Create New Gmail Account Very Easily (step by step in Hindi)
Create New Gmail Account कैसे करे? यह जानने से पहले यह छोटी सी कहानी अवश्य पढ़े।
राम और श्याम दो कॉलेज के समय से दोस्त थे यह बात है जब ईमेल की खोज नहीं हुई थी। कॉलेज के बाद राम इंडिया में रहता था और श्याम अमेरिका में रहता था।
राम की शादी होने वाली थी इसलिए उसने अपने दोस्त श्याम को शादी के 20 दिन पहले एक invitation letter लिखा। राम की शादी जिस दिन होनेवाली थी उसके एक दिन पहले श्याम को लेटर मिला और वह राम की शादी में पहुँच नहीं पाया।
सोचों अगर उस समय ईमेल की सुविधा होती तो क्या होता? पलक झपकते ही राम का मैसेज श्याम को तुरंत ही मिल जाता और वह इंडिया आने के लिए प्लान कर सकता था। Create New Gmail Account कुछ मिनटों में कैसे करे यह आप जानेंगे ?
नई email id बनाने में परेशानी हो रही है? सही मार्गदर्शन के साथ email id बनाना सरल है। इस गाइड में, हम आपको आपकी email id बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताएँगे और यह भी बताएँगे कि आप इसका उपयोग कैसे शुरू कर सकते हैं।
Email id का full form क्या है?
Email id का full form Electronic mail Identification होता है। Email id एक यूनिक एड्रेस होता है जो किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मेल (संदेश) को प्राप्त करने या भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Email id क्या है? (what is an Email Id?)
Email id आपकी unique व्यक्तिगत पहचान का पता है जिसका उपयोग computer या mobile phone से internet के जरिए संदेश प्राप्त करने और भेजने के लिए किया जाता है, इसे email id कहा जाता है। जिस तरह से हमारे घर का पता होता है उसी तरह internet से किसी भी व्यक्ति को संदेश भेजने के लिए एक unique पहचान पता चाहिए जिसे email address या email id कहा जाता है।
email id कैसा दीखता है? email id में दो भाग होते है @ से पहले का भाग व्यक्ति का नाम या organization का नाम रख सकते है और @ के बाद email provider का नाम होता है जैसे की gmail.com, hotmail.com, yahoo.com इत्यादि email provider है।
उदाहरण के लिए, “example@gmail.com” इसमें example यह व्यक्ति या organization के नाम को प्रदर्शित करता है और gmail.com email provider को दर्शाता है। email id से आप इलेक्ट्रॉनिक रूप से संदेश, दस्तावेज़, फोटो और अन्य जानकारी भेज सकते हो या प्राप्त कर सकते हो।
यह भी पढ़ें
Email क्या है? कैसे काम करता है?
Internet क्या है? और कैसे काम करता है? step by step
UPI ID क्या है? कैसे काम करता है?
नया Gmail id कैसे बनाए? (How to create new Gmail account?) Step by Step

आजके डिजिटल युग में email id बनाना बहुत ही ज़रुरी है। चाहे फिर वो आपके काम के लिए हो, व्यक्तिगत उपयोग के लिए या फिर दूसरा email account बनाने के लिए हो सकता है। Gmail एक अच्छा विकल्प है email id बनाने के लिए क्योंकि वह सरल भी है और सभी android phone में email id की आवश्यकता रहती है। निचे सरल भाषा में Gmail id बनाने की step by step information दी हुई है।
Step 1 : Gmail website खोलें
create new Gmail Account के लिए नीचे दी हुई जानकारी को follow करे।
Web browser क्या है? यह आपको पता होगा। पहले आप अपना web browser खोले और उसमे gmail website (https://gmail.com) को खोलें आपको एक login page दिखाई देगा जहां से आप sign-in करके बनाए हुए पुराने account से sign-in कर सकते हैं।

लेकिन यहां पर हमें new Gmail account create करना है इसलिए create account बटन के ऊपर क्लिक करना है। नीचे दी गई इमेज देखे।

