Android App

Whatsapp में DigiLocker का इस्तेमाल कैसे करे? 2023

Whatsapp में DigiLocker का इस्तेमाल कैसे करे? भारत के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है कि आप के डाक्यूमेंट्स को अब डाउनलोड करने के लिए DigiLocker एप्लीकेशन खोलने का कष्ट नहीं करना पड़ेगा।

अब आप जिस एप्लीकेशन को हररोज़ उपयोग में ले रहे हो ऐसी Whatsapp Application के जरिए डीजीलॉकर में रखे हुए डाक्यूमेंट्स को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

वर्ष 2021 के अंत तक DigiLocker का इस्तेमाल करनेवाले 92280000 (9 करोड़ 22 लाख 80 हज़ार) यूज़र है।

क्या आपको पता है डीजीलॉकर क्या है?

मैं आपको बता दूं कि Digilocker भारत सरकार की ओर से लोगों की सुविधा के लिए बनाई गई एक safe & secure सर्विस है।

जहां पर भारत के लोग अपने सभी डाक्यूमेंट्स को डीजीलॉकर एप्लीकेशन या वेबसाइट के जरिए क्लाउड पर स्टोर करके रख सकते हैं।

जहां कहीं पर जरूरत पड़े वहां पर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

DigiLocker का इस्तेमाल इतना सरल है की छोटा बच्चा भी समझ जाए।

डिजिलॉकर के बारेमे निचे दि गई लिंक से पढ़ सकते हो।

DigiLocker क्या है? – (What is DigiLocker?)

DigiLocker के फायदे क्या है?

क्या अब ओरिजिनल फिजिकल ड्राइविंग लाइसेंस कि आवश्यकता नहीं है?

डिजिलॉकर का उपयोग कैसे करें? – How to Use DigiLocker?

डिजिलॉकर के बारेमे ऐसी कई सारी जानकारी आप ऊपर दी गई लिंक से ले सकते हो।

MyGov WhatsApp हेल्पडेस्क की मदद से आपने कोरोना के समय में अपने फोन में जानकारी ली हुई होगी वोही फोन नंबर की सर्विस का इस्तेमाल करके अब आप डीजीलॉकर के डाक्यूमेंट्स को डाउनलोड कर सकते हो।



Whatsapp में Digilocker का इस्तेमाल कैसे करे?

नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी हुई है जिससे आप अपने व्हाट्सएप में डीजीलॉकर के डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हो।

Step 1 : Digilocker का Whatsapp number

नीचे दो screen shot दिए गए है। उसमें पहली स्क्रीन में MyGov का हेल्पडेस्क नंबर लिखा हुआ है यानी कि 9013151515 यह नंबर Digilocker के व्हाट्सएप नंबर के लिए भी आप स्टोर कर सकते हो।

इस नंबर को आप Digilocker या MyGov के नाम से स्टोर करके रख सकते हो

यही नाम रखना है यह कोई फिक्स नहीं है आप Xyz कुछ भी नाम रख सकते हैं

लेकिन DigiLocker नाम रखने से आप को व्हाट्सएप में ढूंढना सरल हो जाएगा।

digilocker helpdesk number save kare
Fig. 01 Help Desk Number, Fig 02 : Save help desk number


Step 2 : Whatsapp कॉन्टेक्ट को रिफ्रेश करना

डीजीलॉकर कॉन्टैक्ट नंबर सेव करने के बाद व्हाट्सएप ओपन करना है।

व्हाट्सएप ओपन करने के बाद जिस किसी भी नाम से आपने नंबर स्टोर किया है उसे व्हाट्सएप में ढूंढने से पहले एक बार कांटेक्ट को रिफ्रेश कर लीजिए।

उसके लिए નીચે स्क्रीन शॉट एक में दिखाए गए icon को क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद दूसरी स्क्रीन दिखाई देगी उसमें ऊपर की ओर तीन छोटे डॉट दिखाई देंगे।

छोटे तीन डॉट पर टेप करने के बाद मेनू खुलेगा।

उसमे आपको Refresh क्लिक करना है।

इतना करने के बाद आपको आपका स्टोर किया हुआ डिजिलॉकर का नाम व्हाट्सप्प में दिखना शुरू हो जाएगा।

search contact in whatsapp
Search Saved Contact in Whatsapp



Step 3 : Save किए हुए नाम को Whatsapp में ढूँढना।

जिस किसी भी नाम से आपने हेल्प डेस्क का नंबर स्टोर किया है उस नाम को व्हाट्सएप में सर्च बॉक्स में लिखना है।

मैंने Digilocker के नाम से नंबर को स्टोर किया हुआ है। निचे दिए गए स्क्रीन शॉट 5 & 6 में आप देख सकते हो जब मैंने digi लिखा तो मेरा स्टोर किया हुआ Digilocker MyGov नाम मुझे दिखाई दिया।

इस पर क्लिक करने के बाद अब आगे की प्रक्रिया आप कर सकते हैं।

Search saved contact in whatsapp



Step 4 : Whatsapp में Digilocker document कैसे डाउनलोड करे?

