Technology

eSIM kya hota hai aur kaise kaam karta hai?

eSIM kya hota hai? (What is eSIM in Hindi) और eSIM कैसे काम करता है? अभी बहुत सारी जगहों पर eSIM की चर्चा चल रही है। ऐसा इसलिए है की Apple company ने कई सारे iPhone model में eSIM का इस्तेमाल किया है। इसके साथ Apple ने Watch Series में भी connectivity के लिए dual SIM support के लिए eSIM का इस्तेमाल किया हुआ है। लेकिन सही, सटीक और पूरी जानकारी ना होने की वजह से कई सारे लोगों को eSIM के बारे में अच्छी तरह से पता नहीं चल पा रहा है। क्या आपने कभी eSIM के बारे में सुना है? चलो देखते है eSIM kya hota hai? normal SIM से किस तरह अलग होता है?

आपको भी ऐसा लगता होगा की क्या यह मेरे फ़ोन में भी है या नहीं? ऐसे बहुत सारे प्रश्नों के जवाब इस article eSIM kya hota hai और कैसे काम करता है के जरिए देने का प्रयास किया गया है। मुझे यकीन है की eSIM के संदर्भ में आपके सवालों के जवाब इस article के जरिए मिल जाएगा।

अभी के समय में eSim की बोलबाला है और इसलिए सभी smartphones और networks कंपनी electronic SIM cards को अपना रहे है क्योंकि इससे होगा यह की आपको अपने smartphone devices में physical SIM card (और SIM slot) की आवश्यकता नहीं रहेगी।

eSIM की वजह से smartphone में जगह बचेगी। ये केवल smartphone Manufactures के लिए ही सही है ऐसा नहीं है। ये users के लिए भी उतना ही फ़ायदेमंद है। तो इस article से आप जानेंगे की क्या होता है ये eSIM? और ये हमारे smartphone में कौन सी सुविधा प्रदान करने वाला है? चलो आगे देखते है।

eSIM क्या होता है? (What is eSIM in Hindi)

eSIM kya hota hai

eSIM का Full Form होता है embedded Subscriber Identity Module (eSIM). eSIM एक छोटी सी chip होती है जो phone के अंदर पहले से ही लगाई गई होती है अभी जिस तरह से हम SIM card को निकाल देते हैं ऐसे इसको निकाल नहीं सकते और दूसरे phone में इसका इस्तेमाल कर नहीं सकते।

जिस तरह अभी तक हम जो SIM card का इस्तेमाल करते आए है ऐसे physical SIM cards का इस्तेमाल नहीं होता है। eSIM होने से आपको card की physical swapping करने की आवश्यकता नहीं रहती।

आपको पता ही होगा की eSIM को सही रूप से चलने के लिए एक eSIM supported network या carrier की आवश्यकता तो रहती ही है।

आपके smartphone में eSIM एक छोटे chip की तरह ही काम करता है। जिस तरह NFC chip phone में काम करती है वैसे ही यह कार्य करता है। eSIM की खास बात यह है की यह rewritable होता है, इसके ऊपर दूसरी information add कर सकते है। इससे यह होगा की आप कभी भी अपना network operator एक phone call से भी बदल सकते हो और कोई भी data plan आप ले सकते हो। दूसरी बात यह है की कुछ मिनटों में ही eSIM को mobile account के साथ connect कर सकते हो।

कई सारे phone में eSIM की facility दी हुई है। मजेदार बात तो यह है की इसके साथ अभी हम जिस SIM card का इस्तेमाल करते है वह भी होता है। इससे आप नई technology के साथ पुरानी technology का भी इस्तेमाल कर सकते हो और इसका इस्तेमाल secondary SIM की तरह भी कर सकते हो।

eSIM की सफलता के पीछे GSMA Standard काम करता है। GSMA Standard एक दूसरे mobile networks के association के लिए काम करता है। GSMA पूरी दुनियाभर में eSIM का एक worldwide standard है।

eSim android phones list

eSim supported android phone का लिस्ट नीचे दीया गया है।

  1. Google Pixel 5
  2. Google Pixel 4a (5G)
  3. Google Pixel 4
  4. Google Pixel 3a
  5. Google Pixel 3
  6. Google Pixel 2
  7. Samsung Galaxy S21
  8. Samsung Galaxy S20
  9. Samsung Galaxy S20 Ultra
  10. Samsung Galaxy S20 Plus
  11. Samsung Galaxy Note 20 Ultra
  12. Samsung Galaxy Note 20
  13. Samsung Galaxy Z Fold 2
  14. Samsung Galaxy Z Flip
  15. Samsung Galaxy A52
  16. Samsung Galaxy A32
  17. Samsung Galaxy A42
  18. Motorola Razr (2019)
  19. Motorola Edge+
  20. Motorola Razr 5G
  21. Motorola One Hyper
  22. Motorola One Fusion+

Samsung के smartphone की बात करे तो Samsung Galaxy S20 के model से लेकर Samsung Galaxy Z Flip 4 तक के ज्यादातर smartphone में इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हो। Google Pixel 2 से लेकर Google Pixel 7 Pro के ज़्यादातर smart devices में eSIM का इस्तेमाल कर सकते हो। कौन से फ़ोन में eSIM की सुविधा मिलती है? यह चेक करने के लिए ये दी हुई लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हो।

eSIM iPhone, iPad Support

नीचे iPhone मॉडलों की लीस्ट दी गई है जो eSIM technology को support करता है।

  1. iPhone 13 Pro Max
  2. iPhone 13 Pro
  3. iPhone 13
  4. iPhone 13 Mini
  5. iPhone 12 Pro Max
  6. iPhone 12 Pro
  7. iPhone 12
  8. iPhone 12 Mini
  9. iPhone SE (2nd generation)
  10. iPhone 11
  11. iPhone 11 Pro
  12. iPhone 11 Pro Max
  13. iPhone XS
  14. iPhone XS Max
  15. iPhone XR
  16. iPhone SE (1st generation)
  17. iPad Pro (4th generation)
  18. iPad Pro (3rd generation)
  19. iPad Air (4th generation)
  20. iPad Air (3rd generation)
  21. iPad (8th generation)
  22. iPad (7th generation)
  23. iPad Mini (5th generation)

