Broadband क्या होता है? और कैसे काम करता है?

Broadband क्या होता है ? ब्रॉडबैंड के बारे में बहुत सारे लोगों को यह कंफ्यूजन है कि क्या broadband यह कोई device यानी कोई इलेक्ट्रॉनिक साधन है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए जो broadband router लगाया जाता है उसे ही ब्रॉडबैंड कहते हैं। सही मायने में देखें तो उसे ब्रॉडबैंड राउटर कहा जाता हैं, ब्रॉडबैंड नहीं।
आज के इस आर्टिकल में आप देखोगे की Broadband क्या होता है? और कैसे काम करता है? कौनसा ब्रॉडबैंड खरीदना चाहिए? कितने तरह के ब्रॉडबैंड होते है? ब्रॉडबैंड कैसे ख़रीदे? कहांसे ख़रीदे? इत्यादि सभी प्रश्नो के उत्तर आपको मिल जायेंगे।
Broadband क्या होता है?
Broadband क्या होता है? ब्रॉडबैंड high speed internet connection की सुविधा है। fast internet connection को broadband connection कहां जाता है।
आपके घर या ऑफिस के broadband router में जो fast internet का connection लगता है data को भेजने के लिए या पाने के लिए उस connection को broadband connection कहां जाता है।
पुराने समय में यानी की 10-15 साल पहले इंटरनेट कनेक्शन के लिए एक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता था जिसे कहते थे dial up connection.
इस कनेक्शन की स्पीड ज्यादा से ज्यादा 54 Kbps तक की मिलती थी।
इसलिए dial up connection सबसे कम स्पीड वाला इंटरनेट कहां जाता है।
उसके बाद इन्वेंशन हुआ ब्रॉडबैंड कनेक्शन का जिसकी मदद से 10 Mbps से 100 Mbps से भी ज्यादा तक का internet data भेज सकते हो या रिसीव कर सकते है।
dial up connection के internet speed की वजह से ही इस कनेक्शन लाइन को ब्रॉडबैंड नाम दिया गया है।
इंटरनेट के डाटा को एक जगह से दूसरी जगह भेजने में ब्रॉडबैंड कनेक्शन मददगार होता है क्योंकि इससे अच्छी स्पीड मिल जाती है।
अच्छी स्पीड होने की वजह से इंटरनेट से video streaming कर सकते हैं, video game ऑनलाइन खेलना, video conferencing, online meeting, entertainment और बहुत कुछ ब्रॉडबैंड की वजह से हो पाया है।
ब्रॉडबैंड कनेक्शन किसके पास से ले सकते हैं?
आजकल, ब्रॉडबैंड कनेक्शन प्राप्त करने के लिए विभिन्न विकल्प उपलब्ध हैं।
इनमें टेलीफोन सर्विस प्रोवाइडर, केबल ऑपरेटर, और प्राइवेट कंपनियां शामिल हैं।
हर विकल्प अपनी विशेषताओं और लाभों के साथ आता है। ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए कई सारे विकल्प मौजूद है।
1) Local Telephone Service
लोकल टेलीफ़ोन सर्विस देने वाली कंपनी से संपर्क करके आप broadband internet connection करवा सकते हैं।
जैसे की, भारत में BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) और MTNL (महानगर टेलीकॉम निगम लिमिटेड) लोकल टेलीफोन सेवाएं प्रदान करने वाली दो प्रमुख कंपनियां हैं।
2) Cable Operator
आपके नज़दीक में cable operator के संपर्क से आप ब्रॉडबैंड कनेक्शन ले सकते हो।
बहुत से लोग अपने नजदीकी केबल ऑपरेटर से ब्रॉडबैंड कनेक्शन प्राप्त करते हैं।
केबल ऑपरेटर्स आमतौर पर टेलीविजन सेवाओं के साथ-साथ इंटरनेट सेवाओं को भी प्रदान करते हैं।
3) Private Internet Provider
आप निजी इंटरनेट प्रदाताओं की मदद से भी ब्रॉडबैंड कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।
ये कंपनियां आपको high speed और विभिन्न योजनाओं के साथ इंटरनेट सेवा प्रदान करती हैं।
JIO Fiber से ब्रॉडबैंड कनेक्शन या आप Airtel Fiber से ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवा सकते हो।
4) Wireless Broadband Connection
कई सारी प्राइवेट कंपनी ऐसी भी है जिसकी मदद से आपको wireless broadband connection मिलता है।
उसके लिए अलग से आपको किसी भी केबल को इंस्टॉल किए बिना wireless technology से internet का उपयोग कर सकते हो।
जिसे wireless broadband भी कहां जाता है।
यह भी पढ़े
Internet स्पीड की कैलकुलेशन कैसे करें?
