how to increase WiFi speed in mobile (in Hindi)
क्या आप जानते है how to increase WiFi speed in mobile? मोबाइल में wifi की स्पीड कैसे बढ़ाई जाए?
आज के डिजिटल युग में मोबाइल डिवाइस हमारे जीवन का एक भाग हो चुका है। जिससे हम कई सारे वीडियो को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करके देख सकते हैं, गेम खेल सकते हैं, एजुकेशन ले सकते हैं और ऐसी कई सारी ऑनलाइन एक्टिविटीज को इंटरनेट के जरिए हम कर सकते हैं।
slow wifi connection हमारे ऑनलाइन एक्टिविटी के एक्सपीरियंस को कम कर सकता है, तकलीफ दे सकता है जिससे हम वेब सर्फिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, डाउनलोड, गेम खेलना उसमें दिक्कतें आ सकती है। यह सारी एक्टिविटी के लिए एक स्टेबल और अच्छी इंटरनेट स्पीड वाला वाईफाई कनेक्शन होना आवश्यक है।
इसके लिए हमें यह समझना आवश्यक है कि हमारे वाईफाई स्पीड को कैसे बढ़ाया जाए। नीचे इस पोस्ट में यही सारी टेक्निक और टिप्स के जरिए समझाने का प्रयत्न किया है कि वाईफाई नेटवर्क को किस तरह से boost किया जाए।
WiFi Speed क्या है?
जब हम WiFi Speed की बात करते हैं तो उसका मतलब होता है वायरलेस नेटवर्क के जरिए डाटा कितनी स्पीड की रेट से ट्रांसमिट होता है और कितनी स्पीड से रिसीव होता है।
WiFi Speed यानि हमारे मोबाइल डिवाइस से वाईफाई राउटर और वाईफाई राउटर से हमारे डिवाइस में कितनी जल्दी डाटा ट्रांसफर होता है।
Wifi Speed बढ़ाने में रुकावटे डालने वाले factors (Factors that hinder increasing Wi-Fi speedWifi Speed बढ़ाने में रुकावटे डालने वाले factors (
वाईफाई सिग्नल का स्ट्रांग होना यानी इंटरनेट डाटा ट्रांसफर की स्पीड में बढ़ोतरी होना।
वाईफाई सिगनल को कम करने वाले ऐसे कौन कौन से फैक्टर है यह नीचे दिया गया है।
WiFi Signal Strength
हमारे मोबाइल डिवाइस में रिसीव होने वाले वाईफाई सिगनल की स्ट्रैंथ ज्यादा होनी चाहिए वरना हमारे इंटरनेट डाटा ट्रांसफर स्पीड को कम कर सकता है। स्ट्रांग सिग्नल हमें फास्ट डाटा ट्रांसफर में हेल्पफुल होता है।
Distance from WiFi Router
जितना दूर आप वाईफाई राउटर से रहोगे उतना ही कम वाईफाई सिगनल आपके मोबाइल में देखने को मिलेगा और कम वाईफाई सिगनल से स्लो इंटरनेट स्पीड मिलती है इसलिए वाईफाई राउटर से डिस्टेंस कम होना चाहिए।
Network Traffic
अगर आपके वाईफाई राउटर से कनेक्ट होने वाले ज्यादा लोग है या ज्यादा डिवाइसेज कनेक्ट हुए होते हैं उस कंडीशन में कंजेशन यानी नेटवर्क ट्राफिक की प्रॉब्लम की वजह से वाईफाई स्पीड कम हो सकती है।
Obstacles या interference
वाईफाई सिगनल को weak करने वाले कुछ फैक्टर्स ऐसे भी है जैसे कि दीवाल, फ्लोर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कि माइक्रोवेव, कॉर्डलेस फोन, ब्लूटूथ डिवाइस यह सब वाईफाई सिगनल को कमजोर कर सकते हैं। और वाईफाई की स्पीड को कम कर देते हैं।
Router की Limitation
हर एक वाईफाई राउटर की अपनी एक लिमिटेशन होती है जैसे कि 16 यूज़र ही वाईफाई से जुड़े रह सकते हैं। अपने राउटर के मॉडल को चेक करना चाहिए कि उसकी लिमिटेशन क्या है? पुराने राउटर हाई स्पीड कनेक्शन देने में अक्षम होते हैं।
इन सारे फैक्टर को जानकर आप अपने वाईफाई स्पीड को इनक्रीस कर सकते हैं और जरूरी स्टेप्स ले सकते हैं।
मोबाइल में Wifi speed Increase कैसे करे? (How to increase wifi speed on Mobile?)
