Android App

YouTube Creator Studio app क्या है? कैसे इस्तेमाल करें? 2024

YouTube Creator Studio app kya hai
Youtube Studio app क्या है?

अगर आप एक Youtuber हैं और अपने YouTube चैनल को mobile से मैनेज करना चाहते हैं तो YouTube creator studio app आपके लिए एक बहुत अच्छा tool है।

ये app आपको आपके चैनल की performance को ट्रैक करने, analytics चेक करने, comments और मैसेज को मैनेज करने, video upload करना और भी कई फीचर का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। आप इस app का इस्तेमाल करके अपने YouTube channel को आगे बढ़ा सकते हैं।


YouTube क्या है?

YouTube एक video sharing platform है। जहां पर लोग video upload करते हैं और दूसरे लोग उन्हें देख सकते हैं। Youtube, 2005 में launch किया गया था और तब से ही इसका इस्तेमाल लोगों के बीच बहुत ही प्रचलित हुआ है। आज youtube, online education, मनोरंजन, समाचार, संगीत और भी कोई तरह के video content के लिए एक प्रमुख प्लेटफॉर्म बन गया है। इसके अलावा, इस पर आप अपने खुद के video content upload करके अपने दर्शकों के साथ अपना अनुभव और कला share कर सकते हैं।

YouTube Studio app क्या है?

YouTube studio App एक online platform है जो video बनानेवाले को अपने चैनल को मैनेज करने के लिए Google की ओर से दी गई सुविधा है। इसमें video बनानेवाले अपने video को upload कर सकते हैं, analytics देख सकते हैं, comments और feedback का जवाब दे सकते हैं, अपने चैनल की सेटिंग को मैनेज कर सकते हैं, और अपने दर्शकों के साथ कनेक्ट रहने के लिए tools का इस्तेमाल कर सकते हैं।

youtube studio kya hai
YouTube creator studio kya hai?

YouTube studio app का उपयोग करने के लिए, आपको एक YouTube channel बनाना पड़ेगा और फिर आप अपने channel के dashboard पर जा सकते हैं, YouTube studio को एक्सेस कर सकते हैं। इसमें आपको अपने चैनल के analytics, audience retention, subscribers count , watch time , और advertisement revenue का एक detailed view मिलेगा, जिसे आप अपने चैनल को और भी बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं।

YouTube Creator studio app download कैसे करें?

YouTube studio app को download करना बहुत आसान है। इसके लिए आप नीचे दिए गए steps follow करे।

Step-1 : अपने smartphone के app store में जाएं (Android के लिए google play store या ios के लिए apple app store)
Step-2 : search bar में “YouTube Studio” टाइप करें
Step-3 : search result में “YouTube Studio” App को select करें
Step-4 : install बटन पर tap करें
Step-5 : install होने के बाद, app को खोले
अगर आपके पास smartphone है और आप अपने YouTube channel को मैनेज करना चाहते हैं तो YouTube studio app बहुत मददगार है। इसमें आपको अपने YouTube channel की analytics, video performance, comment, subscriber और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं। इसके अलावा, आप इस App के माध्यम से अपने video को schedule, publish और edit भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

Gmail account कैसे बनाए?

RAM and ROM क्या है? जाने पूरी डिटेल

Youtube Premium के क्या फायदे है?

YouTube studio के फायदे क्या है?

Youtube Studio एक बहुत ही शक्तिशाली tool है जिसे आप अपने YouTube channel को मैनेज और optimize कर सकते हैं। कुछ YouTube Studio के फ़ायदे नीचे दिए गए हैं।

Video management

आप अपने सारे वीडियो को एक जगह से आसानी से manage कर सकते हैं और व्यवस्थित कर सकते हैं, नए video upload करना, वीडियो edit करना और video का performance ट्रैक करना इत्यादि शामिल है।

Channel Analytics

आप अपने चैनल की performance को ट्रैक कर सकते हैं और अपने दर्शकों के बारे में जान सकते हो जैसे की मेरे वीडियो को देखने वाले लोग कौनसे देश से है? वीडियो को कितनी देर तक देखा गया है? यह सब इसमें शामिल हैं।

Video analytics

आप जिस तरह अपने पुरे channel का analytics देख सकते हो वैसे अपने अलग-अलग वीडियो के परफॉर्मेंस को देख सकते हैं, जिस तरह के व्यूज, वॉच टाइम और एंगेजमेंट मेट्रिक्स शामिल हैं।

