DigiLocker क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?
वर्ष 2021 के अंत तक DigiLocker का इस्तेमाल करनेवाले 92280000 (9 करोड़ 22 लाख 80 हज़ार) यूज़र है।
बहुत सारे डाक्यूमेंट्स को हम मेंटेन करते हैं जैसे की इनकम टैक्स के लिए PAN कार्ड, वोटिंग के लिए वोटर कार्ड, हर एक पब्लिक के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग के लिए ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड, एंप्लॉयमेंट कार्ड इस तरह से अलग-अलग डिपार्टमेंट का अलग-अलग कार्ड होता है जिसे हम मैंटेन करके रखते है।
कई सारे डाक्यूमेंट्स है जिसकी हमें आवश्यकता रहती है।
सब डाक्यूमेंट्स को हर बार साथ में लेकर कहीं पर जाना यह समझदारी की बात नहीं है।
जहां पर फिजिकल डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है वहां पर तो हम फिजिकल डाक्यूमेंट्स लेकर जाते हैं।
लेकिन कभी कबार ऐसा भी होता है कि हमें अत्यावश्यक परिस्थिति में कोई डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होटी है और वह डाक्यूमेंट्स हमारे पास साथ में होते नहीं है।
ऐसे में उस डॉक्यूमेंट को घर से लाने के लिए और मंगवाने के लिए बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
भारत सरकार द्वारा बनाई गई क्लाउड सर्विस जो हमारे डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन संभाल कर रखता है और आवश्यकता पड़ने पर हमें डाउनलोड और किसीको भी भेजने की अनुमति देती है।
इस सर्विस का नाम है डिजिलॉकर।
DigiLocker क्या है? – (What is DigiLocker?)
DigiLocker यह भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के द्वारा बनाई हुई एक क्लाउड सर्विस है जो हमारे डाक्यूमेंट्स को cloud-based सर्विस के आधार पर स्टोर करके रखने की सुविधा देती है।
DigiLocker हमारे डॉक्यूमेंट और प्रमाणपत्रो को ऑनलाइन सेव और सिक्योर करके रखता है।
PAN card, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, स्कूली सर्टिफिकेट, डिग्रियां, इत्यादि डॉक्यूमेंट वेरीफाई करके स्टोर करके रख सकते हो।
आप e-Signed टूल की मदद से अपने सभी द्स्तावेजो एवं प्रमाण-पत्रों को सेल्फ-एटेस्टेड भी कर सकते है और वेरिफिकेशन के लिए संबंधित एंजेसियों को भेज सकता हैं.
DigiLocker के फायदे क्या है?
- काम के डाक्यूमेंट्स कभी भी कहीं पर भी हमें हमारे साथ में रख सकते हैं।
- किसी को भी डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते हैं।
- समय और पैसों की बचत होती है।
- पेपर लेस काम हो सकता है।
- डॉक्यूमेंट लेने वाले और भेजने वाले दोनों के लिए सैफ और सिक्योर गेटवे।
DigiLocker से जुड़ा हुआ मेरा अनुभव
हाल ही में, मैं एक online फॉर्म भर रहा था और उसमें आधार कार्ड की आवश्यकता हुई और उस वेबसाइट में पूछा गया की क्या मेरे पास डिजिलॉकर अकाउंट है? अगर मेरे पास डिजिलॉकर का अकाउंट है तो उसमें डीजीलॉकर के आधार पर सिर्फ मुझे आधार कार्ड डॉक्यूमेंट वेरीफाई करना था। मैंने डीजीलॉकर में अपना अकाउंट बना कर रखा हुआ था और मेरे डॉक्यूमेंट भी उसमें अपलोड किए हुए थे जिसकी वजह से मेरा काम आसान हो गया। अगर मेरा डिजीलॉकर का अकाउंट नहीं होता तो उस वेबसाइट पर जो फॉर्म दिया होता है उसे मुझे डाउनलोड करना पड़ता, फिर उसके साथ आधार का अटैचमेंट लगाना पड़ता फिर उस आधार के ऊपर गजेटेड ऑफिसर की साइन करवानी पड़ती और फिर उस फॉर्म को कुरियर करना पड़ता तो इतनी सारी परेशानियां उठानी पड़ती जो कि डिजीलॉकर की वजह से मेरा बहुत सारा समय बच गया।
अगर आपने अभी तक डीजीलॉकर का इस्तेमाल नहीं किया है तो आप से यह अनुरोध है कि डिजिलॉकर का इस्तेमाल करें क्योंकि यह बिल्कुल safe है।
हमारे जो भी डाक्यूमेंट्स होते हैं वह जरूरत पड़ने पर हमारे साथ मोबाइल में ही रहते है, उसको डाउनलोड कर सकते हैं और किसी को भी शेयर कर सकते हैं। इससे आपका समय और पैसा दोनों की बचत होगी।
क्या अब ओरिजिनल फिजिकल ड्राइविंग लाइसेंस कि आवश्यकता नहीं है?
Indian Information Technology Act, 2000 के अनुसार डिजिलॉकर पर मौजूद दस्तावेज तथा प्रमाण-पत्र कानुनन वैद्य हैं.
