Techno Term

मेगापिक्सेल मतलब क्या? हमारी आँखे कितने मेगापिक्सेल की होती है?

Thumbnail for megapixel kya hai

फोन, टेलिविज़न, कैमरा खरीदते वक्त megapixel का ज़िक्र जरुर होता है। मेगापिक्सेल क्या होता है? मेगापिक्सेल यह दर्शाता है की किसीभी फोटो या विडिओ में छोटे छोटे dots (पिक्सेल) कितने है? सभी पिक्सेल को मिलाकर पूरी तस्वीर बनती है । आपके स्मार्टफोन का कैमरा कितने मेगापिक्सल का है?


मेगापिक्सेल का शुरूआती युग

सदी की शुरुआत में Nikon और Canon दोनों ही कम्पनिया अपने DSLR केमेरे का उत्पादन सिर्फ 3 मेगापिक्सेल के साथ कर रहे थे जो आजके 100 मेगापिक्सेल कैमरों की तुलनामे बहुत छोटा लगता है।

बहुत से लोग मानते हैं कि मेगापिक्सेल वह है जो इमेज की क्वॉलिटी को बहतेर करता है, लेकिन इमेज की क्वॉलिटी को बेहतर ढंग से समझने के लिए केवल मेगापिक्सेल की संख्या पर विचार करना पर्याप्त नहीं है।

मेगापिक्सेल को समजने से पहेले पिक्सेल को समजना आवश्यक है।

पिक्सेल क्या है? (What is Pixel?)

pixel kya hai
pixel क्या है?

picture और element यह दो शब्दों से मिलकर जो शब्द बनता है उसे pixel कहेते है।

किसीभी फोटो और विडियो छोटे छोटे dots से बनी होती है जिन्हें पिक्सल कहा जाता है। किसीभी फोटो को झूम करके देखने के बाद हमें छोटे छोटे dots दिखाई देते है ।

ऊपर दिए गए फोटो में A को झूम करके दिखाया है । आपभी अगर झूम करके देखोगे, तो बारीकी से देखने के बाद ऊपर की फोटो छोटे छोटे डॉट से बनी हुई दिखाई देगी ।

हमारी स्क्रीन पर किसी भी रंग को दिखाने के लिए 03 सामान्य रंगों का उपयोग किया जाता है। ये रंग लाल (Red) , हरा (Green) और नीला (Blue) है जिसे RGB कलर कोड भी कहा जाता है। इन रंगों के कॉम्बिनेशन से 10 लाख कलर शेड्स उत्पन्न हो सकते हैं। इन तीन RGB कलर के कॉम्बिनेशन से हम अपनी स्क्रीन पर कोई भी कलर इमेज देख सकते हैं।

प्रत्येक पिक्सेल में 03 रंग के कोम्बिनेशन को दर्शाने की क्षमता होती है लेकिन एक समय में केवल एक रंग के कोम्बिनेशन को पिक्सेल द्वारा दर्शाया जा सकता है।


मेगापिक्सेल क्या है? (What is Megapixel?)

megapixel (मेगापिक्सेल) kya hai
Image by Wikimedia

एक मेगापिक्सेल का अर्थ है एक मिलियन पिक्सेल। एक मिलियन पिक्सेल यानि 10 लाख पिक्सेल। एक मेगापिक्सेल की इमेज लाखों पिक्सेल से बनी होती हैं, इन पिक्सेल में एक रंग होता है और ऐसे लाखो पिक्सेल की मदद से पूरी फोटो बनती है। 1 मेगापिक्सेल यानि 10 लाख पिक्सेल, 2 मेगापिक्सेल मतलब 20 लाख पिक्सेल।

यह भी पढ़े

Operating System क्या है?

फोटो कितने मेगापिक्सेल है? फोटोके रिजोल्यूशन से कैसे चेक कर सकते है?

किसीभी फोटो के मेगापिक्सेल को केलकुलेट करने के लिए फोटो के दोनों तरफ के डाइमेंशन यानि की फोटो की लंबाई और चौड़ाई के पिक्सेल को मल्टिप्लाय करके उसे 1 मिलियन (दस लाख) से डिवाइड करना पड़ता है। उदहारण के तोर पे अगर देखे तो मान लीजिए की किसी एक फोटो का डाइमेंशन 4000 पिक्सेल चौड़ाई x 3000 पिक्सेल लम्बाई है तो इनका टोटल पिक्सेल हुए 12000000 (एक करोड़ बिस लाख) इनको हम 1 मिलियन यानि 10 लाख से डिवाइड करेंगे, यानि की 12000000 / 1000000 = 12 मेगापिक्सेल का फोटो है यह पता चलता है।