Monetization

YouTube Studio Monetization से आप अपने YouTube video से advertisement के जरिए पैसा कमा सकते हैं। जब आपका YouTube channel Monetization के लिए eligible हो जाता है, तब आप अपने वीडियो से पैसे कामना शुरू कर सकते हैं।

Collaboration

YouTube collaboration एक प्रक्रिया है जिससे दो या ज्यादा video creator अपने YouTube channel पर एक साथ काम करते हैं। collaboration के माध्यम से आप अपने दर्शकों को बढ़ा सकते हैं और एक दूसरे के video content का promotion कर सकते हैं।

संक्षिप्त में कहे तो , YouTube स्टूडियो आपको बहुत सारी जानकारी देता है जिससे आप अपने youtube channel को आगे बढ़ाने के लिए उपयोग कर सकते हैं और अपने कंटेंट का अच्छा बना सकते हो।

यह भी पढ़े

Whatsapp में बोलकर type कैसे करे?

UPI ID क्या है? UPI payment कैसे काम करता है? step by step in Hindi

YouTube Studio App Vs YouTube Studio Desktop site

YouTube स्टूडियो ऐप और YouTube स्टूडियो destktop site दोनो पावरफुल टूल्स हैं, जिनसे creator अपने youtube channel को मैनेज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

YouTube studio app creators के लिए एक सुविधाजनक विकल्प है जिसे वो अपने channel को अपने फोन से आसानी से मैनेज कर सकते हैं। app के जरिए आप नए video upload कर सकते हैं, analytics देख सकते हैं और अपने comments और message को मैनेज कर सकते हैं। इसके अलावा, app के जरिए क्रिएटर्स को नोटिफिकेशन मिलती रहती हैं और वो अपने चैनल की परफॉर्मेंस को रियल-टाइम ट्रैक कर सकते हैं।

दूसरी ओर, YouTube studio desktop site creators को अपने channel को बहुत ही डिटेल तरीके से मैनेज और ऑप्टिमाइज़ करने का ऑप्शन देता है। youtube studio desktop site के जरिए video को आसानी से edit कर सकते हैं, channel analytics देख सकते हैं और अपने monetization setiings को मैनेज कर सकते हैं। इसके अलावा, क्रिएटर्स अपने thumbnail, title और description को optimize कर सकते हैं और अपने वीडियो के लिए tag और keyword add कर सकते हैं।

YouTube studio app और YouTube studio desktop site दोनो क्रिएटर्स के लिए बहुत ही उपयोगी हैं और ये आपकी प्राथमिकताएं और आवश्यकताएं पर निर्भर करता है कि आप किस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करना चाहते हैं।

यह भी पढ़े

Whatsapp में बोलकर type कैसे करे?

YouTube Creator Studio app का इस्तेमाल कैसे करे?

features of youtube createor studio app
youtube studio features

YouTube में कई सुविधाएँ मिलती है जिसकी इनफार्मेशन नीचे दी गई है।

Dashboard

Dashboard में आपके चैनल की परफॉर्मेंस का एक summary view है, जिसमे आप अपने चैनल के Views, Watch time, Subscribers, और earning की जानकरी देख सकते हैं। इसके अलावा, इसमें आपको अपने चैनल के analytics, Comment, और लेटेस्ट अपडेट भी दिखाए जाते हैं। ये आपको अपने चैनल की परफॉर्मेंस को ट्रैक करने और उसमें सुधार करने में मदद करता है।

Content

इस फीचर से आप अपने चैनल के सभी वीडियो को मैनेज कर सकते हैं, अनहेन एडिट कर सकते हैं, उनकी एनालिटिक्स देख सकते हैं और उन्हें डिलीट या हाइड कर सकते हैं।

Analytics

इस सुविधा से आप अपने चैनल के परफॉर्मेंस का डिटेल एनालिसिस कर सकते हैं, जैसे कि views, subscriber, watch time और earning.

Comments

इस फीचर से आप अपने चैनल के सभी कमेंट्स को मैनेज कर सकते हैं और उनके रिप्लाई कर सकते हैं।

Earn

इस से आप अपने channel की monetization सेटिंग को मैनेज कर सकते हैं, जैसे कि advertisement की सेटिंग और earning को ट्रैक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

फ़ोन खो जाए उससे पहले क्या कर लेना चाहिए?

मशीन लर्निंग क्या है? जाने मशीन लर्निंग के रियल लाइफ example

YouTube के फायदे क्या है?

