Google Pay क्या है? Google pay kaise use kare?
Google Pay क्या है? कैसे इस्तेमाल करे? यह जानना इसलिए जरुरी है जिससे आप बैंक की लंबी-लंबी लाइनों में खड़े रहने से बच पाए और आप अपना समय बचा पाए।
E-Payment यानि मोबाइल फोन या कंप्यूटर के माध्यम से पैसो की लेनदेन करना। E-Payment सिस्टम का इस्तेमाल बहुत फास्ट गति से बढ़ रहा है। दिन प्रतिदिन ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम का उपयोग बढ़ रहा है और कैश ट्रांजैक्शन कम हो रहे है।
लोग डिजिटल पेमेंट की तरफ ज्यादा जा रहे हैं क्योनी सभीको अपना समय बचाना है।
नीचे दिए गए ग्राफ से आप अंदाजा लगा सकते हो कि दिन प्रतिदिन ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कितना गुना बढ़ रहा है।
गूगल पे क्या है?
Google Pay यह Google के द्वारा बनाई हुई एक App है जिसके माध्यम से एक दूसरे को पैसे की लेनदेन कर सकते हैं।
मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं, बिल पेमेंट कर सकते हैं, एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, यूपीआई सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं जिससे तुरंत पैसे ट्रांसफर और रिसीव कर पाते हैं।
आपका फोन नंबर जिस बैंक में रजिस्टर्ड है वह सभी बैंक अकाउंट को आप Google pay में जोड़ सकते हो। जो अकाउंट आपने अपने फोन के साथ लिंक नहीं करवाया है उस अकाउंट को आप गूगल पे में जोड़ नहीं सकते।
UPI ID एक यूनिक आईडी होता है जिसके माध्यम से आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हो यूपीआई आईडी होने का एक फायदा यह है कि आप को बैंक की किसी भी डिटेल की आवश्यकता रहती नहीं है। यानी कि बैंक की पूरी डिटेल सिर्फ छोटे से यूपीआई आईडी में कवर हो जाती है।
यूपीआई पेमेंट करने के लिए यूपीआई पिन एंटर करना पड़ता है यूपीआई पिन यानी जिस तरह से हम अपने डेबिट कार्ड का पिन इस्तेमाल करते हैं उसी तरह यूपीआई का 6 अंकों का पिन होता है जिससे इस्तेमाल करके ही हम यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं और हमारा यूपीआई पिन किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए।
हर एक छोटे ट्रांजैक्शन करते वक्त आपको यूपीआई पिन का इस्तेमाल करना आवश्यक है इसके बिना कोई भी ट्रांजैक्शन सत्य नहीं है।
UPI कैसे काम करता है यह आप विस्तार से पढ़ सकते हो।
Google Pay का उपयोग कहां करे?
कोई भी बिल पेमेंट करने के लिए आप गूगल पे का उपयोग कर सकते हो जिसमें d2h सर्विस है, ब्रॉडबैंड सर्विस है, इलेक्ट्रिसिटी का बिल भरना हो, toll tax के लिए फास्ट टैग कार्ड रिचार्ज करना हो, एलपीजी गैस का बिल पे करना हो ऐसी कई सारी बिल पेमेंट सिस्टम का उपयोग आप ऐसी कई सारी सर्विस को बिल भुगतान करने के लिए गूगल पे का इस्तेमाल कर सकते हो।
मोबाइल फोन का रिचार्ज
सभी प्रकार की मोबाइल नेटवर्क का रिचार्ज करने के लिए गूगल पे का इस्तेमाल कर सकते हो। गूगल पे में जो भी प्लान आपको दिखाई देते हैं वह लेटेस्ट अपडेट किए हुए होते हैं और इस से रिचार्ज करने पर कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज देने की आवश्यकता नहीं रहती है।
किसी फोन नंबर को हम बार-बार रिचार्ज करते हैं तो गूगल पे हमें one tap रिचार्ज की सुविधा देता है जिसमें हम एक ही बार क्लिक करके हमारा रिचार्ज कंप्लीट कर सकते हैं और समय बचा सकते हैं।
