Free & Best Karaoke Apps for Hindi Songs
अगर आप गाना नहीं गाते हो या singing आपका शौक नहीं है फिर भी Best Karaoke Apps for Hindi Songs यह आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप गाना गुनगुनाने लगोगे क्योंकि कई शोधकर्ताो ने हमारी mental और physical health पर singing की क्या क्या असर होती है और singing के फायदे बताए है जो नीचे दिए गए है।
अगर आप हिंदी गानों के शौकीन हैं और singing आपका शौक है या आपकी singing skill को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो यहाँ पर technology आपकी मदद कर सकती है। इस आर्टिकल में Best Karaoke Apps for Hindi Songs android और iOS के बारे में जानेंगे। दी हुई है
आजकल android & iOS platform पर बहुत सारे singing apps उपलब्ध हैं, और इस आर्टिकल में हम Best Karaoke Apps for Hindi Songs android और iOS के बारे में जानेंगे।
Karaoke क्या है? (What is Karaoke?)
Karaoke ऐसा गीत होता है जिसमे सिर्फ संगीत होता है लेकिन गाए हुए शब्द निकाल दिए गए होते है और हमें सिर्फ संगीत पर अपनी आवाज़ में गाने का मौका मिलता है। ऐसे music track को Karaoke songs कहा जाता है।
उदहारण : “तुजे देखा तो ये जाना सनम, प्यार होता है दीवाना सनम…” यह गीत आपने सुना होगा। यही गीत अगर Karaoke track में होगा तो आपको सिर्फ संगीत सुनाई देगा लेकिन “तुजे देखा तो ये जाना सनम….” यह शब्द सुनाई नहीं देंगे।
गीत गाने के फायदे के बारे में शोधकर्ताओं का क्या कहना है?
गीत गुनगुनाने के फायदे के बारे में researchers ने क्या क्या कहा है वह नीचे दिया हुआ है।
“गायन मानसिक स्वास्थ्य पर positive प्रभाव डालता है, depression और anxiety के लक्षणों को कम करता है।” – Dr. Daisy Fancourt, Senior Research Associate at University College London
“गीत गाने से हमारा दिमाग endorphins नाम का केमिकल release करता है जो डिप्रेशन को कम करता है और हमें ख़ुशी प्रदान करता है” – Dr. Bjorn Vickhoff, neuroscientist at the University of Gothenburg in Sweden
“Singing फेफड़ों की कार्यक्षमता और सांस नियंत्रण में सुधार कर सकता है, जिससे अस्थमा जैसे श्वसन संबंधी समस्याओं वाले व्यक्तियों को लाभ मिल सकता है।” – Dr. Stephen Clift, Professor of Health Education at the University of Sussex
“समूह में गीत गाने से Immunoglobulin A (IgA) का level बढ़ता है जो हमारी immune system (रोग प्रतिरोधक क्षमता) को बढ़ाता है, जो infection के सामने लड़ने में मददरूप होता है।” – Dr. Ian Lewis, Senior Lecturer in Psychology at the University of Bristol
“गायन का हृदय स्वास्थ्य पर भी positive प्रभाव पड़ता है, उच्च रक्तचाप कम होता है और हृदय रोग का खतरा कम होता है।” – Dr. Robert Thayer, Professor of Psychology at California State University
“Singing महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आत्मविश्वास पैदा करता है, आत्म-सम्मान को बढ़ावा देता है, हमारी भावनाओं को जोड़ता है, सामाजिक समावेश को बढ़ाता है, social skill development बढ़ाता है, और विभिन्न उम्र और क्षमताओं के युवाओं को कला में कुछ विशेष करने के लिए सक्षम बनाता है।” -by Prof. Graham Frederick Welch University College London Institute of Education
singing एक powerful tool है जो हमारी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाता है और singing और music से होने वाले फ़ायदों पर संशोधन करनेवाले लगातार काम करते रहते है। आपको भी गाने का मन करता होगा इसलिए नीचे 03 best Karaoke Apps में से आप किसी को भी चुन सकते है।
Best Karaoke Apps for Hindi Songs
नीचे Best Karaoke Apps for Hindi Songs का लिस्ट दिया गया है।
Starmaker: Sing Karaoke Songs
Smule
SingerZone: Indian Karaoke
1) StarMaker: Sing Karaoke Songs
StarMaker: Sing Karaoke Songs android app एक बहुत ही popular singing app है। इसमें आपको अपने पसंदीदा गानो के साथ गाने की सुविधा मिलती है। इस ऐप में आपको अलग-अलग जेनर्स की कराओके ट्रैक मिलेंगे जैसे पॉप, रॉक, बॉलीवुड आदि। आप किसी भी गाने को चुनें करके अपना गीत रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Features (सुविधाएँ) :
i) real-time pitch correction और sound effects भी offer करता है जिससे आपका performance professional लगेगा।
ii) आप अपने recordings को social media पर share कर सकते हैं और other users के साथ collaboration भी कर सकते हैं।
iii) आप इस app में Karaoke गाने गा सकते हैं और अपनी आवाज़ में special effects add कर सकते हैं।
iv) इसमें Bollywood, Hollywood और regional songs की बहुत बड़ी library available है।
v) इसके अलावा, इसमें duet और collaboration features भी available हैं जिसके through आप अपने friends और family के साथ गाना गा सकते हैं।
vi) आप अपने recordings को social media पर share कर सकते हैं और followers भी बढ़ा सकते हैं।
यह app free है लेकिन कुछ features के लिए आपको purchase करना होगा।
Android Rating : 4.6
Total Android Downloads as on 2024 : 100 M+
Download link Android : StarMaker: Sing Karaoke Songs
Download Link iOS : StarMaker: Sing Karaoke Songs
यह भी पढ़े
YouTube Premium क्या है और उसके फायदे क्या है?
