Technology

Password कैसे याद रखे और कैसे संभाल कर रखा जाए?

password kaise yaad rakhe

Password को मेनेज करना बहुत ही मुश्किल लगता है लेकिन आप जितना सोचते हो उतना मुश्किल नही है।
अभी के करंट ट्रेंड को देखे, तो हमारा पूरा व्यवहार टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के आधार पर हो चुका है।

जैसे कि ऑनलाइन शॉपिंग, इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन एजुकेशन, सोशल मीडिया आदि।

अगर ऑफ़िस में भी इंटरनेट नहीं रहेगा तो बहुत से काम पेंडिंग रह जाते हैं।
इंटरनेट के जरिए हम बहुत सारी internet service का फायदा ले सकते हैं।

जैसे कि गूगल, फेसबुक, याहू, लिंक्डइन, टि्वटर, विकिपीडिया ऐसे कई सारी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जितनी सारी हम वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं उतने ही हमें पासवर्ड को मैनेज ज्यादा करना पड़ता है।



क्या पासवर्ड एक फस्ट्रेशन है?

आजकल के जमाने में password manage करना एक बहुत ही फर्स्ट्रेशन वाला काम है।

अगर उसमें आप पासवर्ड बार-बार भूल जाते हो तो फर्स्ट्रेशन और भी बढ़ता है।

इस आर्टिकल में यही देखने वाले है की आसान तरीकों से पासवर्ड कैसे मेंटेन किया जाए।




पासवर्ड के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

password facts
  • 90% इंटरनेट यूज़र को अपना पासवर्ड  चोरी हो जाने का डर रहता है।

  • 53% लोग अपनी याद शक्ति के आधार पर पासवर्ड को याद रखते हैं। 

  • 51% लोग अपना पर्सनल एकाउंट का पासवर्ड और ऑफ़िस का पासवर्ड दोनों एक समान रखते हैं।

  • 57% लोगों ऐसे है जिनका पासवर्ड हैक हो जाने के बावजूद भी अपना पासवर्ड चेंज नहीं करते हैं।

  • 23 मिलियन एकाउंट होल्डर ने अपना पासवर्ड 123456 रखा हुआ है।

  • 15 बिलियन लोगो ने अपना पासवर्ड 8 कैरेक्टर से कम का रखा हुआ हैं।



पासवर्ड याद रखपाना क्यों मुश्किल है?  

पहले हम किसी भी वेब साइट के ऊपर आसान पासवर्ड रख सकते थे ।

जैसे की मोबाइल नंबर है, सिर्फ नाम है, जन्मदिन, कोई भी नंबर आदि लेकिन अब ऐसा नहीं है।
अब बहुत सारी वेब साईट आसान पासवर्ड रखने नहीं देती।

अब पासवर्ड में नंबर, कैपिटल, स्मॉल लेटर, स्पेशल केरेक्ट, मिनिमम 8 से 50 केरेक्टर होने चाहिए ऐसी शर्त होती है।
अलग अलग वेबसाइट की पासवर्ड पालिसी अलग अलग होती है।

और ऐसे में पासवर्ड को याद रखना, password manage करपाना मुश्किल लगता है। 

हर एक अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड क्यों रखना चाहिए?

इसके पीछे दो कारण हैं ।

१) अगर हम ग़लती से हमारा पासवर्ड किसी दोस्त या फैमिली मेंबर को देते हैं तो वह व्यक्ति हमारा दूसरा कोई भी अकाउंट भी सेम पासवर्ड से एक्सेस कर सकता है ।

२) अगर हैकर ने अकाउंट हैक कर लिया तो हमारी बाकी की सर्विस के पासवर्ड भी क्रेक हो सकते हैं।

इसलिए हमें सभी अकाउंट्स के लिए या अलग-अलग सर्विस के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखना चाहिए।

क्या पासवर्ड को क्रैक करना हैकर के लिए आसान होता है?

password hacking

अगर किसी हैकरने आपका पासवर्ड हैक करने को ठानलिया तो वह आपका पासवर्ड हैक कर सकता है।
आप सिर्फ इतना ही कर सकते हो की हैकर का काम कठिन बना दिया जाये।
आज के ट्रेंड में कंप्यूटर प्रोसेसिंग इतनी फास्ट हो गई है कि बड़े से बड़े पासवर्ड को भी मशीन अपने आप में क्रैक कर सकता है मशीन को सिर्फ पैटर्न देनी होती है और उसके ऊपर मशीन ऑटोमेटिकली काम करती है और इस तरह से आपके पासवर्ड को क्रैक किया जाता है।

पासवर्ड लंबा क्यों होना चाहिए?