मोबाइल में वाईफाई परफॉर्मेंस को अच्छा करने के लिए मोबाइल के सेटिंग्स को अच्छी तरह से कॉन्फ़िगर करना जरूरी है।
यहां कुछ ऐसे सेटिंग्स दिए हैं जिससे आप वाईफाई परफॉर्मेंस को बढ़ा सकते हैं।
1) WiFi स्पीड बढ़ाने के लिए WiFi Extender का उपयोग करें। (Use wife extender to increase wife speed)
Wifi extender एक उपकरण होता है जो आपके मौजूदा राउटर के signal को strong बनाकर आगे भेजता है और वाईफ़ाई कवरेज को बढ़ाने में मदद करता है। यह आपको अपने मोबाइल डिवाइस को दूसरे कमजोर या दूरस्थ इलाकों से बेहतर वाईफ़ाई सिग्नल देने में मदद कर सकता है।
2) मोबाइल सॉफ्टवेयर अपडेट करें (Update your mobile software to increase wifi speed)
हमारे फोन के सॉफ्टवेयर को रेगुलरली अपडेट करना चाहिए क्योंकि मोबाइल कंपनी अपनी गलतियों को सुधार कर नए सॉफ्टवेयर को समय-समय पर देते रहते हैं।
यह हमारे मोबाइल डिवाइस के परफॉर्मेंस के लिए बेहतर होता है। मोबाइल सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
a) Android Phone software update to increase wifi speed
step-1 : Settings में जाना है।
step-2 : System या about device में जाना है।
step-3 : यहाँ आपको Software Update मिल जायेगा। अगर कोई नया अपडेट आया है तो ही आप इनस्टॉल कर पाओगे।
b) iphone/ipad software update to increase wifi speed
step-1 : iPhone/iPad में Settings में जाना है।
step-2 : General में जाना है।
step-3 : Software Update पर क्लिक करके इंस्टॉल करना है। अगर कोई नया अपडेट आया है तो ही आप इनस्टॉल कर पाओगे।
यह भी पढ़े
Wifi Calling क्या है कैसे इस्तेमाल करें?
Google Passkey क्या है कैसे इस्तेमाल करें?
3) Android और iPhone में से Cache Clear करें (Clear cache on iPhone and Android to increase wifi speed)
मोबाइल का जितना हम इस्तेमाल करते हैं इतना धीरे-धीरे एप्लीकेशन का कैश डाटा इकट्ठा होता जाता है जिसे कुछ अंतराल में खाली करना आवश्यक है।
कभी-कभी ऐसा भी देखा गया है कि application cache clear ना होने की वजह से भी इंटरनेट की स्पीड नहीं मिलती।
नीचे कुछ टिप्स दिए है जिससे आईफोन और एंड्रॉयड डिवाइस में किसी भी एप्लीकेशन का cache खाली कर सकते हैं।
a) iPhone और iPad में cache data clear कैसे करें? (Clear cache data to increase wifi speed on iPhone)
Step-1 : iPhone और iPad Setting खोले।
Step-2 : General पर tap करे।
Step-3 : iPhone Storage या iPad Storage पर tap करे।
Step-4 : Safari application पर tap करें।
Step-5 : Website Data पर tap करें।
Step-6 : नीचे “Remove All Website Data” पर tap करे।
इतना करने के बाद safari application का cache data clear हो जाएगा और इसके बाद आप इंटरनेट का smooth इस्तेमाल कर सकते हो।
b) Android phone में cache data clear कैसे करें? (Clear cache data to increase wifi speed on android)
Step-1 : Phone Setting खोले।
Step-2 : Storage या Storage & USB या Storage & Memory जैसा ऑप्शन दिखाई देगा। ना मिले तो settings में search box में Storage डालकर storage तक पहुंच सकते है।
Step-3 : Storage में Apps पर tap करें।
Step-4 : जिस app की cache clear करना चाहते है उस पर tap करें।
Step-5 : “Clear Cache” पर tap करें।
इतना करने के बाद application का cache data clear हो जाएगा और इसके बाद आप इंटरनेट का smooth इस्तेमाल कर सकते हो।
यह भी पढ़े
Phone Reset करने से पहले कौनसे data को save कर लेना चाहिए?