फ़ास्ट स्पीड इंटरनेट को ब्रॉडबैंड क्यों कहा जाता है?
शायद आपने अकबर बीरबल की वो कहानी सुनी होगी जिसमे बादशाह अकबर ने अपने मंत्रियों के सामने एक अजीब सी पहेली प्रस्तुत की। एक लाइन खींची गई और बादशाह ने पूछा क्या आप में से कोई इस लाइन को बिना हाथ लगाए छोटा कर सकता है? सभी मंत्रीया आपस में बात करने लगे की इस रेखा को बिना हाथ लगाए कैसे छोटा कर सकते हैं? आज बादशाह को क्या हो गया है? उसी वक्त बीरबल वहां आते हैं और कहते हैं जहांपनाह मैं यह कर सकता हूं। बादशाह कहते हैं – ठीक है बीरबल, अब इस रेखा को छोटा करके दिखाओ। बादशाह की खींची रेखा के समीप बीरबल एक उससे बड़ी रेखा खीच देते हैं और कहते हैं – देखा जहांपनाह आप की रेखा छोटी हो गई है। ब्रॉडबैंड के सन्दर्भ में भी यही हुआ है। पुरानी baseband टेक्नोलॉजी में इंटरनेट स्पीड कम मिलती थी और नयी टेक्नोलॉजी आई जिसमे इंटरनेट स्पीड ज्यादा मिलने लगी इसलिए इस टेक्नोलॉजी को ब्रॉडबैंड कहा जाने लगा। इंटरनेट के माध्यम से डाटा ट्रांसफर स्पीड को नापने के लिए जिस टेक्निकल शब्द का इस्तेमाल होता है उसे कहते है bandwidth.
बैंडविड्थ क्या है? (What is bandwidth?)
किसी भी नेटवर्क में जब data एक जगह से दूसरी जगह पर transfer किया जाता है तो ज्यादा से ज्यादा कितना डाटा निर्धारित समय के अंदर एक जगह से दूसरी जगह पर भेज सकते हैं उसे कहते हैं bandwidth. सरल भाषामे कहे तो बैंडविड्थ यानि data transfer speed.
Baseband technology की तुलना में ब्रॉडबैंड की डाटा ट्रांसफर स्पीड ज्यादा होती है क्योंकि इसमें बैंडविड्थ (bandwidth) ज्यादा होती है इसलिए इस टेक्नोलॉजी को ब्रॉडबैंड कहते हैं।
ब्रॉडबैंड का सरल अर्थ है ज्यादा स्पीड वाला internet connection.
Broadband और Baseband में क्या फर्क है?
कब से ब्रॉडबैंड और baseband की बात की तो चलो देख लेते है की baseband क्या होता है? और ब्रॉडबैंड क्यों बेहतर है?
Baseband transmission:
1) Digital signaling : baseband में डिजिटल सिग्नल का इस्तेमाल होता है।
2) TDM technology : baseband एक समय पर सिर्फ एक ही सिग्नल भेज सकता है।
3) Bi-directional communication : यह एक ही केबल के जरिए data को रिसीव करना या भेजना दोनों ही कर सकता है लेकिन एक समय पर नहीं।
4) Short distance : इसके जरिए short डिस्टेंस के लिए data कम्युनिकेशन कर सकते है।
5) Single signal transmission : संपूर्ण बैंडविड्थ सिंगल सिग्नल ट्रांसमिशन पर काम करती है।
Broadband transmission:
1) Analog signaling : broadband में analog सिग्नल का इस्तेमाल होता है।
2) FDM technology : Frequency Division Multiplexing के जरिए एक समय पर कई सारे सिग्नल भेज सकता है।
3) Unidirectional communication : broadband एक ही channel के जरिए एक से ज्यादा सिग्नल को एक ही दिशामे भेज सकता है।
4) Long distance : इसके जरिए long distance के लिए data कम्युनिकेशन कर सकते है।
5) Multiple signal transmission : एक साथ कई सारे सिग्नल ट्रांसमिट कर सकते है।
Broadband कैसे काम करता है? (How Broadband Works? in Hindi)
Broadband क्या होता है? यह हमने पहले जान लिया लेकिन ब्रॉडबैंड कैसे काम करता है यह जानने से पहले यह जानना जरुरी है की dialup connection कैसे काम करता है? क्योंकि dialup connection किस तरह से काम करता है यह जानने से ब्रॉडबैंड कैसे काम करता है यह जानना आसान हो जाएगा।
Dialup connection कैसे काम करता है?
