Internet

Slow Internet Speed Solution in Hindi

आज की तेजी से भागती दुनिया में, हम लगभग हर चीज के लिए इंटरनेट पर बहुत अधिक निर्भर हैं – काम से लेकर मनोरंजन तक, communication से लेकर शिक्षा तक। हालांकि, जब slow internet speed हो जाती है, तो सबसे सरल कार्यों को भी पूरा करना लगभग असंभव हो जाता है यह आपका भी अनुभव रहा होगा। धीमे इंटरनेट के कारण व्यर्थ समय बर्बाद हो सकता है, अवसर चूक सकते हैं और बहुत निराशा हो सकती है। इस लेख में, हम धीमे इंटरनेट के कारणों, हमारे दैनिक जीवन पर इसके प्रभाव और इंटरनेट की गति को बेहतर बनाने के कुछ संभावित समाधानों का पता लगाएंगे। तो कमर कस लें और चलो गोता लगाएँ इंटरनेट की दुनिया मे!

उदाहरण के तौर पर देखे की आपके internet की speed 80 Mbps (Megabits per second) है। Speed bits में होती है और data file byte में इसलिए bits को byte में कन्वर्ट करेंगे।  स्पीड 80 Mbps है इसको 8 से डिवाइड करने पर रिज़ल्ट 10 MB आएगा। एक सेकंड में 10 MB (Megabyte) डाउनलोड कर पायेंगे। अगर आपको 500 MB की file download करनी है और  हर सेकेंड में 10 MB data download होगा तो 50 सेकंड में 500 MB की file download हो जाएगी।

इंटरनेट स्पीड thumbnail

शायद आप भी बार बार Internet speed test करते होंगे। इसलिए आपको भी slow interenet speed के बारे में प्रश्न होंगे जैसे की  मेरा data plan या broadband plan तो अच्छा है फिर भी slow internet क्यों है? 

मेरे ख़रीदे हुए ब्रोडबेंड प्लान मुताबिक स्पीड क्यों नहीं आती है?

इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करे?

ऐसे कई सारे प्रश्न आपको भी होते होंगेै। आज के इस मॉडर्न युग में हम पहले से कहीं ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।

Internet क्या है और कैसे काम करता है? यह तो आप जानते ही होंगे? युवा पीढ़ियों में इंटरनेट का उपयोग chatting, video call, YouTube video, online education के लिए इस्तेमाल हो रहा है और वैसे ही बाकी के लोग भी ऑफिस, बैंकिंग, इन्वेस्टमेंट, एंटरटेनमेंट, मीटिंग, बिल पे करना, वर्क फ्रॉम होम करना ऐसे बहुत सारी बातों के लिए इंटरनेट का उपयोग हो रहा है।  

Need for Speed: इंटरनेट स्पीड टेस्ट क्यों करना चाहिए?

आज की तेज़ गति वाली डिजिटल दुनिया में, अधिकांश लोगों के लिए एक विश्वसनीय और तेज़ इंटरनेट कनेक्शन होना महत्वपूर्ण है। फिल्में और संगीत को स्ट्रीम करने से लेकर वर्चुअल मीटिंग और ऑनलाइन लेन-देन करने तक, एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन आवश्यक है। हालांकि, कई लोग नियमित रूप से अपनी internet speed की जांच करने के महत्व को अक्सर अनदेखा कर देते हैं। यहीं पर internet speed test काम आता है।

गति परीक्षण करके, आप अपने इंटरनेट कनेक्शन की वास्तविक गति निर्धारित कर सकते हैं, जो आपके ऑनलाइन अनुभव को प्रभावित करने वाले किसी भी मुद्दे की पहचान करने में आपकी सहायता कर सकता है। चाहे आप धीमी इंटरनेट गति का अनुभव कर रहे हों या केवल यह सुनिश्चित करना चाहते हों कि आपको वह इंटरनेट गति मिल रही है जिसके लिए आप भुगतान कर रहे हैं, इंटरनेट गति परीक्षण करना मन की शांति प्राप्त करने और अपने ऑनलाइन अनुभव को अनुकूलित करने का एक सरल और प्रभावी तरीका है। तो क्यों न आप अपने दिन में से कुछ मिनट निकालें और आज ही इंटरनेट स्पीड टेस्ट करें? आप जो खोजते हैं उससे आप आश्चर्यचकित हो सकते हैं।

slow इंटरनेट स्पीड

Internet speed test करने के कई सारे कारण हो सकते है लेकिन एक सामान्य कारण यह है की जब हमें internet की स्पीड स्लो लगती है तब हमें लगता है की internet की स्पीड टेस्ट करनी चाहिए।

10 साल पहले जो स्पीड हमें मिलती थी उससे कई ज्यादा स्पीड आज हमें मिलती है। जिसकी वजह से आज हम टीवी शोज भी इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन देख सकते हैं, मूवी देख सकते हैं, ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं, बहुत बड़ी बड़ी फाइल्स को चुटकियो में डाउनलोड कर सकते हैं। 

