11 Best Apps for Students in Hindi

11 Best Apps for Students in Hindi इस आर्टिकल में आपको ऐसी 11 एप्लीकेशन के बारे में जानकारी मिलेगी जो लाखो-करोडो लोग इस्तेमाल करते है।
यह सारी एप्लीकेशन विद्यार्थियों को कॉम्पिटिटिव दुनिया में उपयोगी होने वाली एप्लीकेशन है।
गूगल प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन की भरमार है समझो लाखो के हिसाब से एप्लीकेशन है। उसमें भी कौन सी एप्लीकेशन हमारे फोन में होनी चाहिए जिससे हमारी कार्यक्षमता बढे और उस एप्लीकेशन से हमारा टाइम मैनेजमेंट हो, पढ़ाई में अच्छी तरह से ध्यान दे पाए, पढ़ाई को ट्रैक कर पाए ऐसी एप्लीकेशन को चुनना एक चुनौती है।
इसमें जो भी एप्लीकेशन दी हुई है वह कॉलेज स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर चुनी गई है लेकिन अगर आप कॉलेज स्टूडेंट्स नहीं है फिर भी एक बार इस 11 एप्लीकेशन के बारे में आपको जानना चाहिए क्योंकि यह आपके भी काम में आ सकती है।
विद्यार्थी को पढ़ाई में विषय को समझने के लिए, इंग्लिश इंप्रूव करने के लिए, अपना टाइम मैनेजमेंट करने के लिए, गोल सेट करके पूरा करने के लिए, कॉन्पिटिटिव एग्जाम में टॉप करने के लिए जो भी एप्लीकेशन इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं ऐसी एप्लीकेशन का चुनाव इस 11 Best Apps for Students in Hindi इस आर्टिकल में हमने किया हुआ है। उम्मीद करता हु यह जानकारी आपको जरुरु पसंद आएगी।
01. Socratic by Google

रेटिंग : 4.6 (Google Play Store)
डाउनलोड : 10,000,000+ (एक करोड़ से भी ज्यादा)
प्लेटफार्म : Android, Apple
पढ़ाई करने वाले छात्रों और शिक्षकों के लिए भी यह एप्लीकेशन बहुत ही उपयोगी है।
ईसे गूगल ने बनाया हुआ है इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बहुत बड़ा रोल है।
इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप किसी भी टॉपिक के बारे में सर्च कर सकते हो।
सर्च करने के लिए 3 तरीके दिए हुए हैं लिख कर फोटो खींच कर और बोल कर आप सर्च कर सकते हो।
उदाहरण
अगर आपको कोई Maths का प्रॉब्लम सॉल्व करना है तो आपके टेक्सटबुक्स में दिए हुए प्रॉब्लम का फोटो खींचो और सर्च करो बाकी का काम यह एप्लीकेशन करेगी।
आपके दिए हुए प्रॉब्लम के सबसे अच्छे सॉल्यूशन को अलग-अलग वेबसाइट पर से ढूंढ कर आपको दिखा देगी।
यह एप्लीकेशन गणित के सिर्फ जवाब नहीं देती लेकिन कैसे स्टेप बाय स्टेप उसको सॉल्व किया वह भी दिखाती है।
इसलिए यह बहुत ही प्रचलित एप्लीकेशन है विद्यार्थी शिक्षकों और बाकी लोगों के लिए।
यह एप्लीकेशन Algebra, Geometry, Trigonometry, Biology, Chemistry, Physics, History, and Literature के विषयो
डाउनलोड लिंक एंड्राइड : Download Socratic by Google Android App
डाउनलोड लिंक एप्पल : Download Socratic by Google Apple App
02. Pocket Aptitude

