Android

मोबाइल फोन खोने से पहले क्या कर लेना चाहिए?

phone chori hone se pahele kya kare

मोबाइल फोन खोने से पहले सावधान हो जाओ। “मेरा फोन कभी नहीं खो सकता” ऐसा कोई भी व्यक्ति guarantee के साथ बोल नहीं सकता। है की नहीं? इसलिए ऐसी कौन सी बातें हैं जिनका ध्यान रखा जाए तो हमारे data के संबंधित जितनी भी समस्या है उसकी चिंता करने की आवश्यकता नहीं रहती। इस आर्टिकल में आप जानोगे कि आप कौन सी सावधानी बरत सकते हो जिससे आपके फोन का डाटा लॉस्ट होने से बच जाए।

मेरे एक दोस्त का फोन खो गया और उसके बाद उसकी ऐसे हालत हुई कि मानो जैसे उसकी गर्लफ्रेंड ने ब्रेकअप कर लिया हो।
यह बात तो हँसने जैसी लगती है लेकिन जब हमारा फोन खो जाता है तब यही same feeling सभी के साथ होती है और इसलिए इंग्लिश में एक कहावत है Prevention Is Better Than Cure (कुछ बुरा होने से पहले ही सावधानी बरतना अच्छा होता है)।

फोन खोने से बुरा यह नहीं लगता कि इतना महंगा फोन खो गया है लेकिन सबसे ज्यादा दुख इस बात का होता है कि उसमें हमारे कुछ महत्वपूर्ण डेटा जैसे की Photos, Videos, SMS, व्हाट्सएप चैट में की हुई बातचीत, महत्वपूर्ण documents, password को mobile phone में लिख कर रखना, इंपॉर्टेंट नोट्स जो हमने लिख कर रखी हुई होती है वह सब चली जाती है और credit-debit card की information गलत हाथों में चले जाने का डर सबसे ज्यादा रहता है।

इस आर्टिकल के अंतमे जानोगे की हम कहाँ कहाँ पर फोन भूल जाते है।


मोबाइल फोन ट्रैकिंग चालू रखे (Turn On Mobile Phone Tracking)

कई सारी मोबाइल फोन कंपनी अपने फ़ोन के साथ phone tracking application भी देती है जिससे आप किसी दूसरे फोन से या website के जरिए अपना फोन track कर सकते हो। ऐसी application अगर आपके phone में भी है तो उसमे जाकर setting करना ज़रुरी है।

Android Phone tracker

google find my device application
Google Find My Device


अगर आपके फोन में tracker application नहीं है तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। गूगल ने Google find my device करके एक application बनाई हुई है जो Google Play Store में मिल जाएगी। इस application को download करके आप अपने phone का setting enable कर सकते हो।

आप किसी भी दूसरे व्यक्ति के फोन में अपना या https://www.google.com/android/find इस वेबसाइट के जरिए आपके फोन का location track कर सकते हो इसके लिए यहां पर दी गई गूगल की वेबसाइट के जरिए आप android phone को track कर सकते हो। आपको सिर्फ google account और password से इस दी गई website में login करना आवश्यक है। इसलिए आपका email id और पासवर्ड पहले से ही संभाल कर रख लेना चाहिए।

iPhone Phone tracker

अगर आपके पास iPhone है तो आप उसमें find my iPhone मैं जाकर सेटिंग करके phone tracker को enable कर सकते हो।

अगर आपका फोन खो गया तो किसी भी दूसरे फ़ोन या icloud.com/find इस वेबसाइट के जरिए iPhone को track कर सकते हो।

ऑनलाइन tracking का यह फायदा है कि आप अपने फोन का location जान सकते हो, phone में ring बजा सकते हो, phone lock कर सकते हो, data erase कर सकते हो और ऐसी कई सुविधाएँ फोन tracking application के जरिए मिलती है।

इस तरह आप फोन खो जाने के बाद भी अपने डेटा को गलत हाथों में जाने से बचा सकते हो।

फोन स्क्रीन लॉक रखें (Lock Your Phone Screen)

सोचो अगर आपने अपने फोन में pattern, Pin, Finger, या Face Lock रखा हुआ नहीं है और आपका फोन चोरी हो जाता है या खो जाता है तो ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा रहता है आपके पूरे डाटा जाने का क्योंकि जिसके हाथ में फोन लगता है वह आसानी से फोन का इस्तेमाल कर सकता है और इसलिए यह सबसे महत्वपूर्ण बात होती है कि फोन को lock रखना चाहिए।

phone lock क्यों जरुरी है?

