AndroidAndroid AppFAQ

Whatsapp Voice Typing in Hindi – 2023

Whatsapp Voice Typing in hindi

Whatsapp Voice Typing यानि बोलकर टाइप कैसे करे? बोलकर टाइप करने में आपका समय बहुत सारा बच जाता है।

smartphone में text message लिखने मैं परेशानी होती है और इसलिए Whatsapp में आप बोलकर आसानी से टाइप कर सकते हो।

मैं लंबे समय से Whatsapp Voice Typing का इस्तेमाल करता हूं और मुझे इसमें बोलकर टाइप करने में मज़ा आता है।

कितना भी लंबा मैसेज हो आप आसानी से धीरे-धीरे बोल कर स्पष्ट रूप से लिख सकते हो।

इसमें कहीं कहीं पर एक दो भूल हो सकती है जिसे आप सुधार भी सकते हो।

बोलकर टाइप करने में आपका समय बहुत सारा बच जाता है।

इसलिए keyboard में एक एक शब्द हाथों से लिखना उससे अच्छा है कि आप बोलकर टाइप करें।

Whatsapp Voice Typing करने के लिए कौनसी एप्लीकेशन की आवश्यकता है?

Whatsapp Voice Typing करने के लिए आपके फोन में गूगल की Gboard एप्लीकेशन होनी चाहिए।

Gboard को android pone में download करने के लिए ऊपर लिंक दी हुई है।

iPhone में Gboard यहाँ से आप डाउनलोड कर सकते हो।

Gboard क्या है?

यह गूगल द्वारा बनाया हुआ स्मार्ट और virtual keyboard application है।

जिसे आप android और IOS device में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस application के जरिए आप glide typing, emoji search, GIFs, Google Translate, handwriting, predictive text जैसी सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते हो।

बहुत सारे फ़ोन में Gboard application default आती है। इसे अलग से install करने की आवश्यकता नहीं रहती।

अगर आपके फ़ोन में Gboard application नहीं है तो आप इसे install कर सकते हो।

Gboard के जरिए कितनी भारतीय भाषाओं में वॉइस टाइपिंग कर सकते है?

पहले Indian (इंग्लिश) और हिंदी भाषा को ही वॉइस टाइपिंग के लिए सपोर्ट मिलता था।

लेकिन अभी भारत की 8 ऐसी प्रचलित भाषाओं का उपयोग आप बोलकर टाइप करने में कर सकते हैं।

निचे दी गई 8 भाषाओं मे आप बोलकर टाइप कर सकते हो।

१) कन्नड़

२) तमिल

३) तेलुगू

४) बंगाली

५) मराठी

६) गुजराती

७) मलयालम

८) उर्दू

ऊपर दी गई 8 भाषाओ में आप बोलकर टाइप कर सकते हो।

यह भी पढ़े

Operating System क्या है?


Gboard में आपकी मनपसंद भाषा कैसे जोड़े Step by Step in Hindi

Step-1 : आपके एंड्राइड फोन में सेटिंग में जाओ।

Step-2 : आपको पहले System and then Languages & input में जाना है .

Step-3 : उसमे आपको ” Keyboard या Virtual Keyboards” में tap करना है।

Step-4 : उसमे  Gboard and then Languages पर tap करना है।

Step-5 : पहले इसमें सिर्फ English language दिखाई देगी।

Step-6 : आपकी मनपसंद कोई भी भाषा पसंद करने के लिए Add Keyboard पर तप करना है।

Step-7 : आपकी भाषा पसंद करे।

Step-8 : Done पर tap करे।

यह भी पढ़े

आपके Digilocker डाक्यूमेंट्स को Whatsapp के जरिए कैसे download कर सकते है?


