ComputerInternet

Chrome shortcut in Hindi 2023

गूगल क्रोम अभी के समय में सबसे ज्यादा प्रचलित वेब ब्राउज़र है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप गूगल क्रोम को तेज तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं? हां, Google Chrome shortcut key का इस्तेमाल कंप्यूटर में कीबोर्ड के जरिए कर सकते हैं और वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल आसान बना सकते हैं।

ईस पोस्ट में हमने आपको कुछ Google chrome shortcut keys के बारे में बताया है जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है।


google chrome एक बहुत ही प्रचलित वेब ब्राउज़र है। आप दूसरा कोई वेब ब्राउज़र इस्तेमला कर रहे है तो आप गूगल की वेबसाइट से गूगल क्रोम ब्राउज़र को डाउनलोड कर सकते है।

नीचे google chrome shortcut keys दी गई है। इसका इस्तेमाल कंप्यूटर कीबोर्ड से कर सकते है।



TAB के लिए chrome shortcut

क्रोम एक tab आधारित ब्राउज़र है और इसलिए यह बहुत ही प्रचलित भी है।

क्रोम की tab को chrome shortcut से भी आप operate कर सकते है।

नीचे tab को chrome shortcut से operate करने की shortcut key दी हुई है।

KeysAction
Ctrl + nक्रोम की नई विंडो खोलना।
Ctrl + Shift + nक्रोम की नई विंडो इनकॉग्निटो मॉड में खोलना।
Ctrl + tकरंट क्रोम ब्राउजर में New tab खोलना।
Ctrl + Shift + tबंध की हुई tab को वापिस खोलना।
Ctrl + TAB Next tab में jump करना।
Ctrl+Shift+TAB Previous tab में jump करना।
Ctrl + 1 to
Ctrl + 8
particular tab में jump करना Ctrl + 1 यानि tab no. 1
Ctrl + 9Right Side की last tab में jump करना।
Alt + Home क्रोम का homepage current tab में खोलना।
Alt + Left arrowब्राउजिंग हिस्ट्री में से Previous page खोल ने के लिए।
Alt + Right arrowब्राउजिंग हिस्ट्री में से Next page खोल ने के लिए।
Ctrl + w or Ctrl + F4Current tab को Close करता है।
Ctrl + Shift + w or Alt + F4Current Window को Close करता है।
Alt + SpaceWindow minimize, maximize, restore menu खुलता है।
Ctrl + Shift + PgUp or 
Ctrl + Shift + PgDn
tab को left – right move कर सकते है
Tab related Google Chrome Shortcut



chrome features के लिए Chrome shortcut

chrome का अच्छी तरह इस्तेमाल करने के लिए उसमे कई सुविधाए दी हुई है। इसका इस्तेमाल करने के लिए chrome shortcut key का इस्तेमाल कर सकते है।

नीचे कई सारी क्रोम सुविधाए दी गई जैसे की बुकमार्क, हिस्ट्री पेज, टास्क मैनेजर, क्रोम टूलबार, find इत्यादि है जिसको आप chrome shortcut से ऑपरेट कर सकते है।

KeysAction
Alt + f औऱ
Alt + e
customize और control menu खुलता है।
Ctrl + Shift + bBookmark bar को show और hide करें।
Ctrl + Shift + oबुकमार्क मैनेजर खोलें
Ctrl + hहिस्ट्री पेज को नई TAB में खोलें।
Ctrl + jडाउनलोड पेज को नई तब में खोलें।
Shift + Escक्रोम का टास्क मैनेजर खोलें।
Shift + Alt + tक्रोम टूल बार में फर्स्ट आइटम पर फोकस करें।
F10 क्रोम टूलबार के सबसे राइट साइड की आइटम पर फोकस करें।
F6अनफोकस्ड डायलॉग पर स्विच करें।
Ctrl + f or 
F3
करंट tab में सर्च करने के लिए find बार को ओपन करें।
Ctrl + gफाइंड बार सच में नेक्स्ट मैच पर जंप करें।
Ctrl + Shift + gफाइंड बार सच में प्रीवियस मैच पर जंप करें।
Ctrl+Shift+j or 
F12
डेवलपर TAB ओपन करें।
F1क्रोम हेल्प सेंटर नई तब में खोलें।
Ctrl+ Shift + mदूसरा यूजर लॉगिन के लिए menu खोले।
Alt + Shift + iGoogle को feedback लिखने का डायलॉग बॉक्स खोले।
F7केरट ब्राउजिंग on/off करें।
Chrome feature related Google Chrome Shortcut



यह भी पढ़े

Phone factory Reset से पहले सावधान


एड्रेस बार के लिए क्रोम शॉर्टकट की (Address bar chrome shortcut key)

जिसमे हम वेबसाइट का एड्रेस लिखते है उसे एड्रेस बार कहा जाता है।

अगर आपको क्रोम में लिखना है youtube.com तो आप जिस जगह पर यह लिखते है या वेबसाइट का एड्रेस हमें जहाँ दीखता है वही एड्रेस बार है।