रेटिंग : 4.3 (Google Play Store)
डाउनलोड : 500000 (पांच लाख से भी ज्यादा)
प्लेटफार्म : Android , Apple
किसी भी एग्जाम की प्रिपरेशन के लिए एप्टिट्यूड के लिए प्रिपरेशन तैयारी करने के लिए यह एप्लीकेशन एप्लीकेशन है।
इसीलिए इकोनामिक टाइम्स ने जब कॉन्पिटिटिव एग्जाम के लिए उपयोगी 10 एप्लीकेशन के नाम की लिस्ट बनाई तो उसमें भी यह एप्लीकेशन टॉप टेन में गिनी गई।
एप्टिट्यूड टेस्ट के लिए ज्यादा से ज्यादा बार पूछे गए प्रश्नों के उत्तरों के साथ कलेक्शन किया हुआ है।
कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह उपयोगी टूल का काम करेगी।
2400 से भी ज्यादा प्रश्नों इसमें आपको मिलेंगे और वह भी उत्तर के साथ।
प्रेक्टिस करने के लिए इसमें स्क्रैचपैड भी दिया हुआ है आपको अलग से कागज का पेंसिल की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसमें चार मोड़ है स्टडी मोड ट्रेनिंग चैलेंज और क्वीज मोड।
11 Best Apps for Students में दी गई सभी एप्लीकेशन में से Pocket Aptitude मुझे ज्यादा पसंद है और में इसका रेगुलर इस्तेमाल करता हु।
कई परीक्षाओ की तैयारी लिए आप इस app का इस्तेमाल कर सकते हो।
जैसे की Campus Placements, CAT, MAT, XAT, Bank PO, IBPS, Clerk, GATE, CMAT, MBA, UPSC, CSAT, IAS, SSC, RRB, Railways, NTSE, SET, NET
इसमें आप Ages, Area & Volume, Average, Boats & Streams, Calendar, Clock, Cubes, Fractions, HCF & LCM, Interest, Logarithms, Mixtures & Alligations, Numbers, Number Series, Partnership, Percentage, Permutations, Probability, Profit & Loss, Pipes & Cisterns, Races & Games, Ratio & Proportion, Surds & Indices, Time & Distance, Times & Work, Trains इत्यादि।
डाउनलोड लिंक एंड्राइड : Download Pocket Aptitude Android App
डाउनलोड लिंक एप्पल : Download Pocket Aptitude Apple App
यह भी पढ़े
Google Lens App क्या है? कैसे इस्तेमाल करे?
03. Boosted – Productivity & Time Tracker

रेटिंग : 4.6 (Google Play Store)
डाउनलोड : 1,000,000+ (दस लाख से भी ज्यादा)
प्लेटफार्म : Android
विद्यार्थी जीवन में यह बहुत ही महत्व का है कि समय का पूरा उपयोग किया जाए।
ऐसे में यह एप्लीकेशन आपको आपके समय को व्यर्थ नहीं जाने देगी।
पढ़ाई करने वाले बहुत सारे विद्यार्थियों के जीवन में यह एप्लीकेशन ने बड़ा रोल निभाया है इसलिए विद्यार्थियों को यह एप्लीकेशन इंस्टॉल करनी चाहिए।
टाइम मैनेजमेंट के लिए जितनी भी एप्लीकेशन है उसमें यह एप्लीकेशन मुझे तो बेस्ट लगी और उसमें भी यह बिल्कुल फ्री है यह इसका प्लस पॉइंट है।
आपके निर्धारित गोल को पूरा करने के लिए यह एप्लीकेशन आपकी मदद में आएगी।
आपका टाइम कहां पर व्यस्त जा रहा है और आप कितना टाइम किसको दे रहे हो उसको आप ट्रैक कर सकते हो।
इसका उपयोग करना बहुत ही सरल है और बहुत लोगों को यह एप्लीकेशन अच्छा लगा और इसीलिए 2019 में इस एप्लीकेशन को अवार्ड भी दिया गया था।
एक क्लिक में ही आप सारी एक्टिविटी के टाइम को ट्रैक कर सकते हो।
किसी भी बड़े गोल को पाने के लिए आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से छोटे छोटे गोल में तोड़कर अचीव कर सकते हो।
आपके एक्टिविटीज डाटा को आप CSV फाइल में स्टोर कर सकते हो।
गूगल ड्राइव में डेटा का बैकअप ले सकते हो।
आपकी सभी एक्टिविटी को आप कैलेंडर पर देखकर ट्रैक कर सकते हो।
कोई भी एडवर्टाइजमेंट नहीं आती इसलिए बिना डिस्ट्रक्शन के काम कर सकते हैं।
डाउनलोड लिंक एंड्राइड : Download Boosted – Productivity & Time Tracker Android App
यह भी पढ़े
05 Best तरीको से Whatsapp Storage खाली करें
04. Khan Academy

