Phone Factory Reset कैसे करे? किसी भी iPhone और Android में 2023
इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि Phone factory reset कैसे करें? साथ ही, आप जानेंगे कि इस प्रक्रिया में कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए और कौन से डेटा का बैकअप लेना चाहिए? यह एक पूरी जानकारी है जिससे आपको फ़ोन फ़ैक्टरी रिसेट करने में सहायता मिलेगी।
यह लेख में, हम आपको बताएँगे कि फ़ोन को फ़ैक्टरी रिसेट करने का तरीका क्या है और यह कैसे किया जा सकता है।
Phone factory reset क्यों करना चाहिए?
इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं जैसे कि मोबाइल का बार-बार हैंग हो जाना, गलत एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाना, मोबाइल का चिपकना, पासवर्ड भूल जाना इत्यादि।
मोबाइल को लंबे समय तक इस्तेमाल करने से पूरा मोबाइल जब भर जाता है तो कौन सा डाटा निकाले और कौन सा रखे यह परेशानी में कभी-कभी पूरे मोबाइल फोन को फ़ैक्टरी रिसेट करने की आवश्यकता रहती है।
Phone factory reset करने से पहले क्या करे?
कुछ फोन में factory reset करने के बाद आपको आपके फ़ोन में use की हुई email id का ही इस्तेमाल करना होता है वरना आप reset के बाद फोन को use नहीं कर सकते। इसलिए आपको phone factory reset करने से पहले email id और password को confirm करके संभाल कर रखना चाहिए।
आपको यह ध्यान में रखना चाहिए की कि phone factory reset करने से आपके फोन की सारी पर्सनल डिटेल जैसे की वीडियो, फोटो, डॉक्युमेंट्स, कांटेक्ट नंबर इत्यादि पर्मानेंट डिलीट हो जाता है।
mobile phone factory reset से पहले अपने फोन का data backup ले लेना चाहिए। contact, game, application, whatsapp data, photos, video इत्यादि backup लेना चाहिए।
यह भी पढ़े
Machine Learning क्या है? जाने Machine Learning Examples
Android Phone Factory Reset कैसे करें? (How to do Phone factory reset in Android?)
Step – 1: phone factory reset करने के लिए अपने फ़ोन में settings में जाए।
Step – 2: Settings में आप ‘About Phone‘ या ‘Additional Settings‘ में जाए।
Step – 3: इसमें ‘Backup And Reset’ का ऑप्शन देखे। Backup and Reset पर टैप करे।
Step – 4: Backup And Reset पर क्लिक करने के बाद आपको ‘Factory Data Reset’ या ‘reset phone’ का ऑप्शन दिखेगा, उसपर टैप करें.जैसे नीचे दिया गया है।
Step – 5 : नीचे आपको ‘Erase All Data’ या Reset Device’ के ऑप्शन पर टैप करें, फिर कुछ ही समय में आपका Phone Reset हो जाएगा।
ध्यान दे : अगर आप अपने डिवाइस को फैक्टरी रीसेट करने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले याद रखें – अपने महत्वपूर्ण डेटा का बैकअप बना लें। फोटोज, कॉन्टैक्ट्स, और टेक्स्ट मैसेजेस का बैकअप लेना जरूरी हैं, क्योंकि रीसेट करने से ये सभी डेटा हमेशा के लिए हट जाएंगे।
यह भी पढ़े
05 method से Whatsapp Data कैसे खाली करें?
iPhone में Phone Factory Reset कैसे करें? (How to do Phone factory reset in iPhone?)
