लैपटॉप कैसे ख़रीदे? लैपटॉप खरीदते वक्त क्या ध्यान रखे?
लैपटॉप को कैसे ख़रीदे यह एक बड़ा प्रश्न है। लैपटॉप खरीदते वक्त प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज, कनेक्टिविटी, बैटरी बैकअप, स्क्रीन साइज, रेजोलुशन ऐसी कई सारी बातो का ध्यान रखना आवश्यक है।
जब भी लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर खरीदने की बात आती है तब कई सारे प्रश्न दिमाग में खड़े होते हैं।
जैसे की ब्रांडेड ख़रीदे या फिर असेम्बल्ड?
हार्ड डिस्क कौन सी ख़रीदे? HDD या SSD?
प्रोसेसर कौन सा वाला खरीदें intel का या AMD का?
Intel का ख़रीदे तो कौनसा प्रोसेसर i3 या i5 या i7 ?
कौन सा डिस्प्ले अच्छा है IPS या LED?
डिस्प्ले रेसोलुशन कितना होना चाहिए?
ऑपरेटिंग सिस्टम कौनसी ख़रीदे? Windows 7, 10 या 11?
ऐसे कई सवाल आपके मन में आते होंगे।
हर एक इंसान की खरीदी के लिए अपनी खुद की पसंद होती है, आवश्यकता भी अलग-अलग होती है इसलिए आप यही खरीदो यह कहना गलत होगा इसलिए इस आर्टिकल में आप लैपटॉप कैसे ख़रीदे और कौनसा वाला लैपटॉप खरीदना अच्छा रहेगा यह देखेंगे।
CPU यानी Processor कौनसा होना चाहिए?
CPU यानी सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, यह एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होती है जो कंप्यूटर प्रोग्राम की हर एक इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस करने का काम करती है। जिसमें अरिथमैटिक, लॉजिकल, कंट्रोलिंग और इनपुट/आउटपुट ऑपरेशन शामिल होते हैं।
कंप्यूटर डिवाइस के लिए सीपीयू बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
कौनसा प्रोसेसर ख़रीदे?
कंप्यूटर की दुनिया में लंबे समय से चलने वाला यह प्रश्न है कि AMD का प्रोसेसर खरीदे या फिर Intel प्रोसेसर?
इंटेल और एमडी प्रोसेसर के परफॉर्मेंस की बात करें तो इंटेल के प्रोसेसर का परफॉर्मेंस एमडी की तुलना में अच्छा होता है।
अभी के समय में एमडी प्रोसेसर में राइजन सीरीज चल रही है जो एक अच्छी सीरीज है प्रोसेसर में।
इंटेल में अभी ट्वेल्थ जनरेशन प्रोसेसर आ चुके हैं और वह बढ़िया है।
अभी के ट्रेंड में सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोसेसर Intel का प्रोसेसर है इसलिए अगर आपको ट्रेंड के साथ चलना है तो आप Intel प्रोसेसर पसंद कर सकते हैं।
अगर आपको बजट में रहकर प्रोसेसर खरीदना है तो आप AMD प्रोसेसर खरीद सकते हो। इंटेल की तुलना में AMD प्रोसेसर सस्ते होते हैं।
लैपटॉप खरीदने की बात आती है तब लैपटॉप कैसे ख़रीदे इसमें सबसे बड़ा प्रश्न प्रोसेसर को लेकर ही ही होता है।
अगर आपको बजे की कोई टेंशन नहीं है तो फिर लेटेस्ट आया हुआ प्रोसेसर ही खरीदना चाहिए क्योंकि उसके बाद आपको फिर लंबे समय के लिए ज्यादा सोचने की आवश्यकता रहती नहीं है।
