Whatsapp community kya hai? Kaise use kare?
Whatsapp community kya hai? क्या आपको पता है? Whatsapp ने एक नई सुविधा दी है जिसे आपको एक बार जान लेना चाहिए। WhatsApp Community किस तरह से बनाई जाती है और इसे बनाने का उद्देश्य क्या रहा है? यह जानना जरूरी है तो चलो देखते हैं कि Whatsapp community kya hai.
इससे आप कई सारे group के साथ जुड़ कर information की लेन देन कर सकते है।
शायद आप लंबे समय से इस सुविधा का इस्तेमाल करते होंगे। कई सारे whatsapp group के साथ जुड़कर एक कम्युनिटी बना सकते हो। हाल ही में व्हाट्सएप की पैरंट कंपनी Meta ने व्हाट्सएप में यह सुविधा दी है जिसका नाम है Whatsapp Community. चलो जानते है WhatsApp Community kya hai?
WhatsApp community क्या है?
इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा 21 groups को जोड़ कर एक community बना सकते हैं। कम से कम एक ग्रुप तो कम्युनिटी में होना ही चाहिए।
आपको पता ही होगा कि Whatsapp के एक ग्रुप में सिर्फ 1024 मेंबर्स को जोड़ सकते हैं।
family members का ग्रुप है तो 1024 फैमिली मेंबर्स तो हमारे लिए बहुत हो गए।
लेकिन अगर किसी ऑर्गेनाइजेशन या बिजनेस की बात करें तो इसमें 1024 से ज्यादा के स्टाफ मेंबर्स हो सकते हैं।
ऐसे में एक ग्रुप से आपका काम नहीं हो सकता इसीलिए Whatsapp ने एक नया फीचर्स लॉन्च किया है जिसका नाम है Whatsapp Community ।
जिसमें आप अलग-अलग whatsapp groups को जोड़कर एक community बना सकते हैं।
क्यों WhatsApp community की आवश्यकता है?
सोचो एक स्कूल है जिसमें हर एक क्लास के लिए अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं।
हर एक ग्रुप का एक क्लास टीचर होता है जो क्लास के संबंधित documents और संदेश स्टूडेंट्स तक पहुंचाते हैं। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि कई सारे मैसेज ऐसे होते हैं जो सिर्फ एक क्लास के लिए ही सीमित नहीं होता है लेकिन स्कूल के सभी ग्रुप्स के लिए लागू होते हैं। जैसे कि स्पोर्ट्स इवेंट की इंफॉर्मेशन देना हो, छुट्टी का संदेश देना हो, किसी दिन टाइम चेंज हुआ हो तो इसके बारे में बताना हो, एक साथ सभी पेरेंट्स को पेरेंट्स मीटिंग के लिए बुलाना हो ऐसे कई सारे कामों के लिए अलग-अलग ग्रुप्स में मैसेज भेजने की जगह यह सभी मैसेज अगर एक ग्रुप में दिए जाएं तो एक साथ सभी लोगों तक पहुंचा जा सकता है। ऐसी सुविधा के लिए ही व्हाट्सएप कि Meta company ने Whatsapp community की सुविधा दी है।
Whatsapp में community कैसे बनाई जाए? (How to create WhatsApp Community? step by step in Hindi)
नीचे दी गई इमेज से आप आसानी से जान जाओगे की community कैसे बनाई जाए।
Step-1 : Whatsapp कम्युनिटी बनाने के लिए Whatsapp में Chat के left side पर एक कम्युनिटी icon दिखाई देगा।
ऊपर की इमेज में step 1 में पिले रंग में कम्युनिटी का icon राउंड में दिखाया गया है उस पर क्लिक करें।
Step-2 : कम्युनिटी का नाम आपको जो भी रखना है वह रख सकते हैं।
ऊपर की इमेज में step 2 में मैंने इस community का नाम रखा है techd100.
description में आप अपना कुछ भी description लिख सकते हैं।
कुछ नहीं लिखेंगे तो भी चलेगा।
नीचे दिए गए next button के ऊपर क्लिक करके अगली स्क्रीन पर जाएंगे।
Step-3 : यहां पर आपकी Community create हो गई है।
Community में WhatsApp group कैसे add करें (How to add WhatsApp group in community?)
अब एक काम करना है कि या तो आप नया ग्रुप बनाकर इस community में add कर सकते हो या आपके बने हुए WhatsApp group को इसमें add कर सकते हैं।
Step-1 : बने हुए group को add करने के लिए “Add existing group” पर क्लिक करें
Step-2 : आपके फोन में जितने भी WhatsApp group है वह सभी दिखाई देंगे।
उसमें से आपको जिस किसी भी ग्रुप को community में add करना है उसे आप क्लिक करके add कर सकते हो।
Community बनने के बाद नीचे दिए गए screenshot की तरह दिखाई देगी।
ऊपर दी गई इमेज में मैंने अपनी एक WhatsApp community बनाई है जिसका नाम है Techd100.