मेगापिक्सेल के सन्दर्भमे गलतफहमी

जब इमेज क्वोलिटी कि बात आती है तो एक बड़ी गलत धारणा है कि यदि आप बेहतर इमेज क्वोलिटी चाहते हैं तो आपको अधिक megapixel की आवश्यकता है। लेकिन क्या यह सही है? नहीं!!! यह बात पूरी तरह से सही नही है।

misconception about megapixel (मेगापिक्सेल)


इमेज क्वोलिटी के लिए सिर्फ megapixel काफी नहीं है, अच्छी फोटो क्वोलिटी के लिए कैमरे के लेंस, सेंसर, ज़ूम क्षमता, सेंसर की साइज और गुणवत्ता यह सभी अच्छे होने चाहिए।

क्वोलिटी की तुलना में क्वोंटिटि को मापना आसान है और इसमें मेगापिक्सेल भी अपवाद नहीं हैं। हालांकि मेगापिक्सेल की संख्या महत्वपूर्ण है जब हमें बड़ी साइज में फोटो की प्रिंट निकालनी हो तब ज्यादा मेगापिक्सेल वाली फोटो को बड़ी साइज में प्रिंट निकाल सकते है।

इमेज क़्वालिटी पर विचार करते समय इमेज की क्वॉलिटी पर जो असर करनेवाले मापदंड होते है उनका विचार करना चाहिए। इमेज क्वॉलिटी पर असर करनेवाले  मुख्य पार्ट है सेंसर का प्रकार, सेंसर का आकार, फोटो का आकार, रिज़ॉल्यूशन, लेंस, फ़ाइल का प्रकार।

यह भी पढ़े

File Extension क्या होता है?

क्या अधिक मेगापिक्सेल होना बेहतर है?

क्या ज्यादा megapixel का मतलब बेहतर फोटो क्वालिटी है? जरुरी नहीं। यदि आप 8 megapixel वाले कैमरा से खिंची हुई फोटो की तुलना 12 megapixel वाले कैमरा से खिंची हुई फोटो से कर रहे हैं तो यह हो सकता है कि 12 मेगापिक्सेल वाले कैमरे से जो फोटो आपने खिंची है वे बेहतर होंगी, लेकिन ज्यादा मेगापिक्सेल वाले कैमरे से खिंची हुई फोटो का सेंसर भी बड़ा होना चाहिए ।

अगर 8 मेगापिक्सेल और 12 मेगापिक्सेल दोनों कैमरे का सेंसर एक समान है तो हो सकता है की 8 मेगापिक्सेल वाले केमरे से खिंची हुई फोटो 12 मेगापिक्सेल कैमरे से बहेतर होगी । यह इसलिए होता है की दोनों फ़ोन का सेंसर एक सरीखा होंने से 8 मेगापिक्सेल वाले केमरे में पिक्सेल साइज़ बड़ी होती है और जितना बड़ा पिक्सेल साइज होता है उतना अच्छा होता है जिससे कलर और ब्राइटनेस की पूरी डिटेल अच्छे से केप्चर होती है । दूसरी और 12 मेगापिक्सेल केमरे में एक ही प्रकार के सेंसर में पिक्सेल की साईज को छोटा करके पिक्सेल की संख्या ज्यादा दिखाई जाती है।

कैमेरा सेंसर मेगापिक्सेल से ज्यादा महत्वपूर्ण क्यों है?

कैमेरे के अंदर एक सेंसर होता है जो इमेज को केप्चर और प्रोसेस करके उसे पिक्सेल में कन्वर्ट करता है। एक बड़ा सेंसर एक छोटे सेंसर से अधिक कलर, ब्राइटनेस को कैप्चर करता है, और अधिक प्रकाश बेहतर दिखने वाली तस्वीरें उत्पन्न करता है। इसीलिए ज्यादा मेगापिक्सेल वाले स्मार्टफोन की तुलना में DSLR केमरे में खिंची हुई फोटो ज्यादा अच्छी होती है। उसका कारण यह है की DSLR कैमेरे की सेंसर साइज स्मार्टफोन के कैमरे से बड़ी होती है।

यह भी पढ़े

RAM और ROM क्या है? कैसे काम करती है?

कितने पिक्सेल में कितना बड़ा प्रिंट निकाल सकते है?