समझो कि आपका पासवर्ड अंग्रेजी के स्माल लेटर में से कोई एक कैरेक्टर का है तो उसको क्रैक करने के लिए कंप्यूटर को सिर्फ 26 बार यानी की a से z तक चेक करना पड़ेगा और पासवर्ड क्रैक हो जाएगा, अगर आपका पासवर्ड स्माल लेटर में दो कैरेक्टर का है तो कोम्प्यूटर a से शुरू होने वाले पासवर्ड को क्रैक करने के लिए  aa, ab, ac, ad, ae…az तक चेक करेगा उसके बाद ba, bb, bc, bd…bz ऐसे 26 ^ 2 (यानी 26 x 26 = 676) कोम्बिनेशन में पासवर्ड क्रैक हो जाएगा। जितने केरेक्टर बढ़ेंगे उतनी प्रोसेसिंग ज्यादा लगेगी।

Strong password क्या है?

password strong kaise banaye

जो कम से कम 12 कैरेक्टर का हो और उसमे स्माल लेटर, केपिटल लेटर, नंबर, स्पेशल कैरेक्टर आदि कैरैक्टर भी शामिल हो तो वह एक strong password कहलाता है।

strong password को क्रैक करने के लिए कितना समय लगता है?

एक रिसर्च के हिसाब से देखे तो स्माल लेटर में लिखे हुए 6 कैरेक्टर वाले पासवर्ड को क्रैक करने के लिए कंप्यूटर को सिर्फ एक सेकेंड लगता है, लेकिन अगर आपका पासवर्ड 12 कैरेक्टर का है और उसमें नंबर भी है, स्पेशल कैरेक्टर भी है, स्माल लेटर भी है, कैपिटल लेटर भी है तो ऐसे 12 कैरेक्टर वाले पासवर्ड को क्रैक करने के लिए 02 मिलियन year से भी ज्यादा वक्त लग सकता है ।

12 अक्षरों से बना हुआ पासवर्ड 62 ट्रिलियन टाइम बड़ा है सिम्पल 6 कैरेक्टर के पासवर्ड की तुलनामें।
तो अब आप समझ सकते हो कि मिक्स कैरेक्टर के साथ लंबा पासवर्ड होना कितना जरूरी है।
आपके पासवर्ड में आप जितने ज्यादा कैरेक्टर जोड़ सकते हो उतना ही आपके पासवर्ड को क्रैक करना कठिन हो जाएगा।



Password संभालने के 7 आसान तरीके कौन-कौन से है?

हर एक व्यक्ति की पसंद-नापसंद अलग-अलग होती है इसलिए नीचे मैंने 7 तरीके दिए है जिससे आप अपना पासवर्ड मेंटेन कर सकते हो। मेरा पसंदीदा तरीका भी मैंने बताया है जो बहुत ही कारगर तरीका है उसे भी आप अपना सकते हो।

01) पासवर्ड को अपने दिमाग में याद रखना

password remember in mind

password किसीको पता न चले इस तरह संभालना हो तो, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का ऐसा कहना है कि अगर हम हमारे दिमाग में पासवर्ड को याद रखते हैं तो password manage करने का , संभालने का सबसे ज्यादा सिक्योर और सैफ तरीका यही है।

अगर आपकी याददाश्त बहुत अच्छी हैं तो password manage करने का इससे बढ़िया कोई तरीका नहीं है।

लेकिन अलग-अलग वेबसाइट के पासवर्ड को याद रखना यही सबसे बड़ी दिक्कत की बात है। 

आपका भी अनुभव रहा होगा कि हम कई सारे पासवर्ड भूल जाते हैं और जरूरत के समय हमें पासवर्ड याद नहीं आता है।

यही दिमाग से याद रखने का सबसे बड़ा ड्रॉबैक है, नुकसान है।

और इसी वजह से हमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आवश्यक लगता है।

02) Google chrome password manager

अगर आप google chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हो तो उसमे password manage करना आसान हो जाता है।


किसी भी वेबसाइट को पहली बार जब आप खोलते हो तो आपको पासवर्ड save करने के लिए google chrome सुविधा देता है।


आप इसमें पासवर्ड सेव कर सकते हो। google chrome में save किए हुए पासवर्ड को आप दो तरीकों से चेक कर सकते हो।