कई लोगों का ऐसा मानना है कि मैं अपने पति या पत्नी के साथ वफादार हूं इसलिए मुझे अपने फोन में किसी भी प्रकार के lock की आवश्यकता नहीं है लेकिन सिर्फ वफ़ादारी साबित करने के चक्कर में फ़ोन डेटा की चोरी होने की पूरी शक्यता है। गलती से फोन खो जाए या चोरी हो जाए ऐसी परिस्थिति में अगर आपका महत्वपूर्ण डाटा या क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड की information गलत हाथों में ना जाए इसके लिए फोन को lock रखना बहुत ही जरूरी होता है।

phone lock होगा तो phone खोने के बाद भी आपको क्रेडिट-डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए समय मिलेगा, पासवर्ड बदलने के लिए भी समय मिलेगा और ऐसी परिस्थिति में आप जितना जल्दी हो सके पासवर्ड और banking information को block करने की कोशिश में लग जाओगे इसलिए फोन लोक होना आवश्यक है।



Phone Screen Lock कैसे करे?

फोन को pattern, Pin, Finger, या Face Lock करके रख सकते हो।

१) Setting में जाए

२) Security & Phone Lock में जाए

३) Swip, Pattern, Pin, Password, Face Lock, Fingerprints

आप आपकी सहूलियत के मुताबिक सेटिंग कर सकते हो।

phone screen lock होने के बावजूद आप website के जरिए remotely आपके फोन के डेटा को मिटा सकते हो।

Phone Data Backup

phone का data backup रोज़ होते रहना चाहिए इसलिए आपके पास android phone हो या iPhone उसमें आप आसानी से हर रोज़ backup ले सकते है। जैसे कि Whatsapp Backup, Notes का backup, Call, Contacts, Gmail, Apps, Phone Settings इत्यादि backup आटोमेटिक टाइमिंग के हिसाब से कर सकते हो।

Automatic Data Backup के फायदे

data backup को आटोमेटिक करने से यह होगा कि आपका फोन खो जाने या चोरी हो जाने के बाद आपको आपके पूरे डाटा वापिस मिल जाएंगे और पुराने फोन के डेटा को रिमोटली डिलीट कर सकते हो।

Android phone में Data Backup Setting कैसे करे?

iPhone और android phone में data backup की सहूलियत होती है। आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

१) android में phone setting में जाकर सर्च में आपको लिखना है backup और आपका कोई भी कंपनी का फ़ोन हो आपको bakup का विकल्प दिख जायेगा।

२) फिर आपको backup on करना है जिससे कि आपका contacts, gmail, apps सब का data backup हो जाए।

३) backup सेटिंग में कौन सा अकाउंट आपको इस्तेमाल करना है यह पूछा जाएगा। जिसमें आपको अपना google account id देना है और बाकी का काम ऑटोमेटिक होता जाएगा।

४) आपको सिर्फ यह सेट करना है कि Wifi का कनेक्शन मिलने के बाद backup ले या mobile data शुरू हो तब भी backup लिया जाए? आपको जो भी अच्छा लगे वह कर सकते हो लेकिन मैं यह सलाह देता हूं कि अगर आपके पास wifi internet की सुविधा है तो wifi से ही backup लिया जाए तो अच्छा है जिससे कि आपका mobile data बच जाए।

iPhone में Data Backup Setting कैसे करे?

iPhone में बैकअप के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है।

१) Setting में जाए

२) अपने नाम के ऊपर टेप करिए

३) उसमे device में जाइए

४) iCloud Backup को enable करे और अपना सेटिंग करे।

Photo backup और Video Backup कैसे ले?

आपके फ़ोन में खींचे हुए photo और videos को Google Photos application के जरिए automatic upload कर सकते हो, iPhone इस्तेमाल करनेवाले iCloud Photos Application के जरिए अपने photo और Video का auto backup ले सकते हो। यह दो application का ही इस्तेमाल करना चाहिए ऐसा नहीं है आप google drive, one drive, Dropbox service का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Notes backup कैसे ले?

