AndroidTechnology

Google Voice Assistant क्या है? Activate कैसे करें? इस्तेमाल कैसे करें?

Google assistant se kya kar sakte hai

Google Voice Assistant यानि अपना खुद का एक सहायक (personal assistant) .

2019 के survey के मुताबिक Google Voice Assistant के जरिए आप English में 18,826 काम (action command) करवा सकते है।

हिंदी भाषा इसमें दूसरे क्रमांक पर है। हिंदी में आप 7,554 (action command) करवा सकते है।

गूगल असिस्टेंट को बोलकर 7000 से भी ज्यादा काम अपने फोन के द्वारा करवा सकते हैं। क्या आप अपने फोन का पूरा इस्तेमाल करते हो? गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? और कौन-कौन से ऐसे command हम डेली लाइफ में इस्तेमाल कर सकते हैं? यह इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान पाओगे

इस article के अंत में आप अपने phone से बहुत सारा काम करवा पाओगे जो आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।



Google Voice Assistant क्या है?

Google Voice Assistant Artificial Intelligence टेक्नोलॉजी पर आधारित एक प्रोग्राम है। इस्तेमाल करने वाले user के input के आधार पर assistant output देता है।

यह एक पर्सनल मददगार (virtual assistant) है और गूगल द्वारा बनाई गई एक एप्लीकेशन है।

पहले यह सिर्फ Google Pixel Phone के डिवाइस में लांच की गई थी।

लेकिन फरवरी 2017 के बाद android smartphone में यह सुविधा दी गई थी। अब सारे लेटेस्ट फोन में गूगल असिस्टेंट की सुविधा मिलती है।

गूगल असिस्टेंट की मदद से कई सारे काम हम बोलकर या टाइप करके करवा सकते हैं।

आने वाले समय में हमारे घर के बहुत सारे Home Appliances यानी कि TV, Phone, AC, Alarm, Speaker यह सब गूगल असिस्टेंट की मदद से काम करेंगे।

एक अलग एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के रूप में गूगल असिस्टेंट की सुविधा मिलती है।

आप अपने वॉइस के द्वारा गूगल असिस्टेंट को कमांड दे सकते हो।

वैसे तो स्मार्ट फोन के कीबोर्ड के जरिए भी आप असिस्टेंट को चला सकते हो।

लेकिन बोलकर काम करवाने का मज़ा ही कुछ और होता है।

इसलिए आने वाले समय में सभी लोग अपने फोन के साथ बात करते हुए नजर आने वाले हैं।

Google Voice Assistant का इतिहास क्या है?

हर साल Google अपने developer के साथ Google I/O meeting का आयोजन करता है। 16 May 2016 में Google Voice Assistant का announcement किया गया था। इसका पहली बार Google Allo App में इसका इस्तेमाल हुआ था। साथ में गूगल के voice activated speaker जिसे अभी हम Google Nest के नाम से जानते हैं। पहले उसे Google Home के नाम से जाना जाता था उसमें voice activated speaker स्पीकर के नाम से यह सेवा शुरू हुई थी।

Google Voice Assistant कौनसी भाषा को support करता है?

Google Voice Assistant को command देने के लिए नीचे दी गई भाषाओं का इस्तेमाल कर सकते है।

Arabic, Bengali, Chinese (Simplified), Chinese (Traditional), Danish, Dutch, English, French, German, Gujarati, Hindi, Indonesian, Italian, Japanese, Kannada, Korean, Malayalam, Marathi, Norwegian, Polish, Portuguese (Brazil), Portuguese (Portugal), Russian, Spanish, Swedish, Tamil, Telugu, Thai, Turkish, Urdu, and Vietnamese. More languages are coming soon. 

Google Voice Assistant app download कैसे करे?

वैसे तो Google Voice Assistant को अलग से download करने की आवश्यकता नहीं रहती क्योंकि अभी के सारे latest phone में Google App के साथ Google Assistant भी install किया हुआ होता है। अगर आपका phone पुराना है और उसमे आपको google assistant install करना है तो यहाँ दी गई लिंक से आप Google Voice Assistant Download कर सकते हो।

आपके फोन में “Ok Google” कैसे activate करें?

Step-1: आपको अपने फ़ोन के setting में जाना है।

Step-2: Setting में search box में Google Assistant लिखो और search करो।

Step-3: Assistant Settings का विकल्प दिखाई देगा।

Step-4: आपको Assistant Settings में जाना है।

Step-5: Assistant Settings में से Hey Google & Voice Match सिलेक्ट करो।

Step-5: Hey Google & Voice Match के अंदर “Hey Google” को enable करो।

ऊपर दिए गए स्टेप को करने से आपका Ok Google enable हो जायेगा।

Google Voice Assistant का इस्तेमाल कैसे करे? (How to use Google Voice Assistant?)

