Screenshot किसीभी Android और iPhone में कैसे लिया जाए?
किसीभी Android और iPhone में Screenshot कैसे लिया जाये? आपको भी कभी न कभी आपके फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने की आवश्यता रही होगी। कई बार ऐसा होता है कि हमें हमारे फोन के स्क्रीन पर जो दिख रहा होता है उसका फोटो यानी कि स्क्रीनशॉट लेने की आवश्यकता रहती है।
इस आर्टिकल में आप जानोगे की किसीभी Android phone जैसे की samsung, motorola, readmi, xiaomi या iPhone में Screenshot कैसे लिया जाता है। screenshot लेना बहुत ही सरल है।?
Screenshot क्यों लिया जाता है?
कभी कबार व्हाट्सएप पर आया हुआ अच्छा सा मैसेज हो उसको फोटो के रूप में संभाल कर रखने के लिए स्क्रीनशॉट लेते हैं।
मूवी टिकट का ट्रांजैक्शन हमने किया हुआ होता है उसका स्क्रीनशॉट लेते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग किया हो तो उसका Order ID संभालने के लिए हम स्क्रीनशॉट लेते हैं।
ऐसे कई सारे कारण हो सकते हैं स्क्रीनशॉट लेने के यह तो सिर्फ दो-तीन उदाहरण दिए।
स्मार्ट फोन में स्क्रीनशॉट लेना बहुत ही आसान होता है लेकिन कभी कबार हमें पता नहीं होता कि हमारे फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लिया जाए।
स्मार्टफोन की कई सारी कंपनियां है और वह सारी कंपनियां अपने अपने खुद के firmware यूज करती है इसलिए अलग-अलग फोन में अलग-अलग प्रकार की टेक्निक होती है स्क्रीनशॉट लेने के लिए। सैमसंग के स्मार्टफोन में अलग तरीका होता है वैसे ही Apple के iPhone में अलग तरीका होता है।
हार्ड स्क्रीनशॉट और सॉफ्ट स्क्रीनशॉट (Hard Screenshot and Soft screenshot)
स्क्रीन शॉट दो तरह से ले सकते हैं एक होता है हार्ड स्क्रीनशॉट और दूसरा होता है सॉफ्ट स्क्रीनशॉट।
हार्ड स्क्रीनशॉट यानी फ़ोन में दिए हुए बटन का उपयोग करके स्क्रीनशॉट लिया जाता है।
सॉफ्ट स्क्रीनशॉट में हाथों के जेस्चर का उपयोग करके स्क्रीनशॉट लिया जाता है।
या फिर सॉफ्टवेयर में दिए हुए स्क्रीनशॉट बटन से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
Android phone में Screenshot कैसे लिया जाए?
(how to capture screenshot in Android phone in Hindi)
आपके पास कौन सा फोन है यह ज्यादा महत्व पूर्ण नहीं है लेकिन जो भी स्टेप्स यहां दिए हैं वह ज्यादातर करके सभी स्मार्टफोन में लागू होते हैं।
कुछ-कुछ फोन में अलग तरीके दिए हुए होते हैं।
यह भी पढ़े
Students के लिए उपयोगी 11 एंड्राइड एप्लीकेशन कौनसी है?
स्क्रीनशॉट लेने से पहले आप सुनिश्चित करें कि आपके फोन का Volume Up बटन, Volume Down बटन और Power बटन कहां पर है।
ज्यादातर करके वॉल्यूम बटन बाएं और होता है और पावर बटन दाएं और होता है।
कुछ कंपनियों के फोन में यह बटन अलग जगह पर दिए हुए होते हैं इसलिए स्क्रीनशॉट लेने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका वॉल्यूम बटन और पावर बटन कहां पर है।
Step-1: जिस किसीभी स्क्रीन का screenshot लेना चाहते हो उसे खोल के रखे।
Step-2: स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको Volume Down बटन और Power बटन को एक साथ दबाना है।
Step-3: यह करते ही आपके फोन की स्क्रीन का स्क्रीन शॉट कैप्चर हो जाएगा।
Step-4: निचे की बाजु आपको लिया हुआ स्क्रीनशॉट का प्रीव्यू थोड़े समय के लिए दिखाई देगा।
Google pixel, Xiaomi, Redmi phone, Moto G Stylus, Samsung Galaxy S21 में स्क्रीनशॉट लेने के लिए ऊपर दिया गया तरीका ही इस्तेमाल करना है।
Gesture Screenshot कैसे लिया जाए?
