Augmented Reality क्या है? घर पर कैसे अनुभव करे?

Augmented Reality (ऑगमेंटेड रियालिटी) और वर्चुअल रियालिटी का मार्केट 2021 में 30.7 बिलियन डॉलर है। और यही मार्केट 2024 में बढ़कर 300 बिलियन डॉलर को पार कर जाएगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
AR टेक्नोलॉजी अभी के समय में सबसे ज्यादा प्रचलित होने वाली टेक्नोलॉजी है।
ऑगमेंटेड रियलिटी की वजह से दुनिया की ओर देखने का एक नया नजरिया बढ़ रहा है ।
इसका उपयोग कई सारी जगह पर हो रहा है। लेकिन इनमें सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक शिक्षा है।
छात्रों को पढाई में और मुश्किल कॉन्सेप्ट को आसानी से सिखने में AR technology मदद रूप होती है।
यह technology छात्रों को नया दृष्टिकोण दे रहा है, और जो वे सीखते हैं उसमें उन्हें व्यस्त रखता है।
ऑगमेंटेड रियलिटी की वजह से हमारे आसपास के एनवायरमेंट में हम डिजिटल कंटेंट को देख सकते हैं।
ऑगमेंटेड रियालिटी क्या है? (What is Augmented Reality? in Hindi)
जब 3D ऑब्जेक्ट को हमारे वास्तविक वातावरण में इस तरह जोड़ा जाता है कि वह असली लगे, तो उसे ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) कहते हैं।

ऑगमेंटेड रियालिटी आपके डिवाइस का इस्तेमाल करके डिजिटल कंटेंट को रियल वर्ल्ड में दिखाता है।
Augmented यह एक इंग्लिश शब्द है और इसका अर्थ होता है ‘बढ़ावा करना’।
कोम्प्युटर के द्वारा बनाया हुआ 3D ऑब्जेक्ट और हमारा रियल एन्वॉयरन्मेंट इन दोनों को मिला के जो व्यू बनता है वह हमारे ज्ञान और अनुभव में बढ़ावा करता है जिसे Augmented Reality कहते है।
3D ऑब्जेक्ट यानि कोई वस्तु, पशु, पक्षी, प्राणी, वृक्ष, वनस्पति का 3D मॉडल।
यह 3D मॉडल हमारे रियल लाइफ के साथ जुड़कर ऐसा लगता है कि मानो यह रियल है।
और इस तरह से किसी भी 3D ऑब्जेक्ट को रियल में दिखाया जाता है।
आसान शब्दों में कहे तो किसी भी कंप्यूटराइज्ड 3D ऑब्जेक्ट को हमारी रियल लाइफ के साथ जोड़कर एक आभासी वीडियो या चित्र दिखाया जाता है जिसे ऑगमेंटेड रियलिटी कहते हैं।
Augmented Reality और Virtual reality में क्या फर्क है?

Augmented Reality
१) ऑगमेंटेड रियलिटी डिजिटल 3D ऑब्जेक्ट को रियल एनवायरनमेंट में दिखता है।
२) हेडसेट के बिना भी 3D object का अनुभव कर सकते है।
३) AR निशान किये हुए एरिया और सरफेस के ऊपर काम करता है।
४) इसके लिए इंटरनेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए।
Virtual Reality
१) वर्चुअल रियलिटी रियल वर्ल्ड के एन्वॉयरन्मेंट को कंप्यूटर माध्यम से आभासी बनाकर दिखता है।
२) Virtual Reality headset पहनकर वर्चुअल दुनिया को हम देख सकते है।
३) 3D कंटेंट को देखने के लिए कोई मार्कर या सरफेस की आवश्यकता नहीं है।
AR का उपयोग कहाँ-कहाँ पर होता है?