अगर आपको फ़ोन में नोट लिख कर रखने की अच्छी आदत है तो जो application आपके डाटा को cloud पर यानी कि ऑनलाइन उसका बैकअप रखने की सुविधा देता है तो ऐसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए मैं व्यक्तिगत रूप से Google Keep का इस्तेमाल करता हूं। iPhone user Notes app का इस्तेमाल कर सकते है। इससे यह फायदा होता है की अगर फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो दूसरे फ़ोन में आपके Google Account या Apple Id से Login करने के बाद आपके सारे Notes वापस मिल जाते है।


मोबाइल फोन इंश्योरेंस (Mobile Phone Insurance)

आज के समय में फोन बहुत ही महंगे और उस को रिपेयर करवाना भी महंगा पड़ता है ऐसे में अगर आप फ़ोन phone insurance करवाएं तो आपको financially loss होने की सम्भावना कम हो जाती है।

फोन अगर खो जाए या चोरी हो जाए तो उसका वापस मिलना मुश्किल होता है और ऐसे फोन में आपके डाटा पूरी तरह से चले जाते हैं।

खो जाने वाले फोन मैं डाटा तो चला जाता है लेकिन अगर आपने phone insurance करवा रखा है तो आप को फाइनेंशली लॉस नहीं होगा और इसलिए यह एक अच्छा निर्णय होगा कि आप phone insurance करवा रखे। अगर आपका फोन बहुत ही महंगा है तो आपको phone insurance करवाना चाहिए। भारत में भी कई सारी कंपनियां phone insurance देती है जिसमें बजाज फाइनेंस है Paisabazar.com से भी आप खरीद सकते हो amazon पर भी फोन इंश्योरेंस आपको मिल जाएगा।

phone insurance में कई प्रकार के इंश्योरेंस होते हैं जैसे कि फोन का चोरी हो जाना, एक्सीडेंट में फोन का टूट जाना, पानी की वजह से या किसी भी liquid की वजह से मोबाइल फोन खराब हो जाना ऐसे कई सारे phone insurance एक साथ आप ले सकते हो।


Set Lock Screen Message

Message on lock screen
Message on Lock Screen

Phone की screen lock होने पर उसपर आप कुछ भी message display करवा सकते हो उसे Lock Screen Message कहते है। अगर आप Lock screen message अपने फ़ोन में सेट करते हो तो आपका खोया हुआ फोन वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है यह टेक्निक सिर्फ खोए हुए फोन में काम करेगी ना के चोरी किए हुए फोन में।

आप अपने फोन में सेटिंग चेक कर सकते हो जिसमें लॉक स्क्रीन होने पर आपकी स्क्रीन पर कोई भी मैसेज आप डिस्प्ले करवा सकते हो जैसे कि आपका दूसरा कोई फोन नंबर, ईमेल ऐड्रेस, पिता का ,वाइफ का फोन नंबर लॉक स्क्रीन पर डिस्प्ले करवा सकते हो। इससे यह होगा की आपका खोया हुआ फ़ोन किसी अच्छे इन्सान को मिलता है तो वह lock screen पर display हो रहे नंबर पर call कर सकता है। जैसे कि आप ऊपर की स्क्रीन में देख सकते हो मैंने इसमें मेरा एक अल्टरनेटिव नंबर लॉक स्क्रीन में दिखाया हुआ है।

Lock screen में Message कैसे लिखे?

android यूजर के लिए निचे स्टेप दिए गए है।

१) सेटिंग में जाना है

२) सर्च बॉक्स में टाइप करना है Lock screen message

३) Lock Screen Message पर tap करो।

४) आपका फोन नंबर या कोई भी message लिख सकते हो।

अगर ऊपर दिया हुआ सेटिंग नहीं मिलता तो इस आर्टिकल के निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपके फ़ोन का मॉडल लिख कर बताओ, में आपको सेटिंग ढूंढने में मदद करूँगा।

Phone की detail लिख कर रख लो

आपको आपके फोन की सभी डिटेल्स एक कागज पर या ऑनलाइन कहीं पर भी लिख कर रखनी चाहिए। IMEI number, phone model number इत्यादि।

Android Phone में phone details

१) आपके फोन में सेटिंग में जाओ

२) उसमें से About Phone या About Device में जाओ।

iPhone में Phone Details

१) Settings में जाएं।,

२) General पर tap करें।

३) About पर tap करें।

यहां से आपको आपके फोन की सारी डिटेल्स मिल जाएगी इसमें आपको IMEI नंबर भी मिल जाएगा और फोन का मॉडल नंबर भी मिल जाएगा इसे संभाल कर लिख कर कहीं पर रख देना चाहिए।

फोन खो जाने पर IMEI नंबर का इस्तेमाल करके आप फोन ट्रैक करवा सकते हो। Police complain करने के वक्त भी आपसे IMEI नंबर और फ़ोन की इनफार्मेशन मांगी जाती है।

Phone bill क्यों संभाल कर रखना चाहिए?

