Internet

Internet क्या है? Internet कैसे काम करता है? (in Hindi)

Internet क्या है? कैसे काम करता है? और यह हमारे digital life में क्यों महत्वपूर्ण है? इसके कई उपयोग, फ़ायदे, नुकसान के बारे में जानें। यह पोस्ट आपको इंटरनेट की ऐतिहासिक, सामाजिक और तकनीकी समझने के लिए एक व्यापक मार्गदर्शिका प्रदान करती है।

जब हम अपने Whatsapp या Facebook पर Massage लिख कर Send करते है, तो हजारो किलोमीटर दूर बैठे हमारे Relative को हमने लिखा हुआ Massage कुछ ही Second में मिल जाता है।

ये सब Internet का कमाल है जिसने दुनिया को कम्युनिकेशन की दर्ष्टीसे बहुत ही छोटा बना दिया है।

लेकिन क्या आपको पता है कि ये Internet क्या है? चलो जानते है Internet क्या है? और इन्टरनेट कैसे काम करता है?

इंटरनेट को जानने से पहले यह जानना आवश्यक है की computer network क्या होता है?

Local Area Network क्या है? (What is Local Area Network in Hindi?)

LAN kya hai?

Netwrok का मतलब होता है जाल।

Computer के संदर्भ में जब हम network की बात करते हैं तो एक से ज्यादा computer या electronics device को एक दूसरे से connect करके information की लेन देन करते हैं उसको network कहते हैं। ऊपर दिया हुवा चित्र एक computer network का एक उदहारण है। यह सिर्फ एक सिंपल network हुआ। ऐसा network हमारे office में या घर में 4-5 computer को connect करके हम कर सकते हैं। ऐसे network को Local Area Network कहा जाता है।

Internet क्या है? (What is Internet?)

internet क्या है

Internet क्या है? दुनियाभर के छोटे बड़े नेटवर्क का जानकारी की लेनदेन के लिए एक दूसरे के साथ जुड़ना जिसे Internet कहते है।

Internet मतलब अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क (International Network).

internet यह एक दूसरे नेटवर्क से जुड़ा हुआ एक बहुत बड़ा नेटवर्क है। 

ऊपर दी गई दोनों परिभाषाओं को इंटरनेट के बारे में सही माना जाता है।

इंटरनेट एक दूसरे से जुड़े हुए नेटवर्क का बहुत बड़ा संग्रह है।

Internet का मालिक कौन है? (Who is owner of the Internet in Hindi)

internet ka malik kaun hai

सबसे बड़ी बात यह है कि इंटरनेट का कोई मालिक नहीं है। 

इंटरनेट दुनिया भर के छोटे-बड़े नेटवर्क से बना हुआ एक बहुत बड़ा नेटवर्क है जिसको हम इंटरनेट कहते हैं।

LAN कब Internet कहलाता है?

internet क्या है

LAN यानि Local Area Network. computer, mobile phone, printer इत्यादि जब आपस में जुड़ कर communicate करते है तब उसे Local Area Network (LAN) कहते है। लेकिन हमारे घर या ऑफ़िस का कंप्यूटर या नेटवर्क जब ISP (Internet Service Provider) इंटरनेट सेवा देनेवाले के माध्यम से दूसरे नेटवर्क के साथ जब जुड़ जाते हैं तब वह कहलाता है इंटरनेट।

इंटरनेट किस तरह से काम करता है? यह जानने से पहले इंटरनेट से जुड़ी हुई सभी परिभाषाएं (definition) जान लेना आवश्यक है।

उसके बिना इंटरनेट किस तरह से काम करता है वह समझ पाना थोड़ा मुश्किल होता है।

Components of Internet in Hindi

इंटरनेट क्या है? यह तो आपने जान लिया लेकिन internet कैसे काम करता है? यह जानने से पहले यह जानना जरुरी है की internet के component कौन से है जो सिंपल network को internet बनाता है। नीचे internet component और उसका कार्य दिया हुआ है।


Web Browser kya hai? (What is Web browser in Hindi?)

web browser kya hai

इंटरनेट के उपयोग के लिए जिस web application की आवश्यकता होती है उसे web browser कहते हैं। 

web browser जैसे कि Internet explorer, edge, firefox, chrome, safari इनमें से किसी भी वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल कर के आप internet से जुड़ सकते हो।

IP address kya hai? (what is an IP address in Hindi?)