जेस्चर स्क्रीनशॉट यानी आपके फोन की स्क्रीन के ऊपर उंगली फ़िराक़े या हाथ घुमाके स्क्रीनशॉट लिया जाता है उसे जेस्चर स्क्रीनशॉट कहते है।
1) जो भी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हो उसे खोल के रखे।
2) आपके फोन की स्क्रीन पर तीन उंगलिया रखे।
3) तीनो उंगलियों को एक सेकंड में धीरे से निचे की और सरकाये।
4) स्क्रीनशॉट आ जायेगा।
5) स्क्रीनशॉट का प्रीव्यू निचे देखने को मिल जायेगा।
निचे दी गई इमेज से ज्यादा क्लियर हो जायेगा।
ज्यादातर सभी तरह के फोन में ऊपर दिए गए प्रक्रिया से ही आप जेस्चर स्क्रीनशॉट ले सकते हो लेकिन अगर आपके फोन में जेस्चर स्क्रीनशॉट अनेबल नहीं है तो सेटिंग में जाकर सिर्फ आपको Gesture सर्च करना है और उसके बाद आपको आपके फोन में जेस्चर से क्या-क्या कर सकते हैं वह सभी ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
यह भी पढ़े
Google Pay का इस्तेमाल कैसे करे?
Samsung के फोन में Gesture Screenshot कैसे लिया जाए?
बाकी सभी फोन से सैमसंग का Gesture Screenshot थोड़ा सा अलग है।
ज्यादातर सभी फोन में तीन उंगलियों को नीचे की ओर खींच कर स्क्रीनशॉट लिया जाता है।
लेकिन सैमसंग में आपको आप का Palm ऊपर की ओर रखना है और राइट से लेफ्ट की ओर हाथ को ले जाना है।
निचे के चित्र में दिखाया है ईस तरह से करना है।
Google Assistant की मदद से Screenshot (Step by Step in hindi)
क्या आपने Google Assistant का उपयोग किया है?
आपके फ़ोन में Google Assistant है?
अगर नहीं है तो आप Google Assistant को Google Play Store से download कर सकते हो।
गूगल असिस्टेंट का उपयोग करके भी आप स्क्रीनशॉट ले सकते हो।
आपने अपना गूगल असिस्टेंट एक्टिव करके रखा हुआ है?
Step-1: Google Assistant activate करे।
Step-2: आपको बोलना है OK GOOGLE और उसके बाद Google Assistant स्क्रीन पे दिखाई देगा।
Step-3: आपको बोलना है “Take a Screenshot” (“टेक ए स्क्रीनशॉट”) .
Step-4: गूगल असिस्टेंट OK कह कर आपको रिस्पांस देगा और तुरंत ही स्क्रीनशॉट ले लेगा।
screenshot लेने के बाद उस स्क्रीनशॉट को कहां भेजना है उसके लिए एप्लीकेशन का suggestion दिखाई देगा।
आपको जिस किसी माध्यम से स्क्रीनशॉट भेजना है वह सिलेक्ट करे और भेज दे।
Samsung Galaxy XCover Pro में स्क्रीनशॉट कैसे लिया जाए
Samsung Galaxy Xcover Pro मॉडल में Volume key दाएं ( और दी हुई होती है और उसके बिल्कुल नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और वही पावर बटन भी है।
इसलिए ज्यादातर लोगों को यह कन्फ्यूजन रहता है कि Samsung Galaxy XCover Pro में screenshot कैसे लिया जाए?
जैसे बाकी के फोन में लेते हैं उसी तरीके से इसमें भी स्क्रीनशॉट सरलता से ले सकते हैं।
Volume Down key और Power बटन यानि की आपका फिंगर प्रिंट सेंसर दोनों को साथ में दबाते ही स्क्रीनशॉट ले लिया जाएगा।
Android phone में Screenshot image कहाँ पर store होता है?