आज internet का इतना सारा इस्तेमाल हो रहा है और क्लाउड सर्विस का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अभी बहुत सारे काम internet की वजह से ही हो रहे है बड़ी बड़ी ऑफिसोमें अगर internet नहीं रहेगा तो काम रुक जाता है। ऐसे में अगर हमारा काम रुकता है तो हमारे इंटरनेट स्पीड पर प्रश्नचिह्न लगता है और हमें ऐसा लगता है कि internet की speed ज्यादा होनी चाहिए और ऐसे में हमें इंटरनेट की स्पीड को चेक करने की आवश्यकता होती है।

हमारी स्पीड इंटरनेट की कितनी है यह तो हमें पता चलता है लेकिन साथ में हमें यह भी जानने की एक जिज्ञासा होती है कि बाकी के देशों में इंटरनेट की स्पीड कितनी फास्ट है?

हमारे देश में इंटरनेट स्पीड कितनी है? इंटरनेट की स्पीड के बारे में भारत का रेंक कितना है?

हमारे देश में इंटरनेट का बहुत सारा इस्तेमाल होने लगा है और हमें एक जिज्ञासा होती है कि हमारे देश के अलग अलग राज्यों में इंटरनेट की स्पीड क्या मिल रही है और मुझे मेरे प्रांत में इंटरनेट की स्पीड क्या मिल रही है? साथ में यह जानने की जिज्ञासा होती है कि हमारे देश की इंटरनेट स्पीड कितनी है? और अन्य देशों की इंटरनेट स्पीड कितनी है?

इंटरनेट स्पीड दो तरह की होती है एक है  ब्रॉडबैंड स्पीड और मोबाइल फोन इंटरनेट स्पीड। ब्रॉडबैंड की स्पीड में सिंगापुर सबसे ऊपर के क्रम में है जिसको 226.6 मेगाबिट्स पर सेकंड की स्पीड मिलती है, हांगकांग 210.73, रोमानिया 193.47, स्विजरलैंड 178.81, थाईलैंड 175.22 इसमें 10 में क्रम में है अमेरिका 161.14 मेगाबिट्स पर सेकंड की स्पीड मिलती है। ब्रोडबेंड इंटरनेट स्पीड में भारत का क्रम 70 नंबर पर आता है। 

india ka इंटरनेट स्पीड me rank kitna hai?

मोबाइल इंटरनेट स्पीड की अगर बात करें तो पहले क्रम में आता है साउथ कोरिया 121 मेगाबिट्स पर सेकेंड स्पीड, उसके बाद चाइना 113.35, यूनाइटेड अरब अमीरात 109.43, कटार 92.85, नेदरलैंड 79.70 यह इंटरनेट स्पीड के क्रम में आने वाले पहेले पांच देश है जिनकी स्पीड सबसे ज्यादा है। मोबाईल फोन इंटरनेट स्पीड में भारत 126 वे नंबर पर आता है। अन्य देशो का रेंक कितना है? यहाँ दी हुई लिंक से आप पता कर सकते हो।  

यहभी पढ़े

१. इंटरनेट कैसे काम करता है?

२. HDR photography क्या है?

३.mobile में NFC क्या है? और इसका इस्तेमाल कहाँ कर सकते है?



Internet की Speed हरबार अलग-अलग क्यों आती है?

जब हम इंटरनेट स्पीड टेस्ट करते हैं तो एकबार चेक करने पर जो रिजल्ट आता है वही रिजल्ट दूसरी बार चेक करने पर पहेलेवाला ही परिणाम देखने को मिलेगा नहीं। ये इसलिए होता है की वह हमारे रियल टाइम नेटवर्क कनेक्शन को चेक करता है और रियल टाइम में होने की वजह से इंटरनेट की स्पीड में हमें फर्क देखने को मिलता है।

प्लान अच्छा होने के बावजूद  इंटरनेट की स्पीड स्लो क्यों लगती है?

इंटरनेट स्पीड slow kyon lagti hai

कभी-कभी हम बहुत अच्छे इंटरनेट प्लान खरीद लेते हैं और हम सोचते हैं कि अब मुझे इंटरनेट की बहुत तेज स्पीड मिल गई है।

लेकिन हमारी सोच के मुताबिक ऐसा नहीं होता है। क्यों?