Step 2: Username और Password की detail भरे
आपका first name, last name, username यानि की आपका email id और password की डिटेल कैसे भरनी है यह नीचे की इमेज में दिखाया गया है।

अब आपको sign up form दिखाई देगा ।
First name : इसमें सिर्फ आपका खुद का नाम भरे पिता या पति के साथ नाम भरना नहीं है।
Last name : इसमें आपकी surname भरे।
Username : इस बॉक्स में आपको अपना मनपसंद नाम देना है और यह नाम से ही आपका new email id create होगा। आपका मनपसंद नाम दूसरे किसी ने ले लिया होगा तो आपको वह नहीं मिलेगा आपको दूसरा कोई नाम देकर email id create करना पड़ेगा। आपका मनपसंद नाम अगर किसी ने पहले से ही ले लिया होगा तो कोई बात नहीं google की और से username के बॉक्स के नीचे की Available को देखो।
Available : यहाँ आपको google की ओर से username suggest किए जाएंगे उसमे से भी आप पसंद कर सकते हो या फिर username में दूसरा नाम डालकर नया बना सकते हो।
Password : यानि सीक्रेट कॉड यह किसी को भी देना नहीं है। password में आपको याद रह जाए ऐसा सीक्रेट कोड लिखना है। password को आसानी से याद रखने के कई तरीके भी है इसे आपको जानना चाहिए।
Confirm : इस बॉक्स में आपको फिर से password में डाला हुआ सीक्रेट कोड ही डालना है जिससे यह confirm हो जाए की आपकी typing mistake नहीं है।
Show Password : यह एक checkbox है। इसको tick करने से ऊपर दिए गए password और confirm बॉक्स में लिखा हुआ सीक्रेट कॉड पढ़ सकते हो जिससे आपकी टाइपिंग मिस्टेक पता चल जाए।
इतना करने के बाद आपको Next button पर क्लिक करना है।
Step 3 : अपना फ़ोन नंबर जोड़े
आगे Next करने के बाद आपको नीचे दिखया गया फॉर्म दिखाई देगा।

Phone number : ऊपर दी गई इमेज में phone number के बॉक्स में आपको आपका phone number डालना है और Next button पर क्लिक करना है।
Step 4 : अपना phone number verify करें
phone number verification के लिए निचे दिया गया फॉर्म दिखाई देगा।

Enter verification code : आपके phone में google का SMS code आएगा वह कोड G- के बाद डालना है।
Step 5 : Personal detail भरे
Phonenumberverify हो जाने के बाद personalinformation भरने के लिए छोटा सा फॉर्म खुलेगा।

Recovery email address (optional) : आपने पहले कोई बनाया हुआ email address डालना है। अगर आप password भूल जाओ तो इस ईमेल पर नया पासवर्ड आपको मिले इसलिए recovery email अवश्य भरे। हालाँकि यह optional है लेकिन security के लिए ज़रुर भरे।
Day : आपकी जन्म की तिथि भरे।
Month : इसमें आपके जन्म का महीना select करे।
Year : इस बॉक्स में आपके जन्म का वर्ष भरना है।
Gender : इस में आपको Male (पुरुष), Female (स्त्री), Other यह तीन ऑप्शन में से आप अपनी जातीयता पसंद कर सकते हो।
इतना करने के बाद आपको Next button पर क्लिक करना है।
Step 6 : Policy पढ़ें
Gmail id create करने के लिए आपको google की policy से सहमत होना ज़रुरी है। policy पढ़कर आपको “accept” button क्लिक करना है।
Step 7 : Create New Gmail Account हो गया
इतना करने के बाद नया email id create हो जाएगा। नीचे दी गई इमेज में आप देख सकते हो की email id create हो गया है।