अभी आपको ऊपर एड्रेस बार में techd100.in लिखा हुआ दिखाई देता होगा यह एड्रेस बार है।

Chrome address bar



एड्रेस बार के रिलेटेड chrome shortcut नीचे दी गई है।

Addres bar Chrome Shortcut KeyDescription
Enterएड्रेस बार में लिखकर डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन से सर्च करें।
Tabदुसरे सर्च इंजन में सर्च करें। जैसेकि bing.com लिखकर tab करें।
Site name + Ctrl + Enterसिर्फ वेबसाइट का नाम डालें और www और .com को शॉर्टकट से ऐड करें।
Site name + Ctrl + Shift + Enterसिर्फ साइट का नाम डालें और ऑटोमेटेकली व्यू or.com ऐड करके नई तब में साइट ओपन करें।
Search term+Alt+Enterनई TAB खोलें और सर्च करें।
Ctrl + l 
Alt + d 
F6
एड्रेस बार में जंप करें।
Ctrl + k or Ctrl + eपेज में कहीं से भी सर्च करें।
Shift + Deleteएड्रेस बार में से प्रेडिक्शन को रिमूव करें।
Address bar के लिए Google Chrome Shortcut


वेबपेज के लिए क्रोम शॉर्टकट (Web page related Chrome Shortcut key)

webpage reload करना, प्रिंट करना, सेव करना इत्यादि कामो के लिए उपयोगी chorme shortcut नीचे दिए गए है।

Web Page
Chrome Shortcut keys
Description
Ctrl + pकरंट पेज को प्रिंट करने के लिए डायलॉग बॉक्स खोलें।
F5
Ctrl + r
करंट पेज को फिर से रीलोड करें।
Ctrl + sWeb page Save करें।
Shift + F5 or 
Ctrl + Shift + r
करंट पेज को रीलोड करें लेकिन cached कंटेंट को इग्नोर करें।
Escपेज लोडिंग को बंद करें।
Tabपेज में जहाँ क्लिक कर सकते है उस आइटम पर फोकस करें।
Shift + Tabपेज में जहाँ क्लिक कर सकते है उसे reverse focus करें।
Ctrl + o File Open डायलॉग बॉक्स खोलें।
Ctrl + ucurrent page का HTML source code नई Tab में खोलें।
Ctrl + dकरंट वेब पेज को बुकमार्क में सेव करें।
Ctrl+Shift+d सभी ओपन tab को नए फोल्डर में बुकमार्क करें
F11Full screen mode ऑन और ऑफ करें।
Ctrl + +करंट पेज को जूम इन करें।
Ctrl + –करंट पेज को जूम आउट करें।
Ctrl + 0करंट पेज में से Zoom-in/Zoom-out हटाए

Space or
Page Down
वेब पेज को स्क्रॉल डाउन करें।
Shift+Space or
Page Up
वेब पेज को स्क्रोल अप करें।
Homeपेज के टॉप में जाने के लिए।
Endपेज के अंत में जाने के लिए।
Alt + HomeHome Page को current tab में खोलें।
Web page के लिए Chrome Shortcut

निष्कर्ष (Conclusion)

chrome shortcut से हम कंप्यूटर में क्रोम का तेज तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं इसलिए हमने इस पोस्ट में गूगल क्रोम ब्राउजर में कीबोर्ड के जरिए शॉर्टकट की से इस्तेमाल होने वाले chrome shortcut keys के बारे में बताया है।

इसके कई सारे पहलू को हमने देखा जैसे कि Tab रिलेटेड chrome shortcut keys हमने देखी जिसमें नई tab खोलना, tab को इनकॉग्निटो मॉड में खोलना इत्यादि के बारे में जाना।

क्रोम में कई सारी सुविधाएं हैं जैसे की प्रिंट करना, बुकमार्क मैनेजर को मेंटेन करना, हिस्ट्री पेज मेंटेन करना, टास्क मैनेजर में काम करना, क्रोम के टूलबार का इस्तेमाल करना इत्यादि के बारे में हमने शॉर्टकट की जानी।

जिसमें हम वेबसाइट का एड्रेस डालते हैं उसे एड्रेस बार कहां जाता है एड्रेस बार के संदर्भ में कई सारी google chorme shortcut keys के बारे में हमने जाना है।

जो पेज हमें दिखता है लोड होने के बाद उसे वेब पेज कहा जाता है और वेब पेज को ऊपर नीचे मूव करना इत्यादि के लिए शॉर्टकट की जैसे की पेज को रीलोड करना, पेज प्रिंट करना, सेव करना, पेज लोडिंग बंद करना इत्यादि शॉर्टकट की हमने वेब पेज के रिलेटेड chrome shortcut key की में देखा है।

सुझाव (Suggestion)

यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे लाइक और शेयर अवश्य करें। टेक्नोलॉजी के संदर्भ में आपका कोई भी सुझाव है तो हमें अवश्य भेजें।

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!