Technology

Metaverse Kya Hai? क्यों बदल देगी आपकी दुनिया?

Metaverse kya hai

Metaverse Kya Hai?  इतने सालों से सफलतापूर्वक चल रही फेसबुक कंपनी ने अपनी कंपनी का नाम Facebook से Meta कर दिया है।

फेसबुक के नए नाम Meta का क्या है मतलब? इस नाम के पीछे का बड़ा कारण है Metaverse.

आने वाले समय में Metaverse बहुत सारे पहलुओं को बदल कर रख देगा।

इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि Metaverse kya hai? , उसके फायदे-नुकसान क्या है, Metaverse की दुनिया कैसी होगी?, Metaverse कैसा दिखेगा, Metaverse से क्या-क्या बदलाव आएंगे, Metaverse कैसे काम करेगा, आदि।

Metaverse का मतलब क्या होता हैं?

Meta शब्द Metaverse के ऊपर से लिया गया है।

आपके पास जो डिक्शनरी है उसमे शायद Metaverse शब्द देखने को नहीं मिलेगा।

Google में सर्च करने के बाद Metaverse की परिभाषा का चित्र निचे दिया गया है।

dictionary meaning of metaverse
Image by : Google Search

गूगल में दी गई परिभाषा के हिसाब से Metaverse यानि “कंप्यूटर के द्वारा बनाई गई एक वर्चुअल दुनिया जहाँ लोग एक दूसरे के साथ कम्यूनिकेट कर पाएंगे”।

Metaverse यानी इंटरनेट के जरिए बानी हुई वर्चुअल दुनिया।

1992 में नील स्टीफेनसन नाम के एक लेखक ने अपने एक नोवेल ‘snow crash’ में पहली बार Metaverse नाम का जिक्र किया था और उसमें इस तरह की इंटरनेट की वर्चुअल दुनिया की कल्पना की गई हुई थी। जिसमें इंसान अपने घर बैठे बैठे दुनिया के किसी भी कोने में जा सकता है घूम सकता है।

Metaverse kya hai? (What is Metaverse?)

Metaverse यह ऑगमेंटेड रियालिटी और वर्चुअल रियालिटी के साथ-साथ इंटरनेट के उपयोग से एक वर्चुअल एनवायरमेंट क्रिएट किया जाएगा जिसमें आप घर बैठे बैठे अपने दोस्तों के साथ रियल एनवायरमेंट में उनके साथ खेलने का अनुभव ले पाएंगे।

वर्चुअल दुनिया या वर्चुअल एनवायरमेंट यानी कि जो रियल नहीं है जिसे कंप्यूटर के माध्यम से खड़ा किया गया है उसे वर्चुअल कहा जाता है। इंटरनेट के माध्यम से 3D एनवायरमेंट क्रिएट किया जाता है। यह वर्चुअल दुनिया हमारी रियल एनवायरमेंट की तरह ही होती हैं लेकिन इंटरनेट से क्रिएट की हुई होती है। इसमें हमें रियल एनवायरमेंट जैसा अनुभव मिलता है।

इंटरनेट के माध्यम से बड़ा बदलाव आने वाला है Metaverse को इंटरनेट का एक एडवांस वर्जन भी कहा जाता है।

Metaverse में Avtar क्या होता है?

Metaverse Avtar
3D Avtar

मार्क जुकरबर्ग ने अपने वीडियो में Metaverse Avtar की बात कही है। Metaverse में आप एक वर्चुअल अवतार क्रिएट कर सकते हो जो इस बनाई हुई वर्चुअल दुनिया के साथ कम्यूनिकेट करेगा। वर्चुअल अवतार बिल्कुल आपके जैसा ही दिखाई देगा और इस अवतार की मदद से आप दूसरे लोगों के अवतार से वर्चुअली कनेक्ट कर पाएंगे।

अपने दोस्तों के साथ वही अवतार के माध्यम से आप बात कर पाएंगे उससे मिल पाएंगे जिस तरह आप आमने सामने मिलते हैं उसी तरह का अनुभव इस वर्चुअल दुनिया के माध्यम से आपको मिलेगा।



Metaverse Technology में क्या क्या होगा?

Advance AI टेक्नोलॉजी और वर्चुअल रियालिटी के माध्यम से Metaverse को तैयार किया जा रहा है।

इससे हमें अलग तरह की दुनिया का अनुभव मिलने वाला है।

इसमें social media, augmented reality, virtual reality, gaming, shopping, cryptocurrency इत्यादि को जोड़कर बनाई हुई एक वर्चुअल दुनिया होगी।

इस वर्चुअल दुनिया में आप किसी भी दोस्तों के साथ घूमना, खेलना, काम करना, कुछ सीखना, शॉपिंग करना यह सब कुछ कर सकोगे। इस वर्चुअल दुनिया में आप किसी गेम में शॉपिंग करते हो ऐसे ही घर, गाड़ी, प्लेन, आपका खुदका बीच होगा जहाँ पर आप किसीभी समय घूमने जा सकते हो इत्यादि कुछ भी खरीद सकते हैं। लेकिन ये सभी चीज़ें रियल नहीं सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध होंगी।

Metaverse की वजह से आप किसी भी इवेंट्स को वर्चुअली एटेंड कर पाओगे जैसेकि कोई मीटिंग, शादी, कॉन्सर्ट इत्यादि। जिसमे आप अपने घरमे बैठे बैठे ही कोई भी इवेंट को देख पाओगे उसमे हिस्सा ले पाओगे। Hollywood की मूवी Avtar शायद आपने देखि होगी तो आपको पता होगा की एक 3D करैक्टर वर्चुअल दुनियामे घूमता है।

मेटावर्स ऐसा दिखेगा मानो यह सोशल प्लेटफॉर्म नहीं बल्कि एक असली दुनिया है जिसमें हम लोगों से एक दूसरे से मिलते जुलते हैं और विभिन्न गतिविधियों को अंजाम देते हैं। इसका रूप वर्चुअल होगा लेकिन यह ऐसा प्रतीत होगा मानो असली हो जैसे हम अपने लोगों के साथ उस जगह पर साथ बैठे हों।

मेटावर्स क्यों बदल देगी आपकी दुनिया?