पुराने iPhone और नए iphone models में phone factory reset थोड़े अलग हो सकते हैं।
नीचे विभिन्न iPhone model के लिए सामान्य स्टेप्स दिए गए हैं।
iPhone 8, 8 plus, X, XR, XS, XS Max, 11, 11 pro, 11 pro max, 12, 12 mini, 12 pro, 12 pro max, और नए सभी में आप नीचे दिए गए स्टेप को follow कर सकते है।
Step – 1 : अपने आईफोन पर ‘Settings‘ खोलें।
Step – 2 : ‘General‘ पर जाएं।
Step – 3 : नीचे स्क्रॉल करें और ‘Reset‘ पर टैप करें।
Step – 4 : ‘Erase All Content and Settings‘ को select करें।
Step – 5 : अगर आपने पासकोड सेट किया है, तो आपसे यह पूछा जाएगा कि आप उसे दर्ज करें।
Step – 6 : आपको अपने एप्पल आईडी पासवर्ड दर्ज करके आगे बढ़ना है।
Step – 7 : ‘Erase iPhone‘ पर टैप करें।
फैक्टरी रीसेट प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, आपका iPhone reset हो जाएगा और वह पहले के जैसा नया हो जाएगा।
फैक्टरी रीसेट करने से पहले अपने महत्वपूर्ण डेटा का बैकअप लेना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह प्रक्रिया आपके आईफोन से सभी डेटा और सेटिंग्स को हटा देगी।
Android में Phone Factory Reset से पहले Backup कैसे लें?
यदि आपको अपने मोबाइल में डाटा का बैकअप लेने के तरीके का पता नहीं है, तो चिंता न करें!
नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें, जो लगभग सभी Android फ़ोनों में समान होते हैं।
मोबाइल में बैकअप लेने के लिए निम्नलिखित steps का पालन करें।
Step-1: अपने मोबाइल की ‘सेटिंग’ में जाएं।
Step-2: वहां से ‘About Phone’ या ‘Additional Settings’ में जाएं।
Step-3 : अब, ‘Back Up and Restore’ के ऑप्शन में जाएं।
Step-4 : ‘Back up my data’ ऑप्शन को ‘on’ करें।
Step-5 : ‘Backup Account’ में किस खाते में बैकअप लेना चाहते हैं, वह सलेक्ट करें।
Step-6 : अब, ‘Google Account’ पर क्लिक करें।
Step-7 : वहां से ‘Back up to Google Drive’ को ‘Enable’ करें।
Step-8 : यदि आप अपने Mobile Data से बैकअप लेना चाहते हैं, तो ‘Use Wi-Fi only’ को ‘Disable’ करें।
Step-9 : अंत में, ‘Back Up Now’ के ऑप्शन पर क्लिक करके बैकअप बना लें।
Note:- अपने मोबाइल में फैक्टरी रीसेट के ऑप्शन को खोजने के लिए आपके पास किसी भी कंपनी का मोबाइल हो सकता है। मेरे मोबाइल में यह ऑप्शन “Additional Settings” सेक्शन में होता है, लेकिन आपके मोबाइल की “Settings” में किसी दूसरे सेक्शन में भी मिल सकता है। Settings में ऊपर एक Search box होता है उसमे “Backup” लिखने से आपके settings में backup जहाँ होगा वहाँ का location बताएगा।
यह भी पढ़े
Phone में Google Pay का इस्तेमाल कैसे करें?
Android Phone Lock हो जाने पर Hard Reset कैसे करें? (How to do a hard reset on a locked Android phone?)
अगर आपके मोबाइल में पासवर्ड गलत डालने से लॉक हो जाए, तो आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके अपने फोन को हार्ड रीसेट कर सकते हैं।
Step 1 : सबसे पहले मोबाइल को बंद करें।
Step 2 : अब Volume up + Power बटन को कुछ सेकण्ड्स तक दबाकर रखें। (Samsung फ़ोन हो तो Volume Up + Home + Power बटन दबाएं)
Step 3 : कुछ सेकंड बाद बटन छोड़ने पर, मोबाइल की स्क्रीन पर ऑप्शन दिखने लगेंगे।
Step 4 : अब Volume Down बटन का उपयोग करके “Wipe Data/Factory Reset” ऑप्शन पर जाएँ और Power बटन दबाएं।
Step 5 : अब “Yes delete all data” के ऑप्शन को चुनें।
Step 6 : आखिरी स्टेप में “Reboot System Now” पर क्लिक करें।
ध्यान दें: इस प्रक्रिया के दौरान आपके मोबाइल का टच काम नहीं करेगा। ऑप्शन को चुनने के लिए phone के Volume up और Volume Down बटन का उपयोग करें और ऑप्शन को सलेक्ट करने के लिए Power बटन का उपयोग करें।
जब आप ये सभी स्टेप्स पूरा करते हैं, तो आपका मोबाइल रीसेट होना शुरू हो जाएगा और पूरी प्रक्रिया को पूरा होने में कुछ समय लगेगा। इसके बाद आपका मोबाइल आपत्तिमय रूप से रिस्टार्ट हो जाएगा।
यह भी पढ़े
UPI Payment क्या है? जाने पूरी जानकारी
Phone Factory Reset करने के फायदे क्या है? ((What are the Advantages of phone factory reset?)