Google Voice Assistant को दो तरीको से command दे सकते हो।

1. “Ok Google” या “Hey Google” बोलकर।

2. Home Button को 2 second के लिए दबाकर रखने से आप गूगल असिस्टेंट से बात कर सकते हो।

Google Voice Assistant kya kya kar sakta hai?

गूगल असिस्टेंट को command दे कर बहुत सारा काम हम करवा सकते है। निचे इसकी सूचि दी हुई है।

1. call करना

बोलकर किसी को भी फोन लगा सकते हैं, आपको contact में नाम ढूंढने की आवश्यकता नहीं है लेकिन इतना पक्का होना चाहिए कि आपने कौन से नाम से contact स्टोर करके रखा हुआ है। आप डायरेक्टली नाम बोलकर कॉल लगा सकते हो । जैसे कि

Ok Google विजय को कॉल लगाया जाए

यह बोलने के बाद google assistant तुरंत contact में से Vijay नाम ढूंढकर call लगाएगा।

आप कोई भी नंबर type किये बिना बोलकर भी phone call कर सकते हो। जैसे की

Ok Google 98982598XX को कॉल लगाया जाए



2. Message भेजना

बोलकर आप गूगल असिस्टेंट से संदेश भेज सकते हो। जैसे की

Ok Google दर्शना को संदेश भेजो

इतना बोलने के बाद गूगल असिस्टेंट आपको पूछेगा की आपको कोनसे वाले App से संदेश भेजना है SMS या Whatsapp?

इन दोनों में से किसी एक को चुनकर आप संदेश भेज सकते हो।

3. Application खोलना

किसीभी application को बोलकर खोल सकते है। जैसे की

“Ok Google Whatsapp को खोलो
“Ok Google Youtube खोलो

यह बोलने के बाद Whatsapp और youtube application खुल जाएगी।

4 . Whatsapp message भेजना

बोलकर Whatsapp के जरिए message भेज सकते हैं। इसके लिए आपको बोलना है…

Ok Google रवि को व्हाट्सएप मैसेज भेजो

इतना कहने के बाद गूगल असिस्टेंट आपके व्हाट्सएप कांटेक्ट में से रवि का नाम ढूंढ कर निकाल लेगा और अगर आपके कांटेक्ट में एक ही रवि नाम का व्यक्ति है तो उसके लिए कहेगा कि आपका मैसेज क्या है? अगर एक से ज्यादा रवि नाम के कांटेक्ट आपके मोबाइल फोन में है तो सभी रवि नाम के सभी कांटेक्ट दिखाई देंगे और उसमें से हमें किसी एक को चुनना होगा।

contact चुनने के बाद गूगल असिस्टेंट आपको पूछेगा की आपका message क्या है? आपको जो भी message है वह बोलना है। बोला हुआ मैसेज लिखा हुआ दिखाई देगा और google assistant आपका बोला हुआ message फिर से पढ़के दिखाएगा। फिर पूछेगा आपको message भेजना है या बदलना है? आपको बोलना है “भेजे” . यह बोलने के बाद message रवि को चला जायेगा।

5. YouTube Video देखना

गूगल असिस्टेंट की मदद से बोलकर हम किसी भी Youtube Video को दिखाने के लिए कह सकते हैं। जैसे कि…

Ok Google किशोरकुमार के यूट्यूब वीडियो दिखाओ
“Ok Google उदित नारायण के वीडियो सॉन्ग दिखाओ ”
Ok Google कपिल शर्मा के वीडियो दिखाओ,

इतना कहने के बाद गूगल असिस्टेंट आपको YouTube application खोलकर आपके डिमांड के हिसाब से वीडियो दिखाएगा। है ना जादुई चिराग!!!

किशोरकुमार का इंटरव्यू वीडियो देखने के लिए आपको बोलना है…

Ok Google किशोरकुमार का इंटरव्यू वीडियो दिखाओ

यह कहने के बाद Youtube application में आपको किशोरकुमार का इंटरव्यू दिखाया जायेगा।

बच्चो के लिए funny video के लिए आप बोल सकते हो…

Ok Google बंदर के फनी वीडियो दिखाओ

यह कहने के बाद Youtube application में आपको बन्दर के funny video दिखाया जायेगा।
यहाँ मैंने सिर्फ दो तीन example दिए है लेकिन आप बहुत सारा try कर सकते हो।

6. मौसम का हाल जानना

कमरे में बैठे-बैठे गूगल असिस्टेंट की मदद से मौसम का हाल जान सकते हैं। इसके लिए आपको पूछना पड़ेगा जैसे कि….