इसमें एक confusion आपको हो सकता है। ऊपर Techd100 दो बार लिखा हुआ है।
ब्लू रंग से जो मैंने दिखाया है उससे आप किसी भी ग्रुप को जोड़ सकते हो या निकाल सकते हो। इससे आप community को manage कर सकते हो।
orange रंग में Techd100 लिखा हुआ है उसका इस्तेमाल सभी groups में message announcement के लिए होता है।
एक से आप community manage कर सकते हो और दूसरे से आप सभी को message कर सकते हो।
कम से कम एक ग्रुप को add करना आवश्यक है और अभी के लिए ज्यादा से ज्यादा 21 group को ही आप add करके WhatsApp community बना सकते हो।
इस तरह आप Community बना सकते हो।
WhatsApp Community में से WhatsApp group को delete कैसे करें?
community में से group delete करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को follow करे।
निचे दिए गए step follow करने से पहले एक बार ऊपर दी गई इमेज को देख ले।
Step-1 : WhatsAppCommunity को खोले
Step-2 : आपने बनाई हुई community पर क्लिक करे (जिसके सामने स्पीकर का symbol नहीं है उसे क्लिक करे)
Step-3 : ऊपर right hand side में तीन डॉट मेनू पर क्लिक करे।
Step-4 : मेनू ओपन होगा, उसमे से “Manage groups” select करे।
अब यहाँ से आप किसी भी group को community में से delete कर सकते हो और नया group जोड़ सकते हो।
यह भी पढ़ो
Whatsapp स्टोरेज खाली करने के 05 बेहतरीन तरीके
UPI क्या है? और कैसे काम करता है?
Password को कैसे संभाल कर रखा जाए?
Whatsapp group और community में क्या फर्क है?
व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए आप किसी एक ग्रुप में जुड़ सकते हैं।
जबकि community के जरिए आप एक साथ बहुत सारे groups से जुड़ सकते है।
इसका फायदा यह है की एक साथ सभी groups members को message भेज सकते हो।
Whtatsapp में अन्य community के साथ कैसे जुड़ सकते हैं?
community info में जाना है और उसमें नीचे की और other groups में जाना है।
दो तरह के ग्रुप आपको देखने को मिलेंगे एक है close group और दूसरा open group.
close group में join करने के लिए उस ग्रुप के admin की अनुमति लेना आवश्यक है।
close group में जुड़ने के लिए जिस किसी भी ग्रुप में आप join होना चाहते हैं वहां पर request to join को क्लिक करें, admin को सिलेक्ट करें और send क्लिक करें।
open group में जुड़ने के लिए उस ग्रुप पर क्लिक करें join पर क्लिक करें और join group को क्लिक करें।
WhatsApp Community Admin को क्या rights रहेंगे?
whatsapp group admin को जितने power है उससे community में ज्यादा powers रहेंगे। Community Admin कोई भी नया group बनाकर उसे community में जोड़ सकता है Community Admin किसी भी ग्रुप को community में से निकाल सकता है। अगर कोई भी member अयोग्य मैसेज भेजें तो उसे group में से निकाल भी सकता है।
WhatsApp Community में कौन मैसेज भेज पाएगा?
सिर्फ community admin message भेज पाएगा और बाकी के सारे group भेजे हुए मैसेज को रिसीव कर पाएंगे। अन्य group members इस community में अपना मैसेज शेयर नहीं कर सकते। यह इसलिए है कि बहुत सारे ग्रुप को जोड़ने के बाद तरह तरह के मैसेज से पूरा community न भर जाए इसलिए यह सुविधा दी गई है।
क्या Community में से बहार निकल सकते है?
जिस तरह अभी व्हाट्सएप ग्रुप में किसी भी व्यक्ति को जोड़ने से पहले हम उसकी अनुमति के बिना जोड़ नहीं सकते वैसे ही कम्युनिटी में अगर यूज़र ने अपनी प्राइवेसी सेट करके रखी हो तो कोई भी व्यक्ति किसी भी कम्युनिटी में बिना अनुमति के जोड़ नहीं पाएगा। अगर आपने privacy सेट की नहीं है और किसी ने जोड़ दिया और आप community से बाहर निकलना चाहते हैं तो बिना संकोच निकल सकते हैं और दूसरे किसी ग्रुप मेंबर्स को पता नहीं चलेगा की आप की आप community से निकल गए हो।
Whatsapp Community के दूसरे ग्रुप के साथ क्या संबंध रहेंगे?
कम्युनिटी में जुड़े हुए अन्य ग्रुप के किसी भी मेंबर्स के चैट को आप पढ़ नहीं सकते।
ग्रुप मेंबर्स के फोन नंबर तक आप जान नहीं सकते यह इसकी अच्छी बात है जिससे दूसरे ग्रुप के मेंबर किसी दूसरे ग्रुप के मेंबर्स के फोन नंबर जानकर उसे मैसेज नहीं कर पाएंगे।
सिर्फ ग्रुप एडमिन और ग्रुप में जुड़े हुए लोग ही यह देख पाएंगे। व्हाट्सएप कम्युनिटी में भी मैसेज एंड टू एंड एनक्रिप्टेड रहेंगे।
अयोग्य मैसेज को community में कैसे control करें?
Telegram जिस तरह pirated content के लिए बहुत चर्चित रहा है वैसा whatsapp में ना हो इसलिए whatsapp की Meta कंपनी ने यूजर्स को अयोग्य मैसेज के लिए एक सुविधा दी हुई है जिससे वह उस मेंबर्स को या पूरे ग्रुप को community में प्रतिबंधित कर सकता है।
निष्कर्ष
Whatsapp community kya hai? इसके बारे में आपने जाना की Whatsapp community के जरिए ज्यादा से ज्यादा 21 whatsapp groups को जोड़ कर एक community बना सकते हैं।
सिर्फ admin ही whatsapp community में message भेज सकता है।
community में कम से कम एक ग्रुप और ज्यादा से ज्यादा 21 group को जोड़ सकते है।
admin कभी भी किसीभी member या group को community से निकाल सकता है।
आपका सुझाव
यह आर्टिकल कैसा लगा? आपका सुझाव जरूर दे। यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो share और subscribe करे। धन्यवाद !!!