05 method Facebook account hack से बचने के लिए
Facebook Account Hack होने से आप बचा सकते हो क्योंकि यह आपके हाथ की बात है।
Facebook यह social media में बहुत बड़ा नाम है। social media की दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला platform Facebook ही है लेकिन उसका एक यह पहलू भी है कि सबसे ज्यादा Facebook को hack करने के पीछे लोग लगे हुए रहते हैं। सबसे ज्यादा Facebook इस्तेमाल करने वाले लोग भारत में हैं और इसकी संख्या 340 मिलियन यानी कि 34 करोड़ लोग इसका रेगुलर इस्तेमाल करते हैं।
आपके Facebook account पर की हुई बातचीत, personal photos, videos को बचाने के लिए आपको कुछ steps follow करने हैं जिससे आप अपना Facebook account hack होने से बचा सके।
चलो देखते है कैसे हम अपना Facebook account hack होने से बचा सकते है।
Method-1 : Setup Two – Factor Authentication in Facebook
अगर आपका password hack हो जाता है या कोई guess कर लेता है या आप ग़लती से किसी को दे देते हो तो सिर्फ इतना काफी नहीं होगा किसी भी व्यक्ति के लिए की आपके पासवर्ड के जरिए Facebook account में login कर पाए। Password के साथ एक code भी डालना पड़ता है इसे ही कहते है two factor authentication सिर्फ पासवर्ड किसी भी काम का नहीं रहेगा।
सभी वेबसाइट two factor authentication की सलाह देती है क्योंकि यह आपके account को ज्यादा secure बनाता है।
Facebook account में two factor authentication के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करे।
सबसे पहले अपने Facebook Account में login करें।
- right side में तीन line को क्लिक करें।
अब Setting ==> Password and Security में जाए।
फिर Setup two–factor authentication पर क्लिक करें।
इसमें आप तीन तरीकों से two step verification setup कर सकते हो।
यह भी पढ़े: Android और iPhone में HDR Mode Photography क्या है?
Method 2 : Login Alert enable रखें
Facebook account की security बढ़ाने के लिए आपको यह Login Alert setting करना जरूरी है। इससे यह होता है कि अगर कोई भी व्यक्ति आपके अलावा किसी दूसरे location से आपके Facebook account में login करता है तो तुरंत ही आपके phone में या आपके email address पर एक notification message आ जाएगा कि यह समय पर इस location से किसी ने आपके Facebook account में login करने का प्रयास किया है। इससे आप तुरंत ही अपना पासवर्ड बदल सकते हो और इस तरह अपना Facebook account hack होने से बचा सकते हो।
Login Alert enable करने के लिए नीचे बताए गए steps को follow करें।
सबसे पहले अपने Facebook account में login करे
अब Setting ==> Password and Security में जाए
अब नीचे Setting Up Extra Security में जाए
Login Alert ==> notifications में जाए
Get notifications को enable कर ले
Save कर ले।
यह भी पढ़े: Whatsapp में बोलकर टाइप कैसे करे? (Voice typing in Whatsapp)
Method 3 : Hide Your Contact & Basic Information
security के लिहाज से देखा जाए तो हमारी personal information सभी के लिए available नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे security की समस्या हो सकती है। कोई भी व्यक्ति हमारी personal information का गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकता हैं और इसलिए contact information, house address, email address इत्यादि को छिपा कर रखना चाहिए।
facebook पर हमारी personal information को कैसे छिपा सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करो।
सबसे पहले अपने Facebook Account में login करें।
Profile edit करने के लिए आपके फोटो पर tap करे।
अब अपनी Profile में जाकर Edit profile पर क्लिक करें।
सबसे निचे की और चले जाए वहाँ Edit Your About Info पर tap करे।
Contact info के सामने Edit पर tap करें।
- आपके फ़ोन नंबर के सामने tap करें।
Mobile Number & Email Address को Only Me कर दे.
