AndroidComputer

Google Safe Search क्या है? गलत कंटेंट से परिवार को बचाए

क्या आप जानते हो Google Safe Search क्या है? माता-पिता को इसके बारे में जानना ज़रुरी है। क्योंकि इससे आप अपने बच्चो को गलत फोटो, वीडियो कंटेंट से बचा सकते हो।

आज के digital युग में, Internet क्या है और कैसे काम करता है? यह तो सब जानते है। इंटरनेट पर सर्च करना जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। Google जैसे search engine ने हमें जानकारी प्राप्त करने, संसाधनों तक पहुंचने, और इंटरनेट के विशाल information से भरे ज्ञान की सुविधा प्रदान की है।

हालांकि, गूगल सर्च इंजन ताक़तवर होने के साथ-साथ, उसे सुरक्षित और जिम्मेदारी के साथ उपयोग करना भी महत्वपूर्ण है।

इस ब्लॉग पोस्ट का उद्देश्य आपको गूगल पर सुरक्षित सर्च करने के तरीके बताना है, जिससे आप और आज की युवा पीढ़ी इंटरनेट सर्फिंग को सुरक्षित और समजदारी से इस्तेमाल कर सकें।



Google Safe Search क्या है? (What is Google Safe Search?)

Google Safe Search एक Google की filtering facility है जिसमें अश्लील और अवैध सामग्री को अपने सर्च परिणामों से छांट दिया जाता है। यह सुरक्षित सर्च की विशेष सेटिंग है जो आपको अनुपयुक्त सामग्री को देखने से रोकती है।

हम आपको बताएँगे कि Google Safe Search को कैसे आपके phone में activate करें और जाने कि यह कितना आपके लिए फ़ायदेमंद है।

बच्चो के लिए गूगल सेफ सर्च (Google Safe Search for Kids)

Google safe search for kids in hindi

आपके बच्चों को इंटरनेट पर सुरक्षित रखना अब आसान हो गया है। आजकल घर में माता-पिता से ज्यादा उनका फोन बच्चो पास ज्यादा होता है। ऐसे में फ़ोन में कुछ भी सर्च ना हो जाए इसके लिए गूगल सेफ सर्च का इस्तेमाल करना चाहिए।

गूगल सेफ सर्च एक विशेषता है जो आपके छोटे बच्चों को वेब पर अनुचित सामग्री से दूर रखती है। google की इस सुविधा का इस्तेमाल करके गंदे या अवैध सामग्री के खतरे से बचा सकते हैं।

Google Safe Search कैसे enable करें? (How to enable Google Safe Search?)

नीचे दिए गए steps से Google Safe Search को android mobile phone और Desktop PC में कैसे enable कर सकते है यह step by step दिया गया है।

Android Mobile में गूगल सेफ सर्च enable कैसे करें? (How to Enable Google Safe Search in Android Mobile)

Google Safe Search” को अपने Android मोबाइल में एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिए गए कदमों को फॉलो करें:

Step-1: अपने Android मोबाइल के “Google App” में जाएं।

google app option in android phone

Step-2 : ऊपर की ओर आपके profile photo पर टैप करें।

profile picture on google search app

Step-3 : “Settings” पर tap करे।

settings option in google search app

Step-4 : “Safe Search” या “Safe Search” पर टैप करें।

Google safe search in settings of google search app

Step-5 : यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे “Filter “, “Blur” और “Off”.

Safe search option in google app

Step-6 : “Filter” या “Blur” दोनों में से एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

Step-7 : back या home button का उपयोग करके settings से बाहर निकल जाएं।

इस तरह से आपने “Google Safe Search” को अपने Android मोबाइल में activate कर सकते है। अब आपके Google Search results में अवैध या अनुचित सामग्री छुपी रहेगी, जिससे आप और आपके परिवार को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़े

Google Pay क्या है? कैसे इस्तेमाल करें?

Desktop PC में Google Safe Search enable करे

computer या mobile phone में Google Safe Search settings को enable करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें।

Step-1: अपने google chrome को खोलें।

Step-2: google safe search URL (google.com/safesearch) लिखकर सर्च करे।

Step-3: यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे “Filter “, “Blur” और “Off”.

Step-4: “Filter” या “Blur” दोनों में से एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

Step 5: back या home button का उपयोग करके settings से बाहर निकल जाएं।

इस तरह से आपने “Google Safe Search” को अपने Android मोबाइल में activate कर सकते है।

यह भी पढ़े

UPI ID क्या है? UPI Payment कैसे काम करता है?