Ok Google आज का मौसम कैसा है
“Ok Google कल मौसम कैसा रहेगा ”
Ok Google क्या सोमवार को बारिश होगी

इतना कहने के बाद गूगल असिस्टेंट आपको आपके प्रश्न के आधार पर मौसम का हाल बताएगा।

7. आवाज़े सुनाना

छोटे बच्चोको पशु पक्षियोंकी आवाजे सुनाने के लिए आप गूगल असिस्टेंट को बोल सकते हो…

Ok Google मोर की आवाज सुनाओ
“Ok Google कुत्ते की आवाज सुनाओ ”
Ok Google हाथी की आवाज सुनाओ
Ok Google समुद्र की आवाज सुनाओ

इतना कहने के बाद गूगल असिस्टेंट आपको आपकी demand के आधार पर आवाजें सुनाएगा।

8. Alarm और Timer लगाना

अलार्म सेट करने के लिए आप google assistant को कह सकते हो…

“Ok Google कल सुबह 5:00 बजे जगाना “

यह कहने से आपका कल सुबह 5:00 बजे का आलार्म सेट हो जायेगा।

Timer बहुत काम की चीज़ है। जिसे आप हर रोज इस्तेमाल कर सकते है। जैसे की

“Ok Google 30 मिनिट का टाइमर लगाओ”
“Ok Google 2 मिनट का टाइमर लगाओ “

इतना बोलने के बाद आपके बताए गए समय के बाद टाइमर बजने लगेगा।

“Ok Google मुझे 2 घंटे बाद जगा देना”

आपका अलार्म 2 घंटे के लिए सेट हो जायेगा और 02 घंटे के बाद बजेगा। तो हो जाओ तैयार जागने के लिए।

9 . Google Map

ट्रैवेलिंग के दौरान कई बार रास्ता ढूंढने की आवश्यकता रहती है।

इसके लिए google assistant से कह सकते है की…

“Ok Google पूना जाने का रास्ता दिखाओ”
“Ok Google सोमनाथ मंदिर जाने का रास्ता दिखाओ”

यह बोलने से आपको गूगल मैप में पूना और सोमनाथ मंदिर जाने का रास्ता दिख जाएगा और वहां कितने घंटेमें पहोचोगे वह भी दिखाई देगा।

पैट्रॉल पंप, कॉफ़ी शॉप के बारे में भी पूछ सकते हो जैसे की…

“Ok Google नझदीकी पैट्रॉल पंप कौनसा है”
“Ok Google नज़दीकी कॉफ़ी शॉप कहाँ है”

इतना बोलने के बाद आपको नजदीकी पैट्रॉल पंप और कॉफी शॉप दिखाया जाएगा।

10. Reminder

Reminder बहुत ही काम की चीज़ है। जो आपको बहुत सारी बातो को याद दिलाएगा। अगर एक बार आपने रिमाइंडर सेट कर दिए तो आपको भूलकर भी भूल ने नहीं देगा।

अगर गलती से wife का बर्थडे भूल गए तो फिर आपकी खेर नहीं।

इसके लिए google assistant से कह सकते है की…

“Ok Google आज बच्चों को जल्दी लेने जाना है याद दिलाना”
“Ok Google कल बर्थडे में जाना है याद रखना “

यह बोलने से गूगल असिस्टेंट आपको तारीख और समय पूछेगा। समय और तारीख देने के बाद का काम असिस्टेंट का है जो आपको निश्चित समय पर नोटिफिकेशन में याद दिलाएगा।

11. Google Search

Google search में बोलकर आप बहुत कुछ सर्च कर सकते हो। आपको कुछ टाइप करने की आवश्यकता नहीं है।

सर्च करने के लिए आप कह सकते है की…

“Ok Google बुर्ज़ खलीफा की लम्बाई कितनी है”
“Ok Google सचिन तेंदुलकर की जन्म तारीख क्या है”
“Ok Google अजंता इलोरा गुफाए कहाँ है”
“Ok Google भारतके कितने राज्य है “
“Ok Google दूरबीन का आविष्कार किसने किया था”

यह बोलने से गूगल असिस्टेंट आपको गूगल में सर्च करके रिजल्ट दिखा देगा।

12. Calculation

हिसाब लगाने के लिए calculator चालू करने की आवश्यकता नहीं है। आप बोलकर भी calculate करवा सकते हो।

calculate करवाने के लिए आप बोल सकते हो की…

“Ok Google 72 का 4 गुना कितना होता है “
“Ok Google 36 का 3% कितना होता है “
“Ok Google 98 – 10 – 12 – 15”

यह बोलने से गूगल असिस्टेंट आपको calculate कर के देगा।

13 . Cricket Score

किसीभी cricket match के बारे में आप जान सकते हो।

इसके लिए गूगल को पूछ सकते हो कि…

Ok Google क्रिकेट स्कोर क्या हुआ “
“Ok Google क्रिकेट स्कोर”
“Ok Google इंडिया का क्रिकेट स्कोर “
“Ok Google इंडिया का अगला क्रिकेट मैच कब है “

