Whatsapp Storage कैसे खाली करें? 05 tips (in Hindi)
whatsapp storage kaise khali kare? यह आपका भी प्रश्न होगा।
Whatsapp क्या है? यह हर एक जानता है लेकिन whatsapp की वजह से phone storage भर जाता है उसे कैसे खाली किया जाए? यह जानना जरुरी है। Whatsapp storage को नियमित रूप से खाली करते रहेना बहुत ही आवश्यक है।
जब phone की Storage क्षमता कम होती है तब Whatsapp storage की समस्या बहुत आम होती है।
यह केवल कम storage क्षमता वाले phone में ही यह समस्या है ऐसा नहीं है, बल्कि उन phone में भी, जिनकी storage क्षमता बहुत अच्छी है, उन्हें यह समस्या तब हो सकती है जब वे नियमित रूप से whatsapp storage को खाली नहीं करते हैं।
क्या आपके फोन में Whatsapp storage की समस्या है?
इस आर्टिकलमें आप जानोगे की whatsapp storage kaise khali kare? इसमें अनावश्यक डेटा को साफ करने की 05 method के बारे में बात करेंगे। आपकी whatsapp storage की समस्या 100% solve हो जाएगी।
Whatsapp Statistics
पूरी दुनिया में व्हाट्सएप के 02 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स है।
दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाली मैसेंजर एप्लीकेशन Whatsapp है।
हर रोज 100 बिलियन मैसेजेस व्हाट्सएप के जरिए भेजे जाते हैं।
Whatsapp के एक्टिव एवरेज यूजर दिन के 38 मिनट Whatsapp पर एक्टिव रहता है।
01 महीने में सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वाला एक्टिव यूजर वाला देश भारत है।
कौनसी वजह से Whatsapp Storage ज्यादा space लेता है?
Whatsapp storage से संबंधित ऐसे कौन से कारण हैं जो आपके मोबाइल फोन की Storage क्षमता को कम करते हैं?
अक्सर ऐसा होता है कि हम अपनी इच्छा के विरुद्ध कुछ whatsapp group में जुड़ जाते हैं।
जिसने हमें Whatsapp group में जोड़ा है, उस व्यक्ति के रिश्ते या प्यार या शर्म की वजह से whatsapp group से बाहर नहीं निकल सकते हैं।
इस तरह से हमारे फोन में बहुत सारे फोटो, वीडियो और टेक्स्ट मैसेज जमा हो जाते हैं। यह आपके साथ भी होता होगा।
यदि आप नियमित रूप से अपने मोबाइल से अनावश्यक Whatsapp data की सफाई नहीं करते तो आपके phone
की Storage Space बहुत जल्दी भर जाने की पूरी संभावना है।
आपको भी यह प्रश्न होता होगा की whatsapp storage kaise khali kare?
Whatsapp Storage खाली करने के लिए 05 tips कौनसी है? (How to clear WhatsApp Storage?)
इस आर्टिकल में देखेंगे की whatsapp storage kaise khali kare? (how to manage whatsapp storage?)