आपके फोन मे Gallary में जाकर आप चेक कर सकते हो। वहां पर अलग-अलग फोल्डर यानी कि आल्बम बने हुए होते हैं जैसे की All Photos, whatsapp Images, Whatsapp Video, Screenshot इत्यादि।
ज्यादातर सभी मोबाइल फोन में Screenshot के नाम से एक एल्बम बनता है और आपके सभी स्क्रीनशॉट उसी एल्बम में जाते हैं।
Screenshot चेक करने के लिए आपके फोन की गैलरी में जाए और Screenshot नाम का आलम चेक करे।
यह भी पढ़े
05 टिप्स & टेक्निक से whatsapp स्टोरेज खली करे।
iPhone में स्क्रीनशॉट कैसे लिया जाए (Step by Step in Hindi)
iPhone के कई सारे मॉडल है उसमें अलग-अलग तरीकों से स्क्रीनशॉट लिए जाते हैं।
पुराने मॉडल में Touch Id और साइड बटन के कंबीनेशन से स्क्रीनशॉट ले सकते थे।
iPhone के सभी प्रकार के स्क्रीनशॉट को हम बारी-बारी देखेंगे जिससे आपका कोई भी iphone हो आप सरलता से स्क्रीनशॉट ले सकते हो।
आईफोन में स्क्रीनशॉट लेना सरल है।
iPhone 13, iPhone 12, iPhone 11, iPhone 10, iPhone 9 में Screenshot कैसे लिया जाए?
आपके पास iPhone 9 से लेकर iPhone 13 तक के के कोई भी मॉडल हो आपको स्क्रीनशॉट लेने के लिए नीचे की प्रोसेस फॉलो करनी है।
ऊपर दिए गए सभी मॉडल में स्क्रीनशॉट लेने के लिए एक तरह की ही प्रक्रिया है।
1) जिस किसीभी स्क्रीन का screenshot लेना चाहते हो उस स्क्रीन को खोल के रखे।
2) iPhone में Side Button और Volume Up button साथ में दबाए।
3) एक सेकंड में आपको दोनों बटन साथमे दबाना है और छोड़ देना है।
4) निचे की और आपको स्क्रीनशॉट का प्रीव्यू दिख जाएगा।
निचे दी गई स्क्रीन में आप देख सकते हो।
iPhone 8, iPhone 7, iPhone 6, iPhone 5 में स्क्रीनशॉट कैसे ले?
iPhone 5 से iPhone 8 में स्क्रीनशॉट लेने के लिए एक तरह की ही प्रक्रिया है।
1) जिस किसीभी स्क्रीन का screenshot लेना चाहते हो उस स्क्रीन को खोल के रखे।
2) iPhone में On/Off Button और Home button साथ में दबाए।
3) एक सेकंड में आपको दोनों बटन साथमे दबाना है और छोड़ देना है।
4) निचे की और आपको स्क्रीनशॉट का प्रीव्यू दिख जाएगा।
निचे की इमेज में आप देख सकते हो।
iPhone 6, iPhone 5, iPhone 4 में स्क्रीनशॉट कैसे ले?
iPhone 9 और iPhone 8 दोनो में स्क्रीनशॉट लेने के लिए एक तरह की ही प्रक्रिया है।
1) जिस किसीभी स्क्रीन का screenshot लेना चाहते हो उस स्क्रीन को खोल के रखे।
2) iPhone में Top On/Off Button और Home button साथ में दबाए।
3) एक सेकंड में आपको दोनों बटन साथमे दबाना है और छोड़ देना है।
4) निचे की और आपको स्क्रीनशॉट का प्रीव्यू दिख जाएगा।
निचे दिए हुए चित्र में आप देख सकते हो।
निष्कर्ष (Conclusion)
- इस पोस्ट में हमने देखा कि अलग-अलग प्रकार के फोन में स्क्रीनशॉट किस तरह से लिया जाता है।
- जिसमें ज्यादातर करके हमारे पास दो तरह के फोन होते हैं एंड्रॉयड या फिर आईफोन।
- एंड्राइड में आप तीन से चार तरीकों से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
- जिसमें वॉल्यूम डाउन और पावर बटन को दबाकर, दूसरा तरीका है जेस्चर स्क्रीनशॉट यानी हाथों के मूवमेंट से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। वैसे ही गूगल असिस्टेंट का उपयोग करके भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
- आई फोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए पुराने फोन में टॉप पर आपका स्विच ऑन स्विच ऑफ बटन आता था वह बटन और होमस्क्रीन का बटन प्रेस करके स्क्रीनशॉट लिया जाता था। उसके बाद के फोन में पावर ऑन बटन साइड की ओर आ गया था और उसमें होम बटन और पावर बटन दबाकर स्क्रीनशॉट लिया जाता है। अभी के लेटेस्ट फोन में वॉल्यूम अप और पावर बटन दबाकर स्क्रीनशॉट लिया जाता है।
सूझाव
किसीभी फोन के स्क्रीनशॉट के संदर्भ में आपका कोई प्रश्न या सुझाव हो तो कमेंट करके अवश्य बताए। धन्यवाद!!!