Techno Term

13 Smartphone Technology Terms जानिए और स्मार्ट बन जाइए

technology terms used in smartphone

आजकल हर एक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन होता ही है। लेकिन स्मार्टफोन से जुड़े हुए Technology Terms यानी टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए शब्द जिनका स्मार्टफोन के संदर्भ में कहीं ना कहीं इस्तेमाल होता है। इन सारे शब्दों के बारे में जानना जरूरी है क्योंकि किसी भी नए फोन को खरीदते वक्त यही सब टेक्नॉलोजी से जुड़े हुए शब्द को जानने से आप अच्छी तरह से किसी भी फोन को खरीद सकते हैं या उस फोन की काबिलियत को जान सकते हो।

इस आर्टिकल में स्मार्टफोन से जुड़े हुए 15 Technology Terms यानि शब्दों को सरल भाषा में जानेंगे।

रैम (RAM) क्या है? (What is RAM? in Hindi)

RAM का फुल फॉर्म होता है Random Access Memory (रेंडम एक्सेस मेमरी).

सोचो अगर आपको कोई गाना सुनना है।

आप एक म्यूजिक एप्लीकेशन अपने फोन में ओपन करते हो।

तब उस एप्लीकेशन को चलाने के लिए जो भी डाटा की आवयश्यकता होती है उसे डेटा को ऑपरेटिंग सिस्टम आपके फ़ोन की रैम मेमोरी में स्टोर करता है।

प्रोसेसर को जो भी डाटा प्रोसेस करना होता है वह रैम से उठाकर प्रोसेस करता है।

क्योंकि आपके फोन मेंमेरी या मेमोरी कार्ड की स्पीड से रैम की डेटा ट्रांसफर स्पीड ज्यादा होती है।

इसलिए प्रोसेसर फोन मेमोरी से डाटा उठाने की जगह पर रैम की मेमोरी से डाटा उठाकर प्रोसेस करता है।

और इसीलिए जितनी ज्यादा रैम होगी उतना अच्छा परफॉर्मेंस आपको मिलेगा।

RAM यह ऐसा Technology Terms है जो कंप्यूटर और स्मार्टफोन की दुनियामे बहुत प्रचलित है।

2G 3G 4G 5G क्या है? (What is 2G 3G 4G 5G? in Hindi)

आपने 2G 3G 4G 5G यह Technology Terms कई बार सुना है। G का मतलब होता है जनरेशन यानि पीढ़ी। 2G 3G 4G 5G यह नेटवर्क की पीढ़ी है। हर एक जनरेशन में नयी सुविधाए जुडी गई है, डेटा ट्रांसफर स्पीड को बढ़ाया गया है और नेटवर्क रेंज को पावरफुल बनाया गया है।

2G 3G 4G 5G के बारे मे ज्यादा पढ़े



Resolution क्या है? (What is Resolution? in Hindi)

आपके फोन की स्क्रीन पर horizontally और vertically जितने pixels समा सकते हैं उसे कहते हैं screen Resolution.

जितने ज्यादा pixel होंगे उतनी ही अच्छी क्वालिटी की इमेज और वीडियो आप देख सकते हो।

इसलिए screen display Resolution ज्यादा होना जरूरी है।

स्मार्टफोन में resolution दो तरह के होते हैं।

1) Camera Resolution : इसे Megapixel में नापा जाता है जैसे की 8 Megapixel, 16 Megapixel इतयादि।

2) Screen Display Resolution

Resolution Type ixel

High Definition (HD) 1280 x 720
Full HD, FHD 1920 x 1080
2K, Quad HD, QHD 2560 x 1440
4K, Ultra HD 3840 x 2160

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? (What is operating System in Hindi)

किसीभी फोन का मुख्य आधार ऑपरेटिंग सिस्टम है। ऑपरेटिंग सिस्टम एक सॉफ्टवेयर इंटरफेस है।

जो आपके स्मार्टफोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन जो आपने अपने फोन में इंस्टॉल की है उन्हें अच्छी तरह से चलाने का और मैनेज करने का काम करता है।

स्मार्टफोन खरीदते वक्त आपने कई बार पूछा भी होगा और किसी ना किसी के द्वारा जाना भी होगा कि इस फोन की ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सी है?

क्या यह Android OS फोन है? IOS है? या Microsoft OS फोन है?

अभी के स्मार्टफोन में तीन प्रकार की Operating system ज्यादा चलती है जिसमे है Android, IOS और Microsoft.