Method 1) Image और video का Automatic download बंध करे।
अक्सर ऐसा होता है कि किसी के द्वारा भेजा गया Message या Photo या Video हमारे Whatsapp ग्रुप में Automatic रूप से डाउनलोड हो जाता है।
Automatic download होने से रोकने के लिए हमें निम्नलिखित सेटिंग की आवश्यकता है।
Step 1: अपना Whatsapp खोलें और सेटिंग्स में जाएं और ‘Data and storage usage’ पर क्लिक करें।
आप नीचे दी गई स्क्रीन को अपने मोबाइल में देख सकते हैं।
हम दो तरीकों से इंटरनेट से जुड़ सकते हैं। मोबाइल डेटा या Wifi के जरिए।
whatsapp में auto download के लिए दो विकल्प उपलब्ध हैं।
i) Mobile data का उपयोग करते समय और
ii) Wifi पर कनेक्ट होने पर
ऊपर की इमेज के अनुसार आप इसमें ‘Media Auto-Download’ देख सकते हैं।
‘When using mobile data विकल्प पर क्लिक करें।
अब आप अपने फोन पर निचे दी गई स्क्रीन को देख सकते हैं।
Step 2: उपरोक्त स्क्रीन में दिखाए गए अनुसार सभी विकल्पों को uncheck करें। इस सेटिंग के अनुसार आप अपने मोबाइल डेटा के चालू होने पर अपने ऑटो डाउनलोड को बंध कर सकते हैं।
Ok पर क्लिक करें। नीचे दिए गए स्क्रीन पर दिखाए अनुसार ‘When connected on Wi-Fi’ पर क्लिक करें।
निचे दी गई स्क्रीन आपको दिखाई देगी।
Step 3: उपरोक्त सभी विकल्पों को uncheck करें और ओके पर क्लिक करें।
इस तरह, आप Media और Document के Mobile Data और wi-fi के Auto download को रोक सकते हैं।
Method 2) WhatsApp contact या group में अधिक storage space लेने वाले chat को हटाए।
आपके WhatsApp contact में कई सारे ऐसे contacts भी होंगे जिनके Message आपके लिए इतने महत्वपूर्ण नहीं हैं।
ऐसे मैसेज को बिना सोचे समझे हटा सकते हैं।
WhatsApp की सेटिंग के माध्यम से हम यह जांच सकते हैं कि कौन सा WhatsApp contact हमारे मोबाइल में कितनी storage space रोकता है? हम केवल एक ही बार में ऐसे message को हटा सकते हैं। व्यक्तिगत मैसेज और मीडिया को clear करने के लिए नीचे दिए गए steps का पालन करें।
Step–1: अपना व्हाट्सएप खोलें और सेटिंग मेनू पर जाएँ।
Step-2: ‘Data and Storage Usage’ पर क्लिक करें।
Step-3: ‘Storage usage’ पर क्लिक करें। यहां यह दिखाया जाएगा कि व्यक्तिगत contact या group कितना storage space लेता है।
उपरोक्त स्क्रीन में आप देख सकते हैं कि फोन में प्रत्येक contact या group कितनी जगह लेता है।
Whatsapp Storage की नियमित रूप से सफाई नहीं होती तो storage space की बड़ी संख्या यहां दिखाई देगी !!!
Step-4: storage space को खाली करने के लिए व्यक्तिगत contact या group पर क्लिक करें।
किसी भी कांटेक्ट पर क्लिक करने के बाद आप नीचे दी गई स्क्रीन देख सकते हैं।
Step-5 : Text messages, Contacts, Locations, Photos, Stickers, GIFs and Videos जैसे आइटमों को खाली करने के लिए ‘FREE UP SPACE’ पर क्लिक करें।
‘FREE UP SPACE’ पर क्लिक करने के बाद आप नीचे दी गई स्क्रीन को अपने फोन पर देख सकते हैं।
ऊपर दिए गए चेकबॉक्स को चुनें जिसे आप अपने मोबाइल से हटाना चाहते हैं और ‘DELETE ITEMS’ पर क्लिक करें।
‘DELETE ITEMS‘ पर क्लिक करने के बाद, चेक बॉक्स के साथ ‘Delete starred messages’ विकल्प दिखाई देगा।
यदि आप इस select किये हुए contact के starred messages हटाना चाहते हैं, तो ‘Delete starred messages’ जांचें और ‘Clear Messages‘ पर क्लिक करें।
इस संपर्क के लिए आपका चयनित आइटम हटा दिया जाएगा।
यह भी पढ़े
Phone में NFC क्या है? कैसे इस्तेमाल करें?
UPI ID क्या है? UPI पेमेंट कैसे करे? UPI पेमेंट कैसे काम करता है?