यह ध्यान दें कि सभी network provider eSIM technology को support नहीं करते हैं, इसलिए पहले यह चेक करे की आपका mobile network provider eSim का support करता है या नहीं।


यह भी पढ़े

SSD और HDD में क्या फर्क है?

Laptop कैसे ख़रीदे और क्या ध्यान रखें?

Google Assistant से क्या क्या काम आप करवा सकते हो?

eSIM कैसे काम करता है?

physical SIM card जिसे हम आसानी से SIM card tray से बाहर निकाल सकते हैं वैसा eSIM में नहीं होता है। eSIM आपके phone या smart device के अंदर embedded यानी पहले से ही सोल्डरिंग करके लगाया हुआ होता हैं।

eSIM को active करके चलाने के लिए पहले आपको eSIM network provider का चयन करना होता है। eSIM network provider यानि की Reliance Jio, Airtel, Vodaphone-Idea इत्यादि। जिस eSIM network provider के साथ आप को जुड़ना है उसका चयन करें।

नेटवर्क प्रोवाइडर निश्चित हो जाने के बाद आपको अपने eSIM compatible device में eSIM profile को install करना होता है।

अगर आपके फोन में eSIM और simple physical SIM card की सुविधा है तो दोनों SIM अलग-अलग नेटवर्क से जुड़े रह सकते है। एक ही समय में आप दोनों network के जरिए communicate कर सकते हो। है ना ग़जब की बात।

फिजिकल सिम और इस सिम दोनों की facility अगर है तो दोनों नेटवर्क का फायदा आप एक साथ ले सकते हो इसके लिए आपके फोन में यह सेटिंग करना है कि एक SIM card से सिर्फ phone call भेजा जाए और दूसरे SIM card से आप इंटरनेट भी इस्तेमाल कर सके।

eSIM Profile क्या है? कैसे install करें?

eSIM profile एक software होता है जिसे आपके device में install करना जरूरी होता है। eSIM profile software जिस किसी नेटवर्क से हमें जुड़ना हो वह नेटवर्क प्रोवाइडर हमें eSIM profile software download करने की सुविधा देता है। eSIM compatible device या smartphone में आपको eSIM profile install करनी ज़रुरी होती है।

नेटवर्क प्रोवाइडर आपको QR Code की मदद से eSIM profile software install करने की सुविधा देता है या फिर उस network provider की mobile application के जरिए भी आप eSIM profile software आपके device में install कर सकते हैं।

eSIM profile software install करने के बाद ही आप data plan को अपने device के लिए active कर सकते हो।

Business person और Traveler के लिए eSIM एक वरदान है

Business person या merchant navy में काम करने वाले को कई सारे देशों में जाना होता है। ऐसे लोगो के लिए eSIM से बहुत फायदे होते है। business man या merchant navy के employee या traveler को कई सारे देशों में आना जाना रहता है। ऐसे में हर एक देश का SIM card लेना और उसे बदलना एक परेशानी का काम लगता है। ऐसे में eSIM उनके लिए वरदान का काम कर सकता है।

इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है और दूसरे किसी भी देश में किसी भी data plan का चयन करके आपके phone में इस्तेमाल करने के लिए सरलता से हो जाता है। इसमें आपको किसी भी SIM card को बदलने की आवश्यकता रहती नहीं है।

निष्कर्ष

eSIM kya hota hai? यह एक छोटी सी chip होती है जो पहले से ही स्मार्ट डिवाइस में लगी हुई होती है और इसके जरिए नेटवर्क प्रोवाइडर के साथ जोड़कर कम्युनिकेशन कर सकते हैं।

पहले सिर्फ iPhone में eSIM की सुविधा मिलती थी अब बहुत सारे एंड्राइड फोन में भी यह सुविधा मिलती है।

eSIM सपोर्टेड नेटवर्क प्रोवाइडर के जरिए eSIM Profile स्मार्ट डिवाइस में इंस्टॉल करनी होती है और उसके बाद उस नेटवर्क प्रोवाइडर के डाटा प्लान को सब्सक्राइब करके कम्युनिकेशन किया जाता है।

eSIM Profile एक सॉफ्टवेयर होता है जिसे QR Code के जरिए इंस्टॉल कर सकते हैं। नेटवर्क प्रोवाइडर की एप्लीकेशन के जरिए भी इंस्टॉल किया जाता है।

बार-बार सिम कार्ड बदलने वाले लोगों के लिए यह वरदान है क्योंकि हर बार आपको इसे बदलने की आवश्यकता नहीं है। इसलिए अलग-अलग देशों में घूमने वाले व्यक्ति के लिए यह बहुत ही उपयोगी टेक्नोलॉजी है।

सुझाव (Suggestion)

आपको eSIM kya hota hai? और यह कैसे काम करता है? यह आर्टिकल कैसे लगा आपके सुझावो का इंतज़ार रहेगा। यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर करे और सब्सक्राइब अवश्य करे। धन्यवाद!!!