Android App

03 Best photo recovery app for android

best photo recovery android app

photo recovery app for android जो हमारे डिलीट हुए फोटो को रिकवर करने में मदद रूप होती है।

2021 के वर्ष में किए हुए एक सर्वे के हिसाब से 64% लोग डिजिटल डाटा को लेकर स्ट्रेस में रहते हैं।

data loss कभी भी हो सकता है और data loss होने की कई वजह हो सकती हैं।

डाटा लॉस होने के कुछ कॉमन कारण है जैसे की

  • फ़ोन का हार्डवेयर फेल हो जाना।

  • मेमोरी कार्ड का corrupt हो जाना।

  • गलती से डेटा डिलीट हो जाना।

  • डाटा को फॉर्मेट कर देना।

  • सॉफ्टवेयर की वजह से डाटा करप्ट हो जाना।

  • वायरस की वजह से डाटा हैक कर लिए जाना जैसे कि रंजंबें।

  • फोन का पानी में गिर जाना टूट जाना

  • फोन का बिगड़ जाना यह सबसे ज्यादा और सामान्य वजह है।

ऐसी कई वजह है जिस कारण डाटा लॉस हो जाता है।

स्मार्टफोन से फोटो कब डिलीट हो जाते है?

जब हमने फोन से photo का बैकअप नहीं लिया हो तब फोटो के डिलीट हो जाने का डर लगता है।

स्मार्ट फोन में बहुत सारी स्पेस फोटोस और वीडियोस की वजह से भर जाती है।

हमारी ऐसी एक आदत रहती है कि जब स्टोरेज भर जाए तब हम उसे खाली करने का प्रयत्न करते हैं।

ऐसे में गलती यह हो जाती है कि जो भी काम के फोटोस और वीडियोस होते हैं वह भी डिलीट हो जाते हैं।

उस फोटोस या वीडियो को वापस लाना एक चैलेंजिंग काम होता है।

यह आर्टिकल में हम यह देखेंगे कि हमारे डिलीट किए हुए फोटो को वापस रिकवर कैसे किया जाए।

क्या Recycle bin फोने में भी होनी चाहिए?

कंप्यूटर का तो आप ने इस्तेमाल किया ही होगा।

कंप्यूटर में से जब हम कोई डाटा डिलीट करते हैं तो वह हमारे कंप्यूटर की रीसायकल बिन में जाता है।

जब फाइल हमें वापिस चाहिए होती है तब रीसायकल बिन से हम रिस्टोर कर सकते है।

जिस लोकेशन से फाइल डिलीट हुई होती है वहां पर वापस ला सकते हैं।

लेकिन ऐसी सहूलियत ज्यादातर स्मार्टफोन में नहीं होती है।

ऐसे में स्मार्टफोन से गलती से भी डिलीट हुए डेटा को वापस लाना मुश्किल होता है।

डिलीट हुए डेटा को वापस लाना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है।

लेकिन यह किस तरह से हो सकता है यह समझने से पहले यह समझना जरूरी है कि कंप्यूटर या स्मार्टफोन में से जब भी कोई डेटा डिलीट होता है तो क्या होता है?

data डिलीट करने के बाद उस data का क्या होता है? डेटा कहाँ जाता है?

what happen after delete data

जब हम किसी भी डेटा को डिलीट करते हैं तब वह सही मायने में डिलीट नहीं होता है।

ऐसा इसलिए होता है की ओपेरटिंग सिस्टम ‘एक फाइल एलोकेशन टेबल’ को मैनेज करता है।

जब भी कोई डेटा डिलीट होता है तो वह डेटा उसी जगह पर ही रहता है डिलीट नहीं होता है।

लेकिन ‘फाइल अलोकेशन टेबल’ में से उस डेटा के एड्रेस को डिलीट किया जाता है फाइल को नहीं।

फाइल अलोकेशन टेबल क्या होता है? (What is File Allocation Table?)