में अपना अनुभव कहु तो मैंने dialup connection का इस्तेमाल वर्ष 2003 से 2008 तक किया हुआ है और उसमे मेरे पास BSNL का dialup connection था। कंप्यूटर के जरिए dialup application सॉफ्टवेयर से एक कॉल BSNL को जाती थी और BSNL के जरिए इंटरनेट से जुड़ सकते थे। एक बार इंटरनेट से जुड़ने के बाद अगर किसीका फ़ोन कॉल आने पर इंटरनेट कनेक्शन जोड़ने के लिए फिर से डायल करना पड़ता था।
ब्रॉडबैंड कैसे काम करता है? (How Broadband works?)
Broadband service प्रोवाइड करने वाली कंपनी से आपको कनेक्शन मिलता है।
यह कनेक्शन हमारे घर या ऑफिस के राऊटर में जाता है।
राऊटर से हम किसी भी फ़ोन, कंप्यूटर, लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्ट कर सकते है।
Internet के जरिए किसी भी वेबसाइट को सर्फ करना, वीडियो देखना, गेम खेलना, वीडियो कांफ्रेंस करना इत्यादि के लिए इंटरनेट connection का होना आवश्यक है।
इसके लिए आप अपने नज़दीकी ISP (Internet Service provider) का संपर्क कर सकते हो।
ब्रॉडबैंड को आप एक Highway की तरह समझ सकते हैं जिसमें कई सारी लाइन है और कई गाड़ियाँ चल सकती हैं।
यहाँ Highway वह लाइन हैं जिसके द्वारा डेटा ट्रांसमिट होता है और गाड़ियों को आप डेटा पैकेट समझ सकते हैं।
ब्रॉडबैंड के माध्यम से एक समय में High Speed इंटरनेट कनेक्शन के द्वारा कई डेटा पैकेट को ट्रांसमिट किया जा सकता है।
इससे आपको पता चला होगा की Broadband क्या होता है और dialup connection क्या होता है?
यह भी पढ़िए
Broadband क्यों important है?
यह युग रफ़्तार का युग है और सभी को सभी बातें जल्दी चाहिए ।
सभी प्रकार की information तुरंत पाने के लिए fast इंटरनेट होना ज़रुरी है।
इसलिए ब्रॉडबैंड चाहिए क्योँकि इससे फ़ास्ट इंटरनेट सुविधा मिलती है।
आज के ज़माने में remote health checkup भी दूर बैठे बैठे हो सकता है और यह सब फ़ास्ट स्पीड इंटरनेट की बदौलत हो पाया है।
Broadband के प्रकार कौन से है?
ब्रॉडबैंड के मुख 6 प्रकार है जो निचे दिए गए है।
- डिजिटल सबस्क्राइबर लाइन (Digital Subscriber Line (DSL))
- ADSL (Asymmetrical DSL Broadband)
- SDSL (Symmetrical digital subscriber line)
- केबल मॉडेम (Cable Modem)
- फाइबर ऑप्टिक्स (Fiber optics)
- वायरलेस (Wireless)
- सॅटॅलाइट (Satellite)
- ब्रॉडबैंड ओवर पावर लाइन (Broadband over Powerlines (BPL))
1 – डिजिटल सबस्क्राइबर लाइन (Digital Subscriber Line (DSL))

DSL यह ब्रॉडबैंड technology का एक प्रकार है। Direct Subscriber Line यह हमारे घरो में इस्तेमाल होने वाले telephone लाइन के जरिए fast data transfer कर सकता है। DSL ब्रॉडबैंड की स्पीड Kbps (Kilobits Per Second) से लेकर Mbps (Megabit Per Second) तक होती है।
DSL ब्रॉडबैंड भी दो प्रकार का होता है – Asymmetrical Digital Subscriber Line (ADSL) और Symmetrical Digital Subscriber Line (SDSL).