यह एक video sharing platform है जो व्यक्तियों और कंपनियों को video content share करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके कुछ महत्वपूर्ण फायदे नीचे दिए गए हैं:

यूट्यूब से बहुत बड़ा ऑडियंस मिलता है (Youtube provides large audiance)

यह दुनिया भर में लाखों लोगों के द्वारा उपयोग किया जाता है। इसलिए, यह आपको बहुत सारे audiance प्रदान करता है जिससे आप अपने video conetnt को ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

यूट्यूब से मार्केटिंग कर सकते है (YouTube as a Marketing tool)

यह एक powerful marketing tool है। video content बनाना और share करना आसान होता है और यह आपकी ब्रांड या product के प्रचार के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हो सकता है।

यूट्यूब के जरिए बहुत कुछ सिख सकते है (YouTube as a learning platform)

youtube एक बड़ा resource है जो सीखने के लिए बहुत बड़ा platform देता है। वहाँ आप विभिन्न विषयों पर video tutorial देख सकते हैं जिनसे आप नई skill सीख सकते हैं।


यह भी पढ़े

Mobile में NFC क्या होता है? कैसे इस्तेमाल करें?

mobile photo recovery के लिए 03 बहेतरीन android app


क्या YouTube Studio का offline desktop version है?

नहीं, YouTube studio का offline desktop version नहीं है। आप YouTube का desktop version online ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके लिए आप internet browser के जरिए YouTube Studio का use कर सकते है।

YouTube Studio Desktop क्या है?

YouTube Studio Desktop, YouTube का ही एक प्लेटफ़ॉर्म है, जो creators को उनके channels के analytics, performance, monetization और content management को track करने की सुविधा प्रदान करता है।

यह platform creators को उनके videos के analytics जैसे views, watch time, audience engagement और revenue earn की गई amount track करने के लिए tools और insights की सुविधा मिलती है। साथ ही, इस platform से आप अपने channel के dashboard को customize कर सकते हैं, videos को schedule कर सकते हैं, comments को manage कर सकते हैं और अपने channel के branding के लिए customization कर सकते हैं।

इसके अलावा, YouTube Studio Desktop से creators अपने audience के behavior और preference के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उन्हें अपने content को optimize करने में मदद मिलती है। YouTube Studio Desktop एक powerful tool है जिससे creators अपने channel को grow और manage कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

सफल YouTuber कैसे बने?

Google Family Link क्या है? कैसे इस्तेमाल करें?

YouTube Studio Desktop कैसे खोले? Step by Step

step-1 : computer में अपना browser खोले।

step-2 : browser में studio.youtube.com लिखे।

step-3 : आपको अपने google account से login करना पड़ेगा। login पहले से ही होगा तो YouTube studio खुल जाएगा।


YouTube Vs YouTube studio

YouTube Vs YouTube studio
YouTube Vs YouTube Studio

YouTube और YouTube studio दोनो ही google के product है, लेकिन दोनो में कुछ अंतर है। YouTube एक Video sharing प्लेटफॉर्म है जहां आप वीडियो को देख सकते हैं, उन्हें upload कर सकते हैं, और दूसरों के video को like, comment, और share कर सकते हैं।

YouTube Studio में आप अपने चैनल के analytics , जैसे कि views, watch time, और subscriber पर नजर रख सकते हैं। आप अपने वीडियो को शेड्यूल कर सकते हैं, उनके title, description और Thumbnail को customize कर सकते हैं, और अपने दर्शकों के साथ संवाद कर सकते हैं।

ऐसे, YouTube और YouTube studio दोनो video देखने और channel पर नज़र रखने के लिए बनाए गए प्लेटफॉर्म है।

निष्कर्ष (Conclusion)

Youtube studio app एक ऐसा mobile application है जो youtube channel के मालिकों को उनके channel के performance के आंकड़े, analytics, कमेंट्स, और video editing tool मुहैया कराता है। ये app youtube video creators के लिए बहुत उपयोगी है, क्योंकि इससे उन्हें अपने दर्शक और चैनल ग्रोथ को मॉनिटर और बेहतर करने का विकल्प मिलता है।

सुझाव (Suggestion)

अगर आप एक Youtuber है, तो Youtuber studio app आपके लिए एक जरूरी टूल है। इसे अपने चैनल की performance matrics और analytics track किजिए और अपने ऑडियंस एंगेजमेंट को बेहतर बनाएं। अगर अभी तक आपने इस app को try नहीं किया है, तो अभी youtube studio app को download करें और अपने youtube channel को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएं!

यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तोंमे share करे, subscribe करे, हमसे जुड़े रहे और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!!!