अब तक हमने मोबाइल को रिसेट करना सिख लिया हैं लेकिन अब हमें मोबाइल रिसेट क्यों करना चाहिए या मोबाइल को रिसेट करने के क्या फायदे हैं इनके बारे में भी जान लेते हैं।
1) मोबाइल को Factory Reset करने से उसका Performance बेहतर हो जाता है।
2) Factory Reset के बाद मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ख़रीदा हुआ नया हो जाता है।
3) मोबाइल का Hang, गर्म और स्लो जैसी समस्याएं खत्म हो जाती हैं।
4) अनचाही Apps, अनावश्यक डेटा और वायरस हट जाते हैं।
5) फ़ोन की पुरानी सेटिंग को पुनः स्थापित किया जा सकता है।
6) phone में पहले संग्रहीत सभी निजी जानकारी साफ हो जाती है, सुरक्षा की गारंटी बनी रहती है।
यदि आपका मोबाइल समस्याओं से भरा हुआ है, तो phone Factory Reset करके उसे नए जैसा बना सकते हैं।
Mobile Phone factory reset करने के नुकसान क्या है? (What are the Disadvantages of phone factory reset)
1) सभी फ़ोन सेटिंग्स, एप्लिकेशन, फ़ोटो, वीडियो, मैसेज, और अन्य डेटा हमेशा के लिए गायब हो जाता हैं।
2) फ़ैक्टरी रीसेट करने के बाद, आपके फ़ोन का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट नहीं होता हैं जिससे आप नए फीचर्स और सुरक्षा अपडेट्स से वंचित रह सकते हैं।
3) आपको फिर से सेटअप करना पड़ सकता हैं। जिसमें समय और प्रयास लगता हैं।
4) फ़ैक्टरी रीसेट को रिवर्स करना कठिन या असंभव होता हैं, जिससे आप डेटा को वापस प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
इन नुकसानों को ध्यान में रखते हुए, आपको फ़ोन को फ़ैक्टरी रीसेट करने से पहले डेटा का बैकअप लें और बाद में रिसेट करे।
यह भी पढ़े
Data recovery के लिए 03 best android application
मेरा फोन अपने आप factory reset क्यों होता है? (Why my phone factory reset itself?)