डिजिलॉकर पर वेरीफाइड किए हुए डाक्यूमेंट्स कानूनी तरीके से legally माना गया है।
सोचो अगर आप अपनी गाड़ी लेकर ड्राइविंग करते हुए जा रहे हो लेकिन आपके पास फिजिकली आपका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और किसी जगह पर ट्रैफिक कंट्रोल में आप को पकड़ा और आपके पास से ड्राइविंग लाइसेंस मांगा ऐसे समय में अगर आपके मोबाइल में मोबाइल फोन में डीजी लॉकर एप्लीकेशन है और आपने अपना ड्राइविंग लाइसेंस डीजी लॉकर एप्लीकेशन पर अपलोड करके वेरीफाइड किया हुआ है तो आपका लाइसेंस फिजिकली पुलिस को दिखाने की आवश्यकता नहीं है आप एप्लीकेशन के माध्यम से भी पुलिस को अपना ड्राइविंग लाइसेंस दिखा सकते हो।
डिजिलॉकर का उपयोग कैसे करें? – How to Use DigiLocker?
इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आप दो तरीको से कर सकते हो
१) DigiLocker Website (https://www.digilocker.gov.in)
२) DigiLocker Android App & DigiLocker Apple App
DigiLocker Registration Process कैसे करे?
वेबसाइट के माध्यम से DigiLocker registration process करने के steps निचे दिए गए है।
ऊपर डिजिलॉकर वेबसाइट का स्क्रीन शॉट दिया हुआ है।
Full Name में आप के आधार कार्ड पर लिखा हुआ आपका नाम इसमें लिखना है।
Date of Birth में आपकी जन्म तारीख लिखनी है।
फिर मेल फीमेल और अगर सिलेक्ट करना है।
मोबाइल नंबर में आपका आधार कार्ड के साथ लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर एंटर करना है।
Set 6 digit security pin इस बॉक्स में आपको 6 अंकों वाला एक अंक डालना है सिक्योरिटी पिन के लिए।
Email ID में आपका ईमेल एड्रेस डालना है।
Addhar Number में आपके आधार कार्ड का नंबर एंटर करें।
इतना करने के बाद आपका डिजिलॉकर में रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
DigiLocker में Login कैसे करे?
निचे लॉगिन की स्क्रीन दी हुई है।
लॉगिन करने के लिए आपको आपका मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालना है।
सिक्योरिटी के लिए आपने सेट किया हुआ सिक्योरिटी पिन डालना है।
Sign In बटन पर क्लिक करे।
आपके फोन में एक ओटीपी आएगा, इस ओटीपी को आपको एंटर करना है।
आपका Sign In प्रोसेस पूरा हो जायेगा।
DigiLocker में डाक्यूमेंट्स कैसे अपलोड करें?
लॉगिन हो जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Home, Issued Documents, Search Documents, Drive, My Profile मेनू दिखाई देगा।
डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए आपको Search Documents में जाना है और उसमें जो भी डाक्यूमेंट्स आप अपलोड करना चाहते हो उसे सर्च करो।
जैसे की PAN Verification Record ऐसा लिखकर सर्च करना है।
सर्च करने के बाद आपको एक स्क्रीन दिखाई देगी जिसमें आपको अपना PAN नंबर और आपका नाम डालना है।
इतना करने के बाद आपको Get Documents पर क्लिक करना है।
आपने एंटर की हुई इंफॉर्मेशन अगर सही है तो Issued Documents में आपका पैन कार्ड आ जाएगा।
इस तरह से आपके सभी डाक्यूमेंट्स को आ अपलोड कर सकते हो।
डिजिलॉकर कितना सुरक्षित हैं ? (How Secure is DigiLocker?)
256 बिट SSL इंक्रिप्शन टेक्निक का उपयोग करके इसको सिक्योर बनाया गया है।
बहुत प्रचलित ऑडिट एजेंसी के द्वारा डीजीलॉकर का सिक्योरिटी ऑडिट रेगुलर बेसिस पर किया जाता है और सिक्योरिटी ऑडिट का सर्टिफिकेट दिया जाता है।
इसलिए डिजिलॉकर बिलकुल सेफ और सिक्योर है।
निष्कर्ष
किसी भी डाक्यूमेंट्स की कभी भी आवश्यकता पड़ सकती है।
इस प्रॉब्लम को निपटने के लिए भारत सरकार द्वारा बनाई हुई एक सर्विस जिसका नाम डीजी लॉकर है।
डीजी लॉकर के माध्यम से हमारे डॉक्यूमेंट ऑनलाइन सेव कर सकते हैं।
डीजी लॉकर के बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि कहीं पर भी साथ में लेकर जा सकते हैं समय और पैसों की बचत तो होती है। इत्यादि।
अगर डीजी लॉकर में आपका ड्राइविंग लाइसेंस है तो अब आपको फिजिकल ड्राइविंग लाइसेंस साथ में रखने की आवश्यकता नहीं है।
डीजी लॉकर का उपयोग दो तरीके से कर सकते हैं एक वेबसाइट के माध्यम से और दूसरा एप्लीकेशन के माध्यम से।