हर एक डेटा का एड्रेस होता है जिससे उस डेटा को उसके एड्रेस के आधार पर जरुरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जाए।

इसको सिंपल भाषा में समझे तो, मानो आपके घर में 10 कपबोर्ड है। उसमें आपने किसी में पुस्तकें रखी है, किसी में कपड़े रखे हैं, किसी में ज्वेलरी रखी है, किसी में खाना रखा है और ऐसे ही सभी कबबॉर्ड में आपने कुछ ना कुछ रखा है।

कौन सी चीज किस कपबोर्ड में राखी हुई है उसकी पूरी डिटेल आप एक नोटबुक में लिखते हो जिससे कि आपको आपकी रखी हुई चीज तुरंत ही मिल जाए।

समझो अगर किसी दिन आप अपनी लिखी हुई नोटबुक में से कुछ erase कर देते हो तो क्या होगा? क्या आपके कपबोर्ड में रखी हुई चीजें भी चली जाएगी? नहीं।

File Allocation Table स्मार्टफोन में

कंप्यूटर या स्मार्टफोन के साथ भी ऐसा ही होता है। हार्ड डिस्क में जो डाटा होता है उस हर डेटा का एक स्टोरेज लोकेशन होता है और हर लोकेशन का एड्रेस ‘फाइल एलोकेशन टेबल’ में संभाल कर रखा होता है।

फाइल एलोकेशन टेबल के आधार पर डाटा को जरूरत पड़ने पर काम में लिया जाता है ऐसे में अगर आप कोई भी फाइल डिलीट करते हो तो फाइल एलोकेशन टेबल में से उस फाइल का एड्रेस डिलीट किया जाता है ना कि वह फाइल को डिलीट किया जाता है।

जो फाइल डिलीट हो जाती है उस जगह पर हम दूसरी फाइल को स्टोर कर सकते हैं।

जब तक कोई नए डेटा को डिलीट किए हुए देता के स्थान पर स्टोर नहीं की जाए तब तक वह डेटा उसी लोकेशन पर मौजूद होता है।

जब डिलीट की हुई फाइल की जगह पर कोई और फाइल स्टोर हो जाती है तब डिलीट की हुई फाइल वापस आ नहीं सकती उसको रिकवर नहीं किया जाता।

यहभी पढ़ो

फोटो रिकवर करने के लिए कौनसी Android App है?

03 Best Photo Recovery Android App जो आपको बहुत काम में आने वाली है।

क्या आपके फोटो कभी गलती से डिलीट हुए है? या फ़ोन बिगड़ गया हो और photo backup नहीं लिए हो।

आपके साथ भी अगर ऐसा हुआ है या अगर आपको ऐसा लगता है कि कभी ऐसा हो सकता है।

तो आप निचे दिए गए photo recovery android app को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हो।

1) Dumpster – Recover Deleted Photos & Video Recovery

Dumpster android app for photo recovery
Image Credit : Google play store

Dumpster एक Photo Recovery Android App है। इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।


Download : वर्ष 2021 तक 4 लाख से भी ज्यादा यूजर ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया हुआ है।

Rating : 3.8 है।

Feature (सुविधा) :

  • रिसेंटली डिलीट की हुई एप्लीकेशन फोटो और वीडियो को रिस्टोर कर सकता है।

  • फोन को रूट करने की आवश्यकता नहीं है।

  • क्लाउड स्टोरेज पर आप डाटा को बैकअप कर सकते हो लेकिन इसके लिए आपको प्रीमियम वर्जन लेना पड़ेगा।

  • स्क्रीन लॉक की फैसिलिटी भी दी हुई है।

  • इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है।

Download App Link : Dumpster

2) DiskDigger Photo Recovery App

DiskDigger android app for photo recovery
Image Credit : Google play store


यह एप्लीकेशन के दो वर्जन है एक सिंपल है और दूसरा Pro वर्जन है।

Download : वर्ष 2021 तक 4 लाख से भी ज्यादा यूजर ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया हुआ है
इस