एक तो आप Google chrome password manager में जाकर अपना पासवर्ड चेक कर सकते हो ।

दूसरा तरीका यह है कि password.google.com के जरिए आपने save किए हुए सभी पासवर्ड को देख सकते हो, edit कर सकते हो और delete भी कर सकते हो।

password manage करने के लिए Google chrome password manager एक अच्छा तरीका है।

3) नोटबुक में लिख कर रखना

black woman with pen taking notes in planner
Photo by SHVETS production on Pexels.com

नोटबुक में पासवर्ड को लिख कर रखना यह हमें पुराना तरीका लगता है।

लेकिन एक रिसर्च के हिसाब से देखें तो 33% लोग आज भी नोटबुक और पेन का इस्तेमाल करके पासवर्ड को संभाल कर रखते हैं। जो लोग नोटबुक को अच्छी तरह से संभाल कर रख सकते हैं उसके लिए यह तरीका बहुत ही बेहतरीन है क्योंकि कोई भी साइबर क्रिमिनल आप की नोटबुक तक पहुंच नहीं सकता

नोटबुक कोई कंप्यूटर या मोबाइल में रखने जैसी चीज नहीं है।

नोटबुक में लिखे हुए पासवर्ड की दो कमियाँ है एक तो उसे हमारे साथ में ही रखना पड़ेगा वरना जहां पर जरूरत होगी वहां पर हमें पासवर्ड मिल नहीं सकता और दूसरा की नोटबुक अगर किसी के हाथ में आ जाए तो हमारे सारे पासवर्ड लिक हो सकते हैं।  

4) Password Manager Software

Password  manage करने के लिए खास तरीके के सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन बनाई गई है। यह सॉफ्टवेयर हमारे पासवर्ड को संभालने के लिए मददगार होता है और जो भी पासवर्ड हम save करते हैं उसको इंक्रिप्ट करके स्टोर करता है जिससे वह और भी सिक्योर हो जाता है ऐसे पासवर्ड मैनेजर सॉफ्टवेयर हमें कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में मिल जाते हैं और इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि हम जहां पर भी है वहां पर हम हमारे पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।  

iPhone और iPad के लिए best password manager software

अगर आप iPhone या iPad यूजर है और इसके लिए आपको पासवर्ड मैनेजर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना है तो मैंने नीचे एक सूची दी हुई है इसे बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं आप इसमें से किसी भी एक को चुन कर पासवर्ड मैनेज कर सकते हो।

अगर आप किसी password manager के जरिए अपना पासवर्ड मेनेज करना चाहते हो तो इसका फायदा यह है कि आपको सिर्फ एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए मास्टर पासवर्ड को ही याद रखने की आवश्यकता रहती है बाकी के आपके सभी पासवर्ड उस एप्लीकेशन में स्टोर करके रख दिए जाएंगे। एक ड्रोबैक यह है की अगर आप मास्टर पासवर्ड भूल गए तो आपको दिक्कत हो सकती है।  

5) Protected Excel Sheet में संभाल कर रखना

store password in excel sheet
Excel

अगर आप Microsoft Excel में काम करना जानते हो तो आप किसी भी वेबसाइट का ID और password संभाल कर रख सकते हो। Excel में रखे हुए डेटा को आप lock कर सकते हो। excel में ही यह सुविधा दी जाती है जिससे आप excel file को एक मास्टर पासवर्ड के जरिए lock कर सकते हो। इसके दो फायदे है एक तो यह की आप अपनी lock की हुई excel file को अपने google drive अकाउंट में भी रख सकते हो और वहाँ पर भी आपको लॉक की सुविधा मिलेगी और आप कोई भी जगह पर हो आप वहाँ से आपके Id और password ढूंढ सकते हो।

Excel Workbook को password protected कैसे बनाए?

Microsoft Excel में जाकर Review tab में आपको workbook protection मिलेगा और उसमें जाकर आपको सिर्फ अपना पासवर्ड सेट करना है उसके बाद आपकी excel workbook lock हो जाएगी जिसमें आपने आपकी सारी वेबसाइट के ID और Password स्टोर करके रखे हुए हैं।


6) Email में password संभालना 

यह भी एक बढ़िया तरीका है जिसमें आप खुद अपने आप को ईमेल लिखते हो और उस ईमेल में आपको जो भी ID और password संभाल कर रखना होता है उसे लिख कर खुद को ईमेल करना होता है। हमारा लिखा हुआ ईमेल हमें मिलता है उसको ईमेल के फोल्डर में संभाल कर रख दिया जाता है।

