Technology

Cryptocurrency क्या है? (What is Cryptocurrency in Hindi)?

Cryptocurrency क्या है
Cryptocurrency kya hai

शायद आपको भी प्रश्न होता होगा की Cryptocurrency क्या है? Cryptocurrency के बारे में बहुत सारी चर्चाएं चल रही है।

पहले एक cryptocurrency में Bitcoin सिर्फ $5 में खरीद सकते थे फिर उसकी डिमांड बढ़ते हुए $100 हुई और अब इसका रेट $1000 से भी ज्यादा का है।

हर एक देश की अपनी एक करेंसी होती है जिसकी वजह से देश का अर्थतंत्र चलता है और वह करेंसी फिजिकल रुप से होती है। फिजिकल रुप से यानी जिसको हम हाथ से पकड़ सकते हैं, छू सकते हैं लेकिन Cryptocurrency के मामले में बिल्कुल अलग बात है यह currency सिर्फ ऑनलाइन रहती है इसका कोई फिजिकल स्वरुप नहीं है और सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात तो यह है कि इसके ऊपर किसी भी सरकार या एजेंसी का कोई भी कंट्रोल नहीं है।

जिस तरह हमारी इंडियन currency Rupee है, इंग्लैंड की currency Pound है, अमेरिका की currency डॉलर है। यह सभी currency के ऊपर उस देशकी सरकार का नियंत्रण होता है लेकिन Cryptocurrency ऐसी है जिसको हम छू नहीं सकते और उसपर किसी भी देशका कोई नियंत्रण नहीं है फिर भी ज्यादातर देश इसका इस्तेमाल करता है।

इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे की Cryptocurrency क्या है? यह कैसे काम करती है? Cryptocurrency से लेन-देन कैसे करते है? इसके फायदे क्या है? नुकशान क्या है? इसका भविष्य क्या होने वाला है? इत्यादि।

Cryptocurrency का मतलब क्या होता है? (Cryptocurrency meaning in hindi)

Crypto और Currency यह दो शब्दों से बना होता है Cryptocurrency। यह digital currency के लिए इस्तमाल होने वाला एक शब्द है। Crypto शब्द Cryptography शब्द के आधार पर लिया गया है। Cryptography यानि इनफार्मेशन को छुपकर सुरक्षित रूप से रखने की टेक्निक को Cryptography कहते है। दूसरा शब्द है Currency यानि की किसीभी वस्तु या सर्विस को खरीदने के लिए जो मूल्य चुकाया जाता है उसे उस देश की currency कहते है। प्रत्येक रूप से जो नहीं है ऐसी currency को Cryptocurrency कहा जाता है, इसे digital currency भी कहा जाता है।

Cryptocurrency क्या है? (What is Cryptocurrency?)

Cryptocurrency यह एक digital currency है। जिसे कंप्यूटर के माध्यम से प्रोग्रामिंग के द्वारा बनाई गई होती है। यह सिर्फ ऑनलाइन के रूप में रहती है। जैसे हमारी नोटोकि currency को छू सकते है ऐसे हम cryptocurrency को छू नहीं सकते। Cryptocurrency के ऊपर किसी भी देश का कोई भी नियंत्रण नहीं है। जिस तरह से हम Rupee का इस्तेमाल करते है वस्तु की खरीदारी करने पर या सर्विस की लेनदेन में ऐसी ही cryptocurrency का इस्तेमाल किया जाता है। Cryptocurrency यह currency का digital रूप है। यह currency physically आपकी जेब में रहती नहीं है क्योंकि यह ऑनलाइन होती है। Bitcoin यह सबसे महेंगी Cryptocurrency है।

Bitcoin क्या है?

बीटकॉइन यह एक प्रकार की डिजिटल करेंसी है। बीटकॉइन के जैसी ही दूसरी कई सारी Cryptocurrency भी मार्केट में अवेलेबल है। हर एक बिटकॉइन एक्चुअल में एक कंप्यूटर फाइल ही होती है जिसे हम हमारे फोन या कंप्यूटर में डिजिटल वॉलेट के रूप में स्टोर करके रख सकते हैं। जैसे हम UPI Payment करते हैं, Google Pay, Paytm, PhonePe इत्यादि वॉलेट से दूसरे लोगों के साथ डिजिटल पेमेंट करते हैं वैसे ही बिटकॉइन के लिए भी अलग-अलग प्रकार के बिटकॉइन वॉलेट है जैसे कि Ledger Nano X, Trezor Model T, Ledger Nano S, Exodus, Mycelium इत्यादि बिटकॉइन वॉलेट की मदद से बिटकॉइन में ट्रांजैक्शन किए जाते हैं।

Cryptocurrency को मैनेज कैसे किया जाता है?