हर एक कंप्यूटर जो इंटरनेट से जुड़ा हुआ होता है, उसका खुद का एक पता (address) होता है। 

जिसे IP (Internet Protocol) address कहा जाता है।

जिस तरह घर का address होता है वैसे इंटरनेट से जुड़े हुए सभी कोम्प्युटर का एक address होता है।

Client और Server क्या होता है? (What is client and server in Hindi?)

हमारे रोजबरोज की जिंदगी में जिस तरह से हम client शब्द का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह networking में client शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।

client server kya hai

ऊपर के चित्र में आप देख सकते हो  की customer है जिसे हम client कहेंगे और serve करनेवाले waiter को server कहेंगे, client की demand पर waiter उस client को serve करेगा. 

दूसरा उदहारण देखते है, समझो कि कोई एक चार्टर्ड एकाउंटेंट (chartered accountant) है जो कई सारी ऑफिसो की एकाउंटिंग देखता है और उन सभी ऑफिस के लिए वह सेवा प्रदान करता है।

सेवा लेने वाली सभी ऑफिसे चार्टर्ड अकाउंटेंट (chartered accountant)  के लिए client कहलाते है।

जो सेवा लेने वाले होते है उन सभी को कम्पुटर की परिभाषा में client कंप्यूटर कहते हैं। 

सेवा देनेवाले कंप्यूटर को server कंप्यूटर या server machine या web server कहते है। 

इंटरनेट से जुड़े हुए सभी client कंप्यूटर और server कंप्यूटर का एक IP address होता है। 

client का IP address dynamic (बदलने वाला) हो सकता है लेकिन server का IP address static (नहीं बदलने वाला) रहता है। 

IP address के माध्यम से कोई भी client कंप्यूटर  web server  के वेब पेज का उपयोग कर सकता है।

client सेवा लेता है और server सेवा देता है यह होता है client-server.

 

ISP (Internet Service Provider) क्या है? (What is an Internet service provider in Hindi?)

ISP (Internet Service Provider) इंटरनेट सेवा प्रदान करनेवाले स्थानीय डाकघर के समान है। 

जो हमारे संचार संदेशों को भेजने और प्राप्त करने के लिए सेवा प्रदान करता है।

ISP kya hai

भारत में ISP (Internet Service Provider) : 

इंटरनेट सेवा प्रदान करनेवाले कौन है?

जैसे की BSNL, MTNL, Hathway, Reliance JIO, Vodafone Idea, Airtel, GTPL Broadband इत्यादि। \

यह सारे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है जो हमें इंटरनेट से जुड़े रखता है।

यह भी पढ़िए

DNS (Domain Name System) server  क्या है? (What is a DNS server in Hindi?)

DNS kya hai


http://157.240.16.35/ यह IP address को अगर आप अपने web browser में enter करोगे तो आप facebook.com की web site के ऊपर जाओगे।

इसका मतलब यह हुआ कि यह IP address facebook.com के लिए है। 

ऐसी हर एक web site के लिए IP address को याद रखना हमारे लिए मुश्किल होता है इसलिए IP address के  अनुरूप(corresponding) उसका domain name रजिस्टर किया जाता है।

हमारे इस  उदाहरण में http://157.240.16.35/ यह एक IP address है और उसके अनुरूप वेबसाइट facebook.com है। 

हर एक इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर डोमेन नेम (e.g facebook.com) के साथ उसके IP address की एक directory maintain करता है उसको हम Domain Name System Server कहते हैं।

Router क्या है? (What is a Router in Hindi?)

Router यह एक networking device हैं।  कंप्यूटर नेटवर्क में data packet को प्राप्त (receive) करना और आगे भेजने की ज़िम्मेदारी router की होती है।

router kya hai

जब कोई data packets प्राप्त (receive) होता है तब router उस data packet का address check करता है और जिस कंप्यूटर के लिए data packet आया हुआ है उस कंप्यूटर को optimal route से आगे भेज दिया जाता है।

अलग-अलग प्रकार के नेटवर्क के बीच communication का काम router के माध्यम से होता है।

ISP Backbone क्या है? (What is ISP Backbone in Hindi?)

ISP Backbone kya hai

समुद्री रास्ते से fiber optic केबल को लगाए जाते हैं और इस माध्यम से दुनिया भर के  नेटवर्क से हम जुड़ सकते हैं इसे कहते हैं ISP Backbone.