सोशल मीडिया में AR
ऑगमेंटेड रियलिटी की वजह से एक वर्चुअल एनवायरनमेंट खड़ा किया जाता है।
यह बिल्कुल रियल एनवायरनमेंट लगता है।
क्या आपको पाता है Metaverse क्या है? यह ऐसा कांसेप्ट है जिसमें AR और VR टेक्नोलॉजी का उपयोग करके एक वर्चुअल दुनिया खड़ी की जाती है।
Metaverse जिसमें लोग रियल फिल के साथ मिल सकते हैं।
Real Estate में AR टेक्नोलॉजी
real estate कंपनी अपना कंस्ट्रक्शन क्रिएट करने से पहले वर्चुअल मॉडल क्रिएट करते हैं।
इस मॉडल के आधार पर प्लान में बदलाव कर सकते है।
किसी भी व्यक्ति को बिल्डिंग के इंटीरियर और एक्सटेरियर प्रॉपर्टीस को रियल अनुभव करवा सकते हैं।
शिक्षा में AR टेक्नोलॉजी
शिक्षक AR टेक्नोलॉजी का उपयोग करके अपने स्टडी मटेरियल को इंटरैक्टिव बना सकते है।
किसीभी कॉन्सेप्ट को आसानी से समजा सकते है।
जैसे की सोलर सिस्टम, ह्यूमन स्केलेटन, एन्वॉयरन्मेंट इत्यादि।
Medical field में AR Technology
यह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके सर्जरी के लिए डॉ प्लान करके अच्छी तरह से ट्रीटमेंट कर सकते हैं।
शरीर में किस जगह पर क्या फॉल्ट है और उसे किस तरह से ठीक किया जाता है उसका वर्चुअली स्टडी कर सकते हैं।
यह टेक्नोलॉजी मेडिकल के कॉन्प्लेक्स प्रॉब्लम को सॉल्व करने में मदद रूप होती है।
ऐस बहुत साडी जगहों पर ऑगमेंटेड रियलिटी का उपयोग किया जाता है।
जैसे की Surgery, मिलिटरी, Entertainment, Music Industry, Media, Products selling,Education and training, Market Research, Gaming etc.
यह भी पढ़े :
० डार्क वेब क्या है? क्यों सभी इस्तेमाल नहीं कर सकते?
क्या आप भी ऑगमेंटेड रियलिटी का अनुभव कर सकते हैं?
जी हाँ, आप भी इस टेक्नोलॉजी का अनुभव कर सकते हैं। इसके लिए गूगल ने बहुत ही अच्छी फैसिलिटी दे रखी है। जिसको हम आगे देखेंगे किस तरह से आपके फोन के जरिए आप ऑगमेंटेड रियलिटी का अनुभव कर सकते हैं।
लेकिन पहले यह देखना जरुरी है की AR का अनुभव करने के लिए क्या-क्या आवश्यकता होगी?
AR के लिए क्या-क्या आवश्यकता होगी?

ऑगमेंटेड रियलिटी के लिए आपको किसी भी प्रकार के हेडसेट्स या गॉगल्स की आवश्यकता नहीं है।
किसी एक्स्ट्रा साधन या इक्विपमेंट की आवश्यकता नहीं है।
ऑगमेंटेड रियलिटी का अनुभव करने के लिए हमारे पास एक स्मार्ट फोन होना आवश्यक है।
अगर आपका फोन Android है तो उसमें Android 7 या उससे आगे की ऑपरेटिंग सिस्टम होनी चाहिए।
आपके पास iPhone है तो iPhone 6 या उसके आगे का वर्जन वाला iPhone होना चाहिए।
iPhone में iOS 11 ऑपरेटिंग सिस्टम होनी चाहिए।
सिर्फ आपके फोन में कैमरा और Google Play Services for AR app होनी चाहिए।
आपके पास ऊपर बताए गए Android फ़ोन है तो अलग से Google Play Services for AR app इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है।
कौन-कौन से फोन में आप यह 3D ऑब्जेक्ट को देख सकते हो उस फोन की पूरी लिस्ट Google ने अपनी वेबसाइट पर दी हुई है।
ऊपर दी गई लिंक के आधार पर आप अपना फोन उस लिस्ट में चेक कर सकते हो।
आपके फोन में ऑगमेंटेड रियलिटी को देखने के लिए क्या करना होगा?
Step-1: आपको गूगल सर्च एप्लीकेशन खोलनी है।
Step-2: सर्च बॉक्स में लिखना है human skeleton.
human skeleton 3D model ना दिखे तो आप Google के अन्य 3D model का लिस्ट है उसे try कर सकते है।
आपको निचे दी गई स्क्रीनदिखाई देगी। अगर आप को अपने फोन में यह न मिले तो मुझे कमेंट बॉक्स में बताना।