Method 3: Clear all messages
कुछ WhatsApp group या contact ऐसे होते हैं की जिनमें से पुरे दिन बहुत सारे messages आते रहते है और वो सभी messages सिर्फ बिन जरुरी माहिती के होते है।
ऐसे messages को लंबे समय तक रखने की आवश्यकता नहीं होती है। यह सभी messages को एक ही बार में साफ़ करनेकी सुविधा मिलती है। जो निचे दिखाया गया है।
Method 2 में हम व्यक्तिगत contact को select कर सकते हैं और अपनी इच्छा के अनुसार Text messages,Contacts, Locations, Photos, Stickers, GIFs and Videos को हटा सकते हैं। लेकिन इस method में, हम एक क्लिक में सारे
message साफ़ कर सकते हैं। चलो देखते है, कैसे होता है।
Step-1: उस contact या group पर क्लिक करें जिसके सारे messages हम हटाना चाहते हैं।
मैंने अपनी सूची में से एक व्हाट्सएप संपर्क का चयन किया है जैसा कि नीचे स्क्रीन में दिखाया गया है।
Step-2: ऊपर दिखाए गए तीन dots को अपने फोन में क्लीक करो
Step-3 : more पर क्लिक करें
Step-4: ‘Clear chat’ पर क्लिक करें। नीचे दिखाई गई स्क्रीन आपको आपके फोन में दिखाई देगी जिसमे आप
‘Delete media in this chat’ का चेक बॉक्स देख सकते हैं। यदि आप इस check box को select करते हो तो इस contact के माध्यम से कीए हुए Text messages, Contacts, Locations, Photos, Stickers, GIFs and Videos को एक ही क्लिक में हटा दिए जाएंगे।
Step-5: Clear पर क्लिक करें
Method 4: बिना अनुमति किसी भी whatsapp group में आपको जोड़ने से रोके
कई बार ऐसा होता है कि कोई भी व्यक्ति आपको किसी भी ग्रुप में कभी भी डाल सकते हैं।
लेकिन व्हाट्सएप आपको ऐसी सहूलियत देता है कि दूसरा कोई व्यक्ति बिना आपकी अनुमति के आपको किसी भी ग्रुप में डाल नहीं सकता।
चलो देखते हैं किस तरह से इसका सेटिंग किया जाता है?
Step-1: WhatsApp ओपन करने के बाद सेटिंग में जाएं और Account पर क्लिक करें
Step-2: Privacy पर क्लिक करें।
Step-3: Groups पर क्लिक करें
आप ‘Groups’ पर क्लिक करने के बाद तीन विकल्प देख सकते हैं।
i) Everyone : इसका मतलब है कि कोई भी आपको किसी भी group में add कर सकता है।
ii) My contacts : केवल आपके फ़ोन के contact के लोग आपको किसी भी group में add कर सकते हैं।
iii) My contacts except…: इसका मतलब है कि आपकी अनुमति के बिना किसी भी group में add करनेके लिए अपने कुछ contacts को या अपने सभी contacts को प्रतिबंधित कर सकते हैं।
Method 5: Clear WhatsApp album in Gallery (गेलेरीमें व्हाट्सप्प अल्बमको साफ़ करे)
आपके फ़ोन की फोटो गेलेरी app खोले और उसके अंदर Whatsapp images और whatsapp video का एक फ़ोल्डर दिखेगा। Whatsapp के द्वारा आए गए फोटो और वीडियो सभी यही फोल्डर में आपको देखने को मिलेंगे। फोल्डर के अंदर जाए और जो फोटो आप डिलीट करना चाहते हैं उन सभीको सिलेक्ट करलो और डिलीट कर दो।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिक्ल में आपने देखा की whatsapp storage kaise khali kare?
फोन की स्टोरेज स्पेस जब भर जाती है तब बहुत परेशानी होती है।
इस समस्या का हल निकालने के लिए Whatsapp के पांच ऐसे तरीकों के बारे में हमने बात की जिससे हम हमारे फोन की स्टोरेज स्पेस को खाली कर सकते हैं।
कृपया टिप्पणी करें कि क्या आपके पास व्हाट्सएप storage space को खाली करने के लिए कोई अन्य उपाय है? अगर है तो मुझे comment करके बताये। आपके सुझावोको भी add करने का प्रयास करूँगा।
धन्यवाद !!!