Internet Backbone के बारे में यहाँ क्लिक करके आप ज्यादा पढ़ शकते हो

 

Internet कैसे काम करता है? (How internet works in Hindi? )

Internet kaise kaam karta hai

इंटरनेट किस तरह से काम करता है यह जानने से पहले आपने इंटरनेट के संदर्भ में ऊपर दी गई सभी परिभाषाओं को अच्छी तरह से जान लिया होगा।

नीचे इंटरनेट की प्रक्रिया का एक चित्र दिया गया है उसे देखिये।

client कंप्यूटर एक (Modem + Router) डिवाइस से जुड़ा हुआ है।

(Modem + Router) ISP (Internet Service Provider) इंटरनेट सेवा प्रदान करनेवाले की टेलीफ़ोन लाइन से जुड़ा हुआ होता है।

Internet kaise kaam karta hai step by step

ISP (Internet Service Provider) ISP Backbone से जुड़ा होता है और उनके द्वारा वह server machine तक पहुँचता है और server machine से वापस पूरी प्रक्रिया होकर data packets निर्धारित client machine तक आते है। चलो  इसे विस्तार से समझते हैं।

Internet Kaise Kam Karta Hai? (How internet works? step by step in Hindi)

 Step-1: सोचोकी आपका कंप्यूटर या फोन एक client कंप्यूटर है जिसमे आपको  youtube का कोई वीडियो देखना है इसलिए आपने  किसी भी एक web browser का इस्तेमाल करके उसमे आपने www.youtube.com  (domain name) लिख कर enter किया या आपने अपने फोन में youtube का एप्लीकेशन ओपन किया और किसी विडियो को देखनेके लिए search किया।

 Step-2: इतना करने के बाद आपकी youtube.com की request ‘DNS query’ के रूप में इंटरनेट की सेवा देनेवाले (Internet Service Provider) के पास उसके DNS (Domain Name System) server में जाती है। 

हर एक इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) के पास DNS के नामों का database होता है जो हर नाम के साथ उसके अनुरूप IP address को मैपिंग किया हुआ होता है।

 Step-3: DNS server में आई हुई request को चेक करके उसके domain name (youtube.com) का IP address हमारे web browser को भेजा जाता है।

 Step-4: Web browser को जो IP address मिलता है उस IP address  को HTTP (Hyper Text Transport Protocol) के माध्यम से ISP के router के द्वारा आई हुई request को web server तक भेजने का काम router के माध्यम से होता है।

 Step-5: Router यह निर्धारित करता हैं कि एक कंप्यूटर से दूसरे में जानकारी कहाँ भेजनी है। router आपकी request को हजारों रास्तों से होकर destination web server की ओर भेजता हैं।

Step-6: Router हमारी request को छोटे से छोटा और optimal रास्ता ढूंढ कर ISP backbone के द्वारा youtube.com के server तक request पहोच जाति है।

Step-7: Server में request जाने के बाद जिस web page के लिए request होती है वह page को ढूंढ़कर उसे अलग-अलग छोटे छोटे data packet में ISP backbone के माध्यम से वापिस हमारे ISP (Internet Service Provider) इंटरनेट सेवा प्रदान करनेवाले के पास से होकर हमारे client कंप्यूटर तक पहुंचते हैं। इस तरह internet की पूरी प्रकिया चलती है। 

इंटरनेट के फायदे (advantages of Internet)

अब सभी जगह इंटरनेट का इस्तेमाल होने लगा है। ऑफिस हो या घर हो सब में इंटरनेट की बोल बाला है।

छोटे बच्चे हो या बड़े बुज़ुर्ग सभी इंटरनेट किसी न किसी रूप में चाहिए ही चाहिए।

ऐसे में इंटरनेट के बहुत सारे फायदे है।

इंटरनेट के फायदे नीचे दिए गए है।

१) इनफार्मेशन का खज़ाना : इंटरनेट इनफार्मेशन का बहुत बड़ा ख़ज़ाना है। सभी तरह की इनफार्मेशन इंटरनेट से मिल जाती है।

२) ऑनलाइन काम : पुराने पेपर वर्क अब ख़तम हो गया है। ज्यादातर ऑफिस अब इंटरनेट के जरिये ही कम्युनिकेशन करती है। अगर ऑफिस में इंटरनेट नहीं है तो मानो ऐसे लगता है की कोई भी काम हो नहीं सकता।

३) सोशल नेटवर्क : लोगो के साथ कम्यूनिकेट कर सकते है। लोगो के साथे जुड़ सकते है। नए दोस्त बना सकते है।

