HDR Photography क्या है? और कैसे इस्तेमाल करे?
HDR Photography क्या है? mobile से photography करते समय हमें HDR का विकल्प दिखाई देता है।
आपको मालूम है यह HDR क्या है और mobile photography में हम इसका उपयोग कैसे कर सकते है?
जब से mobile phone का इस्तेमाल बढ़ा है camera photography का क्रेज भी काफी बढ़ गया है ।
phone से खिंची हुई हमारी फोटो को संभालना भी एक बड़ी चेलेंज हो गई है ।
हमारे फोटोको google क्लाउड पर हम आसानीसे संभाल सकते है ।
हमारे फ़ोन में बहुत सारे फीचर आते है लेकिन हमें पता नही होता ।
कैमरा के साथ आने वाले फीचर्स का हम पूरा फायदा नहीं उठा पाते इसका कारण यह हो सकता है की हमें इसकी पूरी जानकारी नहीं होती है।

professional camera में HDR Photography की सुविधा होती है और professional photographer इसका अच्छा उपयोग करते हैं।
जिन लोगों को photography में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है उन्हें HDR की सुविधाओं के बारे में पता नहीं है।
इसलिए वे HDR Photography का इस्तेमाल करते नही हैं।
लेकिन अब तो smartphone में भी HDR का फीचर दिया गया होता है।
बस देर है तो उसको जानने की और इस्तेमाल करने की ।
HDR फोटोग्राफी को जानने के बाद आप बेहतरीन photography कर सकते हैं। चलो जानते है, क्या है HDR Photography?

दो तरह की photography होती है । एक है HDR फोटोग्राफी और दूसरी normal photography जो हम अपने रोजिंदा प्रसंगों में फोटोग्राफी करते है जिसमे हम एचडीआर का इस्तेमाल नहीं करते है वह non-HDR photography या फिर उसे कहते है SDR.
HDR और SDR का full form क्या होता है?
HDR का full form होता है High Dynamic Range.
SDR का मतलब होता है Standard Dynamic Range. अब ये Standard Dynamic Range क्या होता है? चलो देखते है।
SDR या Non-HDR क्या है?

कभी-कभी फोटो लेते समय कुछ हिस्सा छाये में होता है और कुछ हिस्सा बहुत प्रकाशित होता है।
ऐसे में जो हिस्सा छाये में होता है वह बहुत गहरा हो जाता है और जिस हिस्से को रोशनी मिलती है उसका एक्सपोजर बहुत ज्यादा होता है।
इन स्थितियों में जब आप किसी location की photography करते हो तो उस location की पूरी बारीकी photography में अच्छे से आती नही है।
इसका मतलब है कि आपका कैमरा प्रकाश के अधिकतम और न्यूनतम स्तरों को ठीक से कैप्चर नहीं कर पाया है।
इसकी dynamic range इतनी अच्छी नहीं थी इसलिए फोटो वैसी नहीं आती जैसी हम चाहते हैं।
HDR (High Dynamic Range) क्या है? और कैसे काम करता है?
यह फोटोग्राफी की एसी टेक्नीक है जिसकी मदद से हम कम लाईट या फिर ज्यादा लाईट वाली कंडीशन में भी एक बेहतरीन फोटो खिंच सकते है। HDR फोटोग्राफी की तकनीक का इस्तेमाल professional shooting में तो बहुत पहले से हो रहा है लेकिन अब यह तकनीक smartphone में भी इस्तेमाल हो रही है ।

ऊपर की इमेज में एक ही object की तीन तस्वीरे अलग अलग एक्सपोजर पे ली हुई दिखाई देती है।
जब आप HDR mode पर photography करते हैं तो आपका कैमरा एक क्लिक पर एक नहीं बल्कि तीन इमेज खींच लेता है।
एक वह इमेज है जिसमें एक्सपोजर लेवल (brightness level) उच्चतम रखा जाता है।
दूसरा सबसे कम रखा जाता है और तीसरी इमेज सामान्य श्रेणी में ली जाती है।
और ये तीनों तस्वीरों को मिलाकर एक तस्वीर बनाई जाती है। जिसे HDR photography कहते है।

HDR mode के बिना जब आप कोई photography करते हो तो जो हिस्सा छाया में है उस लोकेशन की डिटेलिंग हमें अच्छे तरीके से दिखाई नहीं देगी। और जो हिस्सा बहुत प्रकाशित होता है उस कंडीशन में भी यह होता है की इमेज की डिटेलिंग अच्छे से नहीं आती है। एसी कंडीशन में HDR mode में photography करनी चाहिए।
एचडीआर फोटोग्राफी का उपयोग कब करें?
१) ज्यादा ब्राइटनेश की कंडीशन में
एक ऐसे सिनारियो की बात करता हु की जब हम किसी का पोर्ट्रेट फोटो खींचते है, तो पीछे की तरफ से बहुत तेज रोशनी आती है और जब तस्वीर ली जाती है, तो सब्जेक्ट ठीक से कैप्चर नहीं होता है और इमेज डार्क आती है, तो एचडीआर मोड में फोटो खींचने से इमेज को परफेक्ट ब्राइटनेस के साथ कैप्चर किया जा सकता है।