Internet speed कैसे बढ़ाए? Tips & Tricks
2) Smule
यह एक popular singing app है, इसमें पुराने और नए हिंदी songs की बड़ी library है। Smule एक ऐसा Karaoke app है जिसमें आप 10 मिलियन से भी ज्यादा गानों को गाने और scrolling lyrics के साथ enjoy कर सकते हैं। Smule हर skill level के singers के लिए एक fun है।
features (सुविधाए) :
i) आप camera on या off करके recording करके मज़ा ले सकते हैं।
ii) professional audio effects से अपनी आवाज़ को amazing बना सकते हैं।
iii) आप अपने पसंदीदा गानों को solo यानि अकेले गा सकते हैं, दोस्त के साथ duet या group performance बना सकते हैं।
iv) दुनिया भर के singers के साथ collab गा सकते हैं।
v) इसमें duets और collaborations जैसे features available हैं, जिसके through आप अपने friends और family के साथ गाना गा सकते है।
vi) आप अपनी आवाज़ में special effects भी add कर सकते हैं और अपने recordings को social media पर share कर सकते हैं।
Rating (2024) : 3.8
Total Downloads as on 2024 : 100 M+
Download link Android :Smule : Karaoke Songs & Videos
Download link iOS: Smule : Karaoke Songs & Videos
यह भी पढ़े
Whatsapp Storage खाली करने के 05 तरीके कौनसे है?
Youtube Studio App क्या है? कैसे इस्तेमाल करे?
3) SingerZone: Indian Karaoke
SingerZone एक Indian Karaoke app है जिससे आप अपने पसंदीदा Bollywood गीतों को गा सकते है। इस app के जरिए आपको high quality Hindi songs का collection मिलता है। इसमें हिंदी सिनेमा के नये और पुराने गीत शामिल हैं।
features (सुविधाएँ)
latest और लोकप्रिय हिंदी गीतों का collection गाने की लिए मिलता है।
अच्छी quality में lyrics के साथ गाने को मिलता है।
आपके गाए हुए गीत को सरलता से record कर सकते हो।
गाए हुए गीत को youtube पर upload कर सकते हो।
दुनियाभर के दूसरे singer ने गाए हुए गीत को rating दे सकते हो।
आपके गाए हुए गीत को अपने दोस्तों में share कर सकते हो।
Rating (2024) : 4.0
Total Downloads as on 2023 : 50K+ (More than Fifty Thousand)
Download link Android : SingerZone Indian Karaoke
तो ये top 3 हिंदी गानों के लिए Best Singing App, जो आपके singing skill को बेहतर बनाने में मदद करेंगे। हर app अपने unique feature और benefits के साथ आता है, इसलिए आपको उनसे अपने लिए perfect app select करना होगा।
ऐसे कौन से गीत है जिसे easily गा सकते है? (Easy Hindi Songs to Sing)
Easy Hindi Songs to Sing (जिसे easily गा सकते है) ऐसे गीतों के लिए बॉलीवुड गानों की इस सूची में 1960 के दशक से लेकर आज तक के कुछ सबसे लोकप्रिय और कालातीत गाने शामिल हैं। इन गीतों में सरल धुन, याद रखने में आसान गीत और एक यादगार ताल है जो गाने के लिए एकदम सही बनाता है। चाहे आप नौसिखिए हों या अनुभवी गायक हों, ये गीत निश्चित रूप से आपके मित्रों और परिवार को पसंद आएँगे।
60’s के दशक के Easy Hindi Songs to Sing
यहां कुछ 60’s के दशक के ऐसे हिंदी गाने हैं, जिन्हे आसानी से गाया जा सकता है।
“आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे” फिल्म ब्रह्मचारी (1968) से
