Technology

SSD Vs HDD क्या अंतर है? SSD क्यों ज़रुरी है? 2024

SSD Vs HDD दोनों में क्या अंतर है? SSD और HDD क्या है यह आपको इस पोस्ट के माध्यम से समझमें आएगा।

SSD vs HDD Statistics

एक टेक्नोलॉजिकल सर्वे के आधार पर साल 2015 में 470 मिलियन HDD और 105 मिलियन SSD की बिक्री हुई थी।

2021 में यह सीन पलट गया है HDD 330 मिलियन और SSD 360 मिलियन की बिक्री हुई है।

इस स्टेटिस्टिक्स से इतना तो पता चल जाता है कि HDD का इस्तेमाल करने वाले लोग धीरे-धीरे SSD की और स्विच होते जा रहे हैं।

HDD की डिमांड कम हो रही है और SSD की डिमांड बढ़ रही है।

इसलिए यह देखना जरूरी है कि हमारे लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर के लिए SSD का होना क्यों आवश्यक है?

SSD vs HDD in hindi
SSD Vs HDD kya difference hai

SSD के बारे में जानने के लिए HDD क्या है यह जानना जरुरी है।


HDD (Hard Disk Drive)  क्या है? (HDD kya hai?)

Hard disk drive (HDD)


Hard Disk Drive यह कंप्यूटर हार्डवेयर डिवाइस है
यह इलेक्ट्रो-मैकेनिकल डेटा स्टोरेज डिवाइस है जो हमारे डेटा को स्टोर करने के लिए काम में आता है।
इसके अंदर मैग्नेटिक डिस्क रहती है, जिसके ऊपर डेटा स्टोर होता है।


HDD दो तरह की आती है
१) Internal HDD : यह कंप्यूटर या लैपटॉप में फिक्स रहती है।


२) External HDD : इसे पोर्टेबल हार्ड ड्राइव भी कहते है। इसे आप कहीं पर भी लेकर जा सकते है।

SSD का full form क्या है?

SSD का full form Solid State Drive है।

इसको Solid State इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस ड्राइव में कोई भी मैकेनिकल पार्ट नहीं है।

यह एक कंपलीट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है इसमें कोई भी मैकेनिकल सिस्टम नहीं है।

यह भी पढ़े
Whatsapp Storage खाली करने के लिए 05 tips (Hindi)


Solid State Drive (SSD) क्या है? (What is SSD?)

Image by Wikimedia

Solid State Drive (SSD) स्टोरेज डिवाइस है। इसकी स्पीड HDD से कई गुना ज्यादा होती है। HDD की तरह लम्बे समय के लिए डेटा को स्टोर कर सकते है।

हमारे पुराने कंप्यूटर में हार्ड डिस्क का उपयोग किया जाता था।

अभी भी बहुत सारे कंप्यूटर में Hard Disk Drive का ही उपयोग ही किया जाता है।

जिस तरह HDD स्टोरेज डिवाइस है उसी तरह SSD भी एक स्टोरेज डिवाइस है।

SSD में नॉन वोलेटाइल मेमरी होती है।

नॉन वोलेटाइल मेमोरी का मतलब होता है कि अगर पावर ऑफ हो जाने के बाद भी वह डेटा को स्टोर करके रख सकता है।

आपके सभी डेटा इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) में स्टोर किए जाते हैं इसलिए SSD के अच्छे परफॉर्मन्स की यह बड़ी वजह है।

SSD कैसे काम करती है? (How SSD works?)

हमने पहले देखा की हार्ड डिस्क ड्राइव यह इलेक्ट्रो-मैकेनिकल स्टोरेज डिवाइस है जबकि SSD यह कंपलीटली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है।

यानी कि SSD में कोई भी मैकेनिकल मूवमेंट हमें दिखाई नहीं देगा।
इसके ऊपर बहुत सारी Nand Flash chip लगी होती है जो डेटा को रीड ओर राइट करने के लिए इस्तेमाल होती है।
ऐसी फ्लैश मेमोरी चिप आपने RAM के ऊपर लगी हुई देखी होगी लेकिन यह RAM से अलग तरीके से काम करती है।

RAM यह वोलेटाइल मेमोरी है यानी कि पावर ऑफ हो जाने के बाद डेटा RAM में रहता नहीं है जबकि SSD यह नॉन वोलेटाइल स्टोरेज डिवाइस है।

यह भी पढ़े
UPI Payment क्या है? UPI कैसे काम करता है?

SSD Vs HDD  क्या difference है? (Difference between HDD and SSD)

HDD vs SSD
SSD Vs HDD

नॉइस  (Noice)

SSD : यह चीप बेस्ड सिस्टम है इसलिए इसमें नॉइस की कोई गुंजाइश नहीं है।

HHD : यह इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम पर काम करती है इसलिए इसमें आवाज आपको सुनाई देगी।

पावर (power)

SSD : बहुत कम पावर कंज्यूम्ड करती है

HHD : SSD की तुलनामें ज्यादा पावर कंज्यूम्ड करती है।

टिकाऊ

SSD : इसके अंदर कोई मैकेनिकल मेकैनिज्म नहीं होता इस वजह से अगर गिरने पर इसमें डैमेज की संभावना कम रहती है।