रेटिंग : 4.6 (Google Play Store)
डाउनलोड : 10,000,000+ (एक करोड़ से भी ज्यादा)
प्लेटफार्म : Android, Apple
अगर आप स्टूडेंट, टीचर, या घर से ही पढ़ाई कर रहे हो तो यह एप्लीकेशन से आप बहुत कुछ सिख सकते हो।
खान एकेडमी बिल्कुल फ्री में आपको अलग-अलग प्रकार के कोर्स प्रोवाइड करने वाली एप्लीकेशन है।
इसमें सिर्फ वीडियो कोर्स ही नहीं है लेकिन इंटरएक्टिव एक्सरसाइज भी दी हुई है जिससे आप अपनी क्षमता को बढ़ा सकते हो और चेक भी कर सकते हो।
इसमें आप मैथ्स, साइंस, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस, ग्रामर, हिस्ट्री, पॉलिटिक्स, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स बहुत सारे वीडियो एक्सरसाइज देख सकते हो।
डाउनलोड लिंक एंड्राइड : Download Khan Academy Android App
डाउनलोड लिंक एप्पल : Download Khan Academy Apple App
05. Duolingo

रेटिंग : 4.3 (Google Play Store)
डाउनलोड : 500000 (पांच लाख से भी ज्यादा)
प्लेटफार्म : Android , Apple
Duolingo एक फ्री एप्लीकेशन है। भाषाओं को सीखने के लिए दुनियाभर में प्रचलित एप्लीकेशन है।
डुओलिंगो से आप कोई भी भाषा आसानी से सीख सकते हो।
इसमें आप कई सारी भाषाओं को सीख सकते हो जिसमें इंग्लिश, स्पेनिश, फ्रेंच, चाइनीस, जापनीस, जर्मन इत्यादि।
35+ भाषाए duolingo सिखाती है।
भाषा सिखाने के लिए यह एप्लीकेशन जापान की KAIZEN मेथड का उपयोग करता है।
अगर आपको KAIZEN मेथड के बारे में पता नहीं है तो गूगल में जाकर सर्च करके इसके बारे में आप डिटेल में जान सकते हो।
लेकिन शॉर्ट में KAIZEN को समझना हो तो भाषा सीखने के लिए निर्धारित किए हुए गोल (goal) को टुकड़ों में तोड़ के गोल (goal) तक पहुंचने के लिए यह एप्लीकेशन मददरुप होती है।
डाउनलोड लिंक एंड्राइड : Download Duolingo Android App
डाउनलोड लिंक एप्पल : Download Duolingo Apple App
यह भी पढ़े
eSim क्या होता है? कैसे इस्तेमाल करें?
06. Pocket Logical Reasoning App

रेटिंग : 3.4 (Apple Store)
प्लेटफार्म : Apple
Pocket Aptitude app जिसने बनाया है उसी कंपनी ने ही यह एप्लीकेशन बनाया हुआ है।
इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप लॉजिकल रीजनिंग सीख सकते हो।
इसमें 1800 से भी ज्यादा क्वेश्चन आपको सॉल्व करने के लिए मिल जाएंगे और वह भी उत्तर के साथ।
सॉल्यूशन इंग्लिश में डिटेल में दिए हुए हैं।
जिस तरह पॉकेट एप्टिट्यूड में स्क्रैचपैड यानी की प्रैक्टिस करने के लिए स्क्रैचपैड इसमें भी दिया हुआ है।
लॉजिकल रीसनिंग के लिए इसमें Number Series, Coding & Decoding, Blood Relations, Direction sense Test, Linear Arrangement, Circular Arrangement, Cubes, Calendar, Clock, Letter Series, Analogy Test, Miscellaneous यह सब रीजनिंग के क्वेश्चन आपको मिलेंगे।
डाउनलोड लिंक एप्पल : Download Pocket Logical Reasoning Apple App
07. Pocket Verbal Ability