CPU Processor क्या है? (What is Processor? in Hindi)

जिस तरह से हमारा दिमाग सभी प्रकार की इंफॉर्मेशन को प्रोसेस करने का काम करता है।

उसी तरह किसी भी कंप्यूटर या स्मार्टफोन में एक इंटीग्रेटेड चीप यानी कि एक छोटा सा दिमाग जो स्मार्ट फोन के डेटा को प्रोसेस करने का काम करता है।

प्रोसेसर एक सेकंड में करोडो इनफार्मेशन को प्रोसेस कर सकता है।

इसमें कई तरह के प्रोसेसर आते हैं जैसे कि Single Core,Dual Core, Quad Core, Octa Core इत्यादि।

पहले के समय में सिर्फ Single Core प्रोसेसर वाले फोन आते थे जिसमें सिर्फ एक ही प्रोसेसर काम करता था।

उसके बाद dual-core यानी कि एक प्रोसेसर में दो चिप लगी हुई होती है जो दो प्रोसेसर के बराबर काम करता है।

Quad Core यानि एक ही प्रोसेसर के अंदर 4 प्रोसेसिंग चिप लगी हुई होती है जो 4 प्रोसेसर के बराबर काम करता है।

जैसे-जैसे यह कोर की संख्या ज्यादा वैसे वैसे आपके फोन की प्रोसेसिंग करने की क्षमता ज्यादा होती है।

किसी भी तरह की गेम्स को अच्छी तरह से बिना चिपके खेलने के लिए ज्यादा कोर वाला प्रोसेसर होना आवश्यक है।

IPS Display क्या होता है?

यह फोन के स्क्रीन डिस्प्ले का एक प्रकार है।

IPS का फुल फॉर्म होता है In-Plane Switching Display.

इस Display की खास बात यह है कि इसमें बहुत सारे रंगों को बेहतर ढंग से देख सकते हैं।

इस फोन को क्रॉस रखकर देखने के बाद भी स्पष्ट रुप से डिस्प्ले पर जो भी चित्र है उसे देख सकते हैं।

बैटरी का इसमें कम इस्तेमाल होता है।

इसलिए अभी ज्यादातर फोन में IPS Display मिलता है और यह डिस्प्ले फोन थोड़ा सस्ता भी होता है।

OLED Display क्या है? (What is OLED Display? in Hindi)

यह भी फोन के स्क्रीन डिस्प्ले का एक प्रकार है।

OLED का फुल फॉर्म होता है Organic Light Emitting Diode.

IPS Display की तुलना में OLED Display थोड़े महंगे फोन में दिया जाता है।

इस डिस्प्ले की खास बात यह है कि उजाले में या सूर्य प्रकाश में भी इस प्रकार के डिस्प्ले में आप अच्छी तरह से स्क्रीन पर दिए हुए शब्द या चित्र को देख सकते हो।

सैमसंग कंपनी OLED की जगह पर AMOLED शब्द का इस्तेमाल करता है।

AMOLED का फुल फॉर्म होता है Anti Matrix Organic Light Emitting Diode.

इसमें एक Super AMOLED डिस्प्ले भी आता है।

Super AMOLED डिस्प्ले की खास बात यह है कि यह डिस्प्ले बहुत ही पतला और रेस्पॉन्सिव डिस्प्ले होता है।

इसलिए AMOLED की तुलना में Super AMOLED ज्यादा महंगा डिस्प्ले होता है।

PPI क्या है?

PPI का फुल फॉर्म होता है Pixels per Inch यानी कि एक इंच के स्क्वेयर में कितने ज्यादा पिक्सएल समा सकते हैं इसके आधार पर यह सुनिश्चित किया जाता है कि आपके स्क्रीन डिस्पले कितना अच्छे से दिखाई देगा जितना ज्यादा PPI होगा उतना अच्छा है।

जिस फोन में PPI ज्यादा है उसमें आप अच्छी क्वालिटी का वीडियो या चित्र देख सकते हो।

mAh क्या है?

mAh यानि milliampere-hour

फोन की बैटरी की क्षमता नापने के लिए mAh शब्द का इस्तेमाल होता है।

जितना mAh ज्यादा उतनी बैटरी कैपेसिटी अच्छी होती है और लंबे समय तक चलती है।

फोन की बैटरी कितने लंबे समय तक चलेगी यह सिर्फ mAh के आधार पर नहीं हो सकता।

क्योंकि फोन की डिस्प्ले साइज, प्रोसेसर कैपेसिटी, ऑपरेटिंग सिस्टम यह सभी भी बैटरी की क्षमता को कम करने में जिम्मेदार हो सकते हैं।

GPS और AGPS क्या है?