ऊपर हमने देखा की Gmail में किस तरह नया email id बना सकते है।
Gmail में एक new email id बनाना एक सरल प्रक्रिया है जिसमें कुछ ही मिनट लगते हैं। उपरोक्त बताए हुए step by step guide का पालन करके, आप एक सुरक्षित और personal email address बना सकते हैं जो आपकी आवश्यकताओं को पूरा करता हो। email id का password मजबूत बनाए और अधिकतम सुरक्षा के लिए अपने account को updated रखें।
यह भी पढ़ें
Email क्या है? कैसे काम करता है?
NFC क्या है? कहाँ इस्तेमाल करे?
Internet Speed Test करें
Email id के फायदे क्या है?
Email id के बहुत से फायदे है, कुछ जरूरी फायदे नीचे दिए गए है।
1) तेज़ और सुविधाजनक communication : Email id का उपयोग करके, आप किसी भी जगह से किसी भी जगह के लोगों के साथ तेज़ और सुविधाजनक तरिके से वार्तालाप कर सकते हैं। email का उपयोग करने से आपका समय और प्रयास दोनों बचते है, क्योंकि आप अपने संदेश को भेजने से जितनी बार चाहो उतनी बार edit कर सकते हो।
2) कम खर्च : ईमेल का उपयोग करने से आपके खर्चे कम हो जाते हैं, क्योंकि इसके लिए आपको कोई पेपर, स्टैम्प या कूरियर शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता है। सिर्फ इंटरनेट का खर्च ही लगता है।
3) आसान documentation : email id की मदद से, आप महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और फ़ाइलें को आसानी से भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं। ईमेल आईडी की वजह से, आपके डॉक्यूमेंट और फाइल्स सेफ और सिक्योर भी रहती हैं।
4) यूनिवर्सल कम्युनिकेशन : email id का इस्तेमाल करके, आप ग्लोबल लेवल पर भी कम्युनिकेशन कर सकते हैं। आप किसी भी देश के लोगों के साथ अपने विचार और idea शेयर कर सकते हैं।
5) ईमेल मैनेजमेंट : ईमेल आईडी की मदद से आप अपने ईमेल मैसेज को ट्रैक कर सकते हैं। आप अपने ईमेल को फोल्डर और लेबल के द्वारा आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
इन सभी फायदो की वजह से, ईमेल आईडी आज कल कम्युनिकेशन का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है।
Gmail address के example कौन से है? (What are gmail address examples? )
Gmail address एक email id होता है जो गूगल की सर्विस Gmail के जरिए बनाया जाता है। Gmail address का फॉर्मेट इस तरह होता है: “username@gmail.com“। यहां “username” आपके द्वारा चुनें गए नाम का हिस्सा होता है, जो आपकी पहचान को दर्शाता है, और “gmail.com” गूगल का domain name है।
Gmail address के कुछ उदाहरण नीचे दिए गए है
techd100@gmail.com
kapilkishor@gmail.com
rahul.dravid@gmail.com
nikul123@gmail.com
jay.solanki123@gmail,com
जैसे कि आप देख सकते हैं, Gmail address यूनिक होता है, जिस्मे यूजरनेम और डोमेन नेम का कॉम्बिनेशन होता है। आपको अपना unique gmail address create करते समय एक unique username चुनना होगा, जो अवेलेबल हो और आपकी पहचान को दर्शाए।
निष्कर्ष (Conclusion)
Email Id का full form होता है Electronic Mail Identification.
Email Id यह हमारी व्यक्तिगत पहचान है जिससे इंटरनेट के जरिए इमेल प्राप्त किया जाता है और ईमेल भेजा जाता है।
New Gmail Account बनाने के लिए नीचे दिए गए step फॉलो करे।
- Gmail website खोलें।
- Username और Password की डिटेल भरे।
- अपना phone number डाले।
- phone number verify करें।
- personal डिटेल भरे।
- पॉलिसी पढ़कर accept करें।
- अब आपका Gmail id बन जायेगा।
ईमेल आईडी के कई सारे फायदे हैं जैसे कि ईमेल संभालना हो ईमेल को मैसेज संदेश को तुरंत भेजना हो कम खर्च आता है इत्यादि।
सुझाव (Suggestion)
new gmail account कैसे create करे? यह आर्टिकल आपको कैसा लगा यह अवश्य बताए। धन्यवाद!!!