Google Pay, PhonePe, Paytm जैसी डिजिटल वॉलेट सरकार और बैंक के नियम के आधार पर काम करते हैं। हमारी बैंक में जितने रुपए होंगे उतने का ही हम ट्रांजैक्शन कर सकते हैं इसके लिए बैंकिंग व्यवस्था होती है। लेकिन Cryptocurrency में ऐसी कोई बैंक की व्यवस्था नहीं होती और इसलिए किसी भी व्यक्ति के अपने बिटकॉइन या Cryptocurrency वॉलेट में जितने Cryptocurrency होती है उतना का ही वह ट्रांजैक्शन करें यह सुनिश्चित करने के लिए एक टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है जिसे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कहा जाता है।

Blockchain टेक्नोलॉजी क्या है?

Bitcoin जैसी Cryptocurrency के Transaction के लिए Blockchain टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है।

Blockchain यानिकि इसके हर एक Block में Information होती है।

जिसकी एक Chain बनती है कुछ इसी प्रकार Blockchain Technology काम करती है। 

क्रिप्टोकरेंसी में जब भी कोई ट्रैंजेक्शन होता है तो इसकी जानकारी ब्लॉकचेन में दर्ज की जाती है।

यानी उसे एक ब्लॉक में रखा जाता है. इस ब्लॉक की सिक्योरिटी और इंक्रिप्शन का काम माइनर्स का होता है

किसी भी Cryptocurrency में Government का कोई हस्तक्षेप नहीं होता इस लिए Cryptocurrency का Securely Transaction हो सके इस लिए यह Technique बनाई गई है। decentralized system से यह Technology Work करती है। banks centralized system पर Work करती है। सारा Transaction Control Bank के पास होता है। पर Blockchain में ऐसा बिलकुल नहीं होता। 

कौन से देश में Cryptocurrency को वैध (Legal) करार की गई है?

आपको भी प्रश्न होता होगा की कौनसे देशोमे Cryptocurrency legal है? Cryptocurrency कई प्रकार की है उसमें बिटकॉइन सबसे ज्यादा प्रचलित है। कई देशों ने बिटकॉइन को लीगली करार किया हुआ है। ज्यादातर देश बिटकॉइन का इस्तेमाल करता है। कई देशों ने बिटकॉइन के आधार पर व्यापार को मान्यता दी हुई है। कुछ देशों ने उसे बैंड किया हुआ है। इंडिया में व्यापार करने के लिए Cryptocurrency का इस्तेमाल करना अवैध (Illegal) है।

Cryptocurrency के फायदे-नुकशान क्या है?

हम जो करंसी का इस्तेमाल करते हैं उस currency में एक प्रॉब्लम यह है कि उसे डुप्लीकेट कीया जा सकता है लेकिन Cryptocurrency का यह बेनिफिट है कि इसका डुप्लीकेट हो नहीं सकता क्योंकि यह फिजिकल स्वरूप में नहीं है यह ऑनलाइन करेंसी  होती है इसलिए इसका डुप्लीकेट करना मुश्किल है।

अगर आप डिजिटल वॉलेट की मदद से बिटकॉइन में लेनदेन करते हो तो आपको आमने बिटकॉइन वॉलेट Password याद रखना पड़ता है। किसी कारणवश अपने बिटकॉइन वॉलेट का पासवर्ड भूल जाते हो तो ऐसे केस में आप अपने आप बिटकॉइन गंवा सकते हो यह cryptocurrency का सबसे बड़ा ड्रॉबैक है। और ऐसा कई सारे लोगो के साथ हो गया है।

Cryptocurrency का भविष्य क्या है?

Cryptocurrency के बारे में दो बातें सबसे अहम हैं। पहली बात यह की यह डिजिटल currency है और दूसरी बात यह है की हमारी physical currency को Cryptocurrency के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। क्रिप्टोकरेंसी को इस समय भरोसे के संकट का सामना करना पड़ रहा है। सरकारें इसे शक़ की निगाहों से देखती हैं और इसे physical currency के लिए ख़तरा मानती हैं। सरकारों को ये भी लगता है कि क्रिप्टोकरेंसी एक ऐसी वर्चुअल दुनिया का हिस्सा है जो सरकारी नियंत्रण से मुक्त होने की कोशिश कर रही है और वास्तविक दुनिया के समानांतर चलने की कोशिश कर रही है।

निष्कर्ष (Conclusion)

  • इस आर्टिकल में हमने देखा की Cryptocurrency क्या है?

  • Cryptocurrency सिर्फ ऑनलाइन रहती है इसका कोई फिजिकल स्वरुप नहीं है।

  • Crypto और Currency यह दो शब्दों से बना होता है Cryptocurrency.

  • Cryptocurrency यह एक digital currency है। इस के ऊपर किसीभी देश का अंकुश नहीं है।

  • Bitcoin एक प्रकारकी cryptocurrency है जो सबसे महेंगी है।

  • Blockchain टेक्निक से cryptocurrency को मैनेज किया जाता है।

  • बहुत सारे देशने Cryptocurrency को legal घोषित कर दिया है।



सुझाव (Suggestion)

क्या आप किसी भी प्रकार की cryptocurrency में निवेश करना योग्य समझते हो? आपका सुझाव अवश्य दे।

धन्यवाद।