“Ok Google क्रिकेट स्कोर क्या हुआ” यह बोलने के बाद गूगल असिस्टेंट अभी चल रहे सभी क्रिकेट मैच के स्कोर आपको दिखाएगा।
“Ok Google इंडिया का क्रिकेट स्कोर “ इतना बोलने के बाद लास्ट ख़तम हो चुके match का या अभी चल रहे इंडिया की match का स्कोर दिखाएगा।

14. News (समाचार)

दिन भर में हुई कई घटनाओं के बारे में जानने के लिए आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हो।

इसके लिए गूगल को पूछ सकते हो कि…

Ok Google आज की ताजा खबरें सुनाओ”
“Ok Google ओके गूगल खेल समाचार सुनाओ”
“Ok Google समाचार सुनाओ”
“Ok Google समाचार दिखाओ”

यह बोलने के बाद गूगल असिस्टेंट आपको ताज़ा खरे सुनाएगा।

15. सिक्का उछालना या पासा फेंकना

सिक्का उछाल कर “चिट” या “पट” करके किसीभी बात का निर्णय लेने की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है। निर्णय लेने के वक्त जब हमारे जेब में कोई भी सिक्का ना हो तब गूगल असिस्टेंट हमारी मदद कर सकता है। हमें सिर्फ बोलना है

“Ok Google सिक्का उछालो”

ओके गूगल सिक्का उछालो इतना बोलने के बाद चित या पट दोनों में से कोई एक रिजल्ट आपको दिखाई देगा तो है ना कमाल की बात।

“Ok Google पासा फेंको”
“Ok Google दो पासा फेंको”

इतना बोलने के बाद पासा फेंका जायेगा। “दो पासा फेंको” बोलने पर दो पासे फेंके जायेंगे।

Google Voice Assistant मेरे फोन में क्यों नहीं चल रहा है? (Why Google Voice Assistant is not working in my phone?)

Google Assistant चलाने के लिए आपके फ़ोन में निचे दिए गए विकल्प चेक करने है।

१) आपके फ़ोन में Android 5.0+ operating system और 01 GB RAM होनी चाहिए।

२) अगर आपके फोन में Android 6.0+ Operating System है तो 1.5 GB RAM होनी चाहिए।

३) Google App 6.13 और उससे आगे का version होना चाहिए।

४) आपका फ़ोन Google Play supported होना चाहिए।

५) Google Assistant जो भाषा सपोर्ट करता है वह भाषा सीलेक्ट की हुई होनी चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

गूगल असिस्टेंट एक virtual assistant application है। जिसको command देकर बहुत सारे काम करवा सकते हैं।

सबसे ज्यादा command इंग्लिश भाषा में दे सकते हैं और उसके बाद दूसरी भाषा हिंदी है।

गूगल असिस्टेंट भारत की कई सारी भाषाओं को सपोर्ट करता है जैसे कि हिंदी, गुजराती, मराठी, उर्दू, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम।

आपका फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5 से ज्यादा होना चाहिए तभी आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हो।

Ok Google… या Hey Google… यह कमांड बोलकर गूगल असिस्टेंट को आपका कमांड दे सकते हैं।

बोलकर या लिखकर आप गूगल असिस्टेंट को कमांड दे सकते हैं।

Google Assistant के जरिए बहुत सारे काम आप बिना टाइप किए कर सकते हैं जैसे कि किसी को फोन कॉल करना, मैसेज भेजना, एप्लीकेशन खोलना, व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेजना, यूट्यूब पर वीडियो देखना, मौसम का हाल जानना, किसी भी पशु पक्षी की आवाज सुनना, अलार्म या टाइमर लगाना, गूगल मैप पर रूट ढूंढना, कोई भी रिमाइंडर सेट करना, गूगल सर्च में किसी भी टॉपिक को ढूंढना, कैलकुलेशन करना, क्रिकेट का स्कोर जानना, ताजा खबरें सुनना या पढ़ना, सिक्का उछालना, कोई भी यूनिट का कन्वर्ट करना और ऐसे कई सारे काम आप करवा सकते हैं।

सुझाव

Google Assistant के बारे में आपको कोई प्रश्न है तो अवश्य पूछ सकते है। यह आर्टिकल कैसा लगा आपका प्रतिभाव कमेंट बॉक्स में अवश्य दे। धन्यवाद!!!

One thought on “Google Voice Assistant क्या है? Activate कैसे करें? इस्तेमाल कैसे करें?

  • Sachinkumar

    Nice bro.
    Ab lagta hai meri bhi ek assistance hai. Google assistance

Comments are closed.