Google Pay UPI Number और PhonePe UPI Number कैसे बनाए?
google Pay UPI number कैसे बनाए? अभी NPCI ने एक ज्यादा सुविधा दी है कि UPI ID को संभाल कर रखना सभी के लिए एक दिक्कत का काम होता है लेकिन मोबाइल नंबर सभी के पास रहता है इसलिए मोबाइल नंबर के जरिए आप किसी भी व्यक्ति के साथ पैसों की लेन देन कर सकते हो।
Phone number से पैसो की लेनदेन पहले भी होती थी लेकिन अब यह अनिवार्य हो गया है कि आपके UPI ID के साथ आपका फोन नंबर लिंक होना चाहिए वरना आप UPI Number के जरिए अब कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हो। लेकिन UPI ID के जरिए आप अभी भी ट्रांजैक्शन कर पाओगे।
Google Pay UPI Number क्या है?
यह 8 से 9 अंकों का unique नंबर होता है जिसके जरिए आप दूसरे payment application पर पैसों की लेन-देन कर सकते हो।
UPI Number यह आपके UPI ID और bank account से जुड़ा हुआ फोन नंबर होता है।
UPI ID की तरह UPI Number से आप किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हो और ले सकते हो।
आप ज्यादा से ज्यादा 01 UPI ID के लिए 03 UPI number बना सकते हो।
यह UPI number आपका फोन नंबर भी हो सकता है या फिर 8 से 9 digit तक का कोई भी नंबर हो सकता है।
8 से 9 digit तक का कोई भी नंबर आप अपने UPI number के तौर पर रख सकते हो।
google pay में UPI number कैसे बनाए चलो देखते है।
UPI ID और UPI Number में क्या difference है?
UPI ID और UPI Number दोनों Unified Payments Interface (UPI) के through payment receive और send करने के लिए उपयोग किए जाते हैं, लेकिन इन दोनों में थोड़ा सा अंतर है।
UPI ID एक virtual payment address होता है जो एक unique identifier के रूप में काम करता है। ये आपका bank account number और IFSC code के जगह use किया जाता है। इसकी मदद से आप payment send और receive कर सकते हैं। UPI ID usually “yourname@bankname” format में होता है, जैसे “rahul123 @oksbi”.
UPI Number एक दूसरा तरीका है payment को receive और send करने का। UPI Number में आप अपना मोबाइल नंबर या फिर 8, 9, या 10 अंकों का कोई भी आपको याद रहे ऐसा नंबर सेट कर सकते हो और UPI ID की जगह UPI Number का इस्तेमाल करके transaction कर सकते हो। ये भी unique होता है और एक UPI ID के जगह use किया जा सकता है।
Google Pay UPI number कैसे बनाए?
UPI number बनाने के लिए निचे दी गई प्रोसेस को follow करे।
Google Pay app open करे।
Right side में ऊपर आपके profile picture पर tap करें।
Set up Payment method में जाकर आपका bank account सिलेक्ट करें।
Manage UPI Numbers करके एक सेक्शन होगा उस पर tap करें।
आपके phone number के सामने प्लस की साइन है उस पर टैप करें।
phone number verify होगा।
अब आपका phone number आपके UPI number के तौर पर सेट हो गया होगा।
Google pay UPI number Delete कैसे करे?
Google Pay App open करे।
Right side में ऊपर आपके profile picture पर click करें।
Set up Payment method में जाकर आपका bank account सिलेक्ट करें।
Manage UPI Numbers करके एक सेक्शन होगा उस पर tap करें।
जिस UPI number को delete करना चाहते हो उसके सामने delete करने के लिए dustbin का icon है उस पर tap करे।
आगे के प्रक्रिया follow करे।
यह भी पढ़े
UPI ID क्या होता है और कैसे काम करता है?
Google Assistant से क्या क्या काम करवा सकते है?
Google pay क्या है और इस्तेमाल कैसे करे?
PhonePe app में UPI number कैसे बनाए?
PhonePe App open करे।
Left side में ऊपर आपके profile picture पर click करें।
Payment Settings में UPI Settings सिलेक्ट करें।
ऊपर की और UPI ID और UPI Number दिखाई देगा, उसमे UPINumber पर क्लिक करो।
Add पर क्लिक करके आप 8 से 9 digit का कोई भी UPI Number बना सकते हो।
Add करने के बाद number verify होगा। verfiy होने के बाद UPI number बन जाएगा।
PhonePe app में से UPI number कैसे delete करें?
PhonePe App open करे।
Left side में ऊपर आपके profile picture पर click करें।
Payment Settings में UPI Settings सिलेक्ट करें।
ऊपर की और UPI ID और UPI Number दिखाई देगा, उसमे UPINumber पर क्लिक करो।
UPI Number के सामने तीन डॉट (…) पर क्लिक करे।
Deactivate पर क्लिक करे।
UPI Number पर पैसे कैसे भेजे?
Google Pay app open करे।
Home screen पर “pay upi id or number पर क्लिक करे।
- UPI Number enter करें।
amount डाले और pay पर क्लिक करे।
नीचे दी गई इमेज google pay की है जिसमे ऊपर दी गई प्रोसेस दिखाई गई है।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज इस आर्टिकल में google pay में UPI number कैसे बनाए? यह देखा।
NPCI ने एक सुविधा ज्यादा दी है कि UPI ID के साथ आप अब UPI Number के जरिए भी पैसों की लेन-देन कर सकते हो।
8 से 9 डिजिट का कोई भी नंबर आप वेरीफाई करके UPI Number के तौर पर अपने UPI ID के साथ जोड़ सकते हो और इस UPI Number का इस्तेमाल एक पेमेंट एप्लीकेशन से दूसरी पेमेंट एप्लीकेशन पर पैसे भेजने के लिए कर सकते हो।
Google pay या PhonePe या किसी भी पेमेंट एप्लीकेशन में आप अपने UPI ID के साथ ज्यादा से ज्यादा 03 UPI number बना सकते हो और UPI ID की जगह पर UPI Number का इस्तेमाल कर सकते हो।
UPI Number के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको google pay मैं जाकर UPI ID और UPI Number के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और बाकी की प्रोसेस ऊपर दी गई है इस तरह से करना है।
यह भी पढ़े
Password कैसे याद रखे? और कैसे संभाल कर रखें?