected करना चाहते हैं।
Step-2: “File menu” पर क्लिक करें वर्ड विंडो के ऊपरी बाएँ कोने में “File menu” पर क्लिक करें।
Step-3: “info” tab पर क्लिक करे और राइट साइड में से “Protect Document” चुनें
Step-4: “Protect Document” dropdown मेनू में से “Encrypt with Password” पर क्लिक करें।
Step-5: Password का डायलॉग बॉक्स open होगा। अपना पासवर्ड डालें और “OK” पर क्लिक करें।
Step-6: पासवर्ड की पुष्टि करने के लिए Confirm Password डायलॉग बॉक्स खुलेगा। पासवर्ड को फिर से टाइप करके “OK” पर क्लिक करें।
Step-7: document को बंद करें और पुनः खोले ताकि Password Protection सक्रिय होने की जांच कर सकें। आपको दस्तावेज़ तक पहुँचने से पहले पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
बस, इतना करने के बाद MS Word 2016 का उपयोग करके MS Word फ़ाइल को आप password protected बना सकते है।
इसके बाद आपको अपनी पासवर्ड protected फाइल को गूगल ड्राइव में अपलोड कर देना है।
ध्यान दें कि पासवर्ड को सुरक्षित रखें, क्योंकि यह आपके फाइल को खोलने के लिए आवश्यक है।
MS Word 2007 को password protected कैसे करें?
Step-1: Word file खोलें जिसे आप Password Protected करना चाहते हैं।
Step-2: वर्ड विंडो के ऊपरी बाएँ कोने में “Office Button” पर क्लिक करें (नीचे इमेज देखे).

Step-3: “Office Button” क्लिक करने के बाद, “Prepare” मेनू में, “Encrypt Document” विकल्प का चयन करें।

Step-4: Password डायलॉग बॉक्स खुलेगा। पासवर्ड डालें और “OK” पर क्लिक करें।
Step-5: Confirm Password डायलॉग बॉक्स खुलेगा। पासवर्ड को फिर से टाइप करके “OK” पर क्लिक करें।
Step-6: फ़ाइल को “Save” करें, ताकि पासवर्ड सुरक्षा लागू हो सके।
बस, इस तरह आप MS Word 2007 का उपयोग करके फ़ाइल को Password Protected कर सकते हो। इसके बाद आपको इस फाइल को अपने google drive के किसी भी फोल्डर में upload कर देनी है।
ध्यान दें कि password को सुरक्षित रखें, क्योंकि यह सुरक्षित फ़ाइल तक पहुँचने के लिए आवश्यक है।
यह भी पढ़े
Password सँभालने के और याद रखने के बहेतरीन तरीके जाने
Google Drive में MS Excel File Lock कैसे करे? (Lock Excel File in Google Drive)
Excel file को password protected करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें।
Excel 2016 को पासवर्ड प्रोटेक्ट कैसे करें? (Password Protect Excel 2016)
Step-1: Excel File खोलें जिसे आप Password Protected करना चाहते हैं।
Step-2: फाइल को “Save As” करें। “Save As” का डॉयलोग बॉक्स खुलेगा।
Step-3: फाइल को save करने का लोकेशन दे जहाँ आप पासवर्ड प्रोटेक्टेड फाइल रखना चाहते है।
Step-4: “Save As” डायलॉग बॉक्स में, नीचे “Tools” ड्रॉपडाउन मेनू मिलेगा। इस पर क्लिक करे।

Step-5: “Tools” पर क्लिक करने के बाद “General Options” का चयन करें। इससे “General Options” डायलॉग बॉक्स खुलेगा।

Step-6: पासवर्ड दर्ज करें “General Options” डायलॉग बॉक्स में, आपको दो पासवर्ड फ़ील्ड दिखाई देंगे:
i) “Password to open”: यदि आप excel file को खोलने के लिए पासवर्ड set करना चाहते हो तो इस फ़ील्ड में पासवर्ड डाले। इससे सिर्फ फाइल खुलेगी इसमें कुछ change नहीं कर पाओगे।
ii) “Password to modify”: यदि आप ऐसा रखना चाहते है की Excel File में कुछ change करने के लिए password डालना आवश्यक हो तो इस फील्ड में पासवर्ड डाल सकते है।
नोट: आप इन दोनों पासवर्डों में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं या दोनों का, यह आपकी सुरक्षा की आवश्यकता के आधार पर है।
याद रखें कि आपको इन पासवर्डों को सुरक्षित रखना होगा, क्योंकि ये फ़ाइल तक पहुँचने या इसमें बदलाव करने के लिए आवश्यक हैं।
Step-7: पासवर्ड डालने के बाद “General Options” डायलॉग बॉक्स में “OK” बटन पर क्लिक करें।
Step-8: आपको पासवर्डों की पुष्टि के लिए Confirm Password Dialog Box खुलेगा। पासवर्डों को फिर से दर्ज करें और “OK” पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद आपकी excel file password protected हो जाएगी। अब आप इस password protected excel file को google drive में upload कर सकते है।
Excel 2007 को पासवर्ड प्रोटेक्ट कैसे करें? (Password Protect Excel 2007)
जिस तरह से Word 2007 को password protected कर सकते है उसी तरह excel 2007 को password protected कर सकते है।
गूगल ड्राइव में फोल्डर लॉक कैसे करें? (How to do Google Drive Folder Lock?)
Step-1: जिस फोल्डर को password protected करना है उस फोल्डर पर right click करें।
Step-2: इसके बाद आपको context menu दिखाई देगा इसमें से आप “7-Zip” पर क्लिक करें और “Add to archive..” पर क्लिक करें।

Step-3: 7-Zip का डायलॉग बॉक्स खुलेगा इसमें Enter Password box में अपना पासवर्ड डालें और “OK” करें आपका फोल्डर Zip फाइल में कन्वर्ट हो जाएगा।
जब भी आप इस फोल्डर को extract करने की कोशिश करेंगे तो आपको पासवर्ड पूछा जाएगा। अब आप इसे अपने Google drive account में upload कर सकते हैं।
upload करने के बाद कभी भी आपको इसकी आवश्यकता पड़ने पर आपको अपना पासवर्ड याद होना आवश्यक है वरना आप इसे कभी खोल नहीं सकते।
निष्कर्ष (Conclusion)
गूगल ड्राइव एक क्लाउड स्टोरेज सर्विस है जो गूगल के द्वारा दी जाती है।
किसी भी फाइल या फोल्डर को हम डायरेक्टली गूगल ड्राइव में लॉक नहीं कर सकते।
लॉक या पासवर्ड प्रोटेक्टेड word file, excel file या किसी भी folder को हम गूगल ड्राइव में अपलोड करके उसे password-protected बना सकते हैं।
Thanks for this insightful information. It really helped me understand the topic better. Nice!
I stumbled upon this post and found it to be a great resource. Thanks for sharing!