“बहारों फूल बरसाओ” फिल्म सूरज (1966) से
चौदहवीं का चाँद हो” फिल्म चौदहवीं का चाँद (1960) से
“ये रेशमी जुल्फें” फिल्म दो रास्ते (1969) से
“मेरे सपनों की रानी” फिल्म आराधना (1969) से
“लग जा गले” फिल्म वो कौन थी (1964) से
“मेरा जीवन कोरा कागज” फिल्म आराधना (1969) से
“ओ मेरे सोना रे” फिल्म तीसरी मंज़िल (1966) से
“अजीब दास्तान है ये” फिल्म दिल अपना और प्रीत परायी (1960) से
- “आपकी नज़रों ने समझा” फिल्म अन्पढ़ (1962) से
यह भी पढ़े
GoolgeLens क्या है? कैसे इस्तेमाल करें?
70’s के दशक के Easy Hindi Songs to Sing
यहां कुछ 70’s के दशक के ऐसे हिंदी गाने हैं, जिन्हे आसानी से गाया जा सकता है।
“ये दोस्ती” फिल्म शोले (1975) से
“चुरा लिया है तुमने जो दिल को” फिल्म यादों की बारात (1973) से
“पल पल दिल के पास” फिल्म ब्लैकमेल (1973) से
खाइके पान बनारस वाला” फिल्म डॉन (1978) से
आनेवाला पल जानेवाला है” फिल्म गोल माल (1979) से
“चिंगारी कोई भड़के” फिल्म अमर प्रेम (1972) से
“मैं शायर तो नहीं” फिल्म बॉबी (1973) से
“मेरे सामने वाली खिड़की में” फिल्म पड़ोसन (1968) से
“आपकी अंखों में कुछ” फिल्म घर (1978) से
“ओ हंसिनी” फिल्म ज़हरीला इंसान (1974) से
यह भी पढ़े
NFC क्या है और कैसे काम करता है?
Digilocker का इस्तेमाल Whatsapp में कैसे करें?
80’s के दशक के Easy Hindi Songs to Sing
यहां कुछ 80’s के दशक के ऐसे हिंदी गाने हैं, जिन्हे आसानी से गाया जा सकता है।
“एक दो तीन” फिल्म तेज़ाब (1988) से
“तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी” फिल्म मासूम (1983) से
“क्या यही प्यार है” फिल्म रोकी (1981) से
“मेरे रंग में रंगने वाली” फिल्म मैंने प्यार किया (1989) से
“पापा कहते हैं” फिल्म क़यामत से क़यामत तक (1988) से
“नीले नीले अम्बर पर ” फिल्म कलाकार (1983) से
“ऐ मेरे हमसफ़र” फिल्म क़यामत से क़यामत तक (1988) से
“भंवरे ने खिलाया फूल” फिल्म प्रेम रोग (1982) से
“लगी आज सावन की” फिल्म चांदनी (1989) से
“होठों से छु लो तुम” फिल्म प्रेम गीत (1981) से
“तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो” फिल्म अर्थ (1980) से
“तू मेरा हीरो है” फिल्म हीरो (1983) से
“मुझे पीने का शौक नहीं” फिल्म कुली (1983) से
यह भी पढ़े
Whatsapp में Voice Typing कैसे करें?
Phone Factory Reset कैसे करें?
90’s के दशक के Easy Hindi Songs to Sing
यहां कुछ 90’s के दशक के best Hindi karaoke songs list हैं, जिन्हे आसानी से गाया जा सकता है।
“तुजे देखा तो ये जाना सनम” फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (1995) से
“सोचेंगे तुम्हें प्यार” फिल्म दीवाना (1992) से
“एक लड़की को देखा” फिल्म 1942: अ लव स्टोरी (1994) से
“पहला नशा” फिल्म जो जीता वही सिकंदर (1992) से
“मेरा दिल भी कितना पागल है” फिल्म साजन (1991) से
आँखों की गुस्ताख़ियाँ” फिल्म हम दिल दे चुके सनम (1999) से
“तुम दिल की धड़कन में” फिल्म धड़कन (2000) से
“मै दुनिया भुला दूंगा” फिल्म आशिकी (1990) से
“कुछ कुछ होता है” फिल्म कुछ कुछ होता है (1998) से
“जादू तेरी नज़र” फिल्म डर (1993) से
“तू ही रे, तू ही रे” फिल्म बॉम्बे (1995) से
यह भी पढ़े
Google Drive Folder Lock कैसे करें?