उदाहरण के लिए, यदि कोई फोटो की चौड़ाई 5760 x 3840 लम्बाई पिक्सेल के माप की है और आप को 8 x 10 इंच का प्रिंट निकालना है ।

पिक्सेल में सबसे ज्यादा पिक्सेल के भाग को लेना है और प्रिंट में से ज्यादा साइज़ वाले भाग को लेना है और पिक्सेल को प्रिंट की बड़ी साइज से डिवाइड करना है उदहारण : 5760  पिक्सेल डिवाइड बाय 10 इंच = 576 पिक्सेल पर इंच (PPI) मिलता है।

अच्छी क्वोलिटी प्रिटिंग के लिए 300 PPI से ज्यादा होना आवश्यक है। चलो यही रिजोल्यूशन वाली फोटो को बड़ी प्रिंट निकालने के लिए चेक करते है  चौड़ाई 5760 x 3840 लम्बाई पिक्सेल के माप की है और आप को 20  x 30  इंच का प्रिंट निकालना है। 5760 पिक्सेल डिवाइड बाय 30 इंच = 192 पिक्सेल पर इंच (PPI) मिलता है। यह एक अच्छे प्रिंट करने के लिए पर्याप्त रिज़ॉल्यूशन नहीं है या फिर प्रिंट साइज को कम करना चाहिए।

याद रखें, आपको कम से कम 300 पीपीआई चाहिए, हालांकि यह वास्तव में प्रिंटर पर भी निर्भर करता है।

Megapixel Calculate कैसे करे? (How to calculate megapixel?) 

केमेरा या फोटो के रिजोल्यूशन के आधार पर मेगापिक्सेल को केल्क्युलेट करने के लिए toolstud.io यह एक अच्छा विकल्प है।

हाई मेगापिक्सेल कैमेरा फोन (High Megapixel camera phone)

स्मार्टफोन के केमरे में megapixel की रेस लगी हुई है। फोन बनानेवाली बहुत सारी कंपनिया अब 64 megapixel और 108 megapixel केमेरा वाले स्मार्टफोन बाज़ार में रखे गए है। निचे टेबल में दिए हुए कुछ स्मार्टफोन है जो 108 megapixel वाले है।

क्रमफोन मॉडल कैमेरा मेगापिक्सेल 
1 Samsung Galaxy S20 Ultra 108
2Redmi Note 10 Pro Max108
3Mi 10108
108 Megapixel camera in smartphone



मनुष्य की आँख कितने मेगापिक्सेल की होती है? (what is the human eye megapixel range?)

manav aankh megapixel (मेगापिक्सेल)
Photo by wendel moretti on Pexels.com

कैमरा के मेगापिक्सेल को जानते वक्त हमें यह जिज्ञासा होती है की हमारी आँख भी एक कैमरा की तरह काम करती है तो हमारी आँख कितने मिगापिक्सेल केमेरा की होती है? आँखों के उपर वैज्ञानिक और फोटोग्राफर डॉ. रोजर क्लार्क ने रिसर्च किया हुआ है और उनके अनुसार, हमारी आंख का रिज़ोलुशन 576 मेगापिक्सेल जितना होता है। जब आप इसकी तुलना 24 मेगापिक्सल के कैमरे से करते हैं तो 576 megaxpixel यह बहुत बड़ा है ।


निष्कर्ष 

इस पोस्ट में हमने मेगापिक्सेल के कुछ पहलुओ को समजने का प्रयास किया है।

  • छोटे छोटे पिक्सेल से पूरी फोटो बनती है और किसी फोटो में ऐसे लाखो पिक्सेल को megapixel से मापते है।

  • इमेज क्वोलिटी के लिए सिर्फ megapixel का ज्यादा होना आवश्यक नही है।

  • बहुत सारे मेगापिक्सेल का सिर्फ होना आवश्यक नहीं लेकिन सेंसर का भी बड़ा महत्व होता है। 

  • 108 megapixel वाले कई सारे फोन मार्केट में अवेलेबल है।

  • मानव आँख का कितना मेगापिक्सेल होता है यह भी हमने देखा।


आपका सुझाव (Welcome your opinion) 

इस पोस्ट के बारे मे आपका कोई सुझाव हो तो नीचे दिए गए comment box में आपका सुझाव हमें बताइए। यह पोस्ट आपको कैसा लगा बताइए। टेक्नोलॉजी के सन्दर्भ में किसी नए topic के बारे मे आपको जानना हो तो comment box  में आपका सुझाव दे। यह post अच्छा लगा हो तो share अवश्य करे। धन्यवाद।  

2 thoughts on “मेगापिक्सेल मतलब क्या? हमारी आँखे कितने मेगापिक्सेल की होती है?

  • Ravi solanki

    Excellent information about megapixel..

    • techd100

      Thank you very much…

Comments are closed.