(a) Asymmetrical DSL Broadband (ADSL)
Asymmetrical Digital Subscriber Line इन्हे Short में ADSL कहा जाता है। इस प्रकार के DSL ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल ज्यादातर घरोमे होता है क्योंकि उसमे smart tv के जरिए youtube video देखना, mobile फ़ोन में इंटरनेट का इस्तेमाल करना, वेबसाइट सर्फ करना, instagram का ज्यादा उपयोग करना ऐसे कामो के लिए ADSL लाइन बहेतर है। आपका ज्यादातर काम सिर्फ डाउनलोड के सन्दर्भ में होता हो तो उसके लिए ADSL broadband अच्छा रहता है।
(b) Symmetrical digital subscriber line (SDSL)
Symmetrical Digital Subscriber Line इसे शॉर्ट फॉर्म में SDSL कहते है। SDSL टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल तब होता है जब आपको इंटरनेट data को डाउनलोड और अपलोड दोनों का काम ज्यादा रहता है तब SDSL का होना जरुरी है। इसका ज्यादातर उपयोग बिज़नस में किया जाता है। क्योंकि बिज़नस में इंटरनेट का इस्तेमाल विडियो कांफ्रेसिंग, online product selling, online stock update जैसे कार्यों के लिए भी किया जाता है जिसमें फ़ास्ट इंटरनेट data अपलोड और डाउनलोड की आवश्यकता रहती है।
2 – Cable Modem (केबल मॉडेम)
हमारे घरो में लगने वाले television cable connection से internet कर सकते है। कई सारी केबल कंपनियों के द्वारा ब्रॉडबैंड की सुविधाए दी जाती है। cable modem broadband के जरिए Coaxial Cable का इस्तेमाल करके डेटा ट्रांसमिट किया जाता है। इसमें आप two in one काम कर सकते है, आपका टेलीविज़न भी चलेगा और साथ में इंटरनेट की सुविधाओं का लाभ भी आप उठा सकते हैं। केबल मॉडेम External Device होते हैं और यह 1.5 Mbps या इससे ज्यादा की स्पीड से डेटा ट्रांसमिट कर सकते हैं।
3 – Fiber Optics Broadband (फाइबर ऑप्टिक ब्रॉडबैंड)
फाइबर ऑप्टिक नए प्रकार के ब्रॉडबैंड हैं। यह ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें इलेक्ट्रिक सिग्नल को लाइट यानी की प्रकाश में परिवर्तित करके भेजा जाता है और इसकी स्पीड सबसे ज्यादा होती है और इसीलिए अभी के सभी फाइबर ऑप्टिक्स वाले ब्रॉडबैंड कनेक्शन की ज्यादा डिमांड है। इसमें 30 Mbps से लेकर 200 Mbps तक के प्लान मौजूद है।
4 – Wireless Broadband (वायरलेस ब्रॉडबैंड)
वायरलेस ब्रॉडबैंड की सहायता से इंटरनेट सर्विस देनेवाले (ISP) user को रेडियो सिग्नल के माध्यम से डेटा ट्रांसमिट करते हैं। वायरलेस ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल उन क्षेत्रों में किया जाता है जहाँ टेलीफोन लाइन या केबल के माध्यम से इंटरनेट पहुंचाना मुश्किल होता है। इसमें रेडियो सिग्नल के द्वारा user और ISP के बीच data ट्रांसमिट होता है। इस ब्रॉडबैंड की स्पीड कुछ अधिक नहीं होती है।
5 – Satellite Broadband (सैटेलाइट ब्रॉडबैंड)
Satellite Broadband वायरलेस ब्रॉडबैंड का एक रूप है। सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के द्वारा उन क्षेत्रों में इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाती है जहाँ केबल और रेडियो सिग्नल के द्वारा डेटा ट्रांसमिट करना असंभव होता है। अधिकतर दूर – दराज के क्षेत्रों में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के द्वारा ही इंटरनेट की सेवा प्रदान की जाती है। इसका बढ़िया उदहारण है merchant navy जिसमे satellite broadband का इस्तेमाल किया जाता है।
6 – Broadband over Powerlines (ब्रॉडबैंड ओवर पावर लाइन)
इलेक्ट्रिक वायर कनेक्शन जो हमारे घरों में आते हैं उसे बिजली के तारो के द्वारा इंटरनेट ब्रॉडबैंड कनेक्शन हमारे घरों तक पहुंचने की सुविधा को कहते हैं ब्रॉडबैंड ओवर पावर लाइंस। जिस तरह टेलीफोन लाइन के द्वारा इंटरनेट कनेक्शन हमारे घरों में मिलता है उसी तरह बिजली के तारों के द्वारा इंटरनेट कनेक्शन मिलता है।
Broadband और WiFi में क्या फर्क है?