बैंक अकाउंट बैलेन्स की जाँच
आपके अकाउंट में कितना बैलेंस बचा हुआ है यह चेक करने के लिए आपको बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं रहती।
आप गूगल पे का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से अपने किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस सरलता से है और बहुत ही तेजी से जांच कर सकते हो।
QR code पेमेंट
क्यूआर कोड के माध्यम से आप किसी को भी पेमेंट कर सकते हो और अपना क्यूआर कोड दूसरों को ट्रांसफर करके यार दिखा कर अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवा सकते हो।
ट्रैवलिंग टिकट, शॉपिंग और खाना ऑर्डर करना
गूगल पर का इस्तेमाल करके आप किसी भी फ्लाइट बस ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं शॉपिंग कर सकते हैं जोमैटो जैसी फूड सर्विस का इस्तेमाल करके आप फूड ऑर्डर कर सकते हैं।
Google pay का इस्तेमाल कैसे करे? Step by Step
ऊपर जो भी सर्विस की बात हमने की उसका उपयोग करने के लिए आपको तीन स्टेप फॉलो करने है।
Step 1. Google pay डाउनलोड करना
ऊपर दी गई लिंक के आधार पर आप गूगल पे को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हो।
Step 2. फोन का स्क्रीन लॉक सेट करना
यह पेमेंट एप्लीकेशन है इसलिए आपके फोन का लॉक होना आवश्यक है। अगर आपके फोनमे पिन, पैटर्न लॉक या फिंगर सेंसर लॉक है तो आप कोई भी एक लॉक अपने फोन के लिए सेट कर सकते हो। जब भी आप google pay एप्लीकेशन खोलोगे तो आपने सेट किया हुआ फ़ोन लॉक पूछा जायेगा। एप्लीकेशन की सिक्योरिटी के लिए यह आवश्यक है।
Step 3. Google pay पर आपके बैंक अकाउंट को लिंक करना
आखरी स्टेप में आपको अपनी बैंक के अकाउंट को गूगल पे के साथ लिंक करना होता है। निचे दी गई स्क्रीन से आप देख सकते हो की गूगल पे पर बैंक अकाउंट किस तरह से लिंक कर सकते हो।
आपको अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको निचे दी गई स्क्रीन दिखाई देगी।
बैंक को लिंक करने के लिए Bank Account पर क्लिक करना है। Bank account को क्लिक करने के बाद एक दूसरी स्क्रीन दिखाई देगी।
उसमे आपको Add bank account पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको और एक स्क्रीन दिखाई देगी। आपको अपनी बैंक सिलेक्ट करनी है। जैसे ही आप अपनी बैंक सिलेक्ट करोगे आपको आपकी बैंक के साथ लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होता है। बैंक में लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर दाखिल करे और continue पर क्लिक करे। आपका फोन नंबर बैंक के साथ लिंक किया हुआ है के नहीं इसके लिए आपके फोन से एक SMS जायेगा। अगर आपका फ़ोन नंबर लिंक किया हुआ है तो आपके फ़ोन में OTP आएगा। OTP डालनेके बाद आपका बैंक अकाउंट गूगल पे पर लिंक हो जायेगा।
गूगल पे कस्टमर केर नंबर क्या है?
अगर आपको गूगल पे का इस्तेमाल करते वक्त पैसो के लेनदेन में कोई दिक्कत आती है तो आपको कस्टमर केयर का संपर्क करने की आवश्यकता होती है। गूगल पे ने इसके लिए एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया हुआ है। अगर आप इंडिया में रहने वाले हो तो आपके लिए निचे दिआ गया कस्टमर केर नंबर का इस्तेमाल कर सकते हो।
कस्टमर केर का नंबर 1-800-419-0157 है। यह फ़ोन नंबर टोल फ्री है यानि की इस नंबर पर फ़ोन करने के लिए आपको कोई चार्ज लगता नहीं है।