लेकिन अगर आपको बजट में रहकर प्रोसेसर खरीदना हो तब आपको अलग-अलग प्रकार के प्रोसेसर के बारे में जानना जरूरी बन जाता है।
Intel की i3, i5, i7, i9 यह उसकी परफॉर्मेंस के आधार पर दी गई सीरीज है।
i3, i5, i7 में क्या क्या फर्क है? यह हमने पहले देखा था।
जैसे-जैसे सीरीज में नंबर ज्यादा होता है वैसा उसका परफॉर्मेंस अच्छा होता है।
जैसे कि i3 से अच्छा प्रोसेस i5 है, i5 से अच्छा प्रोसेसर i7 और उससे अच्छा i9 है।
लैपटॉप प्राइस (Laptop Price)
लैपटॉप खरीदते वक्त लैपटॉप की प्राइस का बड़ा प्रश्न होता है।
जिस कॉन्फ़िगरेशन में हमें लैपटॉप चाहिए होता है वह महंगा होता है और हमें लगता है की इतना महँगा लैपटॉप कैसे ख़रीदे? जो सस्ता वाला लैपटॉप मिलता है उसमें हमारा वाला कॉन्फ़िगरेशन नहीं होता है।
अगर आप लैपटॉप का सामान्य उपयोग भी करते हो तो भी मिनिमम 30,000 का बजट आपका होना ही चाहिए उससे कम वाले लैपटॉप में आपको अच्छा कॉन्फ़िगरेशन नहीं मिलेगा।
30,000 से 40,000 तक आपको i3 कॉन्फ़िगरेशन वाले अच्छे लैपटॉप मिल जाएंगे।
40,000 से लेकर 50,000 की रेंज में i5 प्रोसेसर मिल जाते हैं।
i7 वाले अच्छे कॉन्फ़िगरेशन लैपटॉप 50,000 से 70,000 तक मिलते हैं।
स्टोरेज (Storage)
लैपटॉप में दो तरह के स्टोरेज डिवाइस का इस्तेमाल होता है।
१) हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD)
२) सॉलि़ड स्टेट ड्राइव (SSD)
स्टोरेज डिवाइस की पसंदगी करना महत्वपूर्ण बात है।
निचे दो कॉन्फ़िगरेशन दिए है। बताओ किसका परफॉरमेंस अच्छा रहेगा?
१) i3 10th जनरेशन प्रोसेसर के साथ SSD है।
२) i7 5th जनरेशन प्रोसेसर और HDD लगाई हुई है।
अगर आपका जवाब i3 है तो आप सही हो।
इसमें i3 10th जनरेशन साथ SSD का परफॉरमेंस i7 से ज्यादा होगा।
SSD नई टेक्नोलॉजी है जो डाटा रीड ओर राइट करने के लिए फास्ट स्पीड देती है।
रैम (RAM)
RAM का फुल form Random Access Memory होता है।
हार्ड डिस्क की स्पीड रैम मेमोरी से कम होती है।
जो भी प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर हम कंप्यूटर में ओपन करते हैं वह पहले रैम में स्टोर होता है और प्रोसेसर डाटा को रैम में से लेकर प्रोसेस करता है।
Microsoft word, excel, power point, low graphics game जैसे बेसिक कामों के लिए अगर आपको लैपटॉप खरीदना है तो 4 GB रैम मैं आपका काम चल जाएगा।
ग्राफिक्स वाले सॉफ्टवेयर, वीडियो एडिटिंग करना, हाई ग्राफिक्स गेम खेलना इत्यादि के लिए आपको कम से कम 8 GB रैम की आवश्यकता होगी।
रैम जितनी ज्यादा होगी उतना अच्छा है लेकिन इसमें प्राइस भी बढ़ जाती है।
ग्राफिक्स कार्ड
आप लैपटॉप बिजनेस या पढ़ाई के लिए खरीद रहे हो या गेम्स खेलने के लिए?