YouTube Creator Studio App क्या है? कैसे उपयोग करें?
2020’s से अब तक के Easy Hindi Songs to Sing
यहां कुछ 2020’s से अब तक के ऐसे हिंदी गाने हैं, जिन्हे आसानी से गाया जा सकता है।
“कल हो ना हो” फिल्म कल हो ना हो (2003) से
“कभी अलविदा ना कहना” फिल्म कभी अलविदा ना कहना (2006) से
“तुम से ही” फिल्म जब वी मेट (2007) से
“तेरे लिए” फिल्म वीर-ज़ारा (2004) से
“मै यहाँ हु” फिल्म वीर-ज़ारा (2004) से
“दो पल रुका” फिल्म वीर-ज़ारा (2004) से
“तुमको पाया है तो जैसे” फिल्म ओम शांति ओम (2007) से
“तुज़मे रब दीखता है” फिल्म रब ने बना दी जोड़ी (2008) से
“तेरे हाथ में मेरा हाथ हो” फिल्म फ़ना (2006) से
“हमको हमी से चुरा लो” फिल्म महोबत्ते (2002) से
“अगर तुम मिल जाओ” फिल्म ज़हेर (2005) से
“क्यों चलती है पवन” फिल्म कहो ना प्यार है (2000) से
“सूरज हुआ मध्धम” फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम (2001) से
“कभी ख़ुशी कभी गम” फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम (2001) से
“हारे हारे हारे हम तो दिल से हारे” फिल्म जोश (2000) से
“पंछी नदीयाँ पवन के झोंके” फिल्म रेफ्यूजी (2000) से
“कौन तुझे यु प्यार करेगा” फिल्म एम् एस धोनी (2016)
“तुम ही हो” फिल्म आशिकी 2 (2013) से
“तेरी मेरी, मेरी तेरी प्रेम कहानी” फिल्म बॉडीगॉर्ड (2011) से
“तेरी गलिया” फिल्म एक विलन (2014) से
“कोई मुज़को यु मिला” एक विलन (2014) से
“ज़ा निसार है” फिल्म केदारनाथ (2018)
“तेरी मिट्टी में” फिल्म केसरी (2019) से
“फिर भी तुमको चाहूंगा” फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड (2017) से
- “मुझको इतना बतादे” फिल्म केसरिया (2022) से
निष्कर्ष (Conclusion)
Karaoke यानी म्यूजिक का ऐसा ट्रैक जिसमें ओरिजिनल लिरिक्स गाने वाले के शब्द होते नहीं है यह गाना म्यूजिक के साथ आपको गाने का मौका देता है इसे Karaoke कहते हैं।
इस आर्टिकल में Best Karaoke Apps for Hindi Songs के चार एप्लीकेशन के बारे में जाना जिसमें starmaker, Smule, Hindi Karaoke, और SingerZone application थी।
सिंगिंग के फायदों के बारे में शोधकर्ताओं ने अपने विचार दिए हैं। अगर आप singing करते हो तो आपका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रह सकता है।
tension और depression को भगाने के लिए आपको गाना चाहिए।
easy hindi songs to sing सरलता से गाए जानेवाले 60’s के दशक से लेकर अब तक के चुने हुए easy karaoke songs की लिस्ट इसमें देखने मिलेगा आपने देखि।
सुझाव
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो आपके फैमिली मेंबर्स, फ्रेंड जिन्हें टेंशन या डिप्रेशन सताता हो उन्हें जरूर से शेयर करें।
यह आर्टिकल उन लोगों के लिए ज्यादा उपयोगी रहेगा जिनको टेंशन, डिप्रेशन, चिंता रहती है। आप अपना मनपसंद गाना गाकर अपना टेंशन, डिप्रेशन दूर कर सकते हो। इसके लिए टेक्नोलॉजी आपके काम आ सकती है इसके लिए हमने इसमें Best Karaoke Apps for Hindi Songs के बारे में देखा। आपका कोई सुझाव हो तो comment में लिखकर बताइए। धन्यवाद!!!