२) Landscape Photography
Landscape photography, नेचर फोटोग्राफी या आर्किटेक्चर फोटोग्राफी लेते समय HDR Mode से ली गई तस्वीर बहुत real लगती है।
निचे दीखाई देने वाली तस्वीर HDR मोड़ से खिंची हुई फोटोग्राफी है।

HDR Photography ब्राइटनेस लेवल को संतुलित करता है और विषय को कैप्चर करता है।
इसलिए कैप्चर की गई इमेज देखने वाले व्यक्ति को बहुत आकर्षक लगती है।
एक सामान्य नियम यह है कि जब आपको फोटोग्राफी करते समय ब्राइटनेस लेवल के लिए संघर्ष करना पड़े, तो आपको एचडीआर मोड में फोटो खींचनी चाहिए, आपकी फोटो सामान्य फोटोग्राफी से बेहतर दिखेगी। एचडीआर फोटोग्राफी तब मददगार होती है जब गहरा छाया हो या बाहर की रोशनी बहुत तेज हो।
३) प्राकृतिक द्रश्य

जब आप किसी प्राकृतिक द्रश्य जैसे की वृक्ष, नदी, समुद्र, पर्वत के साथ लैंडस्केप फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो एचडीआर मोड में कलर और डिटेल को खूबसूरती से कैप्चर किया जाता है। एसी कंडीशन में आप एचडीआर मोड़ में फोटोग्राफी करोगे तो इमेज बहुत सुन्दर और रियलिस्टिक दिखेगी।
यह भी पढ़े
कैमेरा megapixel क्या होता है?
03 बेस्ट डाटा रिकवरी android app कौनसी है?
UPI ID क्या है? UPI कैसे काम करता है?
एचडीआर का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
१) छोटे बच्चे या पशु की फोटोग्राफी
दौड़ते हुए छोटे बच्चे या पशु का फोटो नही लेना चाहिए क्योंकि एचडीआर मोड एक क्लिक में तीन तस्वीरें लेता है, अगर ऑब्जेक्ट स्थिर होगा तो एचडीआर की इफ़ेक्ट दिखाई देगी वरना नोर्मल फोटोग्राफी से भी ख़राब फोटो दिखेगी। इसलिए यह हितावह है की मूवमेंट वाले ऑब्जेक्ट की फोटोग्राफी एचडीआर मोड़ में नहीं करनी चाहिए।
२) कम रोशनी में फोटोग्राफी
अंधेरे या कम रोशनी में एचडीआर मोड में फोटोग्राफी करनी नहीं चाहिए क्योंकि ऑब्जेक्ट की डिटेलिंग अँधेरे में नार्मल फोटोग्राफी से भी कम देखने को मिलेगी।
फोन से HDR फोटो कैसे कैप्चर करें?
एचडीआर फोटोग्राफी के लिए आपके फ़ोन में HDR mode on करना होगा, किसी फोन में HDR की जगह पे Rich Tone भी लिखा हुआ आता है ।
जब आप एक एचडीआर फोटो लेते हैं तो पुराने फोन को चार से पांच सेकंड के लिए कैमरे को अपने हाथ में पकड़ना होता है क्योंकि यह एक क्लिक पर एक फोटो को कैप्चर नहीं करता है यह एक बार में तीन फोटो कैप्चर करता है जैसा कि हमने पहले बताया हुआ है की HDR photography क्या है? और कैसे काम करता है?

इमेज क्लिक करने के तुरंत बाद अगर आप का हाथ हिल जायेगा तो फोटोग्राफी अच्छी नाही आएगी। यदि आप बिना हाथ हिलाए किसी विषय की तस्वीर लेते हैं, तो आपको बहुत ही मजेदार फोटोग्राफी का परिणाम दिखाई देगा। इसके लिए आप फोटोग्राफी स्टेंड का इस्तेमाल भी कर सकते हो।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने एचडीआर फोटोग्राफी को जाना है और एचडीआर फोटोग्राफी किस तरह से काम करता है यह स्पष्ट किया है।
HDR फोटोग्राफी : HDR फोटोग्राफी से हम एक बहेतरिन फोटो खिंच सकते है।
HDR full form : HDR का full form होता है High Dynamic Range
एक क्लिक में तिन इमेज केप्चर करके एक इमेज बनती है जिसे HDR फोटोग्राफी कहते है
आपका सुझाव (Welcome your opinion)
इस पोस्ट के बारे मे आपका कोई सुझाव हो तो नीचे दिए गए comment box में आपका सुझाव हमें बताइए। यह पोस्ट आपको कैसा लगा बताइए। किसी नए topic के बारे मे आपको जानना हो तो comment box में आपका सुझाव दे। यह post अच्छा लगा हो तो share अवश्य करे। धन्यवाद।