आपके फ़ोन का अपने आप ‘फ़ैक्टरी रीसेट’ होने के कुछ कारणों और समाधान नीचे दिए गए हैं।
1) सॉफ्टवेयर की समस्या (Software Problem)
कारण : कभी-कभी, ‘operating system’ में problem या bugs के कारण फ़ोन खुद ‘फ़ैक्टरी रीसेट’ हो जाता है।
समाधान: अपने फ़ोन के software को नवीनतम संस्करण में ‘update’ करें, जिससे कुछ problems solve हो सकती हैं।
2) बैटरी की समस्या (Battery Issues)
कारण : ‘खराब या कमजोर battery’ से फ़ोन अचानक ‘restart’ या ‘reset’ हो सकता है।
समाधान: अपनी battery की ‘health check’ करें और ज़रूरत पड़ने पर उसे ‘replace’ करें।
3) फोन का ज्यादा गर्म होना (Phone Overheating)
कारण : फोन ‘ज़्यादा गर्म’ होने पर बंद हो सकता है और ‘फ़ैक्टरी रीसेट’ हो सकता है।
समाधान: अपने फ़ोन को ‘ज़्यादा गर्मी’ में या ‘direct sunlight’ में कम इस्तेमाल करें।
4) मालवेयर या वायरस (Malware or Viruses)
कारण : अगर आपके फ़ोन में malware या viruses हैं, तो फ़ोन अजीब तरीके से व्यवहार कर सकता है और ‘फ़ैक्टरी रीसेट’ हो सकता है।
समाधान: भरोसेमंद ‘antivirus software‘ इंस्टॉल करें और पूरी scan करके किसी भी ‘खतरे’ को निकालें।
5) हार्डवेयर की समस्या (Hardware Problems)
कारण : ‘खराब components या loose connection’ के कारण फ़ोन अनपेक्षित तरीके से ‘reset’ हो सकता है।
समाधान: प्रमाणित तकनीशियन से अपने फ़ोन की जाँच करवाए
6) मेमोरी की समस्या (Memory Problems)
कारण : कम storage space या corrupted data होने से भी फ़ोन अपने आप ‘reset’ हो सकता है।
समाधान: नियमित रूप से ‘अनचाहे files और cache’ को साफ़ करें, और ‘important data का backup’ बनाएं ताकि data loss न हो।
7) Apps की समस्या (Problem in Apps)
कारण: कुछ apps पूरी तरह से optimize नहीं होते हैं, जिससे फ़ोन crash होता है और ‘फ़ैक्टरी रीसेट’ होता है।
समाधान: संदेहास्पद या समस्यात्मक apps को ‘uninstall’ करें, और गलत source से apps download न करें।
इन समाधानों को try करने के बावजूद भी अगर आपका फ़ोन ‘फ़ैक्टरी रीसेट’ हो रहा है, तो manufacturer या प्रमाणित तकनीशियन से ‘मदद’ लें।
निष्कर्ष (Conclusion)
फैक्टरी रीसेट करने के कई फायदे हैं जैसे कि इससे आपके फोन की परफ़ॉर्मेंस में सुधार होता है, अपने फोन से अनचाहे डेटा को हटा सकते हैं और फोन को नए जैसा बना सकते हैं। इसके साथ ही, आपके फोन में होने वाली कुछ समस्याओं को भी इस रीसेट के जरिए ठीक किया जा सकता है।
फोन फैक्टरी रीसेट के पहले एक महत्वपूर्ण सावधानी बरतनी चाहिए – अपने मोबाइल की बैकअप बना लें जिससे आपके इम्पॉर्टेंट डेटा को खोने से बचा जा सके। रीसेट करने से पहले फोटोज, कॉन्टैक्ट्स, और अन्य डेटा का बैकअप जरूरी हैं।
अगर आपके पास Android फोन हैं तो फोन को फैक्टरी रीसेट करने के लिए ऊपर दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं। जबकि iPhone में फोन को रीसेट करने के लिए अलग तरीका होता हैं।
फोन फैक्टरी रीसेट करने से पहले अपने डिवाइस की सम्पूर्ण जानकारी और विधियाँ समझ लें ताकि आप बिना किसी परेशानी के रीसेट कर सकें।
इसके साथ ही, फोन में होने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए रीसेट से पहले अपने फोन की समस्याओं का नियंत्रण जरूरी हैं। यदि फोन फैक्टरी रीसेट होने लगता हैं, तो इसका कारण समझें और यदि आवश्यकता हो तो प्रोफेशनल तकनीशियन से मदद लें।
अपने फोन को सुरक्षित और अच्छी स्थिति में रखने के लिए फोन फैक्टरी रीसेट को समझें और ध्यानपूर्वक करें।
आपकी समस्या और सूचन (Your problems and Suggestion)
आप अपने फोन की समस्याओं का समाधान ढूंढ रहे हैं या फोन को फैक्टरी रीसेट करने से पहले और रीसेट करने के बाद कोई मदद चाहते हैं, तो आपकी समस्या कमेंट बॉक्स में बताए। हम आपकी मदद के लिए तैयार हैं।