HHD : यह अगर गिर जाए तो समझो कि उसका राम बोलो भाई राम निश्चित हो गया है। अगर आपका लक अच्छा रहा तो ही वह बच सकती है।

HDD जल्दी से डैमेज हो जाती है।

किंमत (Price)

SSD : SSD यह HHD की तुलनामे ज्यादा महंगी मिलती है।
HHD : SSD की कंपैरिजन में HDD बहुत किफायती दाम में हमें मिल जाती है।

स्टोरेज केपेसिटी

SSD : प्राइस की कंपैरिजन में स्टोरेज कैपेसिटी कम रहती है।

HHD : स्टोरेज कैपेसिटी ज्यादा होती।

स्पीड

SDD : अगर ऑपरेटिंग सिस्टम या कोई भी सॉफ्टवेयर आपने SSD मैं स्टोर किया हुआ है तो आपको अच्छी तरह से उसकी स्पीड का अंदाजा आ सकता है। SSD की स्पीड HDD से कई गुना ज्यादा होती है।

HDD : HDD में स्टोर की हुई फाइल या सॉफ्टवेयर को ओपन करने में ज्यादा समय लगता है।

यह भी पढ़े
Wifi Calling क्या है? और कैसे इस्तेमाल करें? (What is Wifi Calling and how to use it?)

SSD या HDD कौनसी ख़रीदे? (Which one is better? HDD or SSD?)

आपको SSD खरीदनी चाहिए या HDD यह आप नीचे दी गई जानकारी से निश्चित कर सकते हो।


SSD ख़रीदे क्योंकि

  1. जिनको डेटा की सेफ्टी चाहिए उनके लिए SSD एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इसमें डैमेज होने की संभावना कम रहती है।

  2. SSD इस्तेमाल करने के पीछे का एक बहुत बड़ा कारण है उसकी स्पीड। ऑपरेटिंग सिस्टम की लोड होने का टाइम कम हो जाता है।
    किसी भी सॉफ्टवेयर को आसानीसे चला सकते है।

  3. अगर आप कम स्टोरेज स्पेस में भी काम चला सकते हो तो SSD एक बेहतर विकल्प है।

HDD ख़रीदे क्योंकि

  1. कम किंमत में अगर आप काम चलाना चाहते हो तो HDD से बेहतर कोई नहीं है।

  2. अगर आपको ज्यादा काम रहता है और स्टोरेज स्पेस भी आपको ज्यादा चाहिए तो HDD ही अच्छा विकल्प है क्योंकि SSD मैं स्टोरेज अगर आपको ज्यादा चाहिए तो उसके हिसाब से आपको कीमत भी ज्यादा चुकानी पड़ती है। HDD में कम पैसे में ज्यादा स्टोरेज स्पेस मिल जाता है।

  3. अगर आप छोटा सा बिज़नेस चलाते हो और आप Word, Power Point, Excel का ही इस्तेमाल करते हो और कोई हैवी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं करते तो फिर HDD ही एक अच्छा विकल्प है।

SSD और HDD दोनों को एक साथ इस्तमाल कर सकते है?

जी हाँ, मैंने इसका इस्तेमाल किया हुआ है। मैंने ऑपरेटिंग सिस्टम और हैवी सॉफ्टवेयर को SSD में इनस्टॉल कीया हुआ है।

बाकि के डेटा को HDD में स्टोर करके रखा हुआ है। इससे ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड होने में बहुत ही कम समय लगता है और ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही जल्दी लोड हो जाती है।

यह भी पढ़े
Password कैसे याद रखे और कैसे संभाल कर रखा जाए?

SSD की ऑनलाइन price क्या है ?

Item Storage Capacity Price
Acer SA100 120GB SSD 120 GBCheck Price
A-DATA Ultimate SU650 3D NANDSSD 500 GBCheck Price
Western Digital WD GreenSSD 480 GBCheck Price
Samsung 870 QVOSSD 1 TBCheck Price
SSD Price List

SSD वाले laptop की प्राइस कितनी है?

Laptop Model Price
Lenovo ThinkPad E15Check Price



निष्कर्ष (Conclusion)

  • दिन प्रतिदिन SSD स्टोरेज डिवाइस की डिमांड बढ़ रही है।

  • HDD यह एक इलेक्ट्रो-मैकेनिकल स्टोरेज डिवाइस है।

  • Solid State Drive यह पावरफुल स्टोरेज डिवाइस है। HDD की कंपैरिजन में इसकी स्पीड कई गुना ज्यादा मिलती है।

  • SSD यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसके ऊपर Nand flash Chip लगी होती है।

  • SSD बिल्कुल आवाज नहीं करती, कम पावर का इस्तेमाल करती है, टिकाऊ है, कीमत इसकी HDD की कंपैरिजन में ज्यादा है और स्पीड बहुत बढ़िया होती है।

  • जिसको स्पीड अच्छी चाहिए और कम स्पेस में काम चल जाता है उनके लिए SSD अच्छा विकल्प है।

  • ज्यादा स्टोरेज चाहिए और कम किंमत में आपको काम करना है तोHDD ही सही विकल्प है।

  • SSD और HDD दोनों को एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

सुझाव (Suggestion)

आपका कोई प्रश्न या सुझाव हो तो कमेंट में जरूर लिखिए। आपके प्रश्नो और सुझावो का इंतज़ार रहेगा।