UPI ID क्या है? UPI Payment कैसे करें?
mobile में Wifi speed बढ़ाने के लिए ट्रबलशूटिंग कैसे करे? (How to troubleshoot and increse WiFi speed on a mobile device?)
मोबाइल डिवाइस में वाईफाई कनेक्शन प्रॉब्लम है तो नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए हैं जिसे आप फॉलो करके अपने वाईफाई कनेक्शन की समस्याओं को हल कर सकते हैं।
Router को reboot करें
कई बार हमारे router को reboot करने पर WiFi के संबंधित समस्या हल हो जाती है। रिबूटिंग से यह होता है कि router में कुछ दिक्कत आई हुई है तो डिवाइस एक बार रिसेट हो जाता है और राउटर ठीक से काम करने लगता है।
रिबूट करने के लिए आपको और कुछ करना नहीं है सिर्फ राउटर को 10 या 15 सेकंड के लिए पावर ऑफ करना है और उसके बाद वापस ऑन कर देना है।
Forget Network
पहले आपको कनेक्ट किए हुए वाईफाई नेटवर्क को mobile से डिलीट करना है यानि “Forget Network” करना है और फिर से वही wifi network से कनेक्ट करना है।
Reset Network Setting
फोन में “Reset Network Settings” आता है उसमें जाकर आप अपने नेटवर्क को रिसेट कर सकते हैं। इससे वाईफाई, ब्लूटूथ कनेक्शन इत्यादि रिसेट हो जाते हैं और समस्या हल हो जाती है।
इसके लिए आपको अपने सेटिंग में जाना है और वहां से सर्च करना है “Reset Network Settings” और नेटवर्क सेटिंग में जाने के बाद आपको रिसेट नेटवर्क सेटिंग पर tap करना है।
इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर का कांटेक्ट करें
Wifi speed मोबाइल में अच्छी तरह से नहीं आती तो कई बार राउटर की समस्या की जगह पर इंटरनेट की समस्या भी हो सकती है इसलिए आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर का कांटेक्ट करके आप अपनी समस्या हल कर सकते हैं।
इन सारे तरीकों को अपनाकर आप अपने वाईफाई परफॉर्मेंस को अच्छा कर सकते हैं।
Conclusion
how to increase WiFi speed in mobile? इस आर्टिकल में हमने देखा की किस तरह wifi speed को बढ़ाया जाए।
वाईफाई स्पीड का मतलब होता है राउटर से मोबाइल में और मोबाइल से राउटर में डाटा ट्रांसमिशन कितना जल्दी होता है इससे वाईफाई स्पीड का पता चलता है।
कई सारे फैक्टर्स है जो वाईफाई सिगनल को कमजोर बनाते हैं जैसे कि वाईफाई सिग्नल के बीच में ज्यादा दूरी होना, नेटवर्क जाम हो जाना, ज्यादा ट्राफिक होना, राउटर और मोबाइल डिवाइस के बीच में ऑब्सटेकल यानी मोटी दीवार का होना, राउटर की कुछ लिमिटेशंस की वजह से भी प्रॉब्लम हो सकती है।
वाईफाई के रिलेटेड प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए कुछ मोबाइल में सेटिंग से भी काम चल जाता है जैसे कि cache data clear करना।