फोन खरीदने के बाद फ़ोन का bill दिया जाता है वह बिल को भी संभाल कर रखना जरूरी है।

कई सारे लोग यही गलतियां करते हैं कि फोन खरीदने के बाद bill कहीं पर भी रख देते हैं और कागज के ढेरों में वह चला जाता है। एक अच्छी प्रैक्टिस यह रखो कि किसी भी प्रकार के बिल की सॉफ्ट कॉपी के लिए एक फोटो खींच लो जब भी आप कोई नया फोन खरीदे तो उसके बिल का फोटो खींच ले और अपने गूगल ड्राइव अकाउंट में स्टोर करके रख दें जिससे कि आपको आपका IMEI नंबर और बाकी की details bill से मिल जाए।

महत्वपूर्ण information फ़ोन में ना रखे

महत्वपूर्ण इंफॉर्मेशन यानी कि आपका पासवर्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड की इनफार्मेशन, बैंकिंग डिटेल्स इत्यादि इंफॉर्मेशन को फोन में स्टोर करके रखना नहीं चाहिए क्योंकि फोन खो जाए या आपका फोन बिगड़ जाए और रिपेयर में देने की आवश्यकता हो तब आप की पूरी इंफॉर्मेशन रिपेयर करने वाले इंसान के पास पहुंच सकती है। ऐसे में यही प्रैक्टिस रहनी चाहिए कि ऐसी सेंसेटिव इनफॉरमेशन को लिखकर आपके घर में रखे ना कि आपके फोन में।

दिमाग को ठंडा रखें और लापरवाही ना बरतें

ज्यादातर ऐसा देखा गया है कि लोग अपना फोन हड़बड़ाहट में और लापरवाही में कहीं ना कहीं छोड़कर भूल जाते हैं और यही गलती बहुत बड़ी महंगी पड़ती है।

वॉशरूम में हाथ धोने गए और वॉशरूम में ही फोन छोड़कर चले आए।

शॉपिंग करने के लिए गए और शॉप में ही फोन भूल कर निकल गए।

खाना खाने रेस्टोरेंट में गए, पेमेंट कर दिया खाना खाकर घर पर आ गए लेकिन फोन रेस्टोरेंट में ही भूल कर आए।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे कि टैक्सी में आप जा रहे हो सामान लेकर उतर गए और फोन टैक्सी में ही भूल गए।

फ्लाइट में लंबी ट्रावेलिंग के दौरान सीट के पॉकेट में फोन रख दिया फ्लाइट्से आप उतर गए और फोन सीट पॉकेट में ही भूल गए।

मूवी देखने गए और सीट की बगल में फोन रख दिया और भुलकर चले आए।

ऐसी छोटी मोटी लापरवाही हम कहां कहां करते हैं इसकी लिस्ट बहुत लंबी है लेकिन यह कुछ उदाहरण है जिससे पता चले की लापरवाही से हम फोन खो सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

मोबाइल फोन खोने से पहले क्या कर लेना चाहिए इस आर्टिकल में हमने जाना।

मोबाइल ट्रेकिंग चालू रखना चाहिए।

मोबाइल ट्रैकर एंड्राइड एप्लीकेशन में और आईफोन में भी आपको मिल जाएंगे।

मोबाइल फोन खोने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि फोन स्क्रीन लॉक सेट कीया हुआ होना चाहिए।

सभी तरह के डाटा को ऑटो मोड में बैकअप के लिए सेट करके रखना चाहिए।

आपका फोन बहुत महंगा है तो mobile phone insurance लेकर रखना ही समझदारी है।

लॉक स्क्रीन पर मैसेज या फोन नंबर डिस्प्ले करवा सकते हो।

IMEI नंबर, फोन का मॉडल नंबर कहीं लिखकर रख देना चाहिए।

फोन का बिल संभाल कर रखना चाहिए।

महत्वपूर्ण इंफॉर्मेशन मोबाइल में ना रखें।

दिमाग को ठंडा रखें और लापरवाही बरतने से बचें।

आपका सुझाव (your Suggestion)

मोबाइल फोन खोने से पहले या चोरी हो जाए उससे पहले कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए? क्या आप के दिमाग में कोई नया आईडिया है तो comment box में लिखे।

यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो share करें subscribe करें। धन्यवाद!!!

One thought on “मोबाइल फोन खोने से पहले क्या कर लेना चाहिए?

  • Grishma

    Very informative blog
    It increases the chances of lost phone or tablet

Comments are closed.