GPS का फुल फॉर्म होता है Global Positioning System.

maps पर हमरा लोकेशन बताने का काम GPS डिवाइस के द्वारा होता है। GPS सिस्टम में सेटेलाइट को सिग्नल भेजे जाते हैं और वहां से सिग्नल वापिस बहुत सारी प्रोसेसिंग और कैलकुलेशन करने के बाद वापस हमारे फोन तक आता है जिसमें बहुत समय चला जाता है इसलिए GPS सिस्टम के द्वारा नेविगेशन में थोड़ा विलंब या देरी महसूस होती है।

AGPS में मोबाइल नेटवर्क टॉवर्स की ओर से मिलने वाले डेटा का भी उपयोग हमारे फोन के लोकेशन को जानने के लिए होता है और इसलिए AGPS System से किया हुआ नेवीगेशन सटीक होता है। इसलिए अब अगली बार आप कोई भी फोन खरीदो तो यह सुनिश्चित करें कि आपके फोन में AGPS सिस्टम होना चाहिए।

WiFi क्या है?

WiFi का फुल फॉर्म होता है Wireless Fidelity. यह एक नेटवर्क डिवाइस है।

छोटीसी रेंज में wireless Local Area Networking के लिए Wifi का इस्तेमाल होता है।

internet केबल wifi डिवाइस के साथ जुड़ा हुआ होता है। wifi डिवाइस इंटरनेट सिग्नल को ब्रॉडकास्ट करता है। किसीभी wifi वाले स्मार्टफोन के जरिये wifi डिवाइस के साथ जुड़कर इंटरनेट का उपयोग कर सकते है।

अभी के सभी प्रकार के स्मार्ट फोन में वाई फाई कनेक्टिविटी मिलती है।

Accelerometer, Gyroscope, Proximity, Ambient light Sensor

फोन में कई तरह के सेंसर देखने को मिलते हैं।

जिसमें Gyroscope और Accelerometer सेंसर एक कॉमन प्रकार के सेंसर है।

Accelerometer Sensor

जब आप फोन को होरिजेंटल या वर्टिकल घुमाते हो तो आपके फोन का स्क्रीन डिस्पले रोटेट हो जाता है।

जब भी आप कार रेसिंग जैसी गेम्स खेलते हो और फोन को लेफ्ट या राइट मोड़ते हो तब फोन में कार भी लेफ्ट या राइट घूमती है।

यह Accelerometer सेंसर की वजह से होता है।

Ambient light sensor

इसका काम यह है कि जिस तरह का प्रकाश इस सेंसर पर पड़ता है उस तरह से यह सेंसर आपके फोन की ब्राइटनेस को ज्यादा और कम करने का काम करता है।

Proximity sensor

प्रॉक्सिमिटी सेंसर का काम यह है कि जब आप फोन को अपने कान के पास लेकर जाते हो तो तुरंत ही फोन की डिस्प्ले बंद हो जाती है।

इससे यह फायदा होता है कि आपके स्क्रीन पर कोई भी बटन या कुछ भी दब जाने का डर नहीं रहता।

जैसे ही आप फोन को अपने कान से दूर करते हो तुरंत ही फोन डिस्पले स्टार्ट हो जाता है।

Bluetooth क्या है? (What is Bluetooth in Hindi)

फोन में ब्लूटूथ का बहुत बड़ा रोल होता है।

किसी भी Bluetooth स्पीकर, हैडफ़ोन, इयरफोन को कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल होता है।

ब्लूटूथ छोटी सी रेंज में वायरलेस ब्लूटूथ डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए काम में आता है।

एक बार कनेक्शन हो जाने के बाद आप किसी भी फाइल को ट्रांसफर कर सकते हैं, गीत सुन सकते हैं, कीबोर्ड चला सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में Technology Terms के बारे में आपने जाना।

Technology Terms यानी RAM, OS, PPI, mAh, CPU, GPS, AGPS, Sensor जिनका स्मार्टफोन के संदर्भ में कहीं ना कहीं इस्तेमाल होता है।

यह Technology Terms का कई बार हम इस्तेमाल करते हैं लेकिन सही मायनों में इनकी जानकारी नहीं होती इसलिए इस आर्टिकल के माध्यम से Technology Terms को सरल तरीके से समजाने का प्रयास किया है।

आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा।

धन्यवाद!!!!