ब्रॉडबैंड और wifi एक जैसा लगता है लेकिन दोनों टेक्नोलॉजी अलग है। ब्रॉडबैंड क्या होता है उसके बारे में तो हमने जाना की यह एक इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा फास्ट इंटरनेट की सुविधा ब्रॉडबैंड कनेक्शन के द्वारा मिलती है। Wifi एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो बिना किसी वायर के रेडियो सिग्नल के द्वारा data को भेजने के लिए या रिसीव करने के लिए इस्तेमाल होती है।
Broadband के फायदे क्या है?
ब्रॉडबैंड का सबसे बड़ा फायदा तो यही है की डायल अप कनेक्शन की तुलना में ब्रॉडबैंड कनेक्शन से ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिलती है जिससे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करना, ऑनलाइन गेम, ऑनलाइन एजुकेशन, वीडियो स्ट्रीमिंग, यूट्यूब वीडियो देखना यह सारी सुविधाएं ब्रॉडबैंड कनेक्शन के द्वारा मिलती है।
आपको बार बार इंटरनेट कनेक्शन के लिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) के साथ जुड़ने की जरूरत नहीं पड़ती जैसे की dial up कनेक्शन में करना पड़ता है।
एक ही टेलीफोन लाइन के द्वारा आप इंटरनेट इस्तेमाल भी कर सकते हो और टेलीफोन का इस्तेमाल भी कर सकते हो जैसा की dial up कनेक्शन में एक साथ दोनों काम आप कर नहीं सकते हैं।
कौनसा ब्रॉडबैंड खरीदना चाहिए?
जो भी ब्रॉडबैंड सेवा आपके शहर में मौजूद हो और जिसकी सर्विस अच्छी हो ऐसे ब्रॉडबैंड कनेक्शन का चयन करना चाहिए और दूसरी बात आपको internet data की कितनी आवश्यकता हर रोज़ पड़ती है यह देखना भी जरुरी है क्योंकि इसके आधार पर आपको कौनसा internet data plan खरीदना चाहिए यह तय कर सकते हो। आपके घर या ऑफिस के लिए इंटरनेट की आवश्यकता है तो फाइबर ऑप्टिक्स वाले ब्रॉडबैंड कनेक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इससे फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड मिलती है। नीचे कई सारी ब्रॉडबैंड सेवाएं देने वाली कंपनियों के नाम मैंने दिए हुए हैं जो आपको फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन दे सकती है। आपको सिर्फ आपके शहर के हिसाब से चेक करना है की क्या आपके कस्बे या शहर में यह कंपनियों की सेवाएं उपलब्ध है या नहीं।
List of Fiber optics broadband in India
Airtel Xstream Fibre
Reliance Jio Fiber
Excitel Broadband
BSNL Bharat Fiber
MTNL Broadband Services
SITI
Spectra
Gigatel
ACT Fibernet
Hathway Broadband
TATA Sky
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में आपने देखा की ब्रॉडबैंड क्या होता है? ब्रॉडबैंड यानी फास्ट इंटरनेट कनेक्शन। केबल कनेक्शन देने वाले व्यक्ति टेलीफोन लाइन इलेक्ट्रिक लाइन वायरलेस कनेक्शन के द्वारा ब्रॉडबैंड आप ले सकते हो। पुराने dial up कनेक्शन की स्पीड कम रहा करती थी और अभी के ब्रॉडबैंड इंटरनेट में स्पीड ज्यादा मिलती है इसलिए wide band की वजह से इसे ब्रॉडबैंड कहां जाता है। समय बचाने के लिए फास्ट इंटरनेट का होना जरूरी है और इसलिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन हमारे लिए इंपॉर्टेंट है। 06 तरह के ब्रॉडबैंड आते हैं। इसमें फाइबर ऑप्टिक्स ब्रॉडबैंड का अभी बहुत ही इस्तेमाल हो रहा है। ब्रॉडबैंड ओर wifi में सिर्फ इतना फर्क है की wifi किसी भी data को बिना वायर के भेजने के लिए सक्षम होता है। ब्रॉडबैंड फास्ट इंटरनेट कनेक्शन को कहा जाता है।
ब्रॉडबैंड कनेक्शन अलग अलग तरह के होते है इसलिए आपको कौन सा खरीदना वह आपके ऊपर आधारित रहता है। इसमें में आपको फाइबर ऑप्टिक्स इंटरनेट ब्रॉडबैंड कनेक्शन का इस्तेमाल करने की सलाह देता हूं।
सुझाव (Suggestion)
ब्रॉडबैंड क्या होता है इस आर्टिकल के बारेमे आपका कोई सुझाव हो तो अवश्य कमेंट करे। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!!!