Step-3: आपको View in 3D पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपको निचे दी गई स्क्रीन दिखाई देगी।

Step-4: View in your space पर क्लिक करने के बाद आपका कैमरा on हो जायेगा।
Step-5 : सामने की दीवाल और निचे की जमीन या सरफेस दिखाई दे उस तरह से फोन को धीरे धीरे घुमाना है।

ऊपर दिखाई गई स्क्रीन की तरह आपको भी Human skeleton तुरंत नजर आ जायेगा।
फ़ोन को जैसे जैसे आप ऑब्जेक्ट के नजदीक ले के जाओगे उस तरह आपको उसकी बारीकी दिखाई देगी।
आप 3D ऑब्जेक्ट के आगे पीछे घूम कर पूरी बारीकी जान सकते हो।
3D ऑब्जेक्ट के लिए और क्या-क्या सर्च कर सकते हो?
जैसे Human Skeleton को हमने गूगल में सर्च किया वैसे और कई सारे 3D मॉडल है।
इसमें आप lion, leopard, tiger, penguin, eagle, human skeleton, human digestive system, Gateway of India आप सर्च कर सकते हो।
उसके लिए Google पर 3D ऑब्जेक्ट का लिस्ट दीया हुआ है।
ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके आपको 3D ऑब्जेक्ट की लिस्ट मिल जाएगी।
What’s Available in AR यह सेक्शन में आपको जाना है जहाँ आप पूरी लिस्ट देख पाओगे।
AR के लिए Android App

बच्चो को solar system सिखाने के लिए ऊपर दी गई AR Solar System Android app का उपयोग कर सकते हो।
ऊपर दी गई एप्लीकेशन भी AR आधारित Android एप्लीकेशन है।
इसके माध्यम से शरीर शास्त्र का ज्ञान ले सकते हो।
निष्कर्ष (Conclusion)
ऑगमेंटेड रियलिटी बहुत ही प्रचलित और ट्रेंडिंग टेक्नोलॉजी है।
3D ऑब्जेक्ट और रियल एनवायरमेंट दोनों के संगम से एक आभासी वीडियो देखने को मिलता है जिसे ऑगमेंटेड रियलिटी कहते हैं।
ऑगमेंटेड रियलिटी का अनुभव आप अपने मोबाइल फोन में भी कर सकते हैं उसके लिए अलग से हेडसेट्स की जरूरत नहीं है।
AR टेक्नोलॉजी का कई जगहों पर उपयोग हो रहा है जैसे कि सोशल मीडिया, गेमिंग, रियल इस्टेट, एजुकेशन, मेडिकल फील्ड, और ऐसी कई सारी फील्ड में उपयोग हो रहा है।
आप भी अपने फोन में ऑगमेंटेड रियलिटी का अनुभव कर सकते हैं।
आपका फोन एंड्राइड 7 या आईफोन 6 के आगे का वर्जन होना चाहिए तो ही आप 3D ऑब्जेक्ट का अनुभव कर सकते हो।
AR के संदर्भ में कई सारी एप्लीकेशंस बनाई गई है जिनमें से सोलर सिस्टम को समझने के लिए AR Solar System है। शरीर विज्ञान को समझने के लिए Complete Anatomy 2022 है।
सुझाव
ऑगमेंटेड रियलिटी का अनुभव आपको कैसा लगा अवश्य बताइए।