डिजी लॉकर सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको “Namaste“, “Hi“, “Hello”, “MyGov” ऐसे लिखना है।

आपको बता दूं कि ऊपर दिए गए शब्द ही लिखना है ऐसा कोई हार्ड रूल नहीं है।

आप उसमें कुछ भी abcd, xyz या कुछ भी लिख सकते हो।

मैंने इसमें Namaste लिखा है। Namaste लिखने के बाद मैसेज को Send करना है।

Send करने के तुरंत बाद MyGov हेल्प डेस्क की ओर से एक मैसेज आएगा।

आपको स्क्रीनशॉट 7 में दिखाए गए दो ऑप्शन दिखाई देंगे।

जिसमें दो ऑप्शन रहेंगे CoWin Service और DigiLocker Service.

उसमें आपको DigiLocker Service के ऊपर टेप करना है।

टेप करते ही आपको स्क्रीनशॉट 8 में दिखाई गई स्क्रीन देखने को मिलेगी।

whatsapp me digilocker documents kaise download kare




Step 5 : DigiLocker Service Verification

CoWin Service और DigiLocker Service यह दो ऑप्शन में से आपको DigiLocker Service पर क्लिक करना है।

DigiLocker Service को क्लिक करने के बाद आपको एक मैसेज आएगा जिसमें पूछा है Do you have a DigiLocker account? क्या आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट है।

अगर आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट है तो Yes पर क्लिक करना है। अगर डिजिलॉकर अकाउंट नहीं है तो डिजिलॉकर अकाउंट कैसे खोले यह स्टेप बाय स्टेप देख कर सिख सकते हो

आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट है तो Yes पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर बिना स्पेस दिए डालना है।

आपका आधार नंबर डालने के बाद मैसेज सेंड कर देना है।

Whatsapp में digilocker verification by aadhar number




Step 6: Aadhar वेरिफिकेशन & डॉक्यूमेंट डाउनलोड

आधार नंबर सेंड करने के बाद आपका आधार नंबर जिस किसी भी फोन नंबर के साथ रजिस्टर्ड किया हुआ है उस रजिस्टर्ड फोन नंबर में आधार की ओर से कन्फर्मेशन के लिए एक OTP आएगा।

उस ओटीपी को व्हाट्सएप में डालना है और सेंड करना है। सेंड करते ही आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा।

स्क्रीनशॉट 11 में दिया हुआ मैसेज आ जाएगा जिसमें आपने जितने भी डॉक्यूमेंट डिजी लॉकर में स्टोर करके रखे हुए हैं वह नंबर के साथ दिखाई देंगे।

मैंने अभी के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और PAN कार्ड डिजी लॉकर में स्टोर करके रखा हुआ है।

1 नंबर पर ड्राइविंग लाइसेंस दिख रहा है, 2 नंबर पर पान कार्ड रिकॉर्ड दिख रहा है।

ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए नंबर 1 डालकर मैसेज सेंड करना है।

जैसे ही आप मैसेज सेंड करते हो तुरंत ही आपका डॉक्यूमेंट डाउनलोड के लिए आ जाएगा।

Whatsapp में Digilocker documents dolwnload kare
Download document in Whatsapp



Step 7 : Issue & Aadhar option

स्क्रीन शॉट 11 में आपको दो ऑप्शन दिखाई देते हैं Issue और Aadhar.

Issue का मतलब यह है कि जो डॉक्यूमेंट आपने digilocker अकाउंट में स्टोर नहीं किए हैं उसके अलावा भी आप डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकते हो।

इसके लिए अभी के लिए इसमें आप आठ प्रकार के डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हो।

जैसे कि Pan card, Driving Licence, CBSE Class X Passing Certificate, Class X Marksheet, Class II Marksheet, Vehicle Registration Certificate, Insurance Policy Two Wheeler, Insurance Policy Document (Life & Non life).

स्क्रीनशॉट 14 में दिखाई दे रहा है वैसे जब आधार बटन के ऊपर आप क्लिक करते हो तो आधार कार्ड डाउनलोड नहीं होगा।

सिर्फ आपका आधार कार्ड वेरिफिकेशन आएगा जिसमें आपके आधार कार्ड में जो भी डिटेल है वह डिटेल के साथ एक छोटा सा कार्ड आपको दिखाई देगा।

जिसमें आपका नाम, एड्रेस और जन्म तारीख देखने को मिलेगी आधार कार्ड तो आपको साथ में ही रखना है।

Issue and Aadhar option in whatsapp digilocker

निष्कर्ष (Conclusion)

  • डीजीलॉकर में स्टोर करके रखे हुए डाक्यूमेंट्स को आप व्हाट्सएप के माध्यम से सरलता से डाउनलोड कर सकते हो।
  • इसके लिए आपका आधार नंबर आपके फोन नंबर के साथ रजिस्टर्ड हुआ होना चाहिए।
  • यह सर्विस का इस्तेमाल करते वक्त आपका आधार नंबर पूछा जाएगा।
  • आधार नंबर डालने के बाद आपके फोन में वेरिफिकेशन के लिए OTP आएगा।
  • OTP डालने के बाद आप का वेरिफिकेशन हो जाएगा।
  • वेरीफिकेशन सफलता पूर्ण होने के बाद Whatsapp में DigiLocker डाक्यूमेंट्स डाउनलोड करने की सुविधा मिल जाएगी।


आपका सुझाव

Whatsapp में DigiLocker का इस्तेमाल कैसे करे? इसके बारे में जानकर आपको कैसा लगा?

यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो दूसरों को शेयर करें, नए टेक्नोलॉजी से जुड़े आर्टिक्ल पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें।

धन्यवाद!!!