गूगल सेफ सर्च के फायदे (Advantages of Google Safe Search)

बचाव: गूगल सेफ सर्च आपको अनुचित सामग्री से बचाता है, जिससे आपको अश्लील, या नकारात्मक सामग्री नहीं देखनी पड़ती है।

परिवार के लिए सुरक्षित: सेफ सर्च सुरक्षित इंटरनेट ब्राउज़िंग का एक बढ़िया उपाय है, खासकर जब परिवार के छोटे सदस्य भी वही डिवाइस उपयोग करते हैं।


गूगल सेफ सर्च के नुकसान (Disadvantages of Google Safe Search)

पहुंच संकट: कई बार, सेफ सर्च की सेटिंग से उचित सामग्री से वंचित हो सकते हैं।

google safe search केवल सामग्री को छांटता है, लेकिन यह साबित नहीं करता कि सामग्री सच्ची और विश्वसनीय है।

Google Safe Search Off कैसे करे? (How to disable Google Safe Search?)

Mobile Phone में Google Safe Search Disable करें

Google Safe Search” को अपने Android मोबाइल में disable करने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें:

Step 1: अपने Android मोबाइल के “Google App” में जाएं।

Step 2: ऊपर की ओर आपके profile photo पर टैप करें।

Step 3: “Settings” पर tap करे।

Step 3: “Safe Search” या “Safe Search” पर टैप करें।

Step 4: यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे “Filter “, “Blur” और “Off”.

Step 5: “Off” ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

Step 6: back या home button का उपयोग करके settings से बाहर निकल जाएं।

इस तरह से आपने “Google Safe Search” को अपने Android मोबाइल में disable कर सकते है।

Desktop PC में Google Safe Search disable करें

computer या mobile phone में गूगल सेफ सर्च को disable करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें।

Step-1: अपने google chrome को खोलें।

Step-2: google safe search URL (google.com/safesearch) लिखकर सर्च करे।

Step-3: यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे “Filter “, “Blur” और “Off”.

Step-4: “Off” ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

Step 5: back या home button का उपयोग करके settings से बाहर निकल जाएं।

इस तरह से आप “Google Safe Search” को Desktop PC में या mobile phone में google chrome के जरिए disable कर सकते है।

Google Safe Search कैसे काम करता है? (How Google Safe Search Works?)

गूगल सेफ सर्च एक अच्छी सुविधा है। जो हमारे परिवार को अवैध सामग्री से बचाने में मदद करता है।

जब हम गूगल पर सर्च करते हैं, तो गूगल सेफ सर्च उन सर्च परिणामों को पहचानता है जिनमें अयोग्य, अनुचित सामग्री हो सकती है।

इसे enable करने से, गूगल सेफ सर्च अयोग्य और अनुचित विषयों, विभिन्न अपराधिक गतिविधियों और अनुचित वेबसाइटों को संदेहास्पद रूप से छिपा देता है।

Google Safe Search में तीन ऑप्शन देखने को मिलते है। जो नीचे दिए गए है।

1) फ़िल्टर (Filter)

इसे enable करने से आपके सर्च रिजल्ट में अवैध और अनुचित सामग्री की लिंक देखने को नहीं मिलेगी।

2) ब्लर (Blur)

यह ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद सर्च रिजल्ट में अवैध और अनुचित photos और videos ब्लर यानि की धुंधले दिखाई देंगे।

3) ऑफ़ (Off)

यह ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपके सर्च रिजल्ट में कोई फ़िल्टर नहीं रहेगा आप सभी तरह के सर्च रिजल्ट को देख सकते हो।

गूगल सेफ सर्च एक अच्छी सुविधा है जो हमारे ऑनलाइन अनुभव को सुरक्षित बनाकर हमारे परिवार की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान करता है।

क्या Google Safe Search YouTube पर भी काम करता है?

हां, Google Safe Search कुछ हद तक YouTube पर भी काम करता है। जब आप Google Safe Search enable करते हैं, तो Youtube के खोज परिणामों में भी अयोग्य और अनुचित सामग्री छिपाई जाती है।

इससे आपके YouTube Search परिणामों में उन वीडियों को देखने से रोका जाता है जो अनुचित या अवैध सामग्री को दर्शाते हैं। इस तरीके से, गूगल सेफ सर्च आपके यूट्यूब अनुभव को भी सुरक्षित बनाने में मदद करता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

गूगल सेफ सर्च सुरक्षित इंटरनेट सर्फिंग के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा है।

इसे सक्रिय करने से आप और आपके परिवार के छोटे सदस्य सुरक्षित रहते हैं और अनुचित सामग्री से बच सकते हैं।

गूगल सर्च पर सुरक्षित रहकर आप इंटरनेट से पूरी तरह से लाभ उठा सकते हैं और अपनी खोज के साथ संवेदनशील जानकारी को साझा कर सकते हैं।

One thought on “Google Safe Search क्या है? गलत कंटेंट से परिवार को बचाए

  • Jerri Bown

    I appreciate the effort and time you’ve spent in putting together this information. Thank you for sharing this with us.

Comments are closed.