Rating : 3.7 है।

Feature (सुविधा) :

  • आपकी फोन मेमोरी और कार्ड में से डिलीट हुए फोटो और मीडिया फाइल्स को रिकवर करता है।

  • फोन रूट करने की आवश्यकता नहीं है।

  • क्लाउड स्टोरेज की भी सुविधा दी हुई है।

  • अगर डिवाइस रूट किया हुआ है तो आपके डिलीट किए हुए फोटो रिकवरी के चांस भी ज्यादा होते हैं।

  • फोन को रूट नहीं किया हुआ है तो डिलीटेड फोटो को सर्च करने के लिए सिर्फ लिमिटेड स्कैन ही कर सकते हो।

  • फोटो को रिकवर करने के बाद अगर आपको परमानेंटली डिलीट करना है तो यह फैसिलिटी भी इसमें दी हुई है।

Download App Link : DiskDigger

3) EaseUS MobiSaver – Recover Video, Photo & Contacts

EaseUS android app for data recovery
Image Credit : Google play store

यह एप्लीकेशन बनानेवाली कंपनी, कंप्यूटर से डेटा की रिकवरी करने के लिए बहुत ही प्रचलित है।

यह एक सफल कंपनी है जिसका सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में बहुत ही अच्छी तरह से काम करता है।

इसी कंपनी ने एंड्रॉयड फोन यूजर के लिए यह एप्लीकेशन बनाई हुई है।

Download : 2021 तक इसके 19 हज़ार से ज्यादा लोगोने इसको इंस्टॉल किया हुआ है।

Rating : रेटिंग 2.9 है।

Feature (सुविधा) :

  • डिलीट हुए फोटो, वीडियो, कांटेक्ट, व्हाट्सएप मैसेज, फोन की इंटरनल मेमोरी और SD card दोनों में से रिकवर कर सकता है।

  • फोन रूट करने की आवश्यकता नहीं है।

  • यह एप्लीकेशन आपके फोन को रूट किया हुआ है कि नहीं इसको ऑटोमेटिक डिटेक्ट करता है।

  • अगर फोन रूट किया हुआ है तो ज्यादा से ज्यादा इमेज को रिकवर किया जा सकता है।

  • फिल्टर की सुविधा दी हुई है।

  • फ़िल्टर की वजह से सिर्फ डिलीट किए हुए डेटा को ही आप देख पाओ ऐसी सुविधा भी दी हुई है।

  • कोई स्पेसिफिक टाइम में डिलीट किए हुए फोटो को भी फिल्टर के माध्यम से रिकवर किया जाता है।

  • कितने साइज की फाइल को आप सर्च करना चाहते हो वह भी आप फिल्टर कर सकते हो।


Download App Link : EaseUS MobiSaver

निष्कर्ष

  • बहुत सारी वजहों से डाटा करप्ट या डिलीट हो सकते हैं।

  • फोन बिगड़ जाना सॉफ्टवेयर की वजह से वायरस की वजह से या गलती से डिलीट हो जाना यह सारी वजह हो से फोन के डाटा डिलीट हो जाते हैं।

  • कंप्यूटर के जैसे फोन में भी रीसायकल बिन होनी चाहिए।

  • डाटा जब डिलीट हो जाता है उसके बाद डाटा सही मायने में डिलीट नहीं होते हैं सिर्फ उस डाटा का एड्रेस मिटाया जाता है।

  • सभी डाटा को मेंटेन करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम एक फाइल एलोकेशन टेबल को मेंटेन करता है।

  • 3 बेस्ट फोटो रिकवरी एंड्रॉयड एप के बारे में हमने जाना।

  • Dumpster, DiskDigger, EaseUS MobiSaver 03 एंड्राइड app है।



सूचन (Suggestion)

आपके फोन में से डाटा डिलीट होने पर आप कौन सी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हो कमेंट बॉक्स में आप अवश्य बताएं।