४) शिक्षा : google meet online meeting platform के जरिए बहुत सारे बच्चोने Covid-19 के समय में ऑनलाइन शिक्षा ली। Udemy जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म से ऑनलाइन कोर्स कर सकते है।

५) व्यवसाय : amazon, flipkart, alibaba जैसे online स्टोर के जरिए आप अपना व्यवसाय चला सकते हो।

६) games : online गेम खेल सकते हो। इसके लिए बहुत वेबसाइट आपको मिल जायेगी।

७) online TV : टेलीविज़न पर जो भी चैनल आती है उसे आप इंटरनेट के जरिए अपने समय पर देख सकते है।

ऐसे इंटरनेट के बहुत सारे फायदे है।

Internet के नुकसान क्या है? (drawback of Internet in Hindi)

इंटरनेट के जरिए देश और दुनिया की इनफार्मेशन ले सकते है और communication में इसने एक क्रांति ला दी है, लेकिन Internet की कुछ कमियाँ और नकारात्मक प्रभाव भी हैं, जैसे:

  1. नौकरी जाने का खतरा : इंटरनेट का व्यापक उपयोग अभी के समय में हो रहा है और धीरे धीरे सभी लोग automation की और जा रहे है ऐसे में कई नौकरी जाने का खतरा बढ़ता जा रहा है।
  2. गोपनीयता : कई website पर हमारी personal information शेयर करते है और इससे हमारी इनफार्मेशन गलत हाथों में जाने की सम्भावना बढ़ जाती है। जिससे गोपनीयता का खतरा रहता है।
  3. लत लग जाना : internet में आप जो चाहो वह मिल जाता है और इसकी लत लग जाती है। इसलिए छोटे बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी Instagram, youtube, facebook, online game, whatsapp जैसे online प्लेटफार्म पर ज्यादा समय बर्बाद कर देते है।
  4. साइबर क्राइम : ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन बैंकिंग बढ़ रही है वैसे वैसे online होने वाली धोखाधड़ी भी बढ़ रही है।
  5. Information की प्रामाणिकता : इंटरनेट पर हर रोज़ बिलियन इनफार्मेशन डाली जाती है इसमें से कौन सी सही है यह पहचानना मुश्किल है।


निष्कर्ष (conclusion)

इस पोस्ट में हमने Internet क्या है? Internet कैसे काम करता है? इंटरनेट के संदर्भ में आने वाली सभी परिभाषाओ को जाना है और इन्टरनेट किस तरह से काम करता है यह step by step स्पष्ट किया है।

  • Local Area Network : internet से जुड़े बिना लोकल लेवल पर किया हुवा नेटवर्क।

  • Web browser : internet का उपयोग करने के लिए काम में आने वाला software.

  • IP address : internet से जुड़े सभी कंप्यूटर की विशेष पहचान।

  • Client : जो server के पास से सेवा लेता है ऐसा कंप्यूटर और client Machin.

  • Server : जो client कंप्यूटर को जानकारी देता है।

  • ISP : जिसके माध्यम से हम internet से जुड़ सकते है।

  • DNS server : website एड्रेस सरलता से याद रहे उसके लिए doamin name और IP address का mapping किया हुआ होता है।

  • ISP backbone : दुसरे देशोसे fiber optic की trunk लाइन हमारे देश तक आती है।

  • Internet कैसे काम करता है? : client कंप्यूटर से request ISP तक जाती है और ISP से होकर web server तक पहुँचती है और data packets के रूप में web server सर्च किये हुए web page को वापिस client कंप्यूटर में पहुँचाता है। 

  • internet के फायदे : इंटरनेट के बहुत सारे फायदे है जैसे की इनफार्मेशन लेना, शिक्षा, सोशल मीडिया, मनोरंजन, games इत्यादि।



आपका सुझाव (Welcome your opinion) 

Internet क्या है? Internet कैसे काम करता है? इस पोस्ट के बारे मे आपका कोई सुझाव हो तो नीचे दिए गए comment box में आपका सुझाव हमें बताइए। यह पोस्ट आपको कैसा लगा बताइए। किसी नए technology से जुड़े topic के बारे मे आपको जानना हो तो comment box  में आपका सुझाव दे। यह post अच्छा लगा हो तो subscribe और share अवश्य करे। धन्यवाद।

यह भी पढ़िए

2 thoughts on “Internet क्या है? Internet कैसे काम करता है? (in Hindi)

  • Grishma Shah

    Really very very useful information n knowledge

    • techd100

      Thank you very much…

Comments are closed.