7) फ़िक्स पैटर्न टेक्नीक (Fix Pattern Technique)

password pattern technique

सबसे बढ़िया तरीका मुझे यह लगा क्योंकि आपको सभी वेबसाइट के पासवर्ड इस मेथड से याद रह जायेंगे।
अपने ID और password को दूसरों से छुपाने के लिए यह बढ़िया तरीका है।
अपने पासवर्ड को कहीं पर भी लिखने की आवश्यकता नहीं है।

उदाहरण के तौर पर समझो की आपका एक Twitter एकाउंट है उसका पासवर्ड आपको सेट करना है।

आपको कोई एक पैटर्न फ़िक्स रखनी होगी जैसे कि आपका कोई एक मन मनपसंद नंबर है 393563

उसके साथ आपने @ और # यह special character जोड़ कर रखा हुआ है।

आपका मनपसंद नंबर हुआ @393563# अब कोई भी वेबसाइट के पासवर्ड को याद रखने के लिए सिर्फ आपको अपना @393563# यह पैटर्न ही सिर्फ याद रखना है बाकी कुछ याद रखने की आवश्यकता नहीं है। जैसे कि आप का ट्विटर अकाउंट है तो उसका पासवर्ड ऐसे बनेगा Twit@393563# जिस वेबसाइट पर आप लॉग इन कर रहे हो उनके चार अक्षर लेने है और उनका पहला अक्षर कैपिटल रहेगा।

अगर आपका Facebook  एकाउंट है तो आपका पासवर्ड बनेगा Face@393563# यह एक उदाहरण दिया है आप कोई भी पैटर्न बना सकते हो।

मैं इसी तरीके को अपनाकर सभी पासवर्ड को याद रखता हु।

निष्कर्ष (Conclusion)

  • पासवर्ड की वजह से बहुत सारा फर्स्ट्रेशन होता है क्योंकि अलग-अलग वेबसाइट के लिए हमें अलग-अलग पासवर्ड याद रखने पड़ते हैं और उसकी वजह से बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

  • बहुत सारी वेबसाइट हमें आसान पासवर्ड रखने नहीं देती इसलिए लंबा पासवर्ड हमें याद रखना मुश्किल हो जाता है।

  • एक ही प्रकार का पासवर्ड रखने से हैकिंग होने पर हमारे सारे अकाउंट हैक हो सकते हैं इसलिए अलग-अलग पासवर्ड रखने चाहिए।

  • हैकर अगर हमारा पासवर्ड क्रैक करने के लिए ठान ले तो वह कर सकता है लेकिन हम सिर्फ उसका काम कठिन कर सकते हैं इसलिए पासवर्ड को लंबा और कठिन बनाना चाहिए।

  • 6 अक्षरों वाले पासवर्ड की जगह पर कम से कम 12 अक्षरों का पासवर्ड तो होना ही चाहिए जो पासवर्ड को स्ट्रोंग बनाता है और उसमें अलग-अलग मिक्सिंग कैरेक्टर का इस्तेमाल भी करना चाहिए।

  • पासवर्ड मैनेज करने के लिए 7 तरीके हैं जिसमें है कि आप नॉर्मल पासवर्ड अपने दिमाग में ही याद रख सकते हैं, दूसरा है कि गूगल क्रोम पासवर्ड मैनेजर हमें सुविधा देता है पासवर्ड को संभालने के लिए, तीसरा पुराना तरीका जो नोटबुक में लिख कर भी हम पासवर्ड को संभाल सकते हैं, चौथा तरीका है कि अलग-अलग पासवर्ड मैनेजर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके हम पासवर्ड को संभाल सकते हैं, पांचवा तरीका है कि Excel sheet में हमारे सभी पासवर्ड को रखकर एक्सेल शीट को लॉक कर दिया जाए, छठा तरीका है कि हमारे सभी पासवर्ड को हमारे खुद के ईमेल पर भेज दिया जाए और सातवां तरीका है कि एक फिक्स पैटर्न के जरिए किसी भी वेबसाइट के ऊपर हम अपना पैटर्नवाला पासवर्ड  सेट करके रख सकते हैं जिसकी वजह से हमें पासवर्ड याद रखने की आवश्यकता ही नहीं रहेगी।



आपका सुझाव 

पासवर्ड याद रखने और सँभालने के लिए ऊपर बताई हुई तकनीक के अलावा आपके दिमाग में कोई और टेक्निक भी है जिससे हम पासवर्ड को आसानी से याद रख सकते हैं या संभाल सकते हैं तो आपका सुझाव जरूर दें आपके सुझाव का इंतजार रहेगा।

यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो आपके दोस्तों को फैमिली मेंबर को अवश्य शेयर करें धन्यवाद।