अगर आप वीडियो एडिटिंग जैसे सॉफ्टवेयर चलाना चाहते हो या हैवी ग्राफिक्स गेम्स खेलना चाहते हो तो ही वीडियो ग्राफिक्स कार्ड को खरीदना एक समझदारी है वरना इसके पीछे पैसे खर्च करना नहीं चाहिए।
स्क्रीन (screen)
लैपटॉप की स्क्रीन की क्वालिटी अच्छी है या नहीं यह किस से पता कर सकते हैं?
स्क्रीन की क्वालिटी पता करने के लिए स्क्रीन का रेजोल्यूशन को चेक करना चाहिए।
1600 X 900 यह hd रेजोल्यूशन है।
1920 X 1080 यह फुल एचडी रेजोल्यूशन है।
HD या Full HD रेजोल्यूशन हो तो अच्छा रहता है।
बैटरी बैकअप
लैपटॉप की बैटरी लाइफ के बारे में मेनूफेक्चर के द्वारा बताए गए बैटरी कितने घंटे चलती है उसका दावा संपूर्ण तया सच मान नहीं सकते क्योंकि बैटरी कितनी चलेगी उसका आधार हमारे उपयोग के ऊपर है।
इसलिए जितना दावा किया जाता है बैटरी चलने का उससे दो-तीन घंटा कम समझकर ही चलना चाहिए।
लैपटॉप का उपयोग लैपटॉप को हम कहीं पर भी ले जा सके उसके लिए करते हैं इसलिए कम से कम पांच से सात घंटे की बैटरी बैकअप मिले ऐसा लैपटॉप पसंद करना चाहिए।
वजन (Battery weight)
लैपटॉप का वजन बहुत महत्वपूर्ण बात है क्योंकि इसे हम साथ में लेकर जाते हैं इसलिए इसका वजन कम से कम 2 kg तक का ही होना चाहिए।
जितना बैटरी बैकअप आपको ज्यादा उतना लैपटॉप का वजन भी बढ़ेगा।
बैटरी बैकअप और लैपटॉप का वजन दोनों एक दूसरे के पूरक हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
अभी के समय में ज्यादातर इस्तमाल होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम windows 7 या windows 10 हैं।
Windows 7 यह पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस ऑपेरटिंग सिस्टम को सपोर्ट देना माइक्रोसॉफ्ट ने बंद कर दिया है।
समझदारी की बात यह है कि Windows 7 ऑपरेटिंग सिस्टम वाला लैपटॉप खरीदना नहीं चाहिए।
Windows 7 को शुरू होने के लिए यानी कि बूट होने में ज्यादा समय लगता है और दूसरी ओर Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को बूट करने में और शटडाउन करने में कम समय लगता है इसलिए यह बेहतर रहेगा कि आप लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को खरीदें।
आपको windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करना है तो आपको एक बार windows 11 compatibility को चेक करना चाहिए।
Intel के कुछ प्रोसेसर के साथ windows 11 कम्पेटिबल नहीं है।
Windows 11 जितने intel प्रोसेसर को सपोर्ट करता है उसकी लिस्ट भी दी हुई है।
कनेक्टिविटी (Connectivity)
इंटरनेट के लिए इथरनेट पोर्ट का होना आवश्यक है।
इसके साथ वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए Wifi की सुविधा भी होनी चाहिए।
जहां पर हम वायर्ड इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल न कर पाए तब मोबाइल से वाईफाई कनेक्ट करने के लिए वाई-फाई की सुविधा होनी आवश्यक है।
ऐसे देखा जाए तो सभी लैपटॉप में इथरनेट पोर्ट और Wifi की सुविधा होती ही है, फिर भी एक बार यह देख लेना चाहिए कि लैपटॉप में यह दोनों फैसिलिटी है कि नहीं?
निष्कर्ष (Conclusion)
लैपटॉप कैसे खरीदे? यह एक बड़ा प्रश्न है।
लैपटॉप खरीदते वक्त स्टोरेज कैपेसिटी ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोसेसर, ग्राफिक्स कार्ड, परफॉर्मेंस, स्पीड, प्राइस यह सब देखना आवश्यक होता है।