रेटिंग : 4.7 (Apple Store)
प्लेटफार्म : Apple
Pocket Verbal Ability में 3100 से भी ज्यादा वर्बल एप्टीट्यूड के क्वेश्चन और उनके उत्तर आपको मिलेंगे।
कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने में यह एप्लीकेशन आपको मददगार होगी।
Pocket Verbal Ability app से आप वोकैबुलरी बढ़ा सकते हो।
इसमें क्वेश्चंस के अलग-अलग लेवल आपको मिलेंगे।
इंग्लिश के समानार्थी शब्द, विरुद्धार्थी शब्द, स्पेलिंग चेकिंग ऐसे कई सारे वर्बल एबिलिटी के प्रश्न इसमें आप सीख सकते हो।
इस एप्लीकेशन के माध्यम से Antonyms, Fill in the Blanks, Idioms & Phrases, One Word Substitutes, Ordering of Sentences, Sentence Correction, Spell Check, Spotting Errors, Synonyms, Verbal Analogies के बारे में सीख सकते हो।
डाउनलोड लिंक एप्पल : Download Pocket Verbal Ability Apple App
08. Alarm Clock Puzzle – Free Wake Up Alarm

रेटिंग : 3.8 (Google Play Store)
डाउनलोड : 100000+ (दस लाख से भी ज्यादा)
प्लेटफार्म : Android
क्या आप गहरी नींद में अलार्म बंद करके वापस सो जाते हो तो सावधान!! यह एप्लीकेशन अब आपको सोने नहीं देगी।
यह एप्लीकेशन आपको उठाने के लिए अलग-अलग पजल देता है।
Alarm Clock Puzzle एप्लीकेशन सभी के लिए बहुत काम की है।
कॉलेज के दिन युवानी के दिन होते हैं और उसमें गहरी नींद आना यह बिलकुल स्वाभाविक है और ऐसे में सुबह की क्लास सोने में निकल जाए तो पछतावा भी होता है।
सेट किए हुए अलार्म क्लॉक को बंद करने के लिए आप को दिया हुआ पझल कंप्लीट करना होता है।
अलार्म म्यूजिक को बंद करने के लिए आपको गणित के छोटे-छोटे प्रॉब्लम सॉल्व करने होते हैं इस पझल को आप कठिन भी बना सकते हो।
इसमें आप मेमोरी चैलेंज, पासवर्ड को फिर से टाइप करने की चैलेंज, मैझ गेम की पझल भी सेट कर सकते हो।
आपकी मनपसंद चैलेंज को सेट करने के बाद आप सो जाओ लेकिन सुबह उठते समय आपको यह पझल पूर्ण करनी है तो ही आप अलार्म म्यूजिक को बंद कर सकते हो।
इसका इंटरफ़ेस बहुत ही सरल है।
डाउनलोड लिंक एंड्राइड : Download Alarm Clock Puzzle Android App
09. Dictionary.com App

रेटिंग : 4.4 (Google Play Store)
डाउनलोड : 10,000,000+ (एक करोड़ से भी ज्यादा)
प्लेटफार्म : Android, Apple
विद्यार्थियों के फोन में तो यह एप्लीकेशन होनी ही चाहिए लेकिन जो लोग इंग्लिश सीखना चाहते हैं उनके पास भी यह एप्लीकेशन होनी चाहिए।
dictionary.com एप्लीकेशन के दो वर्जन है एक फ्री वाला है और दूसरा प्रीमियम वर्जन है।
Dictionary.com App की खासियत यह है कि इसमें 2000000 (बिस लाख) से भी ज्यादा इंग्लिश की व्याख्याए और समानार्थी शब्द दिए हुए हैं।
इस एप्लीकेशन से आप अपने इंग्लिश भाषा की शब्दावली को बढ़ा सकते हो।
इसमें हर रोज आपको एक नया वर्ड सीखने के लिए दिया जाएगा।
शब्दों के साथ शब्द के समानार्थी शब्द भी दिए गए हैं।
शब्दों के ऑडियो के रूप में सुनकर उसी तरह बोलकर आपकी भाषा समृद्धि बढ़ा सकते हो।
वॉइस सर्च की फैसिलिटी भी दी हुई है।
क्वींझ, वर्ड प्ले, वर्ड पजल को गेम के रूप में आप खेल सकते हो और खेलते खेलते सीख सकते हो।
ग्रामर का कहां पर किस तरह से उपयोग किया जाता है उसके लिए हेल्प भी दी हुई है और टिप्स भी दिए हुए हैं।
अपने फेवरेट शब्दों को संभाल कर रख सकते हो और हाल ही में सर्च किए हुए शब्दों को भी आप देख सकते हो।
डाउनलोड लिंक एंड्राइड : Download Dictionary.com Android App
डाउनलोड लिंक एप्पल : Download Dictionary.com Apple App
10. Evernote – Notes Organizer & Daily Planner