Whatsapp Voice Typing कैसे करे? step by step in Hindi

एक बार आपके फोन में Gboard application install हो जाने के बाद आप भारत की 8 ऐसी प्रचलित भाषा में बोलकर लिख सकते हो।

अगर आपका keyboard Gboard नहीं है तो पहले आपको Gboard का keyboard select करना होगा।

Step-1 : पहले आपके फ़ोन में Whatsapp application खोलना है।

Step-2 : जहां पर आप message टाइप करते हो उस message box में एक बार touch करना है।

Step-3 : टच करते ही keyboard खुल जायेगा।

Step-4 : जो भी भाषामे आप बोलकर टाइप करना चाहते हो उसे सिलेक्ट करे। भाषा सिलेक्ट करने के लिए कीबोर्ड के space button को 1 सेकंड के लिए दबाकर रखे। भाषा सिलेक्ट करने के लिए एक स्क्रीन खुलेगी।

Step-5 : आपकी मनपसंद भाषा पसंद करे। उदहारण के तौर पर “हिंदी” आपने सिलेक्ट की। (फ़िलहाल आप भारत की 8 भाषा में बोल कर लिख सकते हो)

Step-6 : keyboard में राइट साइड में छोटा सा mic का icon दिखाई देगा।

Step-7 : mic icon पर touch करते ही अगर आपने हिंदी भाषा सिलेक्ट की हुई है तो कीबोर्ड के ऊपर लिखा आ जायेगा “अब बोले“.

Step-8 : “अब बोले” आ जाने के बाद आपको धीरे धीरे बोलना है।

Step-9 : आप जो भी बोलोगे वह लिखा जाएगा।

और भी पढ़े

Whatsapp storage खाली करने के 05 बहेतरीन तरीके


Fix : Gboard Microphone Missing in Hindi step by step

Step-1 : आपके एंड्राइड फोन में सेटिंग में जाओ।

Step-2 : आपको पहले System and then Languages & input में जाना है .

Step-3 : उसमे आपको ” Keyboard या Virtual Keyboards” में tap करना है।

Step-4 : उसमे  Gboard and then Voice Typing पर tap करना है।

Step-5 : Use Voice Typing अगर disable है तो उसे enable करिए।

Step-6 : अब आपके Gboard में mic icon दिखने लगेगा।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमने देखा कि बहुत ही सरल तरीके से Whatsapp Voice Typing से बोलकर हम कोई भी मैसेज भेज सकते हैं। भारत की 8 भाषा में बोलकर आप मैसेज लिख सकते हो

android फोन में वॉइस टाइपिंग की फैसिलिटी आपको ऐसे ही मिलती है। लेकिन फिर भी एक अच्छा एक्सपीरियंस के लिए Gboard एप्लिकेशन को इंस्टॉल करना आवश्यक है।

बोलकर टाइप करने में अगर कोई दिक्कत आती है या कोई भूल रह जाती है तो उसे सुधारने के लिए Gboard का कीबोर्ड बहुत ही सरल तरीके से लिखने में मदद करता है।

Gboard एक वर्चुअल कीबोर्ड है जो google के द्वारा बनाया गया एक एप्लीकेशन है। जिसकी मदद से हम बोलकर और टाइप करके कई सारी भाषाओं में लिख सकते हैं।

जिस किसी भी भाषा में आपको बोलकर लिखना है उस भाषा को Gboard में जोड़ना होगा Gboard के कीबोर्ड में उसके बाद ही आप बोलकर लिख सकते हो।

Whatsapp Voice Typing करने के लिए छोटा सा माइक्रोफोन का आइकन दिखाए देगा उस पर tap करने के बाद आप बोलना शुरू कर सकते हो। जो भी भाषा आपने सिलेक्ट की हुई होगी उस भाषा में आप बोलकर लिख सकते हो।

Gboard में छोटा सा माइक्रोफोन icon नहीं दिखाई दे तो उसके लिए Gboard के सेटिंग में जाकर उसमें वॉइस टाइपिंग में Voice Typing को enable करना होता है।

सुझाव (Suggestion)

यह आर्टिकल आपको कैसा लगा? क्या आपने voice typing try किया? कमेंट करके अवश्य बताइए। धन्यवाद!!!

पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर अवश्य करे।