जब हम इंटरनेट का प्लान खरीदते हैं तो प्लान में इंटरनेट डाऊनलोड स्पीड बताई जाति है।

जैसे की 1 Mbps, 5 Mbps, 10 Mbps, 30 Mbps, 100 Mbps, 200 Mbps आदि।

जब वही प्लान को हम अपने घर में इस्तेमाल करते हैं तो हमें स्पीड कम लगती है। 

ऐसा इसलिए होता है कि इंटरनेट की स्पीड Bits per second (bps), Kilobits per second(Kbps), Megabits per second(Mbps)… में मापी जाती है।

जो भी फाइल हम डाउनलोड करना चाहते हैं उसको Byte, Kilobyte, Megabyte… में मापी जाती है।

वहीं पर हमारा कन्फ्यूजन खड़ा होता है। internet की स्पीड को Kilobyte या Megabyte में मापने के लिए हमें bits को byte में कन्वर्ट करना पड़ेगा।


Bits vs Bytes

Kilo bits per second को शोर्ट में Kbps लिखा जाता है और उसका मतलब यह है की एक सेकेंड में 1000 bits ट्रान्सफर होते है, वैसे Mega bits per second को Mbps लिखा जाता है।  

  • 8 bits = 1 Byte

  • (एक हज़ार) 1000 bits (1 Kbps) = 125 Bytes = 0.125 Kilobyte (0.125 Kilobyte कैसे आया? 1000 bytes = 1 Kilobyte इसलिए 125 / 1000 = 0.125)  

  • (दस हज़ार) 10000 bits (10 Kbps) = 1250 Bytes = 1.25 Kilobytes

  • (एक लाख) 100000 bits (100 Kbps) = 12500 Bytes = 12.5 Kilobytes

  • (दस लाख) 1000000 bits (1000 Kbps = 1 Mbps) = 125000 Bytes = 125 Kilobytes

  • 1 Mbps = 125 KB

  • 2 Mbps = 250 KB

  • 4 Mbps = 500 KB

  • 8 Mbps = 1000 KB = 1 MB (1000 KB मतलब 1 MB)

  • 16 Mbps = 2 MB

  • 32 Mbps = 4 MB



मेगाबाइट vs मेगाबिट्स (Megabyte vs Megabits) (MB vs Mbps)

megabyte vs megabits

हमारे लिए जो कन्फ्यूजन वाली बात है वह यह है कि मेगाबाइट (MB) और मेगाबिट्स में हमें डिफरेंस नहीं लगता।

मेगाबाइट फाइल की साइज के लिए इस्तेमाल किया जाता है जबकि मेगाबिट्स यह internet से डेटा ट्रांसफर की स्पीड के संदर्भ में इस्तेमाल किया जाता है। 

हमें ऐसा लगता है कि अगर हमारे इंटरनेट की स्पीड 1 Mbps है तो 1 MB की फाइल 1 सेकंड में डाउनलोड हो जानी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है होता। 

8 बिट यानि 1 बाईट होता है। इसका मतलब यह हुआ की 1 मेगाबाइट की फाइल को एक सेकंड में डाउनलोड करने के लिए आपके पास 8 Mbps (मेगा बीट पर सेकंड) की स्पीड होनी चाहिए।

आपके internet की जो भी स्पीड हो उसे 8 से डिवाइड करने पर आपको एक सेकंड में कितने Megabyte आप डाउनलोड कर पाओगे वह मील जायेगा।

निष्कर्ष 

इस पोस्ट में हमने internet स्पीड के संदर्भ में हमारे मनमे उठनेवाले कुछ प्रश्नों को समजने का प्रयास किया है।
 

  • मेगाबाइट और मेगाबिट्स में फर्क होता है फाइल की स्टोरेज साइज़ का मेज़रमेंट मेगाबाइट में होता है और internet की स्पीड का मेज़रमेंट मेगाबिट्स में होता है।

  • इंटरनेट से फाइल कितने समय में डाउनलोड हो जोयेगी यह चेक करने के लिए मिगाबेट्स को मेगाबाइट में कन्वर्ट करना पड़ता है।

  • internet की स्पीड को 8 से डिवाइड करने से मेगाबिट्स को मेगाबाइट में कन्वर्ट कर सकते है।

  • ब्रोडबेंड internet स्पीड में इंडिया का रैंकिंग 70 वा है और मोबाइल फ़ोन से internet की स्पीड में रैंकिंग 126 है।

  • 1 Mbps की internet स्पीड में से हर सेकंड में 250 KB डेटा डाउनलोड कर सकते है, 8 Mbps की स्पीड से 1 MB data 1 सेकंड में डाउनलोड कर सकते है।

  • आपके लिए एक प्रश्न है अगर 200 Mbps की internet स्पीड हो तो एक सेकंड में कितना data डाउनलोड हो सकता है? कमेंट में आपका जवाब बताइए।



आपका सुझाव (Welcome your opinion) 

इस पोस्ट के बारे मे आपका कोई सुझाव हो तो नीचे दिए गए comment box में आपका सुझाव हमें बताइए। यह पोस्ट आपको कैसा लगा बताइए। टेक्नोलॉजी के सन्दर्भ में किसी नए topic के बारे मे आपको जानना हो तो comment box  में आपका सुझाव दे। यह post अच्छा लगा हो तो share अवश्य करे। धन्यवाद।