वर्चुअल रियलिटी ने लोगो को बहुत ही प्रभावित किया है। अगर आपको किसी एक्टर-एक्ट्रेस की शादी देखनी है तो किस तरह से होती है? मेहमान में कौन-कौन आते हैं, किस तरह की सजावट की गई है, कौन-कौन से खाने की चीजें रखी हुई है, यह सभी Metaverse की वजह से आप अपने घर में बैठे-बैठे देख सकते हैं। आप सचमुच उसी शादी में घूम रहे हो ऐसा महसूस कर सकते हैं। शादी का खाना देखने के बाद आपको रियल वर्ल्ड और वर्चुअल वर्ल्ड का भेद पता चलेगा क्योंकि आप खाना देख पाओगे खा नहीं पाओगे।

घर बैठे बैठे आप मार्केट में घूम पाओगे, शॉपिंग कर पाओगे, दोस्तों की महफ़िल में शामिल होना मानो आप उसी दुनिया में फिलहाल मौजूद हों। 

मेटावर्स कैसे काम करेगा (How it will Work)

demo of Metaverse
Image by : Meta (youtube)

Metaverse का एनवायरनमेंट क्रिएट करने के लिए वीडियो टेक्नोलॉजी, वर्चुअल रियलिटी, ऑगमेंटेड रियलिटी और स्पेशल सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का उपयोग किया जायेगा।
आप अपना 3D अवतार बना पाएंगे और वही अवतार के जरिए आप किसी भी व्यक्ति से वर्चुअली जुड़ पाएंगे।

इसके लिए Slow Internet नहीं चलेगा क्योंकि यह फ़ास्ट इंटरनेट बेस्ड टेक्नोलॉजी है।

 यहभी पढ़े



मेटावर्स कब तक संभव होगा?

इतनी इंटरेस्टिंग टेक्नोलॉजी को जानने के बाद आपको भी यह प्रश्न जरूर हुआ होगा।

मेटावर्स कब तक तैयार हो के हमें उपयोग में मिल सकता है?

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी भी मेटावर्स की रेस में लगी हुई है।

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने ऐलान किया है कि मेटावर्स के आधार पर मीटिंग 2 से 3 साल में स्टार्ट हो जाएगी।
इस टेक्नोलॉजी को पूरी तरह आने में बहुत साल लग सकते हैं।

मेटावर्स नुकसान (Metaverse Side Effects)

टेक्नोलॉजी कितनी भी अच्छी हो लेकिन संयम से इस्तेमाल नहीं किया जाए तो वह पतन की ओर धकेल देती है।

इसी तरह मेटावर्स का संयम से इस्तेमाल नहीं किया जाए तो नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।
इसकी वजह से हमारी सोशल लाइफ, फैमिली लाइफ डिस्टर्ब हो सकती है, संपत्ति का व्यय, लत लग सकती है।

निष्कर्ष (Conclusion)

  • इस पोस्ट में आपने जाना की Metaverse Kya Hai? क्यों बदल देगी आपकी दुनिया?
  • मेटावर्स का मतलब होता है कंप्यूटर से बनाई हुई वर्चुअल दुनिया।

  • इंटरनेट का एडवांस वर्जन यानि मेटावर्स ।

  • Metaverse kya hai? यह कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बनाई हुई है एक वर्चुअल दुनिया है।

  • आप अपना 3D अवतार क्रिएट करके दूसरे लोगों के साथ जुड़ सकते हो।

  • वर्चुअल रियलिटी, वीडियो, ऑगमेंटेड रियलिटी, सोशल मीडिया आदि का उपयोग करके इसे बनाया जाएगा।

  • इस टेक्नोलॉजी को आने के लिए बहुत साल लग जाएंगे।

  • आपकी सोशल लाइफ मेटावर्स की वजह से डिस्टर्ब हो सकती है।

आपका सुझाव

आपको क्या लगता है? यह टेक्नोलॉजी फायदेमंद साबित होगी या नुकसान दायक? निचे comment box में आपके विचार अवश्य बताइए।

2 thoughts on “Metaverse Kya Hai? क्यों बदल देगी आपकी दुनिया?

  • Bamania kapilkumar kishor

    What is the augmented reality ?

    • techd100

      Augmented reality यानि कंप्यूटर के माध्यम से बनाया हुआ 3D मॉडल, 3D वस्तु, 3D प्राणी जो वर्चुअल होते है, जिसे हमारी रियल लाइफ में हमारे साथ दिखाया जाता है। इसको देखने के बाद हमें वर्चुअल वस्तु या प्राणी रियल लगते है। Augmented Reality क्या है? घर पर कैसे अनुभव करे?

Comments are closed.