यह भी पढ़े: 05 tips – Whatsapp Storage खाली रखने के लिए
Method 4: Facebook account Password strong रखें
Facebook account के लिए इस्तेमाल होने वाले password का इस्तेमाल दूसरे किसी भी वेबसाइट पर नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा हो सकता है की वह दूसरी वेबसाइट खुद ही आपके डाटा का गलत इस्तेमाल कर सकती है इसलिए Facebook account का password किसी अन्य वेबसाइट पर इस्तेमाल ना करें।
पासवर्ड ऐसा होना चाहिए कि उसे आसानी से किसी परिचित व्यक्ति को भी गैस करना मुश्किल हो जाए। ज्यादातर लोग अपना बर्थ डेट, मोबाइल नंबर, फोन नंबर, गाड़ी का नंबर पासवर्ड में रखते हैं जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से गैस कर सकता है।
यह भी पढ़े: Password ऐसे याद रखो जिंदगीभर नहीं भूल पाओगे
Method 5: Malicious Link पर क्लिक न करें
Facebook account का ID & Password चुराने के लिए hacker एक fake Facebook website बनाते हैं। यह वेबसाइट ओरिजिनल website जैसी ही दिखती है। आपके Email address पर एक मैसेज आता है जिसमें लिखा होता है कि आपके Facebook account की सिक्योरिटी के लिए आपको एक बार वेबसाइट पर login करना है।
उस ईमेल में जो वेबसाइट की लिंक दी हुई होती है वह Facebook.com की जगह पर दूसरी fake बनाई हुई वेबसाइट की लिंक होती है और उस पर क्लिक करने के बाद जो वेबसाइट खुलेगी वह बिल्कुल Facebook.com जैसी ही लगती है।
जिसमें अगर आपने गलती से अपना ID और password डालकर login करने का प्रयास किया तो आप का Facebook account ID और password उस गलत वेबसाइट बनाने वाले व्यक्ति के पास चला जाता है और इस तरह से hacker आपके Facebook account को hack कर लेते हैं।
कई बार Facebook में पोस्ट आती है जिसमें कोई ना कोई स्कीम होती है जैसे कि “5G फोन फ्री में मिल रहा है” और उसके साथ एक link दी हुई होती है यह एक phishing scam होता है।
ऐसी वेबसाइट आपको कोई फोन फ्री में देता नहीं है आपके अकाउंट को हैक करने के लिए बनाया हुआ एक जाल होता है
यह भी पढ़े: 03 Best photo recovery app for android
निष्कर्ष
Facebook account hack होने से पहले कुछ सावधानी बरतने से आपका Facebook account hack होने से बच सकता है।
फेसबुक एक सिक्योरिटी देता है जिसे Login alert कहते हैं।
कोई अलग location से login करने के बाद आपके phone में या email address पर एक notification आएगा कि इस जगह से आपने login किया हुआ है। अगर आपने login नहीं किया है तो तुरंत पासवर्ड बदले।
phone number, email address, house address यह सारी इनफार्मेशन सभी के लिए अवेलेबल नहीं होनी चाहिए इसको छीपा कर रखनी चाहिए।
किसी को आपके facebook account का पासवर्ड मिल जाने के बाद भी आपके Facebook account में login ना कर पाए इसके लिए two-factor authentication करना जरूरी है।
पासवर्ड को स्ट्रांग रखें, सिंपल पासवर्ड ना रखें।
फेसबुक या किसी भी social media पर कोई भी गलत link पर क्लिक ना करे।
कोई भी व्यक्ति आपके आईडी पासवर्ड चुराने की कोशिश कर सकते हैं इसलिए ऐसी link पर क्लिक करने से बचे।
सूचन (Suggestion)
Facebook account hack होने से बचाने के लिए और कौन से तरीके आपके दिमाग में है? हमें कमेंट में बताइए।
technology के संदर्भ में आपको कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे आपके प्रश्न का इंतजार रहेगा।
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो शेयर करें और सब्सक्राइब करें धन्यवाद!!!