रेटिंग : 4.4 (Google Play Store)
डाउनलोड : 100,000,000+ (दस करोड़ से भी ज्यादा)
प्लेटफार्म : Android, Apple
Evernote आपके पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करने वाली एक एप्लीकेशन है।
आपके दिमाग में कोई भी आईडिया आने पर आप लिखकर रख सकते हो।
नोट्स लिख सकते हो, टुडू लीस्ट बना सकते हो शेड्यूल क्रिएट कर सकते हो।
आपके सभी डिवाइस में sync करके रख सकते हो जिससे हर जगह पर आप इसका इस्तेमाल कर सके।
Evernote को गूगल कैलेंडर के साथ कनेक्ट करके आप कैलेंडर वाइस अपना टाइम टेबल देख सकते हो।
नोट्स को संभालने के लिए अलग-अलग मोड दिए हुए हैं जैसे कि बोल कर, हाथों से लिख कर, ऑडियो रिकॉर्ड करके, फाइल अटैच करके, फोटो खींचकर, डॉक्यूमेंट स्कैन करके, ब्लैंक नोट में टाइप करके आप अपने नोट्स को संभाल सकते हो।
लेक्चर की नोट, एग्जाम और असाइनमेंट का रिकॉर्ड रख सकते हो जिससे आप अपनी महत्व की इंफॉर्मेशन को मिस ना कर पाए।
डाउनलोड लिंक एंड्राइड : Download Evernote Android App
डाउनलोड लिंक एप्पल : Download Evernote Apple App
11. Todoist: To-Do List & Tasks

रेटिंग : 4.5 (Google Play Store)
डाउनलोड : 10,000,000+ (एक करोड़ से भी ज्यादा)
प्लेटफार्म : Android, Apple
Todoist एप्लीकेशन को 2020 में गूगल के द्वारा Editors Choice में जगह मिली थी।
इसकी खास बात यह है कि आपकी पढ़ाई या काम कितना पूरा किया है और कितना बाकी है उसका ट्रैक रिकॉर्ड रख सकते हो।
यह एप्लीकेशन विद्यार्थियों के लिए प्लानिंग करने का काम करती है।
किसी भी काम को आप अग्रिमता (priority) दे सकते हो।
गूगल कैलेंडर को इसके साथ जोड़ सकते हो Gmail को जोड़ सकते हो।
दिन भर में आप जो भी काम करने वाले हो उसकी पूरी लिस्ट बनाकर एक to do list बना सकते हो।
अपने निर्धारित किए हुए काम को आप एक डेडलाइन देकर रिमाइंडर सेट कर सकते हो जिससे कि आप उस काम को भूल ना पाए।
कोई काम अगर आप week में एक बार करते हो तो ऐसे काम को भी आप इसमें सेट कर सकते हो।
डाउनलोड लिंक एंड्राइड : Download Todoist Android App
डाउनलोड लिंक एप्पल : Download Todoist Apple App
सुझाव (Suggestion)
11 Best Apps for Students in Hindi यह जानकारी आपको कैसी लगी यह कमेंट में जरूर बताइए।
आप कौन सी एप्लीकेशन का उपयोग करते हो जो दूसरों के लिए भी उपयोगी साबित हो सकती है तो आप अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर दें।
आपके बताए हुए सुझाव को इस आर्टिकल में ऐड करने का